शनिवार, 7 जनवरी 2023

सडक सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत श्रीराम काॅलेज के छात्रों को किया गया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । सडक सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत परिवहन समिति द्वारा आयोजित मंडल स्तर की सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियो को सहारनपुर जनमंच पर पुरस्कृत किया गया।  इस प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका प्राची शर्मा तथा द्वितीय स्थान पर अनुराधा, वही निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर श्री राम कॉलेज के स्वयंसेवक अफ्फान कुरेशी ने विजय प्राप्त कर श्री राम कॉलेज के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर का भी नाम रोशन किया है और आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अपना स्थान बनाया।

  प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये श्रीराम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकार अंकित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा सहारनपुर के द्वारा एमएस कॉलेज सहारनपुर में किया गया। जिसमें तीन जिलों के लगभग 100 विद्याथियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे प्रश्नोत्तरी, चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिनका उददेश्य सडक सुरक्षा एव सडक नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा। इस कार्यक्रम में परिवहन समिति द्वारा प्रथम पुरुस्कार प्राप्त करने वाले को ₹10,000, द्वितीय को ₹7000 एवं तृतीय को ₹5000 के साथ ट्राफी प्रदान की गई ।  

 इस अवसर पर पुरुस्कार समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र ने विजेता प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जन जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है । और बताया कि जीवन हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है । इसे हमे किसी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर जाया नहीं करना चाहिए। हमें स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना चाहिए । साथ ही जो छात्र इस प्रतियोगिता में विजय हुए हैं वे राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई के पात्र हैं 

इसके पश्चात सभागार में उपस्थित आर पी मिश्रा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर ने विजय प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा की सड़क सुरक्षा के नियम हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिस प्रकार हम अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एक पेड़ को लगाते हैं उसी प्रकार हमें अपने जीवन में सड़क के नियमों का एक पेड़ लगाने की आवश्यकता है इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम अपने साथ साथ हर जन को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 भूपेंद्र कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एमएसयू सहारनपुर, एसएसपी, अपर जिलाधिकारी एवं वित्त अधिकारी ने भी सभी विजय प्रतिभागियों को बधाई दी।

समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बुढाना पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा, मुजफ्फरनगर में तहसील बुढाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। तहसील बुढाना पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वित्त), क्षेत्राधिकारी बुढाना, नायब तहसीलदार सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सदर तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं की सुना गया एवं सम्बन्धित को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

धंस रहे जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री, औली रोपवे बंद


जोशीमठ। शहर में हो रहे भू-धंसाव से संकटग्रस्त परिवारों को बचाने और राहत देने का काम युद्ध स्तर पर होगा। मुख्यमंत्री धामी शनिवार को जोशीमठ के दौरे पर पहुंचे। 

भूधंसाव के बाद जोशीमठ-औली रोपवे बंद कर दिया गया है। फरवरी तक रोपवे की अग्रिम बुकिंग थी। शीतकाल में हिमक्रीड़ा स्थल औली में ट्रेकिंग और स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। लेकिन, जोशीमठ के भूधंसाव ने पर्यटकों को भी भयभीत कर दिया है।

इससे भी पर्यटकों की संख्या लगातार कम हो रही है। इन दिनों प्रतिदिन दो हजार से अधिक पर्यटक व तीर्थयात्री जोशीमठ और औली पहुंच रहे हैं। हालांकि, पर्यटक जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव से भयभीत होकर वहां रुकने से डर रहे हैं। औली में भूधंसाव का कोई खतरा नहीं है, लेकिन वहां पर ठहरने के लिए सीमित संसाधन हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर जोशीमठ की स्थिति का समीक्षा की। उन्होंने तत्काल डेंजर जोन खाली कराने और सुरक्षित स्थान पर अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में तुरंत आपदा कंट्रोल रूम स्थापित होगा। स्थायी पुनर्वास के लिए पीपलकोटी और गौचर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षित स्थान की तलाश की जाएगी। आवश्यक होने पर प्रभावितों के लिए एयर लिफ्ट सुविधा की तैयारी रखी जाएगी।

