गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

अमरकांत गुप्ता बने यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य


 मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ठ कर अधिवक्ता अमरकांत गुप्ता को उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का सदस्य चुना गया है।

जिला टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमरकांत गुप्ता को सर्वाधिक मत प्राप्त करते करते हुए यूपी टैक्स बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में 2 वर्षीय कार्यकारिणी के लिए उनका निर्वाचन किया गया। उनके निर्वाचन पर तमाम अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अमरकांत गुप्ता डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के का रंगीला प्रोबेशन अधिकारी, देखे विडियो

 


कौशाम्बी - महिला से छेड़छाड़ करने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम को कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।मंझनपुर के भडेसर के पास से किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की जाँच का ये मूल्य हुआ तय


 लखनऊ । यूपी में कोरोना जांच की फीस तय। RTPCR की दर 700 रुपये तय और घर से सैंपल लेकर जांच करने के लिए 900 रुपये तय की गई। देश भर में BF.7 की दहशत के बीच सरकार ने लिया निर्णय।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 29 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी शाम 07:17 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 11:44 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

🌤️ *योग - व्यतीपात सुबह 11:46 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:24 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*

👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *करेला सेवन* 🌷

👉🏻 *हफ्ते में एक दिन करेला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (कड़वा रस भी शरीर के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है)*

🙏🏻 *

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालसर्प दोष से मुक्ति* 🌷

➡ *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जप करें तो कालसर्प दोष की शांति हो जाती है |*

👉🏻 *विषम संख्या ३ बार, ७ बार, ११ बार, २१ बार, ३१ बार, ५१ बार, १०१ बार विषम संख्या में जप करने से – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’, किसी को कालसर्प दोष हो तो उसी को बता देना |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*

🙏🏻 *

पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से

पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर। 

एकादशी 

पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 2 जनवरी 2023


माघ मास

षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 जनवरी 2023


प्रदोष व्रत 

शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत: बुधवार, 04 जनवरी 2023


मुहूर्त: 03 जनवरी 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट से - 05 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे तक


माघ अमावस्या- 21 जनवरी 2023

अमावस्या तिथि आरंभ: 21 जनवरी 2023, सायं 06:17 

अमावस्या तिथि समाप्त: 22 जनवरी 2023, रात्रि 02: 23

पौष, शुक्ल पूर्णिमा, पौष पूर्णिमा व्रत, पौष पूर्णिमा

शुक्रवार, 06 जनवरी 2023

06 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 02:14 - 07 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 04:37 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपके बढ़ते हुए खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिनको लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत भी करेंगे, लेकिन कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे और व्यापार में यदि कुछ समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो उनका समाधान भी आप कर सकते है और किसी दूसरे के काम में ना पड़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको आज स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी, जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नवीन स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है, लेकिन आपको आज अपनी प्रिय वस्तुओं को संभालकर रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। माता-पिता को आज आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन कार्यक्षेत्र में यदि कोई आपको भला-बुरा बोले, तो आपको उसमे चुप रहना होगा नहीं तो समस्या लंबी चल सकती है।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आज संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को आज परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपने बिजनेस को आगे चला पाएंगे और यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको आज सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और आपकी इच्छा काफी हद तक पूरी भी हो सकती है, लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों में आपसी मतभेद के कारण समस्या रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। यदि आज आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में समझाएं, तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको कोई वाहन चलाते समय चोट लग सकती है, इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आप घबराएंगे नहीं व उन्हें समय रहते पूरा करके देंगे, लेकिन विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्या आ रही थी, तो उन्हें आज अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलझती दिख रही है। नौकरी कर रहे लोगो को आज कोई नया पद मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका यदि जीवनसाथी से किसी बात पर कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो वह दूर होगा और आप एक दूसरे के और करीब आएंगे। भाई बहनों से आज आप किसी संपत्ति संबंधित विवाद में ना उलझे और वरिष्ठ सदस्यों की बात मानकर आगे बढ़े, तो बेहतर रहेगा। आपको आज कुछ पुराने लेन-देन परेशान कर सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी नयी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपका मन परेशान रहेगा और आप अपने कामों पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी आपको डॉक्टर से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपने माता-पिता से किसी किए हुए वादे को आज समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई शत्रु आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप यदि किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो उसे बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो आपसे कोई बड़ी चूक हो सकती है और अविवाहित जातकों के जीवन में किसी अजनबी का आगमन हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आप अपने कुछ पुराने कर्जे भी आसानी से उतार पाएंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की बात का पूरा मान रखते हुए उनकी बात समझें। यदि आपने अपनी चलाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका किसी नए वाहन अथवा मकान की खरीदारी का सपना भी पूरा होगा और संतान द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोगों आज किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जो लोग किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है, वह आज किसी अच्छी नौकरी को पा सकते हैं। आपको आज अपने मन की इच्छा को अपने पिताजी से जाहिर करने का मौका मिलेगा, इससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको संतान का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कुछ व्यवसाय संबंधी मामलों को मिल बैठकर सुलझाना होगा व यदि आपने अपने बिजनेस के लिए भी कुछ प्लानिंग की हुई है, तो उसमें आगे बढ़े, नहीं तो वह और लटकती चली जाएंगी। परिवार में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और लोग आपकी बात मानते नजर आएंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में कुछ नये उपकरणों को भी शामिल करने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके चेहरे की चमक देखकर आपके शत्रु भी हैरान रहेंगे। आपको आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरेगी, लेकिन आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बढ़ सकती हैं और आपके लिए कोई बीमारी लेकर आ सकते हैं

