बुधवार, 28 दिसंबर 2022

भारत सरकार का दावा : जनवरी में शुरू होगी कोरोना की चौथी लहर,


 नई दिल्ली। दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पिछले तीन सालों के ट्रेंड को देखें तो कोरोना की चौथी लहर आना तय माना जा रहा है। इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो तीसरी लहर की तुलना में चौथी लहर और कमजोर होगी और अस्पतालों में भर्ती होने की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। इसकी वजह से संक्रमितों के मौत की आशंका भी नहीं रहेगी। सरकार की कोशिश चौथी लहर का अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को पूरी तरह से रोकने की है, ताकि विकास की मौजूदा रफ्तार को कायम रखा जा सके।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा पूर्वी एशियाई देशों से शुरू होने के बाद 20 से 35 दिनों के बीच भारत में कोरोना संक्रमण की लहर पहुंचने के अब तक ट्रेंड का हवाला देते हए इसके जनवरी में कभी शुरू होने का अनुमान लगा रहे हैं। बीएफ-7 के जुलाई से भारत में मौजूदगी के बावजूद उसके केस नहीं बढ़ने के तर्क को खारिज करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसके आधार पर निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है। अभी भले ही इसका असर नहीं दिख रहा हो, लेकिन जनवरी में कभी संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी ओमिक्रोन के ही एक वैरिएंट बीएफ-7 के कारण शुरू होने वाली लहर का भारत में ज्यादा असर पड़ने की आशंका को खारिज भी कर रहे हैं।अधिकारी ने कहा कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण आई थी और इस वैरिएंट ने सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मचाई थी। पर भारत में इसका उतना असर नहीं हुआ। सामान्य इलाज से अधिकांश मरीज ठीक होते गए। इसका मूल कारण भारत में बनी वैक्सीन की कारगरता है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट पर भारतीय वैक्सीन सबसे अधिक कारगर साबित हुई थी और ओमिक्रोन के किसी भी वैरिएंट पर कमोवेश उतनी ही कारगर साबित होगी। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारत में 97 फीसद को एक डोज, 90 फीसद को दूसरी डोज, 27 फीसद को सतर्कता डोज दिये जाने के बाद ओमिक्रोन के बीएफ-7 वैरिएंट के ज्यादा घातक होने की आशंका बहुत ही कम है।विशेषज्ञों के अनुसार, इससे आने वाली चौथी लहर के दौरान बुखार, बदन दर्द जैसे कोरोना के सामान्य लक्ष्य वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और सामान्य दवाई से आसानी से उनका इलाज हो सकता है। लेकिन वैक्सीन और पहले के संक्रमण के कारण बनी हाईब्रीड इम्युनिटी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की कम जरूरत पड़ेगी। लेकिन सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसीलिए सभी अस्पतालों में माक ड्रील के माध्यम से डाक्टरों, बिस्तरों, दवाइयों, वेंटिलेटर, आक्सीजन, सपोर्ट स्टाफ की उपलब्धता का खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चौथी लहर के दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए यह पर्याप्त होगा।वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार चौथी लहर के दौरान मास्क समेत किसी भी कोरोना प्रोटोकाल के अनिवार्य पालन पर जोर नहीं देगी। इस बार सिर्फ लोगों के बीच जागरूकता फैलाकर कोरोना से लड़ाई होगी। उन्होंने कहा किसी भी तरह की अनिवार्यता और प्रतिबंध से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती है, जिसका असर भारत की विकास की रफ्तार पर पड़ेगा। इसी वजह से कोरोना से प्रभावित देशों से हवाई यातायात को भी नियंत्रित करने की कोशिश नहीं हुई है। सिर्फ चीन, जापान, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों के लिए ही कोरोना टेस्टिंग को अनिवार्य किया गया है। अन्य देश से आने वाले यात्रियों में से दो फीसद का अनिवार्य टेस्टिंग किया जा रहा है। मंगलवार तक कुल 6000 यात्रियों की टेस्टिंग हो चुकी हैं, जिनमें 39 पोजेटिव पाए गए हैं।

एसडी मार्केट के लिए एक अरब 89 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस पालिका ने जारी किया


मुजफ्फरनगर। शहर की सबसे बड़ी एसडी कॉलेज मार्केट  की भूमि का पट्टा खत्म हो जाने के बाद पालिका ने एक अरब 89 करोड़ रुपये का नोटिस एसडी एसोसिएशन को भेजकर पैसा जमा न कराने पर आरसी की तरह पैसा वसूलने को कहा है।

