शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

फुटबॉल किंग पेले का निधन


साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार देर 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी कैली नैसिमेंटो ​​​​​ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। पेले पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कीमोथेरेपी के जरिए उनका ट्रीटमेंट किया गया, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके बाद कीमोथेरेपी बंद कर उन्हें दर्द कम करने की दवाइयां दी जाने लगीं। उन्हें किडनी और कार्डियक डिसफंक्शन भी था। पेले की बेटी कैली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम जो कुछ भी हैं, आपकी बदौलत हैं। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।' 25 दिसंबर को परिवार ने क्रिसमस का त्योहार पेले के साथ अस्पताल में ही मनाया था।

पेले रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत काफी बिगड़ गई और फिर अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेले को कैंसर था और दिल से जुड़ी समस्याएं भी थीं। कैंसर के इलाज में उन पर कीमोथेरेपी का असर भी नहीं हो रहा था। जिस कारण डॉक्टर ने भी चिंता जाहिर की थी। सितंबर 2021 में उनका कोलोन ट्यूमर हटाया गया। जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई।

पेले इससे पहले भी कई बार चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। पिछले दिनों कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही पेले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था।

*एडसन एरेंटस डो नेसिमेंटो असली नाम*

पेले का असली नाम एडसन एरेंटस डो नेसिमेंटो था। निक नेम डिको, पेले और द ब्लैक पर्ल भी हैं। पेले का जन्म 23 अक्टूबर 1940 को ब्राजील में हुआ था। इनकी तीन पत्नियां हैं, लेकिन कितने बच्चे हैं, इसको लेकर विवाद होते रहे हैं। पेले खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें याद तक नहीं कि उनके कितने बच्चे हैं। हालांकि ऑफिशियल रिकॉर्ड में पेले के 7 बच्चों के नाम सामने आते हैं।

उनकी पहली शादी 1966 में हुई और 1982 में तलाक हो गया। पहली पत्नी का नाम रोज मैरी डोस रीस था। उनसे तीन बच्चे हुए। पेले ने दूसरी शादी 1994 में की और 2008 में तलाक हो गया। दूसरी पत्नी का नाम एसीरिया लेमोस सिक्सैक्स था। तीसरी शादी उन्होंने 2016 में की थी। पत्नी का नाम मार्सिया ऑकी है। वह पेले के साथ ही रहती थीं।

*ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए*

पेले फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए। उन्होंने 4 वर्ल्ड कप खेले। इनमें से टीम ने तीन बार खिताब जीते। उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था।पेले ने तीन बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीता है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 4 वर्ल्ड कप खेले। इसमें से तीन जीते। वे तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था।पेले ने अपने करिअर में 92 मैच खेले और 78 गोल दागे। ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं। नेमार ने 77 गोल किए। 

1958 में पेले ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। पेले केवल 17 वर्ष और 239 दिन के थे जब उन्होंने 1958 वर्ल्ड कप में वेल्स के खिलाफ ब्राजील के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान फीफा विश्व कप में अपना पहला गोल किया था। इसके बाद वह फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने 17 साल और 244 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में फ्रांस के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी। इसके साथ ही वे हैट्रिक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने फाइनल में भी गोल स्कोर किया और ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया। दिलचस्प बात यह है कि पेले 18 साल की उम्र से पहले विश्व कप में स्कोर करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किए ताबड़तोड़ तबादले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार रात एसएसपी विनीत जायसवाल ने एक इंस्पेक्टर और 30 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इनमें कई पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर अनुराग गौतम को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेज दिया।

एसएसपी ने जेल चौकी प्रभारी अनिल कुमार को गांधी कॉलोनी और गांधी कॉलोनी चौकी प्रभारी तपन जयंत को जेल चौकी का प्रभार सौंपा है। कस्बा चरथावल चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह को चौकी भंडूर प्रभारी बनाया है। जबकि थाना खतौली में तैनात सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा को प्रभारी चौकी दधेडू बनाया गया है। वही एसएसआई थाना चरथावल संजय आर्य को प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल और बसेडा चौकी प्रभारी संजय राजपूत को कस्बा मीरापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने कस्बा खतौली चौकी प्रभारी सुनील कसाना को प्रभारी चौकी गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना और सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को चौकी कुटबा थाना शाहपुर का चार्ज सौंपा है।

थाना मंसूरपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सोलंकी को प्रभारी चौकी पमनावली बनाया गया है। थाना तिताबी से मोहित चौधरी को कस्बा खतौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। शहर कोतवाली में तैनात हरीश राघव को भूड़ चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि थाना ककरौली में तैनात हरीश कुमार को थाना रामराज भेजा गया है। गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी संजय सिंह को एसएसआई थाना सिखेड़ा बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात महेंद्र सिंह को थाना ककरौली भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सराय थाना मंसूरपुर बनाया गया है। जबकि मीरापुर कस्बा चौकी प्रभारी विजय शर्मा को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। सीकरी चौकी प्रभारी रेशम पाल सिंह को एसएसआई थाना चरथावल बनाया गया है।

