मुजफ्फरनगर। जनपद में स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाई गई है।
जनपद में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। अब स्कूल 2 जनवरी को खुलेगें।
जनपद में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। अब स्कूल 2 जनवरी को खुलेगें।
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। आयोग का गठन करने के बाद अब सरकार ने एसएलपी दायर की है। एसएलपी में सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया है। बुधवार को दिनभर नगर विकास विभाग और विधि विभाग के अधिकारी लखनऊ से दिल्ली तक एसएलपी दायर करने की तैयारी में जुटे रहे।
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। आयोग का गठन करने के बाद अब सरकार ने एसएलपी दायर की है। एसएलपी में सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया है। बुधवार को दिनभर नगर विकास विभाग और विधि विभाग के अधिकारी लखनऊ से दिल्ली तक एसएलपी दायर करने की तैयारी में जुटे रहे।
एसडी मार्केट और झांसी की रानी मार्केट की करीबन 5000 करोड़ की संपत्ति जिसमे तक़रीबन 2500 दुकानें बनी हुई वह प्रशासन की जांच में सरकारी पाई गई है। आपको बता दें कि इस मामले की जांच जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा नगरपालिका के ईओ , तहसीलदार सदर और डीआईओएस के द्वारा कराई गई है। जिनकी जांच में यह पाया गया है।
जिला अधिकारी को शिकायत मिली थी कि एसडी कॉलेज की जमीन पर एसडी मार्केट बनाई गई है जिसके चलते पिछले 40 सालों से यहां के प्रबंधक द्वारा इस मार्केट को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल कर सरकार को 186 करोड़ रुपए के राजस्व की चपत लगाई गई है। जिसके चलते अब जिला प्रशासन द्वारा यहां के प्रबंधक को नोटिस देकर उक्त राश जमा करने को कहा है और जवाब देने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है।
लर्निंगशाला शिक्षा उद्योग के पेषेवरों के लिये एक दूरस्थ शिक्षा पोर्टल है जो भारत और विदेषों में कई सर्वश्रेष्ठ विष्वविद्यालयों में प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न दूरस्थ पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रही है। यह कम्पनी दिल्ली, नोएडा, हैदराबाद, चण्डीगढ़ आदि स्थानों में अपनी सेल्स एवं मार्केटिंग टीम के लिये युवा एवं सहासी विद्यार्थियों को हायर करने की इच्छुक है।
कम्पनी प्रतिनिधि आकाष जोषी, एच0आर0 रिक्रूटर लर्निंगषाला एजुकेषनल प्रा0 लि0 का श्री राम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, मुजफ्फरनगर के डीन डॉ0 सौरव मित्तल और चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आषीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि आकाष जोषी ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियां को कम्पनी के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में संचार कौशल परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 109 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमें से 36 छात्र/छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये। चयनित हुये छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 11 विद्याथियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों को रु0 5.56-6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नियुक्त कर कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया। चयनित हुए छात्रों में एम0बी0ए0 के वेदांष अग्रवाल, प्रज्ञा कुच्छल, कृतिका शर्मा एवं बी0बी0ए0 के सौम्या अरौरा व हर्ष सैनी आदि रहे।
चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेषन डॉ0 आलोक गुप्ता, डीन मैनेजमेंट डॉ0 सौरव मित्तल व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट चीफ कोर्डिनेटर श्री आषीष चौहान ने शुभकामनाएं दीं। चयनित छात्रों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को जाता है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उनके अनुसार मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर आषीष चौहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैनेजमेंट के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर आषीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल रघुवंषी, सागर शुक्ला एवं गरिमा सिंह आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सर्वप्रथम तहसील खतौली क्षेत्र में निर्माणाधीन डंपिंग साइट का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को डंपिंग साइट जल्द से जल्द तैयार किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बुढ़ाना रोड स्थित एमआरएफ (मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) केंद्र पहुंचकर उसका विधिवत शुभारंभ किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर सूखे कूड़े को अलग अलग वर्गीकरण कर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान के उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय एवं अधिशासी अधिकारी केके सोनकर एवं अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...