शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किए बम्पर तबादले


 मुज़फ्फरनगर । एसएसपी विनीत जायसवाल ने 38 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलो के किये तबादले, 17 को थानो में यूपी -112 से तैनाती मिली और 21 को यूपी-112 से थानों में तैनाती मिली

मुजफ्फरनगर का लाल सिक्किम में शहीद

 


सिक्किम। सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी जवान लोकेश कुमार भी शहीद हो गए। नौ साल पहले सेना की 25 ग्रेनेडियर में भर्ती हुए नायक दस दिन पहले ही एक माह की छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे। नायक लोकेश की शहादत की सूचना के बाद जिला गम में डूब गया।

युसूफपुर गांव के किसान उदयवीर सिंह का इकलौता बेटा लोकेश कुमार करीब नौ साल पहले सेना में नायक के पद पर भर्ती हुए थे। एक महीने की छुट्टी पूरी कर वह दस दिन पहले वापस लौटे थे। परिवार को बताया था कि बंगाल होते हुए सिक्किम जाना है।
बृहस्पतिवार रात परिवार के लोगों से बात हुई थी, जिसमें नायक लोकेश कुमार ने बताया था कि सैनिक गहरे स्थान पर तैनात हैं और शुक्रवार को यहां से वापस लौटेंगे। लेकिन शुक्रवार को हादसे की सूचना मिली। परिवार ने कई बार कॉल कीं, लेकिन दूसरी तरफ से जवाब नहीं मिला। परिजन दिनभर परेशान रहे। उधर, देर रात शहीद सैनिकों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। देर रात पुलिस भी लोकेश कुमार के घर पर पहुंच गई।
देर रात तक पीड़ित परिवार के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। परिवार में किसान पिता उदयवीर सिंह, मां कुसुम, पत्नी तनु है। बहन रश्मि की शादी करहेड़ा गांव निवासी रॉकी से हुई है। सैनिक घर का इकलौता बेटा था। शहीद लोकेश कुमार वालीबॉल के शानदार खिलाड़ी थे। खेल कोटे से ही वह सेना में भर्ती हुए थे। 

सिक्किम के जेमा में शुक्रवार सुबह एक सैन्य ट्रक के खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए। यह ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के मुताबिक, जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया।

श्री राम कालेज के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण के अन्तर्गत आई0आई0टी0 रुड़की का भ्रमण किया जिसमें छात्रों ने टिंकरिंग लैब की बारे में जानकारी प्राप्त की। टिंकरिंग लैब में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी पर आधारित मषीनों के संचालन की प्रक्रिया तथा उनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में समझा जिससे छात्रों को भविष्य में नये आविष्कार करने में मदद मिलेगी। टिंकरिंग लैब के बारे में विषेषज्ञ प्रोफेसर्स ने छात्रों को परिचित कराया तथा इस क्षेत्र में नई-नई तकनीकियों की जानकारी दीं एवं जीवन में उनके उपयोग के बारे में बताया। आई0आई0टी0 रुड़की की विषेषज्ञ टीम ने छात्रों को नये स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने एवं उनका लाभ उठाने के लिये जागरूक किया। 

छात्रों के इस औद्योगिक भ्रमण पर इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 रोहिताष सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्हें इस प्रकार के भ्रमण अन्य औद्योगिक स्थानों पर भी कराने हेतु आष्वस्त किया। संस्थान के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण पर जाने एवं उससे जीवनोपयोगी व्यवहारिक बातें सीखने के लिये प्रेरित किया। 

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों को नये नये स्टार्टअप एवं इनोवेषन करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज छोटे स्तर पर किये गये स्टार्टअप से भविष्य में एक विषाल कम्पनी का निर्माण किया जा सकता है।

छात्रों के साथ भ्रमण पर जाने वाले इलैक्ट्रिकल विभाग के इं0 विवेक अहलावत, इं0 अर्जुन कुमार तथा सिविल इंजी0 विभाग के इं0 निषु भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

जानलेवा हमले में घोड़ा को दस साल कैद और जुर्माना


मुज़फ्फरनगर। गत 4 अक्टूबर2014 को कोतवाली के शामली में घरमे घुस कर धारदार हत्यार से सादिक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी कालू उर्फ हुक्का उर्फ घोड़ा को दस वर्ष की सज़ा व 27 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से दस हज़ार रुपये घायल सादिक को मिले गें अदालत ने वादी दुवारा अपने बयान से मुकरने व झूठ ब्यानवदेने पर धारा 344 सीआर पी सी के तहत संज्ञान लेकर कार्यवाही के लुए नोटिस जारी किया गया है मामले की सुनवाई ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्माव ए डीजी सी ललित भरदुवाज ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत4  अक्टूबर 2014 को कोतवाली थाना के शामली में घर मे घुस कर धारदार हतियार से हमला कर सादिक को घायल करदिया था मामले की रिपोर्ट नाज़िम ने कालू के विरुद्ध लिखाई थी। 

चौधरी चरण सिंह को जयंती पर याद किया


मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 120 वी जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय जनपद मुजफ्फरनगर तथा जिले में विभिन्न जगहों पर हवन पूजन का आयोजन हुआ। रालोद कार्यालय जनपद मुजफ्फरनगर पर हवन के पश्चात विचार गोष्ठी हुई!जिसमे वक्ताओं ने  चौधरी साहब की मूर्ति पर किसान का मेला में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी,  पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान,कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक विचारधारा बताया जो गांव गरीब कमेरे किसान की बात करती है सबसे निचले तबके के उत्थान की बात करती है! वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि आजाद भारत में उनसे बड़ा गांधीवादी नेता कोई नही हुआ जिसने आजादी की लड़ाई और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र बचाने के लिए जेल यात्रा करी और सरकारी अत्याचार के विरोध में सत्याग्रह के द्वारा लड़ाई लड़ी। 

सपा कार्यालय पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में नमन किया गया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने चौधरी चरण सिंह को अन्नदाताओ का अग्रदूत बताते हुए उनके द्वारा पूरे जीवन किसानों के मसीहा बनकर आवाज बुलंद करने पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने विचार गोष्ठी में किसानों के सम्मान व देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की प्रथम भूमिका को देश की आवाज बनाने के लिए किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की देश के किसानों की दुखी आवाज को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों का मसीहा बनकर देश की प्रमुख आवाज़ बनाकर उनके कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किये।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जीवन संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि तत्कालीन देश के अन्नदाताओं के बदतर हालात को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने समझा तथा उनकी लड़ाई को हमेशा किसान व ग्रामीण परिवेश से जुड़कर लड़ा उनको हमेशा किसानों की मजबूत आवाज़ के रूप में याद किया जाता रहेगा।

प्रोग्राम में मुख्यरूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल,सोमपाल सिंह भाटी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता शौकत अंसारी,सलीम मलिक, शमशेर मलिक,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सतबीर त्यागी, डॉ नूरहसन सलमानी, शमशाद अहमद,शशांक त्यागी, गुफरान तेवड़ा,शहजाद मैम्बर, शगुन पाल,वसीम राणा,नवेद रँगरेज, फरमान मोनू,डॉ जीशान गुड्डु,इसरार अब्बासी, नदीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जैन समाज 25 दिसंबर को करेगा बड़ा प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर । जैन समाज की सभा जैन अतिथि भवन में सम्पन्न हुई। इसमें सम्मेद शिखर जी मामले को लेकर 25 दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 

वक्ताओं ने कहा कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर जी पर आज संकट गहरा गया है। सम्मेदशिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र"पर्यटक क्षेत्र" केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है। तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है व लगातार प्रयास कर रहें है कि यह निर्णय वापस लिया जाए ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे। इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी एक आंदोलनात्मक कार्यक्रम 25/12/2022 को समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर की ओर से प्रस्तावित है जिसके तहत नगर क्षेत्र के सभी साथी व परिवार जैन औषधालय प्रेमपुरी साथ ही मंडी व उसके आसपास के साथी व परिवार चौड़ी गली जैन मंदिर नई मंडी से एकत्रित होकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए प्रकाश चौक पर मिलेंगे व वहां से पूरा जत्था कचहरी की ओर प्रस्थान करेगा जहां महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,केंद्रीय मंत्री वन एवं अभ्यारण्य, मुख्यमंत्री झारखण्ड के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को सौंपेगा। इसी सम्बन्ध तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक जैन अतिथि भवन  में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पंकज जैन व संचालन रविन्द्र जैन ने किया। 


बैठक में सेकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग इक्कठा हुए व अपने अपने विचार रखे व 25/12/2022 के पैदल मार्च व ज्ञापन कार्यक्रम हेतु एक सशक्त रणनीति तैयार की गयी। वक्ताओं ने बताया कि जैन समाज आज एकजुट है व सम्मेद शिखरजी को बचाने की लड़ाई में हर कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि सरकार शीघ्र इस निर्णय को वापस ले अथवा एक लंबे आंदