बुधवार, 4 जनवरी 2023

सुशील मूंछ का बेटा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर ।  रतनपुरी पुलिस ने मथेड़ी निवासी विवेक उर्फ विक्की पुत्र सुशील मूंछ को दो अवैध पिस्टल व एक कृपाण के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। पूछताछ में कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ के बेटे ने बताया कि यह पिस्टल घर में रखी हुई थी जिससे वह लोगों पर रौब चलाता था और अपनी सुरक्षा के लिए रखता था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विवेक उर्फ विक्की के पास से दोनों अवैध पिस्टल बरामद कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। बरामद किए पिस्टल में एक ब्राजील और दूसरी कानपुर मेड है। 

मुजफ्फरनगर में कॉलोनी ध्वस्त करने पहुंचे एमडीए की टीम को विरोध भागना पड़ा उल्टे पाँव



मुज़फ्फरनगर। रामपुर तिराहे के पास सुंदर नगर मोहल्ले के नजदीक एक निर्माणाधीन कॉलोनी पर आज जैसे ही मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी गण कई बुलडोजर के साथ ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे और कई प्लॉट की नींव को ध्वस्त किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एमडीए की टीम का जमकर विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि टीम को उल्टे पांव कॉलोनी से भागना पड़ा इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और विकास प्राधिकरण की टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा। कॉलोनी निवासी शिव अवतार ने बताया कि आज तहसीलदार और एमडीए की टीम कई बुलडोजर के साथ यहां आई और आते ही बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया, ना किसी को कुछ बताया, ना ही किसी को नोटिस दिया, जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें जेल भेजने की धमकी दी, हमने यहां 10-12 साल पहले प्लॉट ले रखे हैं। उन्होंने हमें बताया कि यहां 143 नहीं हुई, हमने बैनामा करा रखे हैं, बैंक से लोन भी ले रखे हैं, जब यह जमीन अवैध है तो लोन कैसे मिल रहे हैं, जब हमने उनका विरोध किया तब जाकर बुलडोजर रुके।

ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की अपील पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था। न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा नियुक्त पैनल को तीन महीने में राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा। इसके साथ ही निकायों में प्रशासक नियुक्त करने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार की ओर से नियुक्त पैनल को तीन महीने में राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस दौरान स्थानीय निकायों का प्रशासन बाधित न हो, यह  सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिकारों को प्रत्यायोजित करने के लिए स्वतंत्र होगी। इससे पहले स्थानीय निकाय चुनाव मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया था। मामले चार जनवरी को सुनवाई तय की गई थी। दरअसल, शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की अधिसूचना रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था। 

राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड रुचिरा गोयल के माध्यम से दायर अपील में कहा गया था कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित वर्ग है और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।

सर्दी में दिल के मरीजोें को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरतः डा. एम.एल.गर्ग


मुजफ्फरनगर। नगर के वरिष्ठ परामर्श फिजिशियन एवं चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. एम.एल.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि  सर्दी के मौसम में दिल के मरीज एवं फेफडों के मरीज अत्याधिक हो जाते है। उसके लिए सावधानियों की आवश्यकता होती है। दिल के मरीजों के लिए दिल की बीमारी में जैसे कोरोनरी आर्टीडिजीज (सीएडी) या कार्डियल इस्चिमिया या उच्च रक्तचाप होती है। सर्दी का मौसम इन बीमारियांे के लिए एक उत्पे्ररक का कार्य करता है और हार्टअटैक हो जाता है यहां तक की मृत्यु भी हो सकती है। अतः सर्दी के मौसम में जब तापमान कम हो जाता है दिल के मरीजों को विशेष सावधानियांे की आवश्यकता होती है क्योंकि सर्दी में कम तापमान आपके दिल को नुकसान इसलिए पहुंचाता है कि शरीर की रक्तवाहिनियां संकुचित हो जाती है। जिससे रक्तचाप/बीपी बढ़ जाता है और दिल को संकुचित रक्त वाहिनियों में खून पहंुचाने में दिल को अधिक कार्य करना पडता है जिससे दिल की धडकन बढ़ जाती है। अतः यदि दिल की बीमारी नहीं है तो आपको समस्या होने के अवसर कम है लेकिन यदि आपको दिल की बीमारी या उच्च रक्तचाप हो तो आपको हार्ट अर्टक हो सकता है। 