शहर के बीच पूरी एचडी मार्केट सरकारी संपत्ति पर बनी हुई है और इसकी कीमत 5000 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि इसका पट्टा खत्म हो चुका है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त भूमि शिक्षण कार्य के नाम पर पट्टे पर दी गई थी लेकिन वहां मार्केट बना कर ऐसोसिएशन लाभ कमा रही है। इस मार्केट में एक दुकान की पगड़ी ही करोड़ों रुपये है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए भी कहा गया है और ऐसा ना करने पर इसे हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। तहसीलदार सदर ने रिपोर्ट दी है कि एसडी कॉलेज को 0.440 हेक्टेयर जमीन शैक्षणिक कार्यों के लिए दी गई थी। जमीन का व्यवसायिक इस्तेमांल नहीं करने की शर्त लगाई गई थी। डीआईओएस ने रिपोर्ट दी है कि एसोसिएशन ने कॉलेज की बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोई अनुमति नहीं ली है। जमीन केवल शिक्षा के प्रयोग के लिए है। वहीं ईओ नगर पालिका हेमराज ने रिपोर्ट दी है कि 12 मई 1952 को नगर पालिका ने कॉलेज को खेल के मैदान के लिए 30 साल की लोज पर आठ हजार वार्षिक दर से जमीन दी थी। जमीन का किराया कभी जमा नहीं किया गया। 1982 में लीज खत्म हो गई शर्तों में साफ है कि जमीन का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता।

डीएम सीबी सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में सामने आया है कि समस्त जमीन सरकारी है। एक गज जमीन भी एसोसिएशन की नहीं है। यह संपत्ति लगभग पांच हजार करोड़ की है। तमाम बिंदुओं को रखते हुए ईओ नगर पालिका की ओर से एसोसिएशन को नोटिस जारी किया गया है। सात दिन में एसोसिएशन अपने पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं दे पाती है तो समस्त संपत्ति नगर पालिका में निहित मानी जाएगी। एसडी और झांसी रानी मार्केट के दुकानदार नगर पालिका में किराया जमा करेंगे।


आकाशदीप में अंजू अग्रवाल ने बांटे गर्म कपड़े


मुजफ्फरनगर । आज आकाशदीप बाल परीक्षण संस्थान द्वारा कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवं दिव्यांग बच्चों को ठंड से सुरक्षा के दृष्टिगत गरम कपड़ों का किया वितरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल बोली इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं है। 

आज आकाशदीप बाल परीक्षण संस्थान द्वारा किए गए वस्त्र वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों एवं दिव्यांग बच्चों को वस्त्रों का वितरण किया गया  संस्थान के उपमंत्री इंजीनियर जयराम शर्मा के सौजन्य से गर्म वस्त्रों का वितरण कराया गया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा आप लोग जो कार्य कर रहे हैं वह अपने आप में अद्भुत है दिव्यांग बच्चों को पढ़ाना और फिर उनकी हर चीज का ध्यान रखना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है आज के युग में आप जैसे लोग बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जो पर्दे के पीछे से रहकर असली समाज सेवा कर रहे हैं इसके लिए आपको हमेशा याद रखा जाएगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी इंजीनियर अशोक अग्रवाल  होती लाल शर्मा  वेद प्रकाश सिंघल एन के गुप्ता बृजमोहन शर्मा इंजीनियर लोकेश शर्मा इंजीनियर आरके गोयल श्याम लाल बंसल इंजीनियर जे लाल शर्मा इंजीनियर यू सी वर्मा इंजीनियर बीआर शर्मा इंजीनियर एनके गुप्ता अनुज कुमार इंजीनियर के के शर्मा श्रीमती अलका सैनी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री मोदी की मां की तबीयत बिगड़ी


अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गांधीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह 101 वर्ष की हैं। इसी साल 18 जून को उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया हैं। पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं। वह करीब-करीब अपने हर जन्मदिन पर उनसे मिलने जाया करते हैं। हीराबेन गांधीनगर में रहती हैं। वहां पीएम मोदी के भाई का परिवार रहता है।

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर 29 को अवकाश

मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सभी स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में 29 दिसंबर को अवकाश रहेगा। इसके बाद प्राथमिक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेंगी। 


सम्मेद शिखर जी के लिए अब अनशन करेगा जैन समाज

 


मुजफ्फरनगर । सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन के तहत समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर में अनशन करेगा। 

जैन अतिथि भवन में हुई बैठक में समस्त जैन समाज ने तय किया कि शिखरजी आंदोलन और मुखर किये जाने हेतु 2 जनवरी सुबह 8:00 बजे से जैन समाज क्रमिक अनशन करेगा। अनशन का स्थान जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक, प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर होगा व 2/1/2023 से 10/1/2023 तक चलेगा। अनशन का समय चौबीस घंटे का होगा जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी। एक शिफ्ट में 5 लोग होंगे अर्थात एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग अनशन करेंगे यह संख्या कम से कम है ज्यादा से ज्यादा कितनी भी हो सकती है

12 घंटे के अनशन के लिये क्रमवार नाम लिखे जा रहे हैं कृपया आज व कल तक अपने नाम सभी इक्छुक साथी/महिलाएं लिखवा दें यह अतिआवश्यक है। 

अनशन सम्बन्धी सभी इंतज़ाम जैन अतिथि भवन में कर लिये गये हैं। जो भी शिखरजी बचाओ के इस धर्म हवन में अपनी आहुति देने की भावना रखते हैं उन सभी का स्वागत है। अनशन में बैठने के लिये अपने नाम नगर क्षेत्र से मो.-9760708700 व नई मंडी क्षेत्र हेतु मो.- 09634382592 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🕉️ हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 

 🌤️ *दिनांक - 28 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 12:46 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

🌤️ *योग - सिद्धि दोपहर 02:21 तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:40 से दोपहर 02:02 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:15*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:04*

👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। *

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हाथ ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 28 दिसम्बर 2022 बुधवार को दोपहर 02:22 से 29 दिसम्बर, गुरुवार को सुबह 11:46 तक व्यतिपात योग है।*

*

     महादशा क्या हैं और बचाव-


ज्योतिष में ग्रहों की गति अवस्था, दशा-महादशा एवं गोचर के आधार पर किसी भी व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, उन्नति का अनुमान लगाया जा सकता है।


सूर्य महादशा:


 यदि जातक की सूर्य की महादशा चल रही है और सूर्य अशुभ स्थान का स्वामी हो, तो ऐसी स्थिति में सूर्य के मंत्र ॐ घृणि: सूर्याय नम: का जप करना श्रेष्ठ है। वैसे सूर्य आदित्य स्तोत्र का पाठ करना और अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला या माणिक्य धारण करना भी शुभ होगा। जातक चाहें तो सूर्य की चीजें जैसे- मसूर की दाल, लाल वस्त्र, अनार, लाल चंदन, गुड़ आदि का दान कर सकते हैं। 


चंद्र महादशा: 


अगर यह महादशा चल रही है, तो चंद्र के मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम: का जप करने और शिव तथा पार्वती की पूजा करने, रुद्राभिषेक करने से लाभ होगा। सोमवार तथा पूर्णिमा को दूध तथा अक्षत तथा श्वेत चंदन मिश्रित जल से अर्घ्य प्रदान करने, गले में चांदी का चंद्रमा धारण करने तथा कनिष्ठा में मोती धारण करने से भी लाभ होता है। 


मंगल महादशा: 


इस महादशा के दौरान हनुमान जी की पूजा या उनके निमित्त जप करने का पूर्ण लाभ मिलता है। ॐ अं अंगारकाय नम: का जप तथा लगातार सात मंगलवार तक हनुमान जी को चोला तथा लाल लंगोट चढ़ाने से भी लाभ होता है। बंदरों को गुड़-चना खिलाने, मंगल की वस्तुओं का दान तथा अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला या मूंगा धारण करने से भी लाभ मिलता है। 


बुध महादशा: 


यदि बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है और बुध अशुभ हो, तो प्रतिदिन बुध के मंत्र ॐ बुं बुधाय नम: का जप, मां दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती या दुर्गा सप्तश्लोक के मंत्रों का पाठ, प्रतिदिन गाय को हरी घास तथा पालक खिलाने, गौ सेवा करने तथा बुध की वस्तुओं का दान करने से लाभ होगा। साथ ही कनिष्ठा उंगली में पन्ना या ओनेक्स धारण करने से लाभ होगा। 


गुरु महादशा: 


अगर गुरु की महादशा चल रही है और गुरु पीड़ित हो, तो गुरु के मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का जप करने, भगवान विष्णु की पूजा करने, पीले वस्त्र धारण करने, केले के वृक्ष में घी का दीया जलाकर चने की दाल, हल्दी, पीले पुष्प, पीला नैवेद्य, गुड़ आदि दान करने से पूजन करने से लाभ होता है। साथ ही सुनैला या पुखराज तर्जनी उंगली में धारण करने से लाभ होगा। 


शुक्र महादशा: 


ऐसी परिस्थिति में और शुक्र के अशुभ होने पर ॐ शुं शुक्राय नम: का जप तथा मां लक्ष्मी की पूजा व श्रीसूक्त का पाठ करने से लाभ होता है। साथ ही शुक्र की वस्तुओं का दान व हीरा या ओपल धारण करने से भी शुक्र की महादशा में लाभ मिलता है। 


शनि महादशा: 


यदि शनि की महादशा चल रही है और शनि अशुभ हो, तो ॐ शं शनैश्चरायै नम: का जप करने के अलावा शनिवार व मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन-पूजन लाभदायी रहता है। साथ ही असहायों की सेवा, काले कुत्ते को रोटी देने और पीपल के वृक्ष के नीचे दीप जलाना भी फायदेमंद रहता है। 


राहु महादशा:


 इस दशा में राहु के मंत्र ॐ रां राहुवे नम: का नियमित जप, शंकर जी तथा भैरव जी का पूजन करने, काले कुत्ते को रोटी तथा पक्षियों को जौ देने से लाभ होता है। गोमेद धारण करना भी शुभ रहता है। 


केतु महादशा: 


केतु की महादशा में इसके मंत्र ॐ कें केतवे नम: का जप तथा श्रीगणेश की पूजा लाभदायी मानी जाती है। इसके अलावा पक्षियों को बाजरा, देवस्थान में कंबल दान करने, गणेश मंदिर में लाल ध्वज लगाने तथा मध्यमा उंगली में लहसुनिया धारण करने से भी दशा शुभ हो जाती है।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने के कारण परिवार के सदस्यों से कुछ समय के लिए कुछ दूरी रह सकती है और व्यवसाय के मामले में आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय में कुछ पुरानी योजनाओं को फिर से शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी। किसी सरकारी काम में अधिकारियों से पंगा ना ले, नहीं तो आपको उसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए समझौता ना करें, नहीं तो वह गलत हो सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग बनेंगे। आप अपने घर की साज-सच्जा कराने पर भी ध्यान दे सकते हैं, जिसके लिए आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आपको संतान द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको बिजनेस में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा और आप यदि किसी भी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। सेहत में गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका कार्य करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा। आपको अपनी कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आपको निवेश करने से बचना होगा। यदि आपको कोई चोट लगी हुई थी, तो उसमें सुधार हो सकता है। आप व्यस्तता के कारण परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भूल सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आपको भरपूर मात्रा में जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है और किसी कानूनी मामले में भी आपको पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह सुलझेगा। आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अपनी ज्यादा बातें शेयर नहीं करनी है और स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो कुछ रोग फिर से उभर सकते हैं। आपको व्यवसाय संबंधी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ रूके हुए कार्य को समय से पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी भी आस पड़ोस में होने वाले वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आ सकता है, जो लोग बिजनेस में कोई बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, तो उन्हें कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा करना होगा, तभी वह आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा, जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, तो उनमें आज कोई कलह पनप सकती है, जिसे परिजनों की मदद से समय रहते सुलझाना होगा, नहीं तो बाद में समस्या पैदा हो सकती है। वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे लोगों को आज कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह अपने कामों को समय पर पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा और अपने कामों की सुध-बुध लेनी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा व जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और किसी के कहने में आकर कोई फैसला ना टाले। आपके सांसारिक सुख के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है। यदि आप किसी मकान, दुकान, भूमि व वाहन आदि की खरीदारी करने की सोच रहे थे, तो वह इच्छा भी आज पूरी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको आय में वृद्धि होगी, क्योंकि आपको आपका रुका हुआ धन भी आसानी से प्राप्त हो जाएगा, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी और आपने यदि अपने किसी काम को कल पर टाला, तो वह भी आपका समय रहते पूरा होगा। माताजी से आप किसी बात पर उलझ सकते हैं। आपको किसी मित्र के कहने में आकर गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग किसी अच्छे पद की प्राप्ति कर सकते हैं और उन्हें दूर कहीं ट्रांसफर मिल सकता है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को नियंत्रण करने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे व आप किसी की परवाह किए बिना अपने प्रेम को परवान चढ़ाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों को आज अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन आपको अपनी चीजों को संभालकर रखना होगा, उसके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको अपने पुराने रोगों से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप कुछ रुके हुए कामों को लेकर परेशान रहेंगे और कुछ आपके बढ़ते हुए खर्चे आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। आप किसी कारण स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करेंगे, लेकिन वह बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें लाभ तो अच्छा मिलेगा और धन आगमन के और भी नए कई रास्ते खुलेंगे। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...