मुजफ्फरनगर । पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप की स्मृति में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन 9 जुलाई को शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में होगा, पांच दिवसीय इस कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। साथ ही नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच के द्वारा लगाए जाने वाले इस 11 वें 5 दिवसीय कावड़ सेवा शिविर का प्रारम्भ तुलसी पार्क निकट शिव चौक पर होगा जिसमें सौरभ स्वरूप (बंटी ), विकास स्वरूप (बब्बल भाई), शलभ गुप्ता एड (अध्यक्ष), जनार्दन विश्वकर्मा (महामंत्री),अरविन्द गोयल (मंत्री) आदि का सहयोग रहेगा
शनिवार, 8 जुलाई 2023
मेरठ हिन्द मजदूर किसान समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन के खिलाफ बलात्कार का मुक़दमा दर्ज
मुजफ्फरनगर । हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन महाराज के खिलाफ मेरठ के दौराला थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार परमधाम न्यास आश्रम एवं हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन महाराज के खिलाफ मेरठ के दौराला थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। चंदन चौधरी पुत्र राम सिंह चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि महाराज चंद्रमोहन द्वारा उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया गया।
नोएडा की एक महिला के साथ 2019 में हुए दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कोर्ट के आदेश पर परमधाम न्यास के संस्थापक पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मेरठ में नेशनल हाईवे-58 पर वलीदपुर स्थित परमधाम न्यास के संस्थापक पूर्ण गुरु चंद्रमोहन पर नोएडा निवासी एक महिला ने 2019 में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में दंपती लगातार मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे थे।
आरोप है कि मामले को दबाने के लिए महिला के पति को एक मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया। जेल से आने के बाद महिला के पति ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को महिला की तहरीर पर थाना दौराला पुलिस ने परमधाम न्यास के संस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर दो सांडों की लड़ाई में स्कूटी सवार कावड़िये की मौत, महिला घायल
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिसौना गांव के पास दो आवारा सांड आपस में भिड़ रहे थे। पशुओं की चपेट में आने से गाजियाबाद के स्कूटी सवार कावड़िये की मौत हो गई। महिला घायल हुई है।
गाजियाबाद के नंदीग्राम निवासी 25 वर्षीय नीरज अपने परिवार की महिला के साथ स्कूटी पर गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। गांव सिसौना के पास हाईवे पर उत्पात मचा रहे दो पशुओं की चपेट में कावड़िये की स्कूटी आ गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मुजफ्फरनगर शाहपुर चेयरमैन आम आदमी पार्टी से निष्कासित
मुजफ्फरनगर । शाहपुर चेयरमैन हाजी अकरम को आम आदमी पार्टी से भी निकाला गया।
एक फ्लेक्स लगवाना चेयरमैन हाजी अकरम को इतना भारी पड़ा कि पार्टी से निकाला गया, जमीयत उलेमा ए हिंद से भी पद मुक्त किया गया और जिन्हें मजबूत करने के लिए फ्लेक्स लगाया गया था, उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया।
कांवड डयूटी के दौरान अनुपस्थित पाये गये 23 अधिकारियों/कर्मचारियों के जवाब तलब
मुजफ्फरनगर । कांवड डयूटी के दौरान अनुपस्थित पाये गये 23 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिए गए हैंजि।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा कांवड डयूटी के दौरान अनुपस्थित पाये जाने व कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को गम्भीरता से लिया जा रहा है। जिसके क्रम मे दिनांक 07.07.2023 को अनुपस्थित पाये गये 23 अधिकारी/कर्मचारी जिनमें श्री ओमबीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी बघरा, श्री पंकज कुमार सिद्धार्थ ग्राम विकास अधिकारी खतौली, श्री अनिल कुमार वर्मा अवर अभियंता ग्रामीण, श्री ललित कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी शेरनगर, श्री जोगेन्द्र सिंह ग्रुप-बी उपसंभाग जानसठ, श्री अजय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्री अभिषेक सिंह अवर अभियंता ड्रिनेज खण्ड मु0नगर, श्री बलवान सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा मोरना, श्री शाहिद अली खान श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री सतेन्द्र कुमार सहकारी निरीक्षक-1/अपर जिला सहकारी अधिकारी मु0नगर, श्री विकास कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार सहायक परियोजना अभियंता नगर इकाई जल निगम, श्री विनय कुमार गर्ग अवर अभियन्ता सिविल मु0नगर विकास प्राधिकरण, श्री राजीव कुमार अवर अभियन्ता सिविल मु0नगर विकास प्राधिकरण, श्री विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, श्री बालेश्वर सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री अमरवीर सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्री महावरी प्रसाद जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, श्री राजेश कुमार अवर अभियंता खण्ड गंग नहर सिचाई विभाग, श्री शशि प्रकाश सिंह गन्ना विकास निरीक्षक क्रय रोहाना कला, श्री विनोद कुमार प्रभारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना कलां, श्री चन्द्रबोस अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं श्री राकेश कुमार प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज भोपा के विरूद्ध कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये है।
उनके द्वारा कहा कि मुख्यमंत्री जी एवं शासन/प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को गम्भीरता से लिये जाने के निरन्तर कड़े निर्देश प्राप्त हो रहे है। उपरोक्त स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। आप कॉवड़ जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुुपस्थित रहे है। यह आपकी कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की घोर अवहेलना को दर्शाता है। उन्हें निर्देशित किया जाता है कि उक्त के संबंध में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण लौटती डाक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, विलम्ब के लिये किसी भी प्रकार की प्रतिकूल कार्यवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
मुजफ्फरनगर गौरव स्वरूप और श्रीमोहन तायल ने किया विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर । रुडकी चुंगी पर समाजसेवी बंटी गुप्ता और संदीप मित्तल के सौजन्य से विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता श्रीमोहन तायल और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया।
साथ मनोज लेमन, संदीप मित्तल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, मोहित अग्रवाल एवं अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
कालू बाबा की प्रतिमा खंडित किए गए पर रोष
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसौली में किसी अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा बाबा कालूराम कश्यप की मूर्ति को खंडित कर दिया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...