गुरुवार, 5 जनवरी 2023

ठंड से सिकुड़ते लोगों को वूमेन पावर संगठन द्वारा बांटे गए गर्म कपड़े


मुजफ्फरनगर । ठंड से सिकुड़ते लोगों को वूमेन पावर संगठन द्वारा बांटे गए गर्म कपड़े बोली पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल अगर सभी संगठन इस तरह का काम करें तो सड़क पर सर्दी से कांपते हुए लोग नजर नहीं आएंगे। 

 आज सामाजिक संगठन वूमेन पावर द्वारा ठंडे मौसम को दृष्टिगत रखते हुए झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को कंबल जर्सी लोवर जींस टोपा कुर्ते पजामे एवं कच्ची सामग्री का वितरण किया शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर समान का वितरण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी रही इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता पराशर संयोजक एसके बिट्टू श्रीमती विन्नी क्वात्रा श्रीमती गीता ठाकुर श्रीमती रोजी सिंह श्रीमती शताक्षी शर्मा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा श्रीमती बरखा पाटिल श्रीमती रानी अंसारी श्रीमती रेहाना खान अफान अली आदि मौजूद रहे। 

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने किया मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर।  मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में किया गया जिसमें एकल पुरूष वर्ग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक तथा बीबीए की छात्रा कशिश द्वारा एकल प्रतियोगिता महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह टेबिल टेनिस प्रतियोगिता राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में खेली गई। जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। टीम स्पर्धा में पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता तथा राष्ट्रीय किसान कॉलेज, शामली उपविजेता रहा। एकल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कष्जा किया वही महिला वर्ग में बीबीए की छात्रा कशिश ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी और कांस्य पदक विजेता कशिश को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी तथा कांस्य पदक विजेता कशिश को अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर बधाई दी और कहा कि दोनो ही छात्र और छात्रा ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक तथा कांस्य पदक जीतकर कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने दोनो विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

राहुल का डुप्लीकेट बना आकर्षण :शामली में राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा का स्वागत



शामली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत शामली जिले के ऐलम गांव से की। बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। सफेद शर्ट में राहुल गांधी नजर आए। 

दिल्ली से पहुंचे राहुल गांधी ने करीब पांच बजे एलम से यात्रा शुरू की। राहुल गांधी कांधला होते हुए कैराना के ऊंचागांव पहुंचेंगे। यहां आराम और लंच के बाद यात्रा पानीपत के लिए रवाना होगी। राहुल गांधी शामली पहुंचने पर अचानक जिड़ाना गांव के एक घर में रुके। परिवार से मुलाकात की। बताया गया कि गांव में जाहिद हसन के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की और परिवार का  हाल-चाल जाना।

जिड़ाना गांव में राहुल गांधी ने जाहिद हसन के परिवार के साथ मुलाकात की। जाहिद हसन ने बताया कि राहुल गांधी ने परिवार के साथ 30 मिनट का समय गुजारा और कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को हमनें अपनी कुछ समस्याएं बताईं। बताया कि राहुल गांधी के परिवार से पुराने संबंध हैं। दिल्ली में कई बार उनसे मुलाकात हुई थी, लेकिन गांव में राहुल गांधी पहली बार ही आए हैं। बागपत में यात्रा के दौरान हुबहू राहुल गांधी जैसे दिखने वाले मेरठ के फैसल चौधरी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ भी की।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और यात्रा में उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ के विषय पर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था जिसका जवाब एक अधिकारी ने दिया जो उचित नहीं है।

खबर एक नजर



*1* नागरिकों पर हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती

*2* अमित शाह के विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के चलते गुवाहटी में उतरा प्लेन

*3* लोकसभा में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी भाजपा, दक्षिण के 60 सीटों पर फोकस, बनाई खास रणनीति

*4* बंगाल पंचायत चुनाव में 'दीदी के सुरक्षा कवच' को भेदने की तैयारी, BJP ने अमित शाह और जेपी नड्डा पर लगाया दांव

*5* भारत जोडों यात्रा: क्या राहुल करेंगे पश्चिम से पूर्वोत्तर तक की एक और यात्रा? क्यों हो रही है इस पर चर्चा,राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें देने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में राहुल गांधी का पहुंचना कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज जैसा हो सकता है

*6* बागपत में राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "ये मेरी टीशर्ट पर बात करते हैं कभी गरीब की बात नहीं करते कि गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है."

