रविवार, 25 दिसंबर 2022

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित हुआ उपज की त्रैमासिक पत्रिका उपज सन्देश का विमोचन 

 


पत्रिका समाज शासन व प्रशासन के बीच अपनी रचनात्मक भूमिका निभाते हुए नए आयाम स्थापित करेगी...सीताराम शर्मा

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की जनपद इकाई द्वारा महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हाल में प्रदेश संगठन की त्रैमासिक पत्रिका उपज सन्देश का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, प्रसिद्ध नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व योगाचार्य डा.एम के तनेजा, वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फलकुमार पँवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि उपज की यह पत्रिका समाज में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेगी और पत्रिका के द्वारा समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका का सकारात्मक रूप से निर्वहन करना चाहिए। समाज में होने वाले बुरे व अच्छे कार्यों को प्रकाशित कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर अपने पत्रकारिता के कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उपज संगठन के पत्रकार साथियों को जनपद में सकारत्मक रूप रूप से सभी पत्रकारों को जोड़ कर एकता को मजबूत करना चाहिए।मैने भी अपना जीवन पत्रकारिता व अधिवक्ता के रूप में कार्य शुरू किया था।यह राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जोकि काफी पुराना और सक्रिय संगठन है जो पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रहता है। पूर्व में भी मुझे उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के कार्यक्रमो में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। और आज भी उन्हें उपज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि उपज की यह पत्रिका एक अच्छी पत्रिका है जोकि समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

डा.एम के तनेजा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपज की यह पत्रिका समाज एवं पत्रकारों को जागरूक करते हुए एक सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना नामक बीमारी दोबारा से भयानक रूप ले रही है।हम सबको अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए कोरोना से लड़ना है और अपना बचाव करना है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं किसान चिंतक कमल मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपज परिवार को मेरी ओर से इस पत्रिका के प्रकाशन पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई। और मैं आशा करता हूं कि यह पत्रिका अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते हुए एक नए आयाम को प्राप्त करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. फलकुमार पवार ने कहा कि संगठन के आला पदाधिकारियो के निर्णय के बाद पत्रिका का का प्रकाशन आरंभ किया गया हैं यह पहला अंक हैं यह पत्रिका देश व प्रदेश में अपना अलग आयाम स्थापित करने के साथ ही शासन,प्रसाशन के बीच सन्देश वाहक के रूप में पत्रकारों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने का कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि उपज सन्देश अपने नाम के साथ ही प्रदेश में पत्रकारों को एक जुट होने का सन्देश देने के साथ रचनात्मक रूप से पत्रकार हित मे अपनी अहम भूमिका निभाएगी।विमोचन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए उपज की जिला इकाई बधाई की पात्र है कि कम समय में ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के साथ प्रदेश में भी सन्देश देने का काम किया हैं।उन्होंने ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यअतिथियों का मोतियों की माला पहना कर भव्य अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकार साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। विमोचन कार्यक्रम में रमेश बालियान,अमजद रजा, भारत वीर, डा.एमए तोमर,शरद शर्मा शोकीन अली,सोनू कुमार वर्मा, सचिन धवन, विनोद वत्स, इसरार त्यागी मोहम्मद अरशद आदि उपस्थित रहे।

महाराजा सूरजमल का बलिदान हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा-मनीष चौधरी

 


श्रीराम भवन पर जाट सम्राट महाराजा सूरजमल को बलिदान दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

मुजफ्फरनगर। भरतपुर नरेश अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर मनाया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल इतने निडर हिंदू योद्धा थे कि जब नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण किया, तो उसको टक्कर देने वाला भारत में कोई नहीं था, लेकिन महाराजा सूरजमल से घबरा कर नादिरशाह वापस अपने देश लौट गया था और भारत में किसी राजा में साहस नहीं था कि दिल्ली के मुस्लिम शासक पर आक्रमण कर दे, लेकिन महाराजा सूरजमल ही ऐसे बहादुर थे कि उन्होंने दिल्ली के बादशाह को दिल्ली के अंदर ही युद्ध में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। महाराजा सूरजमल के संबंध में इतिहासकारों ने लिखा है कि वे अपने समय के भारत के सबसे शक्तिशाली राजा थे । भरतपुर रियासत कभी भी मुस्लिमों और अंग्रेजों के गुलाम नहीं हुई। नेताओं को महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर हिन्दू व हिन्दुस्तान की रक्षा के कार्य करना चाहिए। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जातिवाद से ऊपर उठकर भारत को श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। सभी लोगों ने महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर माल्यार्पण करके महाराजा सूरजमल को अपनी श्रद्धांजलि दी। अंत में सिक्किम में सड़क दुर्घटना में बलिदान होने वीर सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, के पी चौधरी, भरतवीर प्रधान, जयदेव पंवार, जितेन्द्र सिंह, कुश्ती कोच जितेन्द्र देशवाल, सुमित मलिक, मनोज देशवाल, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सावधान रहें मास्क पहनें: मोदी ठ



*1* मन की बात: सावधान रहें, मास्क पहनें, पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देशवासियों को किया अलर्ट

*2* दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी: पीएम मोदी

*3* मन की बात की 96वीं कड़ी में पीएम मोदी ने भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलने का उल्लेख किया और देशवासियों से इस आयोजन को एक ''जन-आंदोलन'' बनाने का आह्वान किया

*4* आज हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। वे भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले गए।  पीएम मोदी

*5* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, सदैव अटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

*6* सरकारें आएंगी-जाएंगी मगर ये देश और उसका लोकतंत्र रहना चाहिए...', अटल बिहारी वाजपेयी का संसद में दिया गया सबसे यादगार भाषण था

