मंगलवार, 11 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर में कई ईओ को अतिरिक्त प्रभार


 मुजफ्फरनगर। शहर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह को पुरकाजी नगर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया, वहीं खतौली अधिशासी अधिकारी राजकुमार जायसवाल को शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला! इनके अलावा मीरापुर अधिशासी अधिकारी कमल कांत राजवंशी को जानसठ और भोकरहेड़ी नगर पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया!!

सोमवार, 10 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर यमुना का जल स्तर बढ़ने पर सोमवार को सात ट्रेनें रद्द, यात्रियों में रोष

 


मुजफ्फरनगर। सहारनपुर-अंबाला के बीच नदी व दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को सात ट्रेनें रद्द रहीं। इसके बावजूद सहारनपुर दिल्ली के बीच एक दर्जन ट्रेनों का इसी मार्ग पर संचालन हुआ हैं।

रविवार को सहारनपुर-अंबाला के बीच टिंगरी नदी व दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर उसमें सवार यात्रियों को दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से सहारनपुर भेजा गया था। सोमवार को सहारनपुर से अंबाला वाया मुजफ्फरनगर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं।


वहीं, सहारनपुर से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, हरिद्वार से सहारनपुर व वाया मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली पहुंची कांवड़ स्पेशल ट्रेन, सहारनपुर से पुरानी दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, देहरादून से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून से आनंद विहार वंदेभारत, नौंचदी, अहमदाबाद एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन इस मार्ग से अपनी मंजिल के लिए रवाना हुईं। उधर, रद्द रहने वाली ट्रेनों के यात्रा करने वाले यात्री सोमवार को ज्यादा संख्या में रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे।

--

यह ट्रेन रही रदद-

- दिल्ली से जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस

- बांबे से अमृतसर जाने वाली फ्रंटीयर मेल (पानीपत ने निकाली)

- दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन

- बिलासपुर से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन

- जालंधर से दिल्ली जाने वाली सुपर एक्सप्रेस

- अंबाला से दिल्ली जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन

- जम्मू से बाड़मेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन।

--

इन्होंने कहा-

रविवार को तीन ट्रेनों के रद्द रहने के बाद सोमवार को सात ट्रेन रद्द रहीं जबकि सहारनपुर व दिल्ली के बीच चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन जारी रहा। -अशोक यादव, रेलवे स्टेशन प्रभारी।

मुजफ्फरनगर कांवड़िये ने शरीर पर पिन से 51 तिरंगे लगा रखे और देश के शहीद सैनिकों के नाम भी गुदवा रखे

 मुजफ्फरनगर । शामली जिले के गांव भारसी निवासी कांवड़ियां विजय हिंदुस्तानी हरिद्वार से गंगाजल लेकर सोमवार को शिव चौक पर पहुंचा। विजय ने अपने शरीर पर पिन से 51 तिरंगे लगा रखे और देश के शहीद सैनिकों के नाम भी गुदवा रखे हैं। विजय का कहना है कि वह केवल देश के सैनिकों के लिए कांवड़ लेकर आया है। 


भगवान शिव से उसकी यही मनोकामना है कि देश का एक भी जवान शहीद ना हो, क्योंकि जब भी कोई जवान शहीद होता है, तो उसके परिवार पर पहाड़ सा टूट जाता है। सैनिकों के लिए वह 31 लीटर जल लेकर आया है। पालने में जल रखकर आगे बढ़ रहा है, जिसमें उसने आगे की तरफ शहीद भगत सिंह की तस्वीर भी लगा रही है। उसका कहना है कि शरीर पर तिरंगे गुदने की वजह से वह कंधों पर जल नहीं उठा सकता है।

 विजय ने बताया कि वह पुरा महादेव पर जलाभिषेक करेगा। इसके बाद शहीद के परिवारों को यह गंगाजल दिया जाएगा। शरीर में पिन लगाने की वजह से उसने टिटनेस की इंजेक्शन भी लगवाने पड़े हैं। रोजाना वह सोने के समय तिरंगे वाले बैच को निकाल देता है, सुबह फिर से लगा लेता है।

मंत्री कपिल देव ने ऊर्जा मंत्री से भेंट कर नगर की विद्युत समस्या से कराया अवगत



 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने ऊर्जा मंत्री से भेंट कर नगर की विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आग्रह किया।

पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के साथ-साथ बिजली गुल होने की समस्या से जनता को परेशानी झेलनी पड रही है। संबंधित अधिकारियों की ढींगामस्ती के चलते आमजन को समस्याओं का सामना करना पडता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट कर नगर की विद्युत संबंधी समस्या से अवगत कराया।


मंत्री कपिल देव ने लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की। उनके आग्रह पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। वे क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

