इन्दिरा कालोनी में मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव पर हुआ विशेष हवन, पूजन, कीर्तन व भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मां ज्वाला जी जागरण व संकीर्तन मंडल द्वारा मां शाकुंभरी देवी जयंती माला उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर हवन पूजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई और मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया। मौहल्ला इन्दिरा कालोनी में बुआ जी का मंदिर के निकट मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने छोटी कन्या के साथ केक काटकर मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का माला व पटका पहनाकर जन्मोत्सव के आयोजक अध्यक्ष राजेंद्र तायल गुरुजी, अंकुर जैन कोषाध्यक्ष व नवनीत शर्मा ने स्वागत किया। मां शाकुंभरी देवी के दरबार में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि संसार में मां का कर्ज कभी भी नहीं उतर सकता है, मां का कर्ज केवल बेटी का कन्यादान करके ही उतारा जा सकता है, इसलिए बेटियों को भी अपने माता पिता के मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए और समाज में व्याप्त बुराई से खुद को दूर रखते हुए अपने भविष्य को लेकर चौकन्ना रहना चाहिए। मां, पिता का भी फर्ज है कि वह अपनी बेटी को समाज में फैली हुई बुराई से दूर रखते हुए अच्छे संस्कार दें, ताकि वह अपने भविष्य में किसी भी तरह की बुराई से बचते हुए आगे बढ़ सके। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ ही भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी टीम ने घोषणा की है कि मां ज्वाला जी धाम के निर्माण कार्य में सहयोग के साथ ही बिजली व पानी की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा। इस अवसर पर विजेंद्र पाल सभासद पिंटू लाला मधु तायल काजल ममता शर्मा विपिन गर्ग सूर्यांश शर्मा कृष्णा तायल विशाल आरती ज्योति रविकांत शर्मा इनके अलावा मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।