सावधानियांः दिल के मरीज को सर्दी के मौसम में घरों से कम से कम निकले। यदि निकलते है तो ऊनी कपड़े पहने, सिर पर टोपी पहने हाथों में दस्ताने पैरों में ऊनी जुराब जूते पहने। खुले में व्यायाम न करे। ऊनी कपडे पहनकर व्यायाम न करे यदि ऊनी कपडे पहनकर व्यायाम करोगे तो शरीर गर्म होकर रक्त वाहिनीयां चैडी हो जायेगी और यदि आपको दिल की बीमारी है तो व्यक्ति का रक्तचाप कम हो जायेगा। दिल के मरीज यदि सर्दी के मौसम में अचानक पसीना आये तो यह खतरे की निशानी है और तुरन्त अपने डाक्टर से सम्पर्क करे। सर्दी के मौसम में फ्लू होने का खतरा होने पर अपने चिकित्सक से सम्पर्क करे। शराब पीकर घर से बाहर न निकले। व्यक्ति शराब पीने से रक्त वाहिकाएं चैड़ी हो जाती है इससे त्वचा के अन्दर ज्यादा रक्त प्रवाह होने लगता है और त्वचा गर्म हो जाती है। जिससे शरीर में गर्मी का अहसास होता है। एलकोहल के सेवन से रक्तवाहिनियों में अन्दरूनी अंग से रक्त आता है अतः अन्दरूनी अंग ठंडे पडने लगते है जिससे दिल का दौरा पडने का खतरा बढ़ जाता है। 

सर्दी के फेफडों (श्वास रोगी) के मरीजों के लिए सावधानियांः-

सर्दी के मौसम में हमे अपने फेफडों की बीमारियों से बचने के लिए ठंडे मौसम/ठंडी हवा से बचना चाहिए, जिसके लिए निम्नलिखित सावधानियां जरूरी है-मास्क/स्कार्फ पहने पूरी बाजू की कमीज पहने, ऊनी कपडे जैसे-स्वेटर, ऊनी जुराब, सिर पर ऊनी टोपी, हाथों में ऊनी दस्ताने पहने व जूते पहने। नाक के द्वारा सांस ले न कि मुंह से। क्योकि नाक से सास लेने में हवा को फेफडों तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगता है जिससे ठंडी हवा गर्म होकर फेफडों तक पहुंचती है। ठंड हमारे शरीर की इम्युनिटी कम करती है जिससे सर्दी, जुकाम, ब्रोन्काइटिस निमोनिया होने के अवसर ज्यादा होते है। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ताजे फल सब्जियां, बादाम, किशकिश आदि का सेवन करे। गर्म पानी 6-10 गिलास अवश्य पीए। भांप लेते रहे। ठंडे पेय पदार्थ बिल्कुल न ले। तनाव से अपने आप को दूर रखे। बाहर खुले में व्यायाम न करे। सर्दियों में स्मोग होता है जिससे श्वास रोगियों की समस्याएं इसलिए बढ़ जाती है कि डस्ट पार्टिकल्स 2.5 माईक्रोन से कम होते है जो श्वास नलियां में पहुंचकर एलर्जी करते है। बोन फायर से निकलने वाला धुआं श्वास रोगियों को नुकसान पहुंचाता है। श्वास रोगी एवं दिल के रोगी अपनी दवाईयां चिकित्सक की सलाह से नियमित रूप से लेते रहे एवं अपने पास तीव्र गति से कार्य करने वाली दवाईयां अपने पास अवश्य रखे। यदि शरीर में अचानक कोई बदलाव आये तो अपने चिकित्सक से तुरन्त सम्पर्क करे। भीड भाड के इलाके से दूर रहे एवं बीमार व्यक्ति के सम्पर्क से बचे।

मदन भैया को सतीश महाना ने शपथ दिलाई



 

लखनऊ । विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा खतौली विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया  को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंदन चौहान भी मौजूद रहे।

एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित खालापारी गिरफ्तार


हरिद्वार। एसटीएफ टीम में गंगनहर थाना क्षेत्र से एक लाखों रुपए की नशीली गोलियों के साथ एक अन्तरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के पास एक लाख बीस हजार नशीली गोलियां बरामद की गई हैं वह बलेनो कार से ड्रग्स की खेप सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ ने थाना गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात में थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार रामपुर चुंगी के पास से *अभियुक्त कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश* को गिरफ्तार किया। वह बलेनो कार से नशीली गोलियां बेचने के लिए हरिद्वार जा रहा था।

घने कोहरे और ठिठुरन से अभी राहत नहीं


नई दिल्ली। एक और ठिठुरन और कोहरे से भरी बुधवार की सुबह शुरू हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर जारी रहेगी। इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी। आईएमडी ने सचेत किया है कि खराब मौसम के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। साथ ही वाहनों के बीच टक्कर की संभावना, ट्रेनों के परिचालन में देरी और उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दमा के मरीजों को सांस की तकलीफ, खांसी तथा आंखों में जलन व संक्रमण की समस्याएं हो सकती हैं।

आईएमडी ने लोगों को लंबी यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी और दवा को लेकर चलने और फॉग लाइट का उपयोग करके सुरक्षित ड्राइव करने का सुझाव दिया। साथ ही लोगों को यात्रा से पहले रेलवे, एयरलाइंस, राज्य परिवहन और फेरी सेवा संचालकों से पूछताछ करने की भी सलाह दी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...