शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

चार हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है कुत्ता


नई दिल्ली। दुनिया का सबसे अमीर जानवर एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का पालतू कुत्ता है। इस कुत्ते के पास भारत के पशुपालन और डेयरी विभाग के एक साल के बजट जितनी संपत्ति है। इस कुत्ते के पास 4 हजार 132 करोड़ (500 मिलियन डॉलर) से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं भारत के पशुपालन और डेयरी विभाग का 2022-23 के लिए बजट 4 हजार 288 करोड़ था।

ये अकेला जानवर नहीं है जिसके पास बेशुमार पैसा है। ऐसे कई जानवर हैं जिन्होंने अपने मालिक, बिजनेस या सोशल मीडिया की मदद से करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली है। ‘ऑल अबाउट कैट्स’ ने ‘दी अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट’ जारी की है। जिसमें दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों के बारे में बताया गया है।  गुंथर VI की बेहिसाब संपत्ति के पीछे उसके दादा गुंथर III का योगदान है। गुंथर III जर्मनी की काउंटेस कार्लोटा लीबेंस्टीन के पालतू कुत्ते थे। कार्लोटा ने अपनी 80 मिलियन डॉलर की संपत्ति गुंथर III के नाम कर दी थी। गुंथर कॉर्पोरेशन ने इस पैसे को अच्छी जगहों पर निवेश किया। आज के समय में यह संपत्ति बढ़कर 500 मिलियन डॉलर (4 हजार 132 करोड़ रुपए) हो चुकी है। 

नाला कैट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली है। इसके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। इस सियामी-पर्शियन कैट के पास 826 करोड़ रूपए (100 मिलियन डॉलर) की संपत्ति है। नाला कैट के पेट पेरेंट्स इसके नाम से एक प्रीमियम कैट-फूड कंपनी भी चलाते हैं।

नगर निगम मेयर चुनाव चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी


 नई दिल्ली। आज दिल्ली में मेयर  नई दिल्ली। चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सदन में पीठासीन अधिकारी ने जैसे ही मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराना शुरू किया, हंगामा हो गया। आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। इससे पहले उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जानी थी। पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए बुलाया। इसी बात से नाराज होकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।  

आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच गहमा-गहमी इतनी तेज हो गई कि दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। पार्षद एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। जमकर हाथापाई भी हुई। सदन में जबरदस्त हंगामें के कारण शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। केवल चार ही मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जा सकी। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थिगित हो गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नकली सप्लीमेंट विक्रेता पर किया कड़ा प्रहार


 मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नकली सप्लीमेंट विक्रेता पर  रूपए 200000 का अर्थदंड लगाया गया है। 

गत वर्ष पुलिस प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में नकली फूड सप्लीमेंट की दुकान पर प्रभावी छापेमारी करते हुए कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद नकली सप्लीमेंट विक्रेता को पुलिस विभाग द्वारा जेल भेजा गया था! इस मामले में खाद्य विभाग की टीम ने भी 2 सैंपल एकत्रित कर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन की कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था जिसके नमूने जांच में फेल पाए जाने पर आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की कोर्ट द्वारा आरोपी जुबेर आलम पर ₹200000 का अर्थदंड आरोपित किया गया है!!

भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने किए माता शाकुंभरी देवी के दर्शन

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने आज सहारनपुर स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव पर मां शाकुंभरी देवी के दर्शन किए! साथ में राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला, संजीव शर्मा, संजय कपिल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

मुजफ्फरनगर एमको बैंक के चेयरमैन योगेन्द्र गर्ग का निधन

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति एचएम ग्रुप के मालिक व एमको बैंक के चेयरमैन योगेन्द्र गर्ग का आज दुखद निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार सुनकर बडी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग उनके नई मंडी स्थित आवास पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। टी आर न्यूज परिवार भी योगेन्द्र गर्ग के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करता है।

चौ. चरण सिंह मार्किट में मां शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर।चौ. चरण सिंह मार्किट में मां शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव डिस्ट्रिक्ट पे्रस क्लब मुजफ्फरनगर एवं चैधरी चरण सिंह मार्किट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। जिसमें जनपद के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए।

 चो. चरण सिंह मार्किट में सवेरे मां शाकुम्भरी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान के रूप में राजेश कुमार बबलू मौजूद रहे। हवन के पश्चात विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करायी तथा 11 कन्याओं को पूजन कर दक्षिणा दी गयी इसके पश्चात भंडारे का शुभारम्भ किया।  

