सोमवार, 10 जुलाई 2023

गौरव स्वरूप व मीनाक्षी स्वरूप ने किया कांवड़ शिविरों का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड पर कम्बल कारखाने के पास आनन्दपुरी में रुड़की रोड के व्यापारियों द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भाजपा नेता कुलदीप गोयल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती बबली धीमान, श्रीमती लक्ष्मी धीमान, भाजपा नेता श्री जगदीश पांचाल, जगपाल पांचाल,देशपाल पांचाल,सभासद अमित पाल, सभासद रविकांत शर्मा सरदार सुलक्खन सिंह,जैन साहब पाइप वाले,तेजपाल पांचाल,वेद प्रकाश धीमान,रमेश धीमान,नरेश धीमान,डॉ. गोपाल,पूर्व सभासद अरविन्द धनगर,अश्विनी पांचाल,सोमनाथ सैनी,हिमांशु गोयल,जनार्दन विश्वकर्मा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,नीरज सीधवान,संजय चौधरी परेई वाले,सत्यपाल सिंह सिंगर,नीरज शर्मा एडवोकेट,कार्तिक धीमान,सुनील विश्वकर्मा,सत्य प्रकाश धीमान,विशाल धीमान सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

नुमाइश कैम्प,मेरठ रोड़ पर विशाल कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गौरव स्वरूप जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं शिविर में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन परोसा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद श्री सतीश कुकरेजा जी, श्रीमती प्रीति कुकरेजा जी, श्री प्रवीण खेड़ा जी, श्री विनोद खेड़ा,शलभ गुप्ता एडवोकेट सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

शाकुंभरी मार्ग पर तेज बहाव में फंसी बस तो अटकी सांसें


सहारनपुर । सवारियों को लेकर सुंदरपुर-शाकुंभरी मार्ग से बेहट जा रही प्राइवेट बस हिंडन नदी के तेज बहाव के बीच जाकर बंद हो गई इस दौरान नदी में पानी देखकर बस सवार यात्रियों की डर के मारे सांसे थमी रह गई नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार कर रहे लोगों ने बामुश्किल बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।रविवार देर शाम करीब 6 बजे बिहारीगढ़ से बेहट के लिए एक यात्री बस सवारी लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक बाकरपुर निवासी सोनू जैसे ही हिन्डन नदी के बीच बस लेकर पहुचा तो नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया और बस नदी के बीच जाकर बंद हो गई। बस में सवार यात्रियों की नदी का नजारा देखकर डर के मारे सांसे थमी रही, गनीमत रही कि हिंडन नदी के किनारे काफी संख्या में राहगीर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने तुरंत बस सवार यात्रियों की मदद की और उन्हें सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया।

आज ये रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी


मुजफ्फरनगर। बारिश के कारण सहारनपुर-अंबाला रेलमार्ग पर पानी आने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से जालंधर जा रही इंटरसिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर में रोककर लगभग दो हजार यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में सहारनपुर भेजा गया। शनिवार रात में दिल्ली से अमृतसर व जम्मू जाने वाली दो ट्रेन को रद्द कर दिया। सोमवार को भी इस मार्ग पर दौड़ने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। सोमवार को जम्मू से बाड़मेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस, अंबाला से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी व जालंधर से दिल्ली जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी। 

तेज बारिश के कारण अंबाला के पास टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यातायात रोकना पड़ा। दोनों तरफ की ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे लेट चली तो शाम के समय ट्रैक पर पानी के कारण दिल्ली से अंबाला जा रही इंटर सिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर शाम सवा छह बजे रोकना पड़ा। इस ट्रेन के यात्रियों को दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में छह बजकर पच्चीस मिनट पर रवाना किया गया।

दिल्ली से जालंधर जाने वाली इंटर सिटी को रेलवे स्टेशन पर रोक कर आगे के लिए रदद कर दिया गया। रात में शालीमार को जम्मू और छत्तीसगढ़ ट्रेन को बिलासपुर से अमृतसर जाना था। इन दोनों ट्रेनों को रदद कर दिया गया हैं। मुजफ्फरनगर से इंटरसिटी ट्रेन के लगभग तीन हजार यात्रियों को दूसरी ट्रेन में भेजा गया।