आईआईए चेयरमैन पवन गोयल ने किया कार्यकारिणी समिति का गठन


मुजफ्फरनगर । आईआईए का एक जुलाई से नया सत्र प्रारंभ हो गया है। निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर के दो वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर मुज़फ़्फ़रनगर चैप्टर चेयरमैन नामित हुए पवन कुमार गोयल ने आईआईए के पूर्व अध्यक्षों की एक बैठक आईआईए कार्यालय पर आयोजित की। उन्होंने कहा कि मैं अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। 

सभी माननीय पूर्व चेयरमैन से आईआईए के आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया और वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें अमित जैन सचिव, अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष, पंकज जैन, अमित गर्ग, मनीष भाटिया और सुशील अग्रवाल को वाइस चेयरमैन, संदीप जैन, उमेश गोयल, दीपक सिंघल, आकाश बंसल और राहुल मित्तल को सहसचिव और समर्थ जैन को पीआरओ बनाया।

कार्यकारिणी गठित उपरांत आगामी कार्यकर्मो पर चर्चा में

निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर जी ने कहा कि एनजीटी, पीपीसीटी के अनेक निर्देशों के अनुपालन में हमें गैस अथॉरिटी, गैस जनरेटर निर्माता से आईसीडी टू फ्यूल किट निर्माता के साथ भी एक बैठक करनी चाहिए ताकि भविष्य में हम अपने उद्योगों को अपग्रेड कर सके।

पूर्व चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि डेवलपमेंट अथॉरिटी से जो समस्या आ रही है उनको लिखित रूप से सक्षम मंचों पर उठाना चाहिए।

निवर्तमान आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि आईआईए उद्योगों की एक अग्रणी संस्था है हमें लगातार उद्योगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनके समाधान का प्रयास करना चाहिए।

पूर्व चेयरमैन सुधीर गोयल ने कहा कि बिजली विभाग की अनेकों समस्याएं उद्यमियों के समक्ष लगातार आ रही है उसके लिए भी उच्च अधिकारियों से मिलकर उचित समाधान ढूंढने का समाधान किया जाना चाहिए, विद्युत की क्वांटिटी तो बहुत है पर क्वालिटी सप्लाई नहीं मिल पा रही है।


चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि हम शीघ्र ही कार्यकारिणी बैठक व साधारण बैठक बुलाकर इस विषय के समाधान हेतु प्रयास करेंगे और मैं उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहूंगा। 

आईआईए सचिव अमित जैन ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

हरिद्वार से कल उठाएंगे कावड़ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, टीम रवाना

 


मुज़फ्फरनगर ।केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के नेतृत्व में जनपद में सुख समृद्धि और समान नागरिक संहिता के समर्थन में एक कावड़ देश के नाम लेने के लिए जनपद से हरिद्वार के लिए हुई रवाना ,कावड़ यात्रा में भाजपा नेता राजू अहलावत,विवेक बालियान,कॉपरेटिव चेयरमैन ठाकुर रामनाथ ,डॉक्टर नवीन,जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान,सत्यप्रकाश रेशू, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, शाहपुर मंडल अध्यक्ष एकांश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य डा विपिन, चरथावल मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर विजित त्यागी, मोनू प्रधान,प्रिंस त्यागी, सोनू त्यागी डबल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद, कल केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान हर की पौड़ी से उठाएंगे कावड़।।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने लगाया कावड़ चिकित्सा सेवा शिविर




मुजफ्फरनगर। आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड परिसर मीनाक्षी चौक पर नगर से गुजर रहे कावड़ियों भाई और बहनों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें नजला जुखाम बुखार दर्द खाज खुजली छल्ले आदि सामान्य रोगों की निशुल्क औषधि प्रदान कर कुशल चिकित्सकों की देखरेख में अति सराहनीय चिकित्सक सेवा प्रदान की गई इस सेवा शिविर मैं पूर्व विधायक अशोक कंसल प्रमुख उद्योगपति गौरव स्वरूप एवं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश मुख्य अतिथि रहे तथा भाजपा नेता बृजमोहन तायल  विभिन्न अतिथि पधारे इस सेवा शिविर  में पधारे सभी बुद्धिजीवियों ने चिकित्सा सेवा शिविर की उनका यह कदम सराहनीय रहा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सभा को विभिन्न दिशाओ में वह अपनी अभूतपूर्व सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस शिविर में  प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुलवंत सिंह (काकन) टोनी बिंदल विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष आशुतोष बंसल सत्यप्रकाश रेशु अरुण गोयल सतीश गोयल इंजीनियर लोकेश चन्द्रा सतीश मित्तल आरके गर्ग राकेश गोयल उज्जवल मित्तल देवेन्द्र गर्ग मनोज जैन एल.जी रेनू गर्ग प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई विशाल गर्ग विश्वदीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद बंसल सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे। कुलवंत सिंघल(काकन) और प्रमोद मित्तल लोकेश चन्द्रा का विशेष योगदान रहा। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...