रूड़की में सड़क हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत घायल

 



रूड़की । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से रुड़की आते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई।

ऋषभ पंत के माथे और पैर पर चोट आई है और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है। लेकिन हादसे के दौरान पहुंचे कुछ युवक ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लेकर भाग गए।

नारसन बॉर्डर पर जिस जगह यह हादसा हुआ। वहां पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। ऋषभ की कार इस ढेर की चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। प्रत्‍यक्षदर्शी कुशल वीर ने बताया कि ऋषभ पंत जब दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे था तो अचानक उनकी कार मिट्टी के बड़े ढेर से टकरा गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और कार रेलिंग के खंभों को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर रगड़ते हुए आगे तक चली गई। इस दौरान कार कई बार पलटी और कार में आग लग गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 30 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 06:33 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 11:24 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - वरीयान सुबह 09:46 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:20 से दोपहर 12:41 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*

👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *काले तिल* 🌷

🙏🏻 *अष्टांग संग्रहकर श्री वाग्भट्टाचार्यजी के अनुसार १५ से २५ ग्राम काले तिल सुबह चबा-चबाकर खाने व ऊपर से शीतल जलपीने से सम्पूर्ण शरीर–विशेषत: हड्डियाँ, दांत, संधियाँ व बाल मजबूत बनते हैं |* 

🙏🏻 - 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷

➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।*

➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।*

➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*

➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।*

🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*

👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।*

👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*

👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए* 🌷

🙏🏻 *धर्म-ग्रंथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं,जिनका ध्यान हर किसी को रखना बहुत ही जरुरी होता है। ग्रंथों में तीन ऐसी परिस्थितियां बताई गई हैं,जिनमें मनुष्य को बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इन परिस्थितियों में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले आपके लिए कई तरह के नुकसानों का कारण बन सकते हैं।*

🌷 *श्लोक-*

 *अनालोक्य व्ययं कर्ता ह्मनर्थः कलहप्रियः।*

*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्रं विनश्यति।।*

👉🏻 *बचे रहना चाहते हैं हर छोटे-बड़े नुकसान से तो ध्यान रखें ग्रंथों में बताई ये 3 बातें*

1⃣ *बिना सोचे-समझे खर्च करना*

*कई लोगों को पैसों का मूल्य नहीं पता होता। वे मुनाफा या सैलेरी आते ही उसे खर्च करने के बारे में सोचने लगते हैं । पैसा खर्च करने से पहले अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोचना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना आगे-पीछे की सोचे पैसों को हर जगह खर्च करता रहता है, उसे आगे चलकर कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है।*

2⃣ *हर काम में जल्दी दिखाना*

*ग्रंथों में धैर्य रखने की बात कही जाती है। जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और शांति की कमी रहती है, वे हर काम में जल्दबाजी करते हैं । ऐसे में कई बार काम बिगड़ जाते हैं। किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना विचार किए हर काम में जल्दी दिखाता है, उसे कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है।*

3⃣ *हर बात पर झगड़ा करना*

 *कई लोग गर्म मिजाज के होते हैं। छोटी-छोटी सी बातों पर भड़क जाते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं । छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा होना या दूसरों से लड़ने लगना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में से एक मानी जाती है। जो मनुष्य इस तरह के स्वभाव का होता है, उसे अपनी आदत की वजह से कई बार सभी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है। ऐसे स्वभाव की वजह से वे भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों को भी खो देते हैं।*


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और शुभ आशीष

💥 *अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने की भी पूरी कोशिश करेंगे और बिखरे व्यापार को संभालने में काफी समय लग जाएगा, जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको अत्यधिक थकान के कारण सिरदर्द, बदनदर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपको किसी बेवजह के तनाव को लेने से बचना होगा। आपकी कोई पिछली गलती आज लोगों के सामने आ सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से काम निकालने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि पहले अपने कामों को पूरा करने के लिए कुछ प्रयास किया था, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। आप अपने मित्रों के सहयोग से घर परिवार में चल रही किसी समस्या को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे, जो लोग रोजगार को लेकर परेशान हैं, तो उन्हें कोई अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन आप अपने किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करनी होगी और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज आपको चुप रहना होगा, क्योंकि वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझता दिख रहा है। आपको किसी आस-पड़ोस में होने वाले वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई सुझाव देगा, तो आप उसकी बात का पूरा मान रखेंगे। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिल सकती है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपको गलत राह दिखा सकता है। आपके घर किसी परिजन के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्य उनकी आवभगत करते नजर आएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और कोई आपके धन को किसी गलत योजना में भी निवेश करा सकता है, इसलिए आपको उनसे बचना होगा। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो भविष्य में कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती है। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी से बिना मांगे सलाह लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप नौकरी में प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में कुछ नये उपकरणों को अपनाना होगा, तभी वह अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे माहौल भी खुशनुमा रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

