सोमवार, 9 जनवरी 2023

आरक्षण खत्म करने का काम कर रही भाजपा : विश्वनाथ पाल

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश से अपनी सियासी जमीन खोती जा रही बहुजन समाज पार्टी को निकाय चुनाव के बहाने संजीवनी देने के लिए छेड़े गये अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बसपा के मंडलीय सम्मेलन में शिकरत करने पहुंचे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि भाजपा हमेशा ही शोषितों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के खिलाफ खड़ी रही है। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण न दिये जाने का मामला इसका साक्ष्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एक सोची समझी साजिश रचते हुए अंबेडकर के सर्वसमाज के लिए दिये गये संविधान को नहीं मानती है, वो इसमें दी गई आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने पिछड़ों का मुद्दा उठाकर उनसे एकजुट होने का आह्नान किया।

बसपा द्वारा सोमवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फार्म हाउस में सहारनपुर मंडल पिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल का पहली बार आगमन पर तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कारण ही आज प्रदेश में और देश में दलितों और पिछड़ों के साथ ही सर्व समाज के लोगों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। यदि भाजपा नियत साफ होती तो पिछड़ों के आरक्षण को लेकर प्रदेश में आज यह स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि यूपी में बहन जी के आदेश से बसपा निकाय चुनाव दमखम के साथ लड़ेगी। यूपी की सत्ता में आज भले ही बसपा नहीं है लेकिन कार्यकर्ताओं को निराश होने की आवश्यकता नही है, जल्द ही यूपी में बसपा की सरकार बनेगी, तब हमारी सरकार सबके साथ न्याय करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था सर्वसमाज को वोट का अधिकार दिया था ताकि सभी समाज के लोग लोकसभा और विधानसभा जायेंगे और अपने समाज के अधिकार की आवाज उठाएंगे। 1952 में वोट का दौर शुरू हुआ 32 साल तक दलितों पिछड़ों को चुनाव नहीं लड़ाया गया। जब 1984 में बसपा का गठन हुआ और तब सर्वसमाज के लोग चुनाव लड़े। 32 सालों तक प्रजापति,लोहार, बाढ़ई, मौर्य, कुम्हार और राजभर को चुनाव नहीं लड़ाया गया, इतना बड़ा धोखा हुआ इन पिछड़ों के साथ। विश्वनाथ पाल ने आगे कहा कि ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत है इनको राजनीतिक भागीदारी मात्र डेढ़ से दो प्रतिशत मिलती थी। काशीराम और बहन जी की जब बहुजन समाज पार्टी बनी तो सर्वसमाज के साथ उन पिछड़ों का भी हिस्सा लग गया जो खाली वोट देने जाते थे। इससे पहले पिछड़ों को कोई पूछता ही नहीं था। आज तो बसपा है नहीं जितना अत्याचार करना हो कर लें, वक्त आएगा हम लोगों का भी हमारी भी सरकार आएगी सबको न्याय दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा कि निकाय चुनाव में सबसे अच्छी भूमिका बसपा की रहेगी। लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बसपा खत्म हो गई लेकिन बसपा कभी खत्म नहीं हो सकती हम लोग पूरे दमखम के साथ बहनजी के आदेश पर निकाय चुनाव लडेंगे।

सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक इमरान मसूद, बिजेन्द्र कश्यप, मुख्य कोर्डिनेटर सतप्रकाश, सहारनपुर जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, शामली जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत, प्रभारी पुष्पांकर पाल, कुलवीर पाल, राकेश पाल, रविन्द्र पाल खतौली, ब्रिजेश लोहड्डा, विकास कुमार, मनोज कुमार, इंतजार त्यागी, प्रशांत पंडित, जियाउर्रहमान, आजाद मावी सहित तीनों जिलों से सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि और संचालन चांद सिंह कश्यप ने किया।

ठिठुरता मौसम, इस दिन से ठंड से मिलेगी राहत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का कहर जारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज कोल्ड-डे से लेकर भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार है.

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा. बेहद घना कोहरे होने की स्थिति में विजिबिलिटी जीरो मीटर हो सकती है.

