रविवार, 9 जुलाई 2023

भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फरनगर कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

 

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में रुड़की रोड रामपुरी गेट मुजफ्फरनगर पर चल रहे। कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के सुपुत्र चौधरी चरण सिंह टिकैत के द्वारा फीता काटकर और प्रसाद वितरण के साथ शुभारंभ कराया गया, इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन की मुजफ्फरनगर टीम मौजूद रहे और शुभारंभ के अवसर पर हलवा व पकौड़ी का प्रसाद चाय के साथ वितरित किया गया वह उचित चिकित्सा व्यवस्था भी शिव भक्तों को उपलब्ध कराई गई। भारी बारिश के बीच हुए इस कावड़ सेवा शिविर शुभारंभ में प्रमोद पाल भाजपा नेता चौधरी शक्ति सिंह भारतीय किसान यूनियन जिला मीडिया प्रभारी व नीरज शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा भजन भी प्रस्तुत किए गए और बरसात में शिव भक्तों ने भजन उसका भी आनंद लिया आपको बता दें कि हर वर्ष यह शिविर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाया जाता है और दिन रात तन मन धन से भोजन प्रसाद विश्राम व चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाती है इस अवसर पर मुख्य रूप से पीयूष पंवार कुलदीप सिरोही मोनू चौहान नितिन राठी राज सिंह पाल वंशित त्यागी अमित त्यागी पावटी मोहन प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष अति पिछड़ा मोर्चा दिवाकर त्यागी मनोज ठाकुर रवि पाल धनकर अनिरुद्ध तिस्सा आदि के साथ-साथ शिव भक्त और शिव भक्त सेवक उपस्थित रहे। 

भारत विकास परिषद का 60वां स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न


- सम्राट शाखा द्वारा प्रकाशित पत्रिका "उड़ान" का भव्य विमोचन हुआ । 

मुजफ्पफरनगर।  भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का 60वां प्रांतीय स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद एन.सी.आर.-1 के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समरसतापूर्वक राष्ट्र जीवन में व्याप्त निर्बल, असहाय व अपमान की पीड़ा से ग्रस्त बहुत बड़े के वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार से जन सेवाएं चलाईं जा रही हैं। इस अवसर पर प्रांत के पांचों जिले से 33 शाखाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया तथा बड़ी संख्या में परिषद के दायित्वधारी व शाखा सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रां. प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।


             भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का 60वां प्रांतीय स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि एन.सी.आर.-1 के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद नौजवान युवक व युवतियों को संस्कारित कर एक सफल इंसान बनाने में महती योगदान करती है जिसे समाज व देश का सर्वांगीण विकास होता है श्री दबुलिश जी ने कहा कि भारत विकास परिषद में कुछ अलग कर दिखाने की चाह रखने वालों का समूह है जो सेवा और संस्कार के कार्याें से राष्ट्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य श्री शिशुकांत गर्ग, रीजनल सचिव श्री विनित संगल, प्रांतीय संरक्षक श्री परमकीर्ति शरण अग्रवाल जी ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए ने कहा कि परिषद समाज व देश में प्रतिभाओं का भंडार है जो देश की उन्नति में धूरी का कार्य करते हैं उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह जी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर महिला शाखा "नारायणी" की श्रीमती कनिका अग्रवाल जी ने अध्यक्ष पद, श्रीमती अनु त्यागी जी ने सचिव पद पर, श्रीमती डा सलोनी अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद और श्रीमती अंजली गोयल ने 25 महिला सदस्यों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर सम्राट शाखा द्वारा प्रकाशित पत्रिका "उड़ान" का भव्य विमोचन हुआ । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री सुनील गर्ग जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

                 सम्राट शाखा के आथित्य में आयोजित प्रांतीय स्थापना दिवस के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता दुबलिश जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेटी के जन्म से लेकर विदाई तक का चित्रण 20 शाखाओं द्वारा भव्य रूप से मंचन किया गया, जिसे सभी ने सराहा। 

                  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के दुल्हन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ मेन शाखा में, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ उत्कर्ष, मेरठ योग शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, मेरठ संस्कार शाखा, मेरठ शिखर शाखा, मवाना विराट शाखा, मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा, समृद्धि शाखा, विवेक शाखा, अमेठी शाखा, विराट शाखा, संकल्प शाखा ने  विभिन्न प्रांतों की दुल्हन का वेश धारण कर कैटवॉक किया, जिसे सभी ने सराहा।             

            इस अवसर पर श्रेष्ठ सरकारी अस्पताल का मॉडल बनाने में 12 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बाल संस्कार पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता 18 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रांत के प्रतिभावान बच्चों व रोजगार उन्मुख कार्य करने वाली श्रेष्ठ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आतिथ्य मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नितिन जैन, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ई. पी.के. गुप्ता, श्रीमती प्रीति कंसल, रोहिताश कर्णवाल, कीमती लाल जैन,  अजय अग्रवाल, प्रवीण सिंघल, श्रीमती सुदेश गर्ग, श्रीमती मोनिका शर्मा डा  मंजू गुप्ता श्रीमती सोनिया जैन समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय संयोजक श्रीमती नीरा सिंघल, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती कविता मित्तल, श्रीमती रूचि बिंदल, श्रीमती माधुरी मिश्रा जी, प्रतिभा सम्मान चेयरमेन अमित तायल जी, प्रां. संयोजक श्री मनोज कुमार रस्तोगी, श्रीमती माधवी जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत प्रांतीय वित्त सचिव शशिकांत मित्तल जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक मेजर एस. पी. गौड, इं एस. एन. बंसल,  आलोक भटनागर,  नवीन सिंघल,  श्रीमती नीलम मित्तल, संजय रस्तोगी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप जैन, सरल माधव, प्रांतीय संगठन मंत्री अनुराग सिंघल जी, पंकज कंसल, पवन सिंघल, श्रीमती शशि गौड जी, श्रीमती अनुराधा संगल, नरेश गोयल, हर्षवर्द्धन जैन, राजकुमार अग्रवाल, अतिन संगल, शिखा भारद्वाज,  श्री पाल गोयल, श्याम बिहारी, पंकज अग्रवाल,   श्रीमती रीना सिंघल समेत बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित रहे।