 आज आप अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी उस ऊर्जा को इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने काम में लगाएं और आप कार्यक्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कुछ अप्रिय लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके किसी मित्र के अचानक आने से आपको हैरानी होगी, लेकिन माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि किसी संपत्ति का सौदा लंबे समय से चल रहा था, तो आज वह फाइनल हो सकता है और परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, लेकिन आपको माता-पिता के सौपे गए कामों को नजरअंदाज करने से बचना होगा और आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी भविष्य की कुछ योजनाओं पर बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएंगे, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा। आपकी आज अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप सेहत से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी से डॉक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि के आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो खर्चे आपकी समस्या का कारण बन सकते हैं और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आपको आज परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा और उन्हे समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं, जो लोग कुछ आवश्यक वस्तु की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें खर्चा देख ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको संतान से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है, नहीं तो आप किसी गलत काम को कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि उनका चिड़चिड़ा स्वभाव परिवार के सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़ा करवा सकता है। आज आपको जीवनसाथी से के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा और आप किसी बात को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रही है, तो आज उसका समाधान भी हो जाएगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन अपने धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ योजनाओं को यदि वह गुप्त रखेंगे, तो वह भविष्य में अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य को मांस मदिरा आदि की आदत लगी हुई है, तो उसे छुड़ाने की पूरे कोशिश करे, नहीं तो भविष्य में उन्हे कोई बीमारी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से अपने मन में चल रही बातों को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम देने वाला है यदि वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे जीत अवश्य मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा का निधन , देश सहित राजनीतिक गलियारे में शोक


https://youtu.be/_904vNRCDuY

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन मोदी) नहीं रही। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'

जानकारी के अनुसार, 99 वर्षीय हीराबा का आज सुबह निधन हो गया। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।पीएम मोदी अहदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम को रद नहीं किया गया है। 

कवियत्री के साथ दरोगा ने किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो


गाजियाबाद। डीसीपी ग्रामीण के पीआरओ रहे दरोगा अक्षय मिश्रा पर एक कवियत्री ने दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मामला दर्ज होते ही डीसीपी ग्रामीण ने पीआरओ को हटा दिया है।

पीआरओ अक्षय मिश्रा पर आरोप है कि उसने चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में कवियत्री के साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सात महीने तक संबंध बनाए। इसी बीच कवियत्री गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। आरोप है कि दरोगा ने शादी करने का भी झांसा दिया लेकिन अब उसने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। मामले में कवियत्री ने दरोगा अक्षय मिश्रा के खिलाफ कविनगर थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कवियत्री का कहना है कि अप्रैल माह में घर जाने के लिए डासना बैरियर के पास खड़ी थीं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया जिसने उनसे खड़ा होने का कारण पूछा। इसी बीच उसने उनसे उनका नाम पता पूछा, पुलिस की वर्दी में देख उन्होंने उसे नाम पता और मोबाइल नंबर दे दिया। दरोगा अक्षय मिश्रा ने कवियत्री से नंबर लेने के बाद फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया और कवियत्री से करीबी बढ़ाकर चाय पीने के बहाने फ्लैट पर जाने लगा। चार मई 2022 को भी दरोगा उनके फ्लैट पर गया। उस दिन जब कवियत्री चाय लेकर आई और नास्ता लेने के लिए रसोई में गई तो दरोगा ने उनकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गईं। उनका आरोप है कि जब उन्हें होश आया तो वह निर्वस्त्र बिस्तर पर थी और दरोगा भी वहीं मौजूद था।

विरोध किया तो दरोगा ने वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी कवियत्री ने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में विरोध किया तो दरोगा ने उनकी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा करके दरोगा ने नवंबर तक लगातार उनके फ्लैट पर आता रहा और दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने जबरन दवाएं देकर गर्भपात करा दिया।

किसानों को राजनीति की मुख्य धारा में लाए चौ चरण सिंह


मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मनाए जा रहे किसान मजदूर जागरूक सप्ताह के अंतर्गत आज गांव कूकड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक श्री अशरफ अली ने कहा चौधरी चरण सिंह सर्व समाज के नेता थे उन्होंने गांव किसानी करने वालों को मुख्य राजनीतिक धारा में लाने का काम किया, चौधरी साहब अपने कड़े फैसले के बारे में जाने जाते थे, चौधरी साहब ने ही पटवारियों द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न को समाप्त किया, उन्होंने आंदोलनरत्त पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर लेखपालों की भर्ती की और उसमें पहली बार 18 परसेंट आरक्षण दलित वर्ग देने का काम किया, बैठक की अध्यक्षता हाजी शमीम जी और संचालन कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने किया! सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, वरिष्ट नेता कृष्णपाल राठी चेयरमैन, राष्ट्रीय सह संयोजक सुधीर भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,धर्मवीर बालियान चेयरमैन,ब्रह्म सिंह बालियान,सतीश बालियान प्रधान आदि ने संबोधित किया!कृष्णपाल राठी चेयरमैन और अरुण राठी "नीनू" ने सभी  उपस्तिथ्त लोगो का आभार व्यक्त किया! मौके पर युवा नेता विदित मलिक, विकास कादियान,विकास बालियान,मोनू कुटबी,प्रधान कल्लू  आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...