*7* वरुण गांधी की होगी कांग्रेस में एंट्री? बहन प्रियंका गांधी के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी,सूत्रों का दावा है कि वरुण गांधी से उनकी चचेरी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बातचीत होती है. हालांकि पहले ये बातचीत परिवार तौर पर होती थी. लेकिन अब इसमें सियासी मोड़ आ गया है. 

*8* प्रियंका के सलाहकार ने सचिन पायलट से कहा- राजतिलक की तैयारी है, पर जंग अभी भी जारी है

*9* पटना में भी सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय का विरोध, जैन संघ ने की फैसला वापस लेने की मांग

*10* मुंबई में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम

*11* लालू-नीतीश का 'ठगबंधन' अब 'लठबंधन' में बदलने वाला है- विजय सिन्हा; बोले- 2023 पार नहीं कर पाएगी यह सरकार

*12* भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है


*सोना + २६९ = ५५,७९९*

*चांदी - ६१७ = ६९,३००*

*==============================*

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞




 🌤️  *दिनांक - 05 जनवरी 2023*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी 06 जनवरी  रात्रि 02:14 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 09:26 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - शुक्ल सुबह 07:34 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️  *राहुकाल - दोपहर - 02:06 से शाम 03:27 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:18*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:09*

👉  *दिशाशूल -दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- चतुर्दशी आर्द्रा  नक्षत्र योग रात्रि 09:26 से 02:14 (06 जनवरी 02:14 AM) तक (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)*

🔥 *विशेष - चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *माघ मास* 🌷

🙏🏻  *06 जनवरी से लेकर 05 फरवरी तक माघ स्नान (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 22 फरवरी से) | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*

🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*

🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम  पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*

🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं  तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*

 🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*

 🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*

🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*

 *समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*

 🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*

🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है,  आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*

 🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*

🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |* 

 🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई  मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*

 🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*

 🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें  माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*

 🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक शुरू: सोमवार, 23 जनवरी 2023 दोपहर 01:51 बजे

पंचक समाप्त: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को शाम 06:37 बजे


पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 फरवरी 2023 पूर्वाह्न 01:14 बजे

पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 फरवरी 2023 पूर्वाह्न 03:44 बजे

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको साहस और पराक्रम में वृद्धि मिलेगी और यदि आप किसी मुश्किल में है, तो आपको आपके भाइयों का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने कुछ निजी मामले को संवेदनशील रखनी होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और बुजुर्गों का पूरा सम्मान करेंगे, उनसे किसी भी वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको  किसी कानूनी मामले में अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग कुछ नई तकनीकों को अपना सकते हैं, जिससे उनका बिजनेस और बढ़ा हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। धन संबंधित मामलों में आज आप आसानी से आगे बढ़ें, लेकिन यदि किसी बैंक, व्यक्ति संस्था आदि से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगी। पिताजी को आप किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप अपने कामों को समय के हिसाब से पूरा करें व आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आप कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसका आपके काम पर असर  दिखेगा। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी नई नौकरी के मिलने से पुरानी को तुरंत नहीं छोड़ना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपने खर्च को बहुत ही सावधानी से करें। किसी अजनबी से आज लेनदेन ना करें, नहीं तो वह आपको कोई बड़ा नुकसान करवा सकता है। आप अपनी आय व व्यय के लिए बजट बनाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आप आय से अधिक धन व्यय करें, जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकता है। आप अपने से ज्यादा दूसरों के काम पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कामों का नुकसान होगा, इसलिए आपको सावधान रहना होगा, जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको किसी काम में लापरवाही दिखाने से बचना होगा व मित्रों के सहयोग से आप कुछ बिजनेस की योजनाओं में धन लगा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आप उसे अपने किसी परिचित की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। व्यस्त जीवन जी रहे लोग साथी की बातों को समझें, नहीं तो कोई वाद-विवाद बना सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण मामले को समय रहते निपटाना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। आपके यदि कुछ परेशानियां आ रही थी तो वह आज दूर होंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए कामों को करने का मौका मिलेगा आपा चीजों को व्यवस्थित तरीके से बना कर रखें नहीं तो कोई गलती हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आज माता पिता का आशीर्वाद अवश्य लें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको बुजुर्गों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको व्यापार में किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ उलझनें चल रही थी, तो आज उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिलने से आपकी चिंता दूर होगी। आपका कोई मित्र आपसे मदद मांगने आ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आप अपने खानपान की आदतों में सुधार लाएं, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपनी बातों से लोगों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलने से आपकी काफी मुश्किलें हल होंगी। किसी कानूनी काम में आप उसकी नीति नियमों को अवश्य ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। मित्रों के साथ आप  कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आप किसी काम में धैर्य और साहस बनाए रखें। यदि आप  घर परिवार में चल रही उलझनों को लेकर परेशान है, तो आपको उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसे पूरी करने में आप पूरी जी जान लगा देंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सूझ-बूझ दिखाकर काम करने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो आपको आप किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं। व्यापारिक मामलों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपकी मेहनत देखकर अधिकारी आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कुछ नए लोगों से आपको मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा। आपको बिजनेस की आज किसी को पार्टनर बनाने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई बड़ा नुकसान करा सकता है। आपकी शैक्षणिक विषयों के प्रति रुचि जागृत होगी, जो लोग कामकाज की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बात का पूरा मान रखेंगे और उन्हें पूरा मान सम्मान देंगे। परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला भावुकता में ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। बिजनेस में यदि कुछ योजनाएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो आप उन्हें फिर से शुरू कर सकते हैं। आपको किसी काम के लिए जिद नहीं करनी है, नहीं तो वह गलत हो सकता है और आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर भी काफी धन व्यय करेंगे

