शनिवार, 24 दिसंबर 2022

भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने किया पूर्व उपमुख्यमंत्री का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ_दिनेश_शर्मा का स्वागत किया एवं उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बागपत मुजफ्फरनगर जनपदों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की!

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में उपस्थित रहे! जिसमें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला , जिलाअध्यक्ष विजय शुक्ला, सुरेंद्र देव शर्मा, रामकुमार सहरावत, अजय भराला सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे!

पुनीत वशिष्ठ भाजपा मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रमुख दावेदारों में हैं जो लंबे समय से पार्टी में सक्रिय भूमिका में है एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं!

बेटी के हत्या आरोपी ससुरालियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर माँ बाप और भाई ने की प्रेस वार्ता


मुजफ्फरनगर। पहले बेटी और और उसके बाद मासूम की मौत को लेकर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने के विरोध में परिजनों ने राजनीतिक दबाव में पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है।
शहर से जुडेÞ नई मंडी क्षेत्र के सरवट गढ़ी निवासी उस्मान व उनके परिजनों ने आज कहा कि उनकी पुत्री साइमा की शादी भंडूरा निवासी दानिश के साथ 14 नवंबर 2021 में हुई थी। आरोप है कि हैसियत से अधिक दहेज देने के बावजूद परिजन उसका उत्पीड़न करते रहे और बाद में उन्हें दस लाख रुपये भी उन्होंने दिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती होने के बाद साईमा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 सितंबर 22 को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया, जबकि मौत के बाद उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था। साइमा की मौत के कुछ ही दिन बाद उसकी मासूम नवजात बेटी की भी मौत हो गई। उसकी मौत का कारण निमोनिया बताया गया। परिजनों का आरोप है कि पहले साइमा और उसके बाद नवजात पुत्री की उसके ससुराल वालों के उत्पीड़न के चलते मौत हो गई। उस्मान का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वे एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री और महिला आयोग तक गुहार लगाकर हार चुके हैं। ऐसे में उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने मामले को कोर्ट में भी ले जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ससुराल पक्ष के राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

जिला बार अनिल जिंदल अध्यक्ष और जितेंद्र कुमार महासचिव बने


मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ मुज़फ्फरनगर के वार्षिक चुनाव 2022-23 में मतगणना परिणाम निम्न प्रकार हैं। अनिल जिंदल अध्यक्ष और जितेंद्र कुमार महासचिव चुने गए। 

*राउंड -15-16 मिलाकर।*


 *अध्यक्ष*🌹

1- श्री अनिल जिन्दल -815

2-श्री मुनेश चन्द त्यागी -421

3-श्री योगेंद्र कुमार शर्मा- 377


2. *महासचिव* 🌹

1- श्रीओकांर सिंह तोमर- 483

2- श्री जितेंद्र कुमार- 688

3- श्री संजीव कुमार (प्रधान)-429


3. *वरिष्ठतम उपाध्यक्ष*🌹

1- श्री अर्जुन सिंह -352

 2- श्री मानवेन्द्र जैन-362

3- श्री विवेक त्यागी -794


*कोषाध्यक्ष*🌹

1- श्री ठा. संदीप पुण्डीर-899

2- श्री हाकिम अली-624

*आमोद त्यागी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी

नगर निकाय चुनाव के आरक्षण पर फैसला सुरक्षित

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहा बहस का सिलसिला अब समाप्त हो गया है। अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रखते हुए आगामी 27 दिसंबर को इस फैसले को सुनाने का निर्णय दिया है। शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर चली बहस का सिलसिला अब समाप्त हो गया है। ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में सुनवाई कर रही हाई कोर्ट बेंच ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। बताया जा रहा है कि आगामी 27 दिसंबर दिन मंगलवार को अदालत द्वारा सुरक्षित रखे गए इस फैसले को सुनाया जाएगा। उस समय तक नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर लगाई गई रोक जारी रहेगी। हाईकोर्ट में बहस के दौरान अदालत के सम्मुख सरकारी वकील ने अपनी दलीलें विद्वान न्यायाधीश के सामने रखी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने सख्त टिप्पणी भी की और पूछा कि आपके पास अगर पिछड़ा वर्ग आरक्षण का डाटा है तो उसे अदालत के सामने रखा जाए। कोर्ट ने सख्त लहजा दिखाते हुए यह भी पूछा कि आपके पास ओबीसी डाटा कहां से आया है? शनिवार को छुटटी होने के बावजूद हाईकोर्ट में चली बहस की समाप्ति के बाद अदालत की ओर से फैसला सुरक्षित रख लिए जाने के बाद अब नगर निकाय चुनाव अगले दिनों के लिए टलने के आसार बन गए हैं। उधर सवेरे से अदालत के फैसले पर टकटकी लगाए बैठे नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन और पार्षद तथा सभासद पद के संभावित उम्मीदवारों के चेहरे लटक गए है। क्योकि अदालत द्वारा अपना फैसला सुरक्षित रखे जाने से उनका इंतजार भी बढ़ गया है।


सम्मेदशिखर जी को पर्यटक स्थल बनाने की निंदा


मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार द्वारा जैन धर्म के आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरुद्ध जैन समाज के गुस्से को देखते हुए तथा इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन को समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्ण समर्थन की घोषणा की गई है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भाजपा सरकार की जैन धर्म को समझने की सोच बेहद संकुचित है इसलिए ही वह जैन धर्म के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करके अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है। इस संबंध में जैन समाज में भारी रोष है तथा वह आंदोलनरत है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर जैन समाज के आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी देती है कि वह तत्काल जैन धर्म के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को वापस लेकर जैन धर्म से माफी मांगे अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर जैन धर्म की मांग का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में आंदोलन भी करने से पीछे नहीं हटेगी।

शहीद लोकेश समेत सभी शहीदों के परिजनों को योगी आदित्यनाथ ने 50-50 लाख देने का ऐलान किया

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सेना के जवान स्वर्गीय लोकेश कुमार, जनपद उन्नाव निवासी सेना के जवान स्वर्गीय श्याम सिंह यादव,एटा जनपद निवासी स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह और जनपद ललितपुर निवासी राजा चरण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

 मुख्यमंत्री ने सभी दिवंगत के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सैनिकों के परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के मंत्रीगणों की मौजूदगी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर जिला बार छठे राउंड में अनिल जिंदल को बड़ी बढत


*जिला बार संघ मुज़फ्फरनगर के वार्षिक चुनाव 2022-23 में मतगणना परिणाम निम्न प्रकार हैं।*


*राउंड -6*


 *अध्यक्ष पद हेतु (एक)*


1- श्री अनिल जिन्दल -333

2-श्री मुनेश चन्द त्यागी -153

3-श्री योगेंद्र कुमार शर्मा- 141


2. *महाचिव पद हेतु* (एक)


1- श्रीओकांर सिंह तोमर- 185

2- श्री जितेंद्र कुमार- 272

3- श्री संजीव कुमार (प्रधान)-164


3. *वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद हेतु* (एक)


1- श्री अर्जुन सिंह -138

 2- श्री मानवेन्द्र जैन-138

3- श्री विवेक त्यागी -309


*कोषाध्यक्ष पद हेेतु (एक)*


1- श्री ठा. संदीप पुण्डीर-348

2- श्री हाकिम अली-239


*आमोद त्यागी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी*


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...