ठिठुरता मुजफ्फरनगर :पारा 3 डिग्री तक लुढ़का


मुजफ्फरनगर। ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह का तापमान 3 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार मौसम का सर्वाधिक ठंडा दिन माना जा रहा है। शीतलहर के कारण लोग घरों में सीमित रहने को मजबूर हैं। कोहरे के चलते सड़क पर हादसों की आशंका बढ़ गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। शीतलहर ने लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी की हुई है। शुक्रवार को पड़ोसी जनपद शामली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। लेकिन शनिवार को मुजफ्फरनगर भी उसी पायदान पर आ गया। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर जाने के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए। रूम हीटर और अलाव पर हाथ सेक राहत महसूस की। मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा। पारा नीचे जाने के साथ-साथ वातावरण में कोहरा भी आ रहा है। सुबह और शाम सड़कों पर कोहरे की आमद वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रही है। दिन छिपते ही जिले को कोहरे की चादर अपने आगोश में ले लेती है। रात भर सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते हैं। शनिवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहन संचालन में परेशानी हुई। कोहरे के चलते सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है।

यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से


प्रयागराज । यूपी बोर्ड की 2023 की इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी प्रदेश में दो चरण में इंटर मीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा दूसरे चरण में अलीगढ़,मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर,प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश और परीक्षकों की नियुक्ति सूचना यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से जारी होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी इसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर विद्यालयों को सुरक्षित रखनी होगी हाई स्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन एवं नैतिक,योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 944 के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करेंगे इसी तरह इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 173 के प्राप्त अंकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा इस कार्य के लिए वेबसाइट 10 जनवरी तक क्रियाशील हो जाएगी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनका बेटा गिरफ्तार


मेरठ । 50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग गिरफ्तार मेरठ पुलिस ने बाप बेटे को दिल्ली से किया गिरफ्तार दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में रह रहे थे दोनों याकूब और इमरान को लेकर पुलिस रात 2 बजे दिल्ली से मेरठ के लिए हुए रवाना 31 मार्च 2022 को आया था अवैध मीट पैकेजिंग का मामला सामने।

याकूब कुरेशी उसकी पत्नी और दोनों बेटों संग 17 लोगों को पुलिस ने किया था नामजद 1 महीने पहले पुलिस ने परिवार पर गैंगस्टर एक्ट मैं दर्ज किया था मुकदमा याकूब का बेटा फिरोज पहले ही जा चुका है जेल याकूब और उसके बेटे इमरान पर पुलिस ने 1 सप्ताह पहले किया था 50 हजार का इनाम घोषित एसटीएफ भी कर रही थी याकूब और उसके बेटे की लगातार तलाश मेरठ लाकर पुलिस दोनों से करेगी कड़ी पूछताछ याकूब और उसके बेटे के मामले में पुलिस कर सकती है प्रेस वार्ता याकूब की 26 जगह पर 85 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की भी पुलिस कर रही तैयारी मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में है याकूब की मीट फैक्ट्री।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 07 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार पौष मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा 08 जनवरी सुबह 07:07 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु 08 जनवरी रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - इन्द्र सुबह 08:55 तक तत्पश्चात वैधृति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:01 से सुबह 11:23 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:18*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:10*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष -प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞पीपल का पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी गृह दोष शांत हो जाते हैं. जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा, आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी.


हर शनिवार को शाम के वक्‍त स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें और फिर दिन छिपने के बाद पीपल के वृक्ष की जड़ के पास जल अर्पित करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके ऊपर से शन‍ि की दशा का प्रभाव कम होता है और अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।


शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए प्रति शनिवार पीपल पर जल चढ़ाकर सात आटे के दिए सरसों तेल के जलाएं और 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए.


अगर आपकी किसी के साथ शत्रुता है और आपका शत्रु आपको परेशान कर रहा है, तो पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा का भी पाठ जरूर करें. इस तरह से आपको आपके शत्रुओं से जुड़ी सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपके शत्रुओं का नाश होगा.


यदि कोई व्यक्ति किसी पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है और नियमित रूप से उस शिवलिंग का पूजन करता है तो सभी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. इस उपाय से बुरा समय दूर हो जाता है.


अगर आप अपने हाथ-पैरों के दर्द और कमर के दर्द से परेशान हैं. साथ ही आपके शरीर में भी दर्द होता है और आप थकान महसूस करते हैं तो आप एक काले कपड़े में पीपल के वृक्ष की जड़ या फिर उसकी लकड़ी को बांध लें और उसे आप अपने बिस्तर के सिरहाने रख लें लेकिन इसके साथ-साथ आप ऊपर दिए गए उपायों के अनुसार पीपल की सेवा करना न भूलें. कुछ समय के पश्चात आपको महसूस होगा कि आपके शरीर का दर्द खत्म हो रहा है और आप दर्द मुक्त हो रहे हैं.


सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें. पत्ता कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें. नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. फिर इन पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें.


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *08 जनवरी 2023 रविवार को सूर्योदय से 09 जनवरी सुबह 06:05 तक रविपुष्यमृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।


किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके कुछ बाहरी लोगों से भी अच्छे संपर्क रहेगे, जिनका आप पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपने मित्रों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। यदि आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो वह जल्दबाजी में ना लें। जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। किसी वकील से सलाह मशवरा करना आपके लिए बेहतर रहेगा। घर परिवार में आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उन्हें कोई शुभ सूचना को मिल सकती है। आप पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे। किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाइयों के साथ आपके संबंधों में यदि कुछ कड़वाहट आ गई थी, तो उनमें मधुरता आएगी। जीवन साथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में मिलाजुला रहने वाला है। आपने यदि पहले किसी से उधार लिया था, तो आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको अपनी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के प्रति बहुत ही सावधान रहना होगा। कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ा कर अपनी किसी समस्या को आसानी से हल कर पाएंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत करने वाला रहेगा। आप अपने काम पर पूरी मेहनत करेंगे और निगरानी रखेंगे, तभी आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें सावधान रहना होगा। आपको भाइयों से संबंधों में कुछ दरार पैदा हो सकती है, इसलिए बहुत ही तोलमोल कर बोले। किसी बाहरी व्यक्ति से अपने घर संबंधी बातों का जिक्र ना करें। आपकी मेहनत आज रंग लाएगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप किसी धार्मिक कार्य से जुड़ेंगे जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी। मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो कोई बाहरी व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। सुख समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी गलत आदमी का साथ देने से बचें। अपने मन में किसी भी प्रकार का अहंकार न लाएं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आने की संभावना है। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूती लेकर आएगा। कुछ नई योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। आप धार्मिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे। आपको अपनी मेहनत से आज कुछ आगे बढ़ना होगा। किसी पर आश्रित न रहें अन्यथा काम रुक सकता है। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनके विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। यदि आपकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे और उसके लिए कुछ धन भी व्यय करेंगे। आप अपने व्यवसाय से जुड़े कामों में कोई बदलाव करने की योजना बना सकते हैं। यदि आप किसी निवेश को करने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। आपका कोई रुका हुआ काम आज आसानी से पूरा हो जाएगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाला रहेगा। वर्तमान स्थितियों में सोच समझ कर कोई निर्णय लेना आपके लिए बेहतर होगा। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण आज उनके लिए सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण कोई वाद-विवाद बन सकता है। आप किसी व्यावसायिक कार्य के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो बेहतर रहेगा। यदि आप किसी योजना की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी से मतभेद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्य क्षेत्र में काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव कर सकते हैं। आपके अच्छे व्यवहार के कारण आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी कुछ नीतियों को बनाकर चले, तो आप अच्छा नाम कमा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र में किसी काम के पूरा होने पर विश्वास बनाए रखेंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए अपने गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी। आपके किसी काम के पूरा न होने से आपको निराशा हाथ लगेगी। यदि आपने दूसरों से कुछ ज्यादा उम्मीद लगाई है, तो वह आज पूरी नहीं होंगी। आप धन संबंधित किसी मामले में अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज दूर होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में चल रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आप जिम्मेदारी से किसी काम को करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे उन लोगों का आज अपने साथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। दोनों एक दूसरे के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।आप खुद पर ज्यादा जिम्मेदारी ना लें, नहीं तो बाद में उन्हें आपको निभाने में समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा। आपको आज किसी काम के पूरा ना होने से निराशा हाथ लगेगी। संतान के ऊपर आप ज्यादा बंदिशे ना लगाएं, नहीं तो वह परेशान हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...