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में एसडी कॉलेज की यह सरकार तीन मंजिला मार्केट किसके भरोसे चल रही है

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एक शिक्षण संस्था द्वारा सरकार 5000 करोड़ की संपत्ति को कब्जामुक्त कराने के लिए कार्यवाही शुरू की है जिसके बाद जनपद भर में हड़कंप की स्थिति है दरअसल वर्तमान में सनातन धर्म के नाम से संचालित जनपद की एक शिक्षण संस्था एसडी कॉलेज एसोसिएशन का एक बड़ा कारनामा सामने आया है जिसमेहृदय स्थली कहे जाने वाले शिव चौक और झांसी की रानी चौंक स्थित एसडी और झांसी की रानी मार्केट की लगभग 5000 करोड़ की संपत्ति की जिला प्रशासन द्वारा जांच कराए जाने पर बड़ा खुलासा हुआ है । जिलाधिकारी का आदेश पर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर, विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जांच कराई गई । जांच के बाद जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडी कॉलेज एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। 1 सप्ताह के अंदर जवाब देने के लिए कहा है वही एसोसिएशन द्वारा जवाब नहीं देने पर समस्त संपत्ति 7 दिन के बाद नगर पालिका में स्वत: निहित हो जाने के निर्देश जारी किए हैं

दरअसल जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को शिकायत मिली थी कि एसडी कॉलेज की सरकारी जमीन पर बिल्ड़िंग तोड़कर एसडी मार्केट बनाई गई है। इसके अलावा नगर पालिका से कॉलेज के खेल के मैदान के लिए 30 साल की लीज पर ली गई जमीन पर एस डी मार्केट और झांसी की रानी मार्केट बना दी गई। लीज का समय 1982 में पूरा हो जाने के बाद भी वापस नगरपालिका को नहीं दी गई। एसडी कॉलेज एसोसिएशन अवैध रूप से शिक्षण संस्था के लिए ली गई जमीन को व्यवसायिक मार्केट बनाकर धन अर्जित करती रही

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से कराई

जांच में पाया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका की सरकारी 0.440 हेक्टेयर जमीन शिक्षण संस्था एसडी कॉलेज एसोसिएशन को शैक्षणिक कार्यों के लिए दी गई थी। जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं करने की शर्त लगाई गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने रिपोर्ट दी है कि एसोसिएशन ने कॉलेज की बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोई अनुमति नहीं ली है। जमीन केवल शिक्षा के प्रयोग के लिए है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हेमराज ने रिपोर्ट दी है कि 12 मई 1952 को नगर पालिका ने कॉलेज को खेल के मैदान के लिए 30 साल की लीज पर आठ हजार वार्षिक दर से जमीन दी थी। जमीन का किराया कभी जमा नहीं किया गया। 1982 में लीज खत्म हो गई। शर्तों में साफ है कि जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं हो सकता। लीज पूरी होने के बाद जमीन स्वत: ही पालिका में निहित मानी जाएगी।


जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में सामने आया है कि समस्त जमीन सरकारी है। एक गज जमीन भी एसोसिएशन की नहीं है। यह संपत्ति लगभग 5 हजार करोड़ की है। तमाम बिंदुओं को रखते हुए ईओ नगर पालिका की ओर से एसोसिएशन को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया है कि सात दिन में एसोसिएशन अपने पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं दे पाती है तो समस्त संपत्ति नगर पालिका में निहित मानी जाएगी। एसडी और झांसी रानी मार्केट के दुकानदार नगर पालिका में किराया जमा करेंगे।

वहीं जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद एचडी मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप की स्थि


ति है

एक तबादले को लेकर इस केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधायक में ठनी? लखनऊ तक पहुंचा मामला

 



मेरठ। भाजपा में अंदरूनी कलह अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है। कलह मेरठ के सरधना की सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर के ट्रांसफर को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद संजीव बालियान और मेरठ के पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। इस जंग की गूंज लखनऊ तक सुनाई देने लगी है।

राजनीति दखल के कारण ट्रांसफर होने की बात डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के शरण में जाकर रुकवाने को कहा। जानकारों की मानें तो मंत्री संजीव बालियान ने सीएमओ से ट्रांसफर रोकने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया। पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने सीएचसी पर ताला बंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, लेकिन जनता के विरोध के कारण ताला तुरंत खोलना पड़ा।

सरधना विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पूर्व में सपा से मुजफ्फरनगर लोकसभा से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद इन्होंने सरधना विधान सभा से दो बार भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और बहुमत से जीत दर्ज की, लेकिन इस बार उन्हें सरधना विधान सभा से हार का मुंह देखना पड़ा। अब भाजपा के फायर ब्रांड कहे जाने वाले संगीत सोम की निगाह मुजफ्फरनगर से आगामी लोकसभा सीट पर लेकर है, जिसकी जानकारी मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान को लगी और यही से शुरू हुई दो दोस्तों की राजनीतिक जंग। जनता में ये भी चर्चा है कि डॉक्टर के ट्रांसफर को लेकर ही दोनों नेताओ की वर्चस्व को लेकर उनके राजनीतिक कद को आंका जाएगा।

दोनों नेताओं की बात यही नहीं थमी। बात लखनऊ तक जा पहुंची है। जानकार बताते हैं कि ये कोई नया नहीं है। संगीत सोम को अपने आपको चर्चाओं में रखने के लिए कुछ न कुछ विवाद चाहिए। चाहे ऐसे मामले हों या कोई विवादित बयान, लेकिन सुर्खियों में अपने को रखना जरूर है। अब देखना ये है कि लखनऊ से क्या आदेश मेरठ सीएमओ को आता है।

सीएमओ ऑफिस से सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस डॉक्टर के ट्रांसफर पर दोनों नेता आपस में भिड़ रहे हैं, वो फिलहाल छुट्टी पर चले गए हैं। वहीं, इस मामले में सीएमओ मेरठ अखिलेश मोहन कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि शासन आदेश का पालन किया जाएगा।

खतौली विधानसभा में हार के बाद कल शिव चौक पहुँचे मंत्री, किया हार का दर्द साझा

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान खतौली विधानसभा के उपचुनाव में हार के बाद कल पहली बार शिव चौक पर अपने समर्थकों के साथ दिखाई दिए। 

इसी साल हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी के जीत के बाद उनके ऊपर 2013 में हुए दंगे के आरोप सिद्ध होने के बाद उनको विधानसभा से निष्कासित निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद दिसंबर 2022 में खतौली विधानसभा में उपचुनाव हुआ। जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की प्रतिष्ठा सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम बड़े और छोटे मंत्री सहित तमाम नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। वही दिसंबर माह में उपचुनाव हारने के बाद डॉक्टर संजीव बालियान कल देर रात अपने समर्थकों के साथ शिव चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक संस्था की सहायता से कंबल का वितरण किया, बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उपचुनाव हारने के बाद कल देर रात ही जनता के बीच में आए और उन्होंने अपना दर्द वहां मौजूद पत्रकारों एवं समर्थकों के साथ साझा किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...