मौसम विभाग ने यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि 10 जनवरी से कोई शीतलहर नहीं होगी. जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 10 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. ऐसे में 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर की ये सभी स्थितियां समाप्त हो जाएंगी.इधर, यूपी के कई जिलों में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.वहीं परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों को निर्देश दिए हैं कि अधिक कोहरा पड़ने पर बसों को ना संचालित किया जाए और यूपीएसआरटीसी की बसों को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाए. इस दौरान जब तक कोहरा कम नहीं हो जाता तब तक यात्रा ना किया जाए. साथ ही जो बसें रुकी हैं उसमें बैठे यात्रियों के लिए अलाव और ठहरने की व्यवस्था रहेगी. फिलहाल आने वाले अगले 2 दिनों तक मौसम की स्थिति यथावत बनी रहेगी और ठंड का कहर जारी रहेगा.

शराब ठेके पर मारपीट करने वाला दरोगा सस्पेंड



मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा शराब के ठेके पर मारपीट करने एवं शराब ले जाने के मामले में दरोगा अशोक कुमार के खिलाफ कार्यवाही कर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। 

एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के द्वारा दरोगा अशोक कुमार पर गाज गिरी परंतु शराब के ठेके के सेल्समैन अनित का आरोप है कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया वही मारपीट करते हुए पेटी में रखें रुपए एवं शराब की पेटी भी पुलिसकर्मी उठा ले गए थे। दूसरे सेल्समैनों का आरोप है कि सिखेड़ा इंस्पेक्टर उनकी इसी बात को भी सुनने को तैयार नहीं होते ना ही उनकी कोई तहरीर लेते हैं। इतना ही नहीं आए दिन पुलिसकर्मी उधार शराब ले जाते हैं और कैंटीन पर बैठने वाले ग्राहकों के साथ भी मारपीट करते हैं गत दिवस भी दो ग्राहकों के साथ मारपीट की घटना पुलिसकर्मियों ने की थी अब देखना है कि क्या उनके खिलाफ कार्यवाही हो पाती है या नहीं......?

इंस्पेक्टर सिखेड़ा राकेश कुमार का कहना है कि जो पुलिसकर्मी रात्रि में ठेके पर गए थे उनकी गलती है ठेका खुलने का समय रात्रि 10:00 बजे तक का है अभी लिखित में कोई जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि अशोक भारद्वाज दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 09 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार पौष मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 09:39 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - विष्कंभ सुबह 10:32 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 10:02 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:19*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:12*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष -द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

➡ *10 जनवरी 2023 मंगलवार को दोपहर 12:09 से 11 जनवरी सूर्योदय तक अंगारकी- मंगलवारी चतुर्थी है ।*

🙏 *अंगारकी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

🙏🏻 

                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

➡ *10 जनवरी 2023 मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:08)*

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- 

                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

💥 *

🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह परिवार के सदस्यों में आपसी वाद-विवाद करा सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपके तेज को देखकर आपके शत्रु भी हैरान रहेंगे। कारोबार में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आप अपने मित्रों की मदद से किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जिसके कारण आप दिल खोलकर निवेश आसानी से कर पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा। आप अपने बढ़ते खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को उनका रुका हुआ धन मिल सकता है, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी, आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य उनकी आवभगत में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे। आपकी किसी पुराने गलती से आपको सबक लेना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा, जो लोग किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो वह उसमें आगे बढ़ेंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से आज उन्हें जाना पड़ सकता है। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है, इसलिए बहुत ही तोलमोल कर बोले।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, जो लोग किसी रोग से पीड़ित है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती हैं। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन आपके काम पर भी दिखेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। माता जी से आप यदि कुछ धन मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में किसी छोटी मोटी बात को लेकर तनाव पैदा हो सकता है। आपको अपने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू मामलों पर पूरा ध्यान बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे, तो वह किसी कारण टल सकती है और आपको किसी काम के लिए उधार लेना पड़ सकता है, जो आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर अपने कुछ मित्रों से बातचीत कर सकते हैं और आपका पूरा ध्यान आज उसी पर रहेगा। यदि स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण वाद विवाद पनप सकता है, जिसमें आपको बात संभालनी होगी। व्यवसाय में आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप उनकी जिम्मेदारी बढ़ने से थोड़ा परेशान रहेंगे और आप मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय संबंधित कोई लेन-देन आप किसी के बीच-बचाव में करें, नहीं तो आपसे आपके साथ धोखा हो सकता है। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और अधिकारी भी उनकी हां में हां मिलाते नजर आएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें उनके कामों के द्वारा प्रसिद्धि मिल सकती है और वह किसी बड़े काम में भी हाथ आजमा सकते हैं। रियल स्टेट व सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोग आज दिल खोलकर निवेश करें, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन आपको आय में वृद्धि होने से अपने खर्चों में वृद्धि नहीं करनी है, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा और माताजी को यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलती दिख रही है। आपका यदि कोई कानून संबंधित मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आपको खुशखबरी मिल सकती है। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से धन प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप भविष्य के लिए कुछ योजना बनाने में योजनाएं बनाने में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कमजोर रहने वाला है, लेकिन फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज ट्रांसफर मिलने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहना है। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी नए काम को बिजनेस मे जोड़ना चाहते हैं, तो वह आज कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को कार्य क्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा व अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो लोगों का आपसे कोई वाद विवाद हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको व्यवसाय में किसी काम से संबन्धित यात्रा पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से किसी बात को लेकर नाराजगी झेलनी पड़ेगी, जिससे दोनों के बीच कोई वाद-विवाद पनप सकता है। आपके मन में नकारात्मक विचारों के आने से परेशान रहेंगे। यदि परिवार में कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, अभी आपको उसमें राहत नहीं मिलेगी। आपको किसी मित्र के साथ अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