चीनी के ट्रक को जीएसटी अधिकारी द्वारा चार दिन तक रोके जाने पर जताया विरोध


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से वार्ता कर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की बात कही, एक चीनी के ट्रक को 4 दिनों तक रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया। अशोक कंसल ने कहा कि 4 दिनों तक ट्रक रोकना किसी भी तरह उचित नहीं है, हम यह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों ने आशा से कहीं ज्यादा जीएसटी सरकारी खजाने में भर दिया है, फिर भी व्यापारी को परेशान करना उचित नहीं है, ज़िला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि गुड़ माफिया के कार्य करने से मण्डी में गुड़ की आमद घट गई है, व्यापारी वर्ग परेशान हैं गुड़ माफिया पर कार्यवाही करें।

दिनेश बंसल, सुलखन सिंह नामधारी, हिमांशू कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विभाग व्यापारी वर्ग का भरपूर सम्मान करता है, ट्रक को छोड़ने में 4 दिन का समय आंशिक तौर पर नेट सिस्टम फेल होने के कारण हुआ हमारे भरपूर प्रयास जल्द मामले को निबटाने के रहे।

बारिश में भी उमड़ रहा शिव भक्तों का उत्साह, एडीजी ने लिया जायजा




मुजफ्फरनगर । कांवड मार्ग पर जहां अब आकर्षक कांवड़ नजर आ रही हैं वहीं बारिश के बावजूद शिवभक्त शिवचौक पर उत्साह दिखा रहे हैं। कांवड यात्रा को सफल बनाने के लिए डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन व उनकी टीम ने दिन रात एक कर रखा है वहीं अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ियों से वार्ता कर व कुशल-क्षेम पूछी।  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजीव सुमन द्वारा भारी बरसात में कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव  सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगाए गए cctv कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया। इसके साथ ही एडीजी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बरसात के दौरान सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए कांवडियों/श्रद्धालुओं को बताया कि परेशानी होती है तो डॉयल-112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराया

 



नई दिल्ली। रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से यमुना में भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 

शाम चार से शाम सात बजे के बीच हथिनी कुंड बैराज से हर घंटे एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी यमुना में छोड़ा गया। इस दौरान शाम सात बजे सबसे अधिक एक लाख 65 हजार 823 क्यूसेक पानी यमुना छोड़ा गया, जो दिल्ली पहुंचने पर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच यमुना का जल स्तर खतरे के निशान (205.33 मीटर) के ऊपर पहुंच जाएगा। इससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस बाबत दिल्ली सरकार के सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ताकि संबंधित विभाग यमुना के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को हटा सकें। 

सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग का कंट्रोल रूम पिछले माह से ही सक्रिय हो गया है और पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के मद्देनजर विभाग के अधिकारी यमुना के जल स्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी सोमवार को यमुना का निरीक्षण कर बाढ़ से निपटने और राहत कार्य के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण करेंगी। सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार सुबह दस बजे हथिनी कुंड बैराज से यमुना में 45,202 क्यूसेक छोड़ा गया। इसके बाद पानी छोड़ने का सिलसिला करीब हर घंटे बढ़ते चला गया।

एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने पर दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी और खतरे के निशान से ऊपर जाने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में विभाग प्राथमिक स्तर पर चेतावनी जारी करता है।

शाम चार बजे एक लाख क्यूसेक पानी छूटते ही ही विभाग ने चेतावनी जारी कर दी। लेकिन अभी यमुना का जलस्तर चेतावनी के स्तर (204.50 मीटर) से कम है। दोपहर दो बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास यमुना का जलस्तर 203.24 मीटर था, जो बढ़कर शाम सात बजे 203.62 मीटर पहुंच गया है।

मुजफ्फरनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट


मुज़फ्फरनगर । आगामी चौबीस घंटे में मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद प्रशासन ने यह बयान जारी किया है। 

अब सभी को सादर अवगत कराना है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जारी मौसम चेतावनी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में भारी वर्षा के आशंका जताई गई है जिससे आप सभी को विनम्र अनुरोध है कि घर से बाहर न निकले एवं रहने के लिए सुरक्षित स्थान का चिन्हित करे साथ ही पालतू पशु को भी सुरक्षित स्थान पर रखें एवं किसी आपातकाल स्थिति में जिला कंट्रोल रूम 01312436918 एवं 9412210080 में संपर्क करे ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...