सोमवार, 2 जनवरी 2023

निकाय चुनाव आरक्षण पर चार जनवरी को सुनवाई


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह इस मामले में चार जनवरी को सुनवाई करेगा।

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में निकाय चुनावों पर सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जो अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है। एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड रुचिरा गोयल के माध्यम से दायर अपील में कहा गया है कि ओबीसी संवैधानिक रूप से संरक्षित वर्ग है और उच्च न्यायालय ने मसौदा अधिसूचना को रद्द करने में गलती की है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।

सीडीओ संदीप भागिया ने की कोविड तैयारी की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में जनपद मे कोविड की वर्तमान स्थिति एवं तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ, आईएमए के अध्यक्ष ,सचिव तथा निजी चिकित्सालय के प्रबंधक / मैनेजर , गैस एजेंसी संचालकों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए यदि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तत्काल रुप से पूर्ण कर लिया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कोविड की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में  सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कुल 1120 बेड की उपलब्धता है तथा आवश्यकता पड़ने पर 210 अतिरिक्त बेेडो को बढ़ाया जा सकता है ,उन्होंने बताया कि जनपद में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट है जो चारों प्लांट क्रियाशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास 983 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, तथा 45 वेंटीलेटर उपलब्ध है। जनपद में जिला चिकित्सालय , जिला चिकित्सालय महिला सहित समस्त ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 688 निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जनपद में फिलहाल 24 नवंबर 2022 से कोई भी कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया है यदि कोई कोविड केस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी  जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ में सैंपल भेजा जाएगा।


बैठक में श्री परमहंस मौर्य उपायुक्त उद्योग ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रशांत कुमार,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम ,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, डीएमसी तरन्नुम ,आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी आईएमए ,सचिव प्रदीप कुमार  सहित निजी अस्पतालों की प्रबंधक एवं गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को सही ठहराया


नयी दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 8 नवंबर, 2016 के नोटबंदी के फैसले पर आज बहुत बड़ी जीत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने ना सिर्फ 1,000 और 500 रुपए के करेंसी नोट के प्रचलन को रद्द करने का सरकार फैसला बरकरार रखा है, बल्कि इसके खिलाफ दायर सभी 58 याचिकाएं खारिज कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैसला बहुमत से सुनाया है और सिर्फ जस्टिस बीवी नागरत्ना ने जस्टिस बीआर गवई के केंद्र के फैसले को कायम रखने के आदेश से अलग फैसला सुनाया है। इसके साथ ही 6 साल से नोटबंदी को लेकर देश में खड़े किए जा रहे विवाद पर भी विराम लग गया है।

जैन अतिथि भवन में शिखर जी को लेकर भूखहडताल शुरू


 मुजफ्फरनगर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत जैन अतिथि भवन में भूख हड़ताल शुरू कर दी। 
सकल जैन समाज से जुड़े लोगों ने शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत भूख हड़ताल शुरू कर दी है। प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में शुरू की गई भूख हड़ताल दो शिफ्ट के अनशन के रूप में 10 जनवरी तक चलेगी।
शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक समस्त जैन समाज ने जैन अतिथि भवन में भूख हड़ताल की घोषणा की थी। की गई घोषणा के तहत सोमवार सुबह से भूख हड़ताल का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। भूख हड़ताल करते हुए समाज के गौरव जैन ने कहा कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखर जी पर आज संकट गहरा गया है। सम्मेद शिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र "पर्यटक क्षेत्र" केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है। तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है। बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यह निर्णय वापस लिया जाए। ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे। इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी भूख हड़ताल का कार्यक्रम 2 से 10 जनवरी तक रखा गया है।
भूख हड़ताल में अंशन का स्थान जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर है। बताया कि अंशन का समय चौबीस घंटे का है। जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक रखी गई है। एक शिफ्ट में 5 लोग कमसे कम होंगे व अधिकतर कितने भी हो सकते हैं।  इस तरह एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग प्रतिदिन अंशन करेंगे। भूख हड़ताल के साथ साथ ही इसी कार्यक्रम के मध्य में अन्य प्रकार से विरोधात्मक आंदोलन इसी विषय पर चलते रहेंगे।

अमर कांत गुप्ता का सम्मान किया


मुजफ्फरनगर। जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा एड अमर कांत गुप्ता का सम्मान किया गया। महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञाना नन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर  द्वारा आज  के जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक  एड श्री अमर कांत गुप्ता जी  को यू पी  टैक्स बार एसोसियेसन   मे कार्यकरिणी सदस्य में  यू पी  में सार्वाधिक वोटो से प्रथम  स्थान प्राप्त कर  सदस्य चुने  गए  उसी निमित आज जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के सभी सदस्यों व पदाधिकारियो ने   में आज  संरक्षक एड श्री अमर कांत गुप्ता जी के सम्मान करने हेतू उनके चेंबर में सभी मेम्बर  एकत्र हुए और सभी ने उनको यू पी टैक्स  बार एसोसियेसन में सर्वाधिक वोट मिलने  पर कार्यकारिणी सद्स्य बनने पर  बधाई   दी गई तथा उन्हें माला व गर्म साल उड़ाकर सम्मान किया गया कार्य क्रम को सफल बनाने मे कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, लोकेश चंद्र, दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, सुनील शर्मा, अमित गर्ग, एड आर के मलिक ,अजय गर्ग, सुभाष गर्ग,  सुभाष गोयल, सुरेंद्र सिंहल, शिशु कांत गर्ग शोभित गुप्ता,  एड गोपाल मित्तल, एड आलोक गर्ग,  दीपक शर्मा, एड संजीव,  एड आलम  आदि  का सहयोग रहा      जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार, जीओ गीता युवा चेतना, जीओ गीता महिला मण्डल मुजफ्फर नगर

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 02 जनवरी 2023*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शिशिर*

*⛅मास - पौष*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - एकादशी रात्रि 08:23 तक तत्पश्चात द्वादशी*

*⛅नक्षत्र - भरणी दोपहर 02:24 तक तत्पश्चात कृतिका*

*⛅योग - सिद्धि सुबह 06:58 तक तत्पश्चात साध्य*

*⛅राहु काल - सुबह 08:42 से 10:02 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:21*

*⛅सूर्यास्त - 06:06*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:35 से 06:28 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:17 से 01:10 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयंती*

*⛅विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*🌹 एकादशी व्रत क्यों ? 🌹*


*🌹 जो तीसों दिन खाना खाते हैं वे जल्दी बूढ़े होते हैं और बीमारियों के घर हो जाते हैं । हफ्ते में एक दिन व्रत रखें, नहीं तो १५ दिन में के बार एकादशी का व्रत अवश्य रखना ही चाहिए । लेकिन बूढ़े, बालक, गर्भिणी, प्रसुतिवाली महिला तथा जिनको मधुमेह है, जो अति कमजोर हैं वे व्रत न रखें तो चल जायेगा । अथवा कोई कमजोर है और व्रत रखता है तो फिर वह किशमिश खाये । यदि उपवास नहीं करना है तो चने और किशमिश या काली द्राक्ष खायें ।*


*🌹 पुत्रदा एकादशी - 02 जनवरी 2023 🌹*


*🔸 एकादशी 01 जनवरी शाम 07:12 से 02 जनवरी रात्रि 08:23 तक है ।*


*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*


*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*


*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*


*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*

*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*


*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*


*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*


*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*


*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*


*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*


*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*


*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*


*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*


*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*


*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*


*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*


*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*


पौष पुत्रदा एकादशी 

**********************

 पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन संतान प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है।


व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का माना जाता है। एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता खत्म होती है, धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है। मनोरोग जैसी समस्याएं भी इससे दूर होती हैं। पौष मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहलाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। पौष मास की एकादशी बड़ी ही फलदायी मानी जाती है। इस उपवास को रखने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण हो जाता है। नए साल में पौष पुत्रदा एकादशी 02 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है।


पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त 

===================

उदयातिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी नए साल में 02 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी। पौष पुत्रदा एकादशी की शुरुआत 01 जनवरी 2023 को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर होगी और इसका समापन 02 जनवरी 2023 को शाम 08 बजकर 23 मिनट पर होगा। पौष पुत्रदा एकादशी का पारण 03 जनवरी 2023 को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।


पुत्रदा एकादशी की पूजन विधि 

====================

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। व्रत रखने से एक दिन पहले भक्तों को सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। इसके अलावा व्रती महिला या पुरुष को संयमित और ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए। अगले दिन व्रत शुरू करने के लिए सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें, और भगवान विष्णु का ध्यान करें। गंगाजल, तुलसीदल, फूल, पंचामृत से भगवान विष्णु की पूजा करें। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाली महिला या पुरुष निर्जला व्रत करें। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो शाम को दीपक जलाने के बाद फलाहार कर सकते हैं। व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी ब्राह्मण व्यक्ति या किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं, और दान दक्षिणा दें। उसके बाद ही व्रत का पारण करें। 


संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय 

=======================

1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पति-पत्नी एक साथ भगवान श्री कृष्ण की उपासना करें। बाल गोपाल को लाल, पीले फूल, तुलसी दल और पंचामृत अर्पित करें। 

2. पति-पत्नी संतान गोपाल मंत्र का जाप करें।

3. मंत्र का जाप करने और पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद ग्रहण करें।

4. जरूरतमंदों को दान दक्षिणा दें और भोजन कराएं।


पौष पुत्रदा एकादशी कथा

==================

किसी समय भद्रावती नगर में राजा सुकेतु का राज्य था। उसकी पत्नी का नाम शैव्या था। संतान नहीं होने की वजह से दोनों पति-पत्नी दुखी रहते थे। एक दिन राजा और रानी मंत्री को राजपाठ सौंपकर वन को चले गये। इस दौरान उनके मन में आत्महत्या करने का विचार आया लेकिन उसी समय राजा को यह बोध हुआ कि आत्महत्या से बढ़कर कोई पाप नहीं है। अचानक उन्हें वेद पाठ के स्वर सुनाई दिये और वे उसी दिशा में बढ़ते चलें। साधुओं के पास पहुंचने पर उन्हें पौष पुत्रदा एकादशी के महत्व का पता चला। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया और इसके प्रभाव से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। इसके बाद से ही पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व बढ़ने लगा। वे दंपती जो निःसंतान हैं उन्हें श्रद्धा पूर्वक पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में एक नया मोड़ लेकर आएगा। आप अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे, उनके साथ एक रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है, जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबित है तो उसे खत्म होने में समय है। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपके हाथ एक साथ कई काम लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ सकती है। बिजनेस कर रहे लोग आज कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीख कर लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। पारिवारिक रिश्तो में चल रही अनबन को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको यदि कार्यक्षेत्र में कोई काम सौंपा जाए, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। टीमवर्क के जरिए काम करके आप लोगों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। आप आज किसी से अपने मन की बातें शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निराशा भरा रहेगा। आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मशवरे से ही करें। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपनी योजनाओं से अच्छा धन कमाएंगे। आप अध्ययन व अध्यात्म के प्रति भी पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको अपने कुछ कामों को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आज आप उस धन को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह ईच्छा आज पूरी होगी। आपको कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग व लाभ मिलेगा। आपको आज अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आएगा। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं, तो उन्हें उसमें कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होने से आप सभी कामो में नि:संकोच आगे बढ़ेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से पहले बातचीत अवश्य करे। आप जीवनसाथी से कुछ कामों को लेकर बातचीत अवश्य करें, नहीं तो आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अच्छे कामों से किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर परिवार के सदस्यों से खुलकर बातचीत करनी होगी। संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वे उन पर खरे उतरेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है और कार्य क्षेत्र में आपको कोई पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय सावधान रहना होगा व उनकी किसी भी गलत बात में हां मे हा ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। यदि कार्यक्षेत्र में आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो आपको उससे सबक लेना होगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम होने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसंन्नतादायक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को कुछ बेहतर अवसर मिलेगे, जिन पर चलकर वह अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेगे। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। घर परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, जिसमें आपको दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना होगा। आज तनाव रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। यदि कोई संपत्ति संबंधित आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसका निपटारा हो सकता है। माता पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे

नववर्ष-2023 के शुभागमन पर रेलवे स्टेशन पर हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

 


देश के शहीद फौजी भाईयों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिस व रेलवे कर्मियों को समर्पित है आज का कार्यक्रम: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। देश के अमर शहीद फौजी भाईयों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस व रेलवे कर्मियों को समर्पित सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन आज नववर्ष के शुभागमन पर रेलवे स्टेशन पर हुआ, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम के सभी सदस्यों व रेलवे कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यह सामूहिक राष्ट्रगान देश के उन फौजी भाईयों की याद में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने अपने प्राण देश पर न्यौछावर कर दिए हैं। इसी प्रकार हर समय हमारी सेवा, सुरक्षा में लगे सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मियों, रेलवे व पुलिस वालों के प्रति भी आभार जताया गया है। आज का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन की धरती से किया गया है और आने वाले कार्यक्रम रोडवेज बस स्टैंड पर होगा। पिछले लगभग डेढ़ साल से यह कार्यक्रम प्रमुख चौराहों पर हुआ है और आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह है कि सभी के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा हो और तिरंगे के प्रति सम्मान भी बढता रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रतिदिन सुबह हर धार्मिक स्थल से राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाए, इस तरह के आदेश जारी किए जायें। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूररहमान ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में पिछले लगभग डेढ़ साल से शहर के सभी चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा चुका है और आज रेलवे स्टेशन पर किया गया है। हमारी मांग है कि अब इसे जनपद से बाहर निकाला जाये और अगला प्रोग्राम देवबंद में किया जाए, जिस पर समाजसेवी टीम विचार कर निर्णय लेगी। नगरपालिका परिषद की सभासद पूनम शर्मा ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में हर महीने की पहली तारीख को प्रमुख चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है और आज रेलवे स्टेशन पर किया गया है, जिसमें यह संदेश देने का प्रयास है कि जो यात्री ट्रेन से आ-जा रहे हैं, वह अपने शहर में जाकर इस बारे में बतायें और इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, फैजूररहमान, सभासद पूनम शर्मा, के पी चौधरी, जितेन्द्र मलिक, भरतवीर प्रधान, जयदेव पंवार, जितेन्द्र सिंह देशवाल कुश्ती कोच, सुमित मलिक, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, गायक सतपाल सिंह, पंडित विजय शास्त्री, रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी, कमलकांत एडवोकेट, स्टेशन सुपरवाइजर दीपक कुमार, सीआर एस आहूजा अंकित कर्णवाल, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...