बुधवार, 4 जनवरी 2023

अमरकांत गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अमरकांत गुप्ता एडवोकेट के सम्मान में डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा समारोह आयोजित करते हुए उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आसपास के जनपदों से भी अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर अमरकांत गुप्ता एडवोकेट को बधाई दी।

डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित किये गये अभिनंदन समारोह में उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव सत्र 2022-24 के लिए हुए चुनाव में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सर्वाधिक मतों से जीते अमरकांत गुप्ता एडवोकेट का सम्मान किया गया। उनको शॉल ओढ़ाकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार अरोडा एडवोकेट रहे। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मौ. तारिक खान एडवोकेट, महामंत्री धर्मेन्द्र तायल एडवोकेट, समारोह चेयरमैन सुरेश चन्द अग्रवाल एडवोकेट ने दूसरे जनपदों से आये अधिवक्ताओं का आभार किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पीकर आरके मलिक एडवोकेट, नोएडा टैक्स बार एसोसिएशन से सुनील नागर, पूर्व महासचिव यूपी टैक्स बार एसोसिएशन पूर्नेन्दू शर्मा के साथ ही शामली और खतौली टैक्स बार एसोसिएशन से भी अधिवक्ता मौजूद रहे।

श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में आज नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ’’ब्राइट होप’’। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा जी रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलित करके की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएससी एवं एम एस सी कक्षा के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ कॉलेज की अनुशासन प्रणाली एवं नियमों से अवगत कराना था। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तोमर द्वारा मुख्य अतिथि को बुकें देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की प्रवक्ता डॉ सारिका गोयल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने छात्रों का अभिनंदन किया और छात्रों से विज्ञान से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की और बाद में सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान भी किया।  

इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों द्वारा दिए गए सही उत्तर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में मोहम्मद मुसव्विर अल, आकांक्षा शर्मा, अत्लशा प्रवीण, अब्दुल सामी, सपना, रिदम सैनी, जॉनी विश्वकर्मा, विवेक राठी, अश्विनी, अभिनव पुंडीर आदि रहे। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम के अंत में बेसिक सांइस विभाग के प्रवक्ता डॉ राहुल आर्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्तागण डॉ मनोज कुमार मित्तल, डॉ रितु पुंडीर, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, मनीषा मदान, अंजलि गोयल, साक्षी त्यागी, सचिन शर्मा, राहुल, आशीष तिवारी व तुषार भारद्वाज उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...