गुरुवार, 5 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री योगी के बहनोई का निधन

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बहनोई का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया है।बताया गया है कि राजेंद्र चौधरी को ब्रेन स्ट्रोक की परेशानी हुई। जिसके चलते उन्हें नोएडा के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका आज देर शाम निधन हो गया है।

मुजफ्फरनगर में पोते ने दादी से कराया बैनामा, फिर निकाला घर से बाहर


मुजफ्फरनगर । थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की पान मंडी में एक परिवार का विवाद उस समय सड़क पर आ गया जब एक पोते राजन गोयल पुत्र कमल गोयल ने अपनी दादी सुशीला को बहला-फुसलाकर धोखा घड़ी कर मकान के बैनामें पर हस्ताक्षर करा कर अपने नाम करा लिया और और फिर अपनी दादी को मारपीट कर घर से निकाल दिया मामले की जानकारी बुजुर्ग महिला के अन्य परिजनों को लगी तो उनके द्वारा जमकर हंगामा शुरू कर दिया । वंही हंगामे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया वहीं बुजुर्ग महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इतनी पढ़ी-लिखी नहीं है कि वह कागजात को पढ़ सकें इसलिए उसके पोते ने उसे बहला-फुसलाकर बैनामें पर हस्ताक्षर करा लिए जिसके बाद से ही उसका पोता उसका लगातार उत्पीड़न कर रहा है और लगातार उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है लगातार उसे धमकी दी जा रही है और जीने सहित अन्य दरवाजो को बंद दिया गया है जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसे उसका मकान दिलाया जाए जिससे कि वह अपने मकान पर हंसी खुशी रह सके

मुजफ्फरनगर में अंजू राज खत्म, जिलाधिकारी का होगा राज

 


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में अंजू राज भारी खींचतान के बाद अब समाप्त होने जा रहा है। छह जनवरी को अंजू अग्रवाल के चयरपर्सन पद पर रहते हुए चली आ रही खींचतान का सफर भी एक इतिहास रचते हुए समाप्त हो जायेगा। इसके साथ ही जनपद के सभी 10 नगर निकायों सहित नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर में भी व्यवस्था का नया सूर्योदय होने जा रहा है। इस बार अदालती फैसले के कारण निकायों में प्रशासक तैनात नहीं होंगे, अब निकायों में डीएम राज स्थापित होने जा रहा है। कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व में ही प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निकायों में व्यवस्था संभालने के आदेश जारी कर दियेहैं। इसमें डीएम की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति कामकाज संभालेगी। इससे पूर्व पालिका में कार्यकाल समाप्ति पर ईओ को प्रशासक के रूप में चार्ज संभालने के आदेश शासन ने जारी किये थे, जिन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।

जैन समाज की जीत: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का फैसला वापस

 


नयी दिल्ली। पूरी फजीहत के बाद झारखंड के पारसनाथ स्थित जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को अब पर्यटन क्षेत्र नहीं रहने का ऐलान किया गया है। जैन समाज के देश व्यापी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को तीन साल पहले जारी किए गए अपने आदेश को वापस ले लिया है। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से आज पांच जनवरी को जारी दो पेज की चिट्ठी के दूसरे पेज पर लिखा गया है, ''इको सेंसेटिव जोन अधिसूचना के खंड-3 के प्रावधानों के कार्यान्वयन पर तत्काल रोक लगाई जाती है, जिसमें अन्य सभी पर्यटन और इको-टूरिज्म गतिविधियां शामिल हैं। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है।''

नशीली दवाओं की तलाश में जिला परिषद के मैडिकल स्टोर्स पर छापा


मुजफ्फरनगर । हरिद्वार में लाखों रुपये की नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद उत्तराखंड की नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को जिला परिषद मार्किट में छापा मारने के बाद हड़कंप मच गया। नारकोटिक्स टीम ने उत्तराखंड के रुड़की में कुछ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी जिसमे अनीस मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों से मिलने पर पता चला था कि यह प्रतिबंधित दवाइयां मुजफ्फरनगर की जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिकल एजेंसी और मां भगवती मेडिकल एजेंसी से खरीदी गई है। उसीके चलते उत्तराखंड की नारकोटिक्स विभाग की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची जहां उन्होंने इन दोनों मेडिकल एजेंसी ऊपर निरीक्षण किया। इस दौरान मुजफ्फरनगर के जिला औषधि निरीक्षक पवन शाक्य भी मौजूद थे। जिला परिषद मार्केट में नारकोटिक्स टीम के पहुंचते ही पूरी मार्केट में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि उत्तराखंड की नारकोटिक्स विभाग की टीम आज मुजफ्फरनगर पहुंची है। जिला परिषद मार्केट में दो दुकानों पर निरीक्षण की कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि कि उत्तराखंड के रुड़की में किसी मेडिकल स्टोर पर कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी जिन्हें मुजफ्फरनगर से खरीदी गई बताई गई थी।

ठिठुरन भरे दिन में पारा 9.3 पर पहुंचा


मुजफ्फरनगर । शहर में आज तापमान के गिरकर 9.3 डिग्री पर आ जाने से सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा।

गुरुवार सुबह के समय मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटने लगा और रोशनी में इजाफा हुआ। हालांकि, धूप के दर्शन नहीं हुए। अन्य दिनों की तुलना में दिन में गलन अधिक है। स्वेटर, जैकेट, टोपी और हाथ में दस्ताना पहनकर निकले लोग भी गलन अधिक होने से कांपते नजर आए।  

पिछले एक सप्ताह से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तो नहीं हो रही है, लेकिन मंगलवार से आसमान में बादल भी दिख रहे हैं। बुधवार को सुबह से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलती रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है। तीन चार दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है। लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

धूमधाम के साथ मनाया गया दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी ने बताया कि आज दिनांक 05/01/2023 दिन बृहस्पतिवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें की सर्वप्रथम परसों रोज से रखे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई इसके बाद विशेष दीवान सजाया गया जिसमें कि गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी के हजूरी रागी जत्था सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी जी ने कीर्तन द्वारा कार्यक्रम की आरंभता की इसके पश्चात रुड़की रोड गुरुद्वारे के रागी जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करा इसके पश्चात गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश करते हुए कीर्तन व कविता द्वारा सांगतो को निहाल करा इसके पश्चात ज्ञानी जोगा सिंह ज्ञानी हरजीत सिंह जी ने कथा द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला व बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म सन 1666 में पटना साहिब में  पिता गुरु तेग बहादुर जी व माता गुजरी जी के घर  हुआ व 5 साल की उम्र में आनंदपुर साहिब आ गए थे व 9 साल की उम्र में गुरता गद्दी प्राप्त की व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी को दिल्ली भेज दिया गुरु गोविंद सिंह जी ने सन 1699 बैसाखी वाले दिन खालसा पंथ की स्थापना की व पांच प्यारे सजाएं सन 1704 में चार साहिब जादे अपने चारों पुत्र व माता जी का बलिदान दिया परंतु मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया गुरु गोविंद सिंह जी अकेले ऐसे महापुरुष हैं जो कि शहीद पिता के पुत्र व शहीद पुत्रों के पिता कहलाते हैं  इस मौके पर हमारे पास कविशर जत्था भाई हरदेव सिंह जी (लालबाई जिला मुक्तसर साहिब वाले) भी विशेष तौर पर पधारे जिन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम पर शहर के अनेक राजनीतिक,सामाजिक व प्रशासनिक लोगों ने भाग लिया व गुरु ग्रंथ साहिब जी के नतमस्तक हुए व श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़ व सरदार रणजीत सिंह राजपाल सेक्रेटरी ने आई हुई संगत का धन्यवाद किया इसके पश्चात आई हुई संगत को पंगत में बैठाकर बड़ी ही श्रद्धा के साथ लंगर छकाया  गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। मुजफ्फरनगर के कप्तान विनीत जयसवाल ने भी परिवार सहित गुरु घर में माथा कीर्तन सुना व लंगर छका। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...