बारिश के बीच कांवड़ मार्ग पर ये है नजारा



मुजफ्फरनगर । लगातार बारिश के बावजूद शिवभक्त कांवड़ियों का जोश कम नहीं हो रहा है। शिवचौक पर जल भराव के बीच बड़ी संख्या में कांवड़िए शिवमूर्ति की परिक्रमा करते हुये आगे बढ़ रहे हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत समेत तमाम अधिकारी बारिश के बीच हालत का जायजा ले रहे हैं। 

कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे पीक पर पहुंच रही है। नहर पटरी कांवड़ मार्ग पर भीड़ के बाद शिवभक्तों का हाईवे की एक लेन पर भी पूरी तरह से कब्जा हो गया है। पुलिस ने हाईवे की एक लेन को वाहनों के लिए खोल रखा है। दूसरी से शिवभक्तों की टोलियां गुजर रही हैं। चार जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है। गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग को प्रशासन द्वारा पहले ही शिव भक्तों के हवाले कर दिया गया था। गंगनहर पटरी लबालब होने से शिव भक्तों की टोलियां हाईवे पर भी उतर आई हैं। जहां एक लेन को शिव भक्तों के हवाले कर दिया गया है। वहीं दूसरी लेन को वाहनों के आने-जाने के लिए खोला गया है। हाईवे पर एक ही लाइन पर यातायात चलने के कारण टी-प्वाइंटों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। बझेडी बाइपास में आज फिर जल भराव मुसीबत बना रहा।


ऋषिकेश के पास नदी में गिरी मैक्स, 6 लापता

 


ऋषिकेश। बीती रात्रि करीब 03:00 बजे चौकी ब्यासी,थाना मुनि की रेती पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे जो सड़क  मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गई है मौंके पर तत्काल थाना पुलिस,SDRF द्वारा नदी से  5 व्यक्तियों को बाहर निकाल दिया गया है जिनका नाम इस प्रकार है। 

1 बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष 

2 - आकाश पुत्र तेज सिंह  उम्र 22 वर्ष 

3 - प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष 

 4 - रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार 

 5- हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष

 सभी को एंबुलेंस के माध्यम से। तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। चालक सहित अन्य 6 लोग  जिनकी तलाश जारी है जिनका नाम रेस्क्यू किए गए यात्रियों के द्वारा नाम पता इस प्रकार बताया गया हैं 

 1- अभिजीत त्यागी  निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली

 2-  अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार

 3 - अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार 

4 - सौरभ कुमार  

5 - रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद

6- मैक्स चालक नाम पता अज्ञात

 रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा बताया गया की वे सभी लोग अलग अलग स्थानों के रहने वाले है एवम् दिनाक 8.7.23 को सोनप्रयाग से समय 8: 00 बजे रात्री में एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे एवम 3 बजे रात्री के करीब मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से बारिश में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर शोरूम के ताले तोड़ लाखों की चोरी

 



मुजफ्फरनगर। देर रात बारिश के चलते चोरों ने भी अपनी जेब गर्म की शोरूम से कीमती सामान एवं लाखों रुपए की नकदी चोरी कर घटना को अंजाम दिया। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर स्थित सुजुकी के शोरूम में बारिश के चलते कैमरा को बंद कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लाखों रुपए की नकदी एवं कीमती सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। सुबह शोरूम का ताला खुलने के बाद मालिक के होश उड़ गए। कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो शोरूम का लॉकर एवं अन्य लॉकर को खुले हुए थे। जिसमें से लाखों रुपए की नकदी एवं कीमती सामान गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

गोलवलकर पर गलत ट्वीट, दिग्विजय सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  पर आरएसएस के पूर्व प्रमुख एम एस गोलवलकर के कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें गोलवलकर 'गुरुजी' के हवाले से अनेक विवादास्पद टिप्पणियां लिखी हैं। गोलवलकर के हवाले से कह गया है कि वह दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को समान अधिकार देने के बजाय ब्रिटिश शासन में रहना पसंद करेंगे। कुछ अन्य विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भी उन्हें जिम्मेदार बताया गया है।

संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर 'फोटोशॉप' की गयी तस्वीर जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह निराधार है और इसका मकसद सामाजिक विद्वेष पैदा करना है।

आंबेकर ने कहा कि गुरुजी ने कभी ऐसे बयान नहीं दिए। उनका जीवन सामाजिक भेदभाव समाप्त करते हुए बीता था।

मुजफ्फरनगर बारिश का कहर मकान की छत गिरने से माँ व बच्ची की मौत

 



मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही आज फिर जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते गरीब की कच्ची छत गिरने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार कई दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नियाजउपुरा में कच्चे मकान की छत गिरने से 7 वर्षीय मासूम बच्चियों की मां की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर परमानंद झा मौके पर पहुंचे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...