रविवार, 8 जनवरी 2023

संसार में मां का कर्ज बेटी का कन्यादान करके ही उतारा जा सकता है:मंनीष चौधरी

 


इन्दिरा कालोनी में मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव पर हुआ विशेष हवन, पूजन, कीर्तन व भंडारे का आयोजन

मुजफ्फरनगर। मां ज्वाला जी जागरण व संकीर्तन मंडल द्वारा मां शाकुंभरी देवी जयंती माला उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर हवन पूजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई और मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया। मौहल्ला इन्दिरा कालोनी में बुआ जी का मंदिर के निकट मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने छोटी कन्या के साथ केक काटकर मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का माला व पटका पहनाकर जन्मोत्सव के आयोजक अध्यक्ष राजेंद्र तायल गुरुजी, अंकुर जैन कोषाध्यक्ष व नवनीत शर्मा ने स्वागत किया। मां शाकुंभरी देवी के दरबार में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि संसार में मां का कर्ज कभी भी नहीं उतर सकता है, मां का कर्ज केवल बेटी का कन्यादान करके ही उतारा जा सकता है, इसलिए बेटियों को भी अपने माता पिता के मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए और समाज में व्याप्त बुराई से खुद को दूर रखते हुए अपने भविष्य को लेकर चौकन्ना रहना चाहिए। मां, पिता का भी फर्ज है कि वह अपनी बेटी को समाज में फैली हुई बुराई से दूर रखते हुए अच्छे संस्कार दें, ताकि वह अपने भविष्य में किसी भी तरह की बुराई से बचते हुए आगे बढ़ सके। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ ही भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी टीम ने घोषणा की है कि मां ज्वाला जी धाम के निर्माण कार्य में सहयोग के साथ ही बिजली व पानी की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा। इस अवसर पर विजेंद्र पाल सभासद पिंटू लाला मधु तायल काजल ममता शर्मा विपिन गर्ग सूर्यांश शर्मा कृष्णा तायल विशाल आरती ज्योति रविकांत शर्मा इनके अलावा मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न


मुजफ्फरनगर। आज एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी के सम्मान में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया गया है। रविवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वज्ञरा रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाई वितरित की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। यह जानकारी एमजी चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित निःशुल्क विराट नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सचिव विजय शंकर, सीनियर सर्जन डा. एस.सी. गुप्ता और एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इससे पूर्व सभी ने स्कूल प्रांगण में स्थित स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधाजलि दी गई। यहां पहुंचे अतिथियों का स्कूल प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने स्वागत किया। उन्होंने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के बारे में बताया कि  वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान जनपद गाजियाबाद के सहयोग से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से नेत्र रोगियों को आधुनिक आईओएल विधि से लेंस लगाकर ऑपरेशन कराने की सुविधा के साथ ही शिविर में आंखों की जांच, दवाई, ऑपरेशन, आना-जाना, रहना और खाना निःशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। आज के शिविर में 140 नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परामर्श करते हुए उनको लाभान्वित किया। इनमें से मोतियाबिन्द पाये जाने पर 32 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से डा. केके उपाध्याय, डा. एसके शर्मा, डा. एसके सिंघल, टैक्नीशियन मणि प्रकाश और टीम कोर्डिनेटर एसके गौड एडवोकेट का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिसर में आगामी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 12 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।

शिविर में मुख्य रूप से एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद्र गोयल, सीनियर सर्जन डा. एस.सी. गुप्ता, वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सचिव  विजय शंकर, उद्यमी आलोक स्वरूप, समाजसेवी इंजी. अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र कुच्छल और एडीजीसी विक्रांत राठी मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में स्कूल के स्टाफ का सहयोग रहा। शिविर में आये रोगियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। अंत में प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नही- प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। जनता की आवाज़ उठाने वाले किसी भी सपा कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले विरोधी दलों के राजनैतिक कार्यकर्ताओ का फर्जी मुकदमो में उत्पीड़न कर रही है। यह विचार सपा के नि०जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने वार्ड 13 के मलहुपुरा क्षेत्र में युवा सपा कार्यकर्ता आदिल मलिक के आवास पर आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कहे। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि लखनऊ में सपा के सोशल मीडिया पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि जनता के हितों की आवाज़ उठाने वाले सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भाजपा अपनी सरकार की पोल खुलने के डर से कर रही है।

मीटिंग में सपा के नि० जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि  भाजपा सरकार में जनहितों की लगातार अनदेखी कर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है इसके विरुद्ध उठ रही आवाज़ को तानाशाही के बल पर दबाया जा रहा है सपा कार्यकर्ता इस तानाशाही को बर्दाश्त नही करेंगे। मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा नेता साजिद हसन,शमशेर मलिक का युवा सपा कार्यकर्ता आदिल मलिक का द्वारा स्वागत किया गया।