रविवार, 8 जनवरी 2023

मंसूरपुर में मिडवे रिसोर्ट के नैवेद्यम रेस्टोरेंट के वेटर ने फांसी पर लटक की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर । दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मिडवे रिसोर्ट के नैवेद्यम रेस्टोरेंट के वेटर ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिडवे रिसोर्ट नैवेद्यम रेस्टोरेंट के वेटर नेपाली युवक तीस वर्षीय बेल बहादुर उर्फ शिव बहादुर पुत्र गणेश बहादुर ने अपने कमरे में पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि नेपाली युवक खानपुर के बस्ती मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। मृतक नेपाली युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों को सूचना दे दी है।

मुजफ्फरनगर में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8 तक के सभी स्कूल

 


मुजफ्फरनगर। घने कोहरे, अत्यधिक ठंड व शीतलहर के कारण जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने दी है।

सत्रह लाख की बैटरियों सहित छह चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं करीब 17 लाख रुपये कीमत की 11 बैटरियां, चोरी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 वरना गाड़ी बरामद की है। 

जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तगण को मीरापुर दलपत पुलिया, खतौली-मीरापुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं 08 लीथिमय आयन बैट्री व 01 लैड बैट्री, चोरी करने के उपकरण, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज तथा घटना में प्रयुक्त 01 वरना गाड़ी बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण की निशादेही पर अभियुक्त पवन के घर से 02 लीथियम आयन बैट्री व 02 बड़े कंटेनर लोहा बैट्री के मय बैकेलाईट व पत्ती के बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम दीपक पुत्र सेंसरपाल निवासी मेहलकी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, अंकुश उर्फ अंकुर उर्फ गुड्डु पुत्र कन्हैया निवासी उपरोक्त, गौरव पुत्र विमल निवासी चांदना थाना सरधना, मेरठ, संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी कंचन घोपला, थाना परतापुर, मेरठ, वारिस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मौ0 कमरानवाबान वार्ड नं0 12, कस्बा व थाना मेरठ व पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी महाराणा प्रताप नगर, कस्बा व थाना सरथना, मेरठ बताए गए हैं। 

उनके पास 10 बैट्री लिथियम आयन, 01 बैट्री लैड, विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं।(कीमत लगभग 17 लाख रुपये), 02 बड़े कंटेनर लोहा बैट्री के मय बैकेलाईट व पत्ती, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज, 01 वर्ना गाड़ी नं0 DL 9 CZ 2900 (घटना में प्रयुक्त) और चोरी करने के उपकरण 02 सब्बल, 01 कटर, 01 सरिया आदि बरामद किए गए। 

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त ने बताया कि  मैं जिओ कम्पनी में काम करता हूँ इस कारण से मुझे टावर की बैटरीयों की अच्छी जानकारी है। अभियुक्त दीपक व उसके अन्य साथी साथ मिलकर  मोबाईल टावरों से बैटरियां चोरी करके अभियुक्त पवन की दुकान पर रख देते थे जिन्हें अभियुक्त पवन बेच देता था तथा मिलने वाला पैसा सभी साथी आपस में बांट लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के मुस्तफाबाद पचैंडा बाईपास, बरला व भण्डूर स्थित मोबाईल टावरों से तथा जनपद मेरठ व रुड़की में भी मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...