*7* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-कोविड से निपटने के लिए देश बेहतर स्थिति में, 'दुनिया की फार्मेसी' है भारत

*8* नए भारत में भुखमरी-बेरोजगारी सिर उठा रही, PM मोदी को राष्ट्रपिता कहना उनका अपमान...बोले राउत

*9* LAC पर दोबारा मार खाने के बाद होश में आया ‘ड्रैगन’! चीनी विदेश मंत्री बोले- भारत के साथ काम करने को तैयार

*10* उतरी भारत में ठंड बढ़ाएगी परेशानी, अगले 2 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

*11* IND vs BAN: 74 पर गिर गए थे 7 विकेट, बांग्लादेश की मुट्ठी में था मैच, फिर अय्यर-अश्विन ने पलटा पासा, भारत की जीत के कारण

*===============================*

सुशासन दिवस के रूप में मनी अटल जी की जयंती


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु, अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर “सुशासन दिवस के उपलक्ष में जिला गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक द्वारा किया गया।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरूष थे, वे भारतीय जनता पार्टी के जनक व ये हम सबके प्रेरणा स्त्रोत थे। देश में काग्रेंस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झुठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वोपरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।

पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि अटल जी भारतीय राजनीति के ईमानदार व राष्ट्रभक्त नेता थे उनका सम्मान पूरी संसद करती थी अटल जी के भाषणो में ऐसा जादू था कि लोग उन्हे सुनता ही रहना पसन्द करते थे उनके व्याख्यानो की प्रशंसा उनके विरोधी भी करते थे उनके अकाट्य तृको का लौहा मानते थे उनी वाणी सदैव विवेक एवं सयम का ध्यान रखते थे उनकी भाषा शैली अदभुत थी।

विजय शुक्ला ने बताया कि अटल जी सिद्धांत, उनके जीवन प्रसंग और शासन के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाये गये कदम सदैव अनुकरनीय रहेंगे, भारत रत्न से सुशोभित, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी लोकतांत्रिक एवं मानवतावादी मूल्यो की प्रतिमूर्ति थे। माँ भारती के लाल अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे उनके व्यक्तित्व में अनगिनत आयाम थे आज के समय में इतने गुण हर किसी में होना असंभव है। अटल जी ने पोखरण में अणु-परीक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का अहसास कराया कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुडाने वाले तथा उसे पराजित करने वाले भारतीय सैनिको का मनोबल बढ़ाने के लिए अटल अग्रिम चौकी तक गये थे उन्होने अपने एक भाषण में कहा था- "वीर जवानो ! हमे आपकी वीरता पर गर्व है। आप भारत माता के सच्चे सपूत 1 पूरा देश आपके साथ है। हम भारतीय आपके आभारी है।"

अटल जी राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे, जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र "सुशासन दिवस" के रूप में मनाता है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, सुनील सिंघल, संजय जी मुण्डभर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शलभ कौशिक आदि ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए।

इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी 'महामना' पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जंयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया ।

इस अवसर पर मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा मुगलो से लौहा लेने वाले 18वी सदी में भारत के सबसे बड़े वीर महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस व मालवीय जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनको नमन किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, सुनील तायल, तरूण पाल, सचिन करानिया, नितिन बालियान, देशबंधु तोमर, अरविन्दराज शर्मा, विशाल गर्ग, ओमप्रकाश उपाध्याय, मनीष ऐरन, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनोज राठी, आनन्द सोनी, अमित धीमान, हरपाल महार, विजय वर्मा, हरेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, चमन वाल्मीकि अतुल सैनी, विजय दुल्हैरा सीमा शर्मा, नमिता जौहरी, अमित वत्स, राहुल गोयल, नरेन्द्र चौधरी, रजत त्यागी, नीरज धनिया, कौमल प्रसाद गौतम, प्रवीण वर्मा, प्रवीण बिन्ना, सागर वाल्मीकि, धर्मेन्द्र पुण्डीर, बिजेन्द्र कोरी, अखिलेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, पारस शर्मा, सचिन प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 

व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने किया मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण



मुजफ्फरनगर । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक , शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर आज ब्राह्मण समाज द्वारा मालवीय चोक स्थित मूर्ति पर हवन यज्ञ पूजन कर माल्यर्पण किया संजय मिश्रा रवि शर्मा पंकज शर्मा रमन शर्मा सुखवीर रोहित शर्मा कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

सम्मेद शिखर के लिए सड़कों पर उतरा जैन समाज



मुज़फ्फरनगर। सम्मेद शिखर तीर्थ को बचाने के लिए जैन समाज ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

झारखंड में स्थित जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में मुजफ्फरनगर का पूरा जैन समाज आज सड़कों पर उतर गया। बच्चे, बूढ़े, महिला, युवा सभी अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे और झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन, पंकज जैन, गौरव जैन समेत तमाम लोगों ने विचार रखे और कहा कि हिंसा से हमेशा दूर रहने वाला जैन समाज कभी किसी विवाद में नहीं रहता लेकिन अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए आज पूरे जैन समाज में जबरदस्त रोष है। और जैन समाज अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए मरने को तैयार है। कलेक्ट्रेट पहुंच कर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

मंत्री कपिल देव और भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने किया मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण




मुज़फ्फरनगर । मालवीय चौक स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद एवं भारतरत्न 'महामना' पंडित मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर हवन-पूजन उपरांत माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ, सतपाल पाल , सुबोध शर्मा,  राजेश पाराशर , डॉ संदीप भारद्वाज,  अमित वत्स , अमित चौधरी, शोभित गुप्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे!

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...