शनिवार, 31 दिसंबर 2022

जिला बार संघ के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को व्यापरियों ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह के रुड़की रोड स्तिथ प्रतिष्ठान पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल द्वारा नवनियुक्त जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल,महामंत्री जितेंद्र सिंह के साथ ही पूर्व महामंत्री सुरेंद्र मलिक,एड ठाकुर कंवरपाल,एड व्रज बंधु सैनी,एड उमेश गुप्ता,एड प्रवीण कुमार,एड फराज खान,का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि आज संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा नवनियुक्त जिला बार संघ पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया जा रहा है,व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में जिला बार संघ के पदाधिकारियों का हमेशा सहयोग रहता है

नवनियुक्त जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल व महामंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारियों का उनका सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर डॉ अमन सिंह,सुनील शर्मा,सौरभ मित्तल,निक्की,दीपक, दलजीत सिंह,रोहित,करण,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,कार्तिक गोयल,अभिलक्ष मित्तल,आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे

जानसठ के समाजसेवी स्वर्गीय राकेश वालिया के नाम पर शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा

 


मुजफ्फरनगर । निकटवर्ती कस्बा जानसठ में होने वाले जानसठ क्रिकेट लीग परिवार द्वारा पूर्व एबीएसए एवं समाजसेवी स्वर्गीय राकेश वालिया के नाम पर जानसठ शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है। सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार क्रिकेट लीग के दौरान जीतने वाली टीम को दिया जाएगा।

आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा नव वर्ष समारोह का आयोजन



मुजफ्फरनगर । सर्द मौसम के साथ ही नववर्ष २०२३ का आग़ाज़ भी हो रहा है। साथ ही जश्न मनाने की तैयारियाँ भी चहूँओर ज़ोर शोर से शुरू हो गई हैं। सब अलग ही मूढ़ में दिखते हैं। नए साल का जश्न दुनिया के अलग अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है, क्योंकि दुनियाभर में कई अलग-अलग कैलेंडर हैं और हर कैलेंडर में नया साल अलग अलग दिनों में आता है। 

1 जनवरी को नए साल के रुप में मनाया जाने वाला कैलेंडर ग्रागोरिया पर आधारित है, जिसकी शुरुआत रोमन कैलंडर से हुई है। 

हालांकि हिन्दू पंचांग के मुताबिक नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता है, बल्कि हिन्दू नववर्ष का आगाज गुड़ी पड़वा से होता है। 

नया साल इस बात का प्रतीक है कि बीते हुए साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का समय आ गया है । नया साल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे वह बच्चे हों या फिर बड़े हों, हर कोई नए साल के आागमन का इंतजार करता है। नया साल का मतलब होता है, साल का पहला दिन जो कि 1 जनवरी को दुनिया के ज्यादातर देशों में बनाया जाता है। इसी दिन के साथ दुनिया भर के ज्यादातर लोग अपने नए साल की शुरुआत करते हैं। नया साल सबके जीवन में नई खुशियां, नई चाहतें, नयी उमंगें और नई सोच और उत्साह लेकर आता है, इसके साथ ही नया साल नए तरीके से जीवन जीने का संदेश भी देता है।

नए साल पर लोग अपने मन के अंदर से नकारात्मक भावनाओं को खत्म करके एक नए सिरे से नई और सकारात्मक सोच के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं। क्योंकि व्यक्ति सकरात्मकता सोच के साथ ही सफल जीवन का निर्वाह कर सकता है। वहीं एक सफल और कामयाब इंसान के पीछे उसकी सकारात्मक सोच ही होती है।

आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉक्टर ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन में नववर्ष समारोह पूरे जोरशोर से आज शाम स्थानीय सॉलिटेयर इन्न में आयोजित किया।इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसको की चिकित्सकों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ही अभिनीत व संचालित किया गया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक् था जिसमें सीनियर जूनियर सभी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस नव वर्ष समारोह मे काफ़ी चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम आर एस गोयल , डॉ रमेश माहेश्वरी ,डॉ मुकेश जैन , डॉ एस सी गुप्ता , डॉ यू सी गौड़, डॉ डी एस मलिक, डॉ सुनील सिंघल, डॉ गजराज वीर सिंह, डॉ ईश्वर चंद्रा ,डॉ सुनील चौधरी डॉ पंकज जैन, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ अशोक सिंघल,डॉ राकेश खुराना,डॉ रवींद्र जैन , डॉ हेमंत कुमार,डॉ हरीश कुमार डॉ पंकज सिंह ,डॉ अनिल कुमार पैथोलॉजी ,डॉ अरविंद सैनी, डॉ नीरज काबरा डॉ डी पी सिंह, डॉ पी के कम्बोज, डॉ रवींद्र सिंघल, डॉ रवींद्र सिंह , , डॉ अनिल कक्कड़, डॉ संजीव सिंघल, डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा , डॉ राजेश मारवाह , डॉ करण मारवाह , डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ अशोक शर्मा, डॉ यश अग्रवाल , डॉ पंकज सिंह ,, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ अजय पवार, डॉ राजेंद्र ठकराल,डॉ अखिल गोयल, डॉ अनिल राठी,डॉ अभिषेक यादव, डॉ के डी सिंह , डॉ संजीव जैन, डॉ विकास गर्ग, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ रमन बाल्यान, डॉ आशीष बाल्यान आदि व काफ़ी संख्या में महिला चिकित्सक सदस्य डॉ निशा मलिक, डॉ विनीता सिंघल, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ पूजा चौधरी , डॉ अनीता शर्मा , सोनिया लूथरा , डॉ रेणु अग्रवाल,डॉ प्रीति गर्ग, डॉ मंजु प्रवीण, डॉ दीप शिखा जैन डॉ सुनीता जैन डॉ नूतन जैन डॉ मंजु गुप्ता डॉ अंजु गर्ग आदि भी उपास्थित थे। अतुल कुमार व दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

आईएमए परिवार सभी जनपदवासीओ को नव वर्ष २०२३ की शुभकामनाएँ प्रेषित करता है सभी स्वस्थ रहे, सुखी रहे, प्रसन्न व सुरक्षित रहें। 

सभी जनपदवासीओ से निवेदन है कि कृपया कोरोना से सावधान रहे मास्क का प्रयोग करे सुरक्षित दूरी बनाये रखें सैनिटाइज़र का यथाचित प्रयोग करे व कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी उपायो का पालन करते रहें

मुजफ्फरनगर में नववर्ष हुड़दंग पर 83 को पकड़ा

 


मुजफ्फरनगर। नव वर्ष पर हुड़दंग करने व सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान के दौरान शहर के तीनों थानों की पुलिस ने खुले में खड़े होकर शराब पी रहे 83 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल भी कराया है। एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर जनपद पुलिस खुले में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे 50 लोगों को पकड़ा है वही थाना सिविल लाइन पुलिस ने 26 लोगों को जबकि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा है। पुलिस सभी को लेकर थाने आई और उनका मेडिकल कराएगा। बाद में सभी का 34 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। उनके परिजनों को बुलाकर थाने से उन्हें जमानत दी गई ।दोबारा खुले में खड़े होकर शराब पीने पर लोगों को चेतावनी भी दी गई है।

श्री राम कॉलेज में क्लर्स-2022 के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों की धूम

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022 व वेलकम 2023) के दूसरे दिन वर्ष 2022 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अध्यापकों को भी महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया। 

श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांस प्रकाश, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, अंजु चौधरी, तनवीर आलम, कामेश्वर त्यागी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्नि के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज और निक्षेय ने मधुर आवाज में ”केसरिया’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने रामायण पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा नन्दनी ने सोलो डांस कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया । वाणिज्य विभाग के छात्र प्रशांत ने ’’दिलबर मेरे’’ गीत गाकर सभी का मन जीत लिया। श्रीराम पॉलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान थीम पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया । 

इसके उपरान्त वाणिज्य संकाय के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीजेएमसी के छात्रो द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को बढाते हुये ‘सर्जिकल स्ट्राइक‘ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा श्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गईं। ललित कला के छात्रों द्वारा जोहर के गीत पर सामूहिक नृत्य तथा होमसाइंस की छात्राओं द्वारा बेटी की दुआ थीम पर उत्कृष्ट मंचन किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों द्वारा मोबाईल के अधिक उपयोग पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शको को एक अलग प्रकार की नृत्य शैली से अवगत कराया ।

श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा महाविद्यालय को शीघ्र स्वायत्त विश्वविद्यालय बनाने की कामना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है। 

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि ने किया।

समाजसेवी टीम के सभी सदस्यों ने मजबूत पिलर की तरह पूरे वर्ष साथ दिया-मनीष चौधरी

 


नववर्ष के उपलक्ष में एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर होगा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि हमारी समाजसेवी टीम ने मजबूत पिलर की तरह पूरे साल हुए कार्यक्रमों में साथ देने का काम किया और सभी कार्यक्रम सफल कराये है। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग लेंगी। भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर आज समाजसेवी टीम की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूरी समाजसेवी टीम का वर्षभर सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने पर आभार जताया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने कहा कि इस वर्ष की तरह ही आने वाले साल में भी समाजसेवी टीम जनहित व समाज हित के मुद्दों को बढ़ चढ़कर उठाएगी और किसी के दबाव में आकर पीछे नहीं हटेंगे। समाजसेवी टीम के वरिष्ठ सदस्य भरतवीर प्रधान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने पूरी ताकत के साथ पूरे साल संघर्ष किया है और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा और कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य किया जाएगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूरर्हमान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने समाज में आपसी भाईचारा कायम किया है और सभी वर्गों को साथ लेकर एक दूसरे के सुखदुख में साथ दिया। इस अवसर पर नवीन कश्यप, पंडित शेखर जोशी, हंसराज कश्यप, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल


 लखनऊ । प्रदेश सरकार ने नए वर्ष के जश्न को देखते हुए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए वर्ष का जश्न शालीनता से मनाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। कहा कि लड़कियों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं नहीं घटनी चाहिए।प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि नववर्ष के दृष्टिगत व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाएं। शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन की एडवांस प्लानिंग की जाए। किसी भी प्रकार अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।डीजीपी ने कहा कि पूर्व से ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए ताकि जाम लगने की नौबत न आए। यातायात प्रबंधन के संबंध में यातायात नियंत्रण कार्य योजना तैयार कर अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात मुख्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। कोहरे को देखते हुए प्रभावी यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए रिकवरी वैन (क्रेन) को तैयार रखा जाए। दुर्घटना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से कराई जाए। जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिलें उनके खिलाफ कड़ी कारईवाई की जाए।दबंग व अराजक तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से शराब की दुकानों की जांच कर समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।पीआरवी व पिंक स्कूटी टीम के साथ पैदल गश्त प्रभावी रूप से किया जाए। अयोजन स्थलों एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी चेकिंग की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की सघनता से जांच पहले ही कर ली जाए।अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने स्टंटबाजी के स्थानों को चिह्नित करते हुए समुचित पुलिस बल लगाकर रोकथाम के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर रिसोर्ट, डैम, जलाशय आदि स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। किसी भी प्रकार से नाव पर ओवर लोडिंग न होने पाए। पक्के घाटों पर पुलिस व्यवस्था कर स्थानीय गोताखोरों का भी सहयोग लिया जाए।प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने कार्यालयों में इन्वेस्टर सेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...