मीटिंग में मौ इरफ़ान मलिक,अरशद सुल्तान, वसीम राणा,अकलीम अहमद एडवोकेट, आमिर जट्ट,रियासत मलिक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के प्रबन्धन विभाग में विश्वस्तरीय कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, के प्रबंधन विभाग में इस वर्ष लीडर्स कनेक्ट सीरीज नामक अतिथि व्याख्यान तथा कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तीसरी विश्वस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मैन्युफैकचरिंग सेक्टर में क्वालिटी मैनेजमेंट तथा कॉरपोरेट एक्सीलेंस के अंतर्गत जापानी सिद्धांत टोटल प्रोडक्टिविटी मेंटनेंस तथा फाइव एस क्रियाविधि की आधारभूत जागरूकता पर आधारित थी। 

इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता तथा प्रशिक्षक राहुल बालियान रहे। राहुल बालियान सी आई आई तथा जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटनेंस द्वारा प्रशिक्षित तथा प्रमाणित हैं तथा वर्तमान में ओलम इंटरनेशनल नामक लागोस, नाइजीरिया स्थित कंपनी में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा डीन मैनेजमेंट डॉ सौरभ मित्तल द्वारा राहुल बालियान को बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस. सी. कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस अपने छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। उनका सदैव यही प्रयास है कि मुजफफरनगर जैसे शहर में भी विश्वस्तरीय शिक्षा तथा प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएं ताकि जब छात्र किसी संगठन में नौकरी पाने जाए तो उसे सभी प्रकार का तकनीकी तथा गैर तकनीकी ज्ञान एवं कौशल पहले से हो। उन्होंने प्रबंधन विभाग के नवीन प्रयासों तथा एम बी ए कार्यक्रम के अन्तर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षणों तथा नवाचार के समावेश पर विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षक राहुल बालियान ने टी पी एम सिद्धांतो तथा फाइव एस क्रियाविधि के अनुपालन, तकनीकों तथा लाभ आदि के विषय में विस्तार से समझाया। 

इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशफाक अली ने कहा कि एम बी ए कार्यक्रम के अन्तर्गत इस प्रकार की कार्यशाला तथा प्रशिक्षणों को आयोजन करने का प्रायोजन यह है कि एम बी ए के छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप तैयार किया जा सके। तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत एम बी ए विभाग के सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समन्वयक अतुल रघुवंशी रहे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन विभाग से श्रुति मित्तल, राजीव रावल तथा मोहम्मद दानिश आदि का सहयोग रहा।

विलुप्त हो चुका विशाल आकार का गिद्ध कानपुर में मिला


कानपुर. विलुप्त हो चुका गिद्ध मिला है. यह गिद्ध हिमालय की 13 हजार फीट की ऊंचाई पर पाया जाता था. कानपुर में मिले गिद्ध के पंख पांच-पांच फीट के हैं. 

देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. सरकार इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अच्छी खबर आई है. यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था. 

बताया जा रहा है कि गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा है. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, योगी ने दी श्रद्धांजलि


प्रयागराज । पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। रविवार की सुबह उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। परिजन आज उन्होंने लखनऊ पीजीआई ले जाने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर पंहुच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

दो दिन पूर्व ही पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को प्रयागराज स्थित एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल से घर लाया गया था। वहां चिकित्सक उनपर नजर रखे हुए थे। उन्हें ऑक्सीजन के साथ ही पेय पदार्थ भी नली की मदद से दिया जा रहा था।शनिवार को दिक्कत बढ़ने के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी थी। परिवार केे सदस्यों ने बताया कि आज उन्हें पीजीआई लखनऊ ले जाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया।

कोहरे और ठिठुरन से अभी राहत नहीं


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर वासियों पर कोहरे और ठंड की मार पड़ रही है। रविवार को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय धूप न निकलने के कारण ठंड से राहत नहीं मिली, जिससे लोगों की परेशानियों में कोई कमी नहीं आई। आसमान में कोहरा छाया रहा और सूरज के छिपे रहने से मुश्किल जस की तस रही।

मुजफ्फरनगर को शीतलहर ने अपनी चपेट में लिया हुआ है। शीतलहर से राहत न मिल पाने के कारण लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार का दिन भी ठंड भरा रहा। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शनिवार (3 डिग्री) के मुकाबले रविवार को तापमान के मामले में राहत महसूस हुई। बावजूद शीतलहर ने पीछा नहीं छोड़ा।

विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने से ह्यूमिडिटी में भी बढोतरी हुई है। वर्तमान में वातावरण की ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत पर पहुंच गई है। तापमान बार-बार नीचे जा रहा है। ठंड में बढ़ोतरी हो रही है और कोहरा मुश्किलों को और भी अधिक बढ़ा रहा है।

सड़क पर कोहरा होने के चलते सुबह और शाम वाहन संचालन में परेशानी हो रही है। दृश्यता कम होने के कारण किसी भी समय सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जनपद में कोहरे के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यातायात पुलिस नियमों के दायरे में रहकर वाहन संचालन की हिदायत दे रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...