 कार्यक्रम में  एमएलसी विरेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल विधायक, पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, विवेक बालियान, श्रीमोहन तायल, डा. सुभाष शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, राकेश शर्मा सपा नेता, अशोक बालियान एडवोकेट, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अभिषेक अग्रवाल, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, प्रवीन शर्मा भाजपा नेता, भाजपा नेता प्रवीन खेडा, गुलाब सिंह चैधरी, डा. सुभाष पूर्व चेयरमैन, अभिषेक चैधरी, अक्षय शर्मा स्टेनो, सतेन्द्र कुमार कर अधिकारी, कमल मित्तल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी, इलम सिंह गुर्जर, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, अभिषेक चैधरी गुर्जर, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, सूचना विभाग से राजू सिंह, सतीश गोयल टिहरी, विरेन्द्र प्रमुख, श्यामपाल चेयरमैन मंसूरपुर, अनिल राठी प्रमुख, विजय वर्मा, अशोक बाटला, उद्यमी गिरीश अग्रवाल, सूरजप्रकाश मलिक, शलभ कौशिक एडवोकेट, अचिन्त मित्तल, राहुल गोयल भाजपा नेता, राजेंद्र सिंह पंवार पूर्व डीजीसी, पं. संजीव शंकर, राहुल गोयल, मनोज पुंडीर, सरिता शर्मा अरोरा, नमन मित्तल, संजय अरोरा, कृष्णगोपाल मित्तल, सभासद विपुल भटनागर, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, भाजपा नेता राजीव गर्ग, ब्लाॅक प्रमुख अनिल राठी, अरविंद राजवंशी, जिला पंचायत से अक्षय शर्मा, जिया चैधरी, डा. जे.पी.सिंह, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, सतीश शर्मा कांगे्र्रस नेता, कुशपुरी, बैंक मैनेजर अनिल गर्ग, राजकुुमार यादव, हरविन्द्र सिंघल, जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल,मनीष अग्रवाल, कृष्णगोपाल मित्तल, स. बलविंद्र सिंह सल, श्याम सिंह सैनी, राजीव बालियान एडवोकेट, तेगबहादुर सैनी, प्रवीन जैन चीनू, पुलकित जैन, अरविंद गुप्ता, मजहर, कमल मित्तल, बंटी के अलावा कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लोकेश पंडित प्रभारी दैनिक जागरण, मदन बालियान प्रभारी अमर उजाला, नीरज भार्गव प्रभारी हिन्दूस्तान, अरविंद भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक अंकुर दुआ, शरद गोयल, रविन्द्र चैधरी सम्पादक के अलावा वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ भारद्वाज, रिषीराज राही, राजेन्द्र कौशिक, संजीव गोल्डी, सुनील जैन, अरविंद गुप्ता, राकेश शर्मा, लोकेश भारद्वाज, विकास त्यागी, संजीव तोमर, राशिद अली, श्रीमती चन्द्रकांता, सलेकचंद पाल, सचिन जौहरी, भगत सिंह, तस्लीम अहमद, डा. पीके श्रीवास्तव, अनिल चैधरी मुन्नू, श्यामाचरण पंवार, अमित सैनी, विनोद पाराशर, अमन कुमार, सत्यपाल सिंह, दिलशाद मलिक, योगेश त्यागी, विजय सैनी, अंकित मित्तल, राकेश अस्थाना, दिनेश अस्थाना, रणवीर सैनी, मनीष कंछल, प्रवीन कुमार, नरेन्द्र मित्तल, सौराज सिंह, प्रवीन कुमार, अतुल जैन, विवेक चैहान, संदीप कुमार, भूषण सिंह, मनीष चैहान, राजू सिंह, मनीष कुमार, अमित पुण्डीर, अमित पाल, संदीप वत्स (पंडित जी), अमित वर्मा, विजय कैमरिक सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी चौ, चरणसिंह मार्किट के व्यापारियों में प्रेमपाल सिंह संधावली, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार कश्यप, बबलू भाई, डा. एम.एल.गर्ग, डा. मुकेश अरोरा, डा. सौरभ जैन, डा. दीपक गोयल, डा. अखिल गोयल, डा. अमित, वरिष्ठ समाजसेवी निधिषराज गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी पं. जयकुमार शर्मा, गौरव जैन आइडिया, दीपेश कुमार, पवन जालान, मोहन, प्रधान जी फिल्म सिटी वाले, प्रविंद्र धीमान, विनोद धीमान, अजय कुमार उर्फ टीनू, अक्षय कुमार बंटी, राधेश्याम, आशु, सुरेश कश्यप, नितिन कुमार, गौरव जैन,अमरदीप वर्मा, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, सुनील, अनिल कर्णवाल, पंकज, गौरव आदि की रही।

श्री सालासर बालाजी धाम में शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा


मुजफ्फरनगर। पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा आज पौष सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी षौष पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व माता रानी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर आज मां शाकंभरी जन्मोत्सव पर गर्भगृह में विराजमान मां अन्नपूर्णा देवी को शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग लगाकर माता का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।

आज के आयोजन में अनिल प्रकाश, नीरज बंसल,विपुल गर्ग ,हिमांशु गर्ग,वरूण गर्ग,शिवम शर्मा,हर्षित तायल, अर्पित अरोरा,आयुष गोयल , दीपान्शु शर्मा नबलू,अभिषेक राठी, ब्रजमोहन वर्मा, दीपान्शु शर्मा आदि शामिल रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...