शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

क्लर्स 2022 - गुड बॉय 2022 व वेलकम 2023’’ कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022-वेलकम 2023) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के दुःखद निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई।


पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र मज़हर ने ’’तुम ही हो गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद श्री राम पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ’’वीर शिवजी’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया। बीबीए के छात्र-छात्राओं ने        कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की   संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा रक्तचरित्र की प्रस्तुति दी गयी जिसमे नारी पर हो रहे अत्यचार और उसकी लड़ाई को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने श्शिव तांडव की बहुत शानदार प्रस्तुति दी और साथ ही श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने महिलाओ, बच्चो पर होने वाले अत्याचारों को एक नृत्यनाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। ललित कला विभाग की लुबना सैफी ने माधुरी दीक्षित की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2022 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2023 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंच का संचालन मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, एकता पाण्डेय,सबनुर, दीपक, जिगर और मोनिश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, डॉ0 मनोज धीमान, एचआर पंकज, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

कोरोना से चीन में हो सकती हैं 17 लाख मौतें


बीजिंग. कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रहे चीन में आने वाले दिन और भी बुरे हो सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि जनवरी में वायरस से एक दिन में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है. लंदन स्थित रिसर्च फर्म  एयरफिनिटी ने एक बयान में कहा, ‘क्षेत्रीय आंकड़ों के रुझानों का इस्तेमाल करते हुए महामारी विज्ञानियों की हमारी टीम ने उन क्षेत्रों में कोरोना के चरम पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जहां मामले वर्तमान में बढ़ रहे हैं और फिर बाद में अन्य चीनी प्रांतों में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिलेगा.’ एयरफिनिटी ने कहा कि वर्तमान में चीन में प्रतिदिन 9,000 मौत और 18 लाख कोविड संक्रमण होने का अनुमान है, जबकि रिसर्च फर्म ने उम्मीद जताई है कि अप्रैल 2023 के अंत तक देश भर में 17 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

इस महीने की शुरुआत में एयरफिनिटी ने प्रतिदिन 5,000 से अधिक कोरोना मौत का अनुमान लगाया था, जो कि वहां कोविड के आंकड़े इससे कहीं ज्यादा निकले हैं. चीन में संक्रमण के प्रत्येक मामले में वायरस के उत्परिवर्तन की आशंका होती है और यह चीन में तेजी से पैर पसार रहा है. वैज्ञानिक अभी यह नहीं बता पा रहे कि क्या इसका मतलब दुनिया में वायरस के नये स्वरूप का प्रकोप होना है, लेकिन उन्हें आशंका है कि ऐसा हो सकता है.

ओमिक्रॉन वेरिएंट से चीन में हालत खराब

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा प्रकोप ओमिक्रॉन वायरस के कारण है जिसे अन्य देशों में भी देखा गया है. उसने कहा कि वायरस के नये चिंताजनक स्वरूपों का पता लगाने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है. चीन के रोग नियंत्रण केंद्र के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जून्यू ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन को वायरस के किसी भी स्वरूप का पता चला है तो उसने समय पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ भी छिपाकर नहीं रखते. सारी जानकारी दुनिया के साथ साझा की जाती है.’

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सेबेस्टियन गुएल्दे ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि चीन में इस लहर में वायरस का कोई अधिक खतरनाक स्वरूप विकसित हुआ है, लेकिन वे हालात पर नजर रख रहे हैं. यूरोपीय संघ भी हालात का आकलन कर रहा है और उसने कहा है कि चीन में व्याप्त वायरस का स्वरूप यूरोप में पहले से सक्रिय है.

एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कर्मियों की सुनी समस्याएं किया निस्तारण


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओ को सुना गया  । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त शाखाओं/थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक से जानकारी ली गई । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन में मौजूद पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु प्रतिदिन योगा/मेडिटेशन करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ को संवेदनशीलता से सुनने के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी आगन्तुक से बहुत ही विनम्रता के साथ उनकी समस्याओ को सुना जाये एवं उनकी शिकायत का समयबद्ध निस्तारण कराया जाये तथा महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किसी से भी दुर्व्यवहार ना करें, जो भी विधि सम्मत कार्यवाही है उसको करें । तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों को साझा किया गया तथा सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु हिदायत दी तथा बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है अतः कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो तथा सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

भारत विकास परिषद मेन ने मनाया नववर्ष धमाका


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *दिसंबर माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *नववर्ष धमाका* के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता,अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान, शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग,शाखा सचिव विनीत गुप्ता,शाखा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका डॉ रश्मि विनायक द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम में श्री मनोज शर्मा जी के बहनोई जी तथा भारत शर्मा जी का माल्यार्पण व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ नव्या सिंघल के भजन से हुआ कैसियो पर शौर्य अग्रवाल ने एक मधुर गीत की धुन सुनाई ,कार्यक्रम में डॉ अंजलि गर्ग,डॉ रश्मि विनायक, अनिल कुमार शर्मा जी ने कविता पाठ किया कार्यक्रम में नवनीत गुप्ता जी ने चुटकुले सुनाए, डॉ बृजेश अत्रेय जी ने पैरोडी व भजन सुनाएं ,सुनीता शर्मा जी ने सुंदर भजन और नव वर्ष पर कविता पाठ किया तथा मोहनलाल जी ने सदाबहार चुटकुले सुनाकर सभी का मनोरंजन किया ।कार्यक्रम  में गायक कुशल ने पुराने सुंदर गीत सुनाए। प्रांत से प्राप्त छात्र प्रतिभा सम्मान के पुरस्कार शिवम गर्ग, शुभंकर गर्ग, शौर्य अग्रवाल, तनुश्री मिश्रा को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में  शशिकांत कौशिक, बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश आत्रेय, मोहनलाल, डॉक्टर दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, ओ डी शर्मा, अनिल शर्मा, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन भारत भूषण ने किया। शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन जी ने कहा हिंदुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है परंतु विश्व में 1 जनवरी को मनाया जाता है इस वजह से हम इसे रहे हैं। अध्यक्ष मनीष गर्ग ने  सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।

जिला परिषद मार्केट में औषधि विभाग के छापे से हड़कंप मचा


मुज़फ्फरनगर। जिला परिषद मार्केट में औषधि विभाग की बड़ी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। 

 विभाग की मंडल स्तरीय टीम ने छापेमारी की तो वहां दुकानदारों में खौफ देखा गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर सहित ड्रग्स कंट्रोलर मौके पर मौजूद हैं। जांच के चलते दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी कर रहे अधिकारियों के मुताबिक काफी समय से बिना बिल के दवाइयां बेचने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि छापेमारी में यदि किसी दुकानदार के पास बिलिंग आदि ना मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की दुकानें भी सीज की जा सकती है।

दंगाइयों से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस तैयार



मुजफ्फरनगर । जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु तथा किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में फोर्स को एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल) किया गया। 

आज दिनाक 30.12.2022 को जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  विनीत जायसवाल महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात  कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन  मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी, अग्निशमन विभाग  सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी । 

अभ्यास से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। त्यौहारों के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बड़ा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया । साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये। 

मूलचंद रिजॉर्ट में रोटरी विशाल ने मनाया नववर्ष धमाल


मुजफ्फरनगर। आज रोटरी व इनरव्हील क्लब विशाल ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर धमाल कार्यक्रम का आयोजन मूलचंद रिजॉर्ट में किया।

कार्यकर्म का शुभारंभ  श्रीमती शिखा कांबोज ने गणपति वंदना सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । इसके उपरांत क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं सभी मेंबर्स को दी।  इनरव्हील की दस सदस्यओ नीना गोयल, अनुपमा सिंघल, रीनू गर्ग, परिणा गर्ग, आशा जैन,  पूर्णिमा कांबोज, रेखा गोयल, पारुल सिंघल, मुक्ता वर्मा और प्रियंका संगल ने अंताक्षरी सॉन्ग पर नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी । कार्यकर्म के चेयरमैन अनुराग बंसल और आनंद बंसल रहे। रजनीकांत गौतम की पौत्री ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। 

शशि रजनीश गुप्ता, निधि मनोज जैन, मुक्ता अवधेश वर्मा, प्रीति योगेंद्र नारंग ने मिशप युगल डांस से सदन को डांस करने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ साथ नीतू राकेश जैन, रश्मि पुष्पमोहण खंडेलवाल, शिखा डा पी के कांबोज, निधि रविंद्र गर्ग और रानी पवन कुमार गोयल ने "उड़े उड़े जब जुल्फे तेरी, कवांरियों का दिल मचले"  ओल्ड सॉन्ग पर अनोखे अंदाज में युगल नृत्य करके सबका दिल जीत लिया । क्लब सचिव मनोज गर्ग ने सबका आभार जताया।


कार्यकर्म को सफल बनाने में शरद जैन, संजय कर्णवाल, नवीन सिंघल, महेंद्र कांबोज का सहयोग रहा। अजय गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, सीए पवन कुमार गोयल, संजय तायल,राधेश्याम गर्ग, संजय संगल, राजेश जैन, विपिन कुछल, प्रदीप गोयल, अचिन सिंघल, आलोक कुमार, दिनेश गर्ग, सुरेश चंद, बिजेंद्र अग्रवाल, राजेश शरण, अजय गुप्ता नोकिया, नीरज गर्ग, सुगंध जैन, राकेश गोयल, सुशील कुमार शर्मा, योगेंद्र मित्तल, अमरीश सिंघल, आलोक जैन प्रवीण जैन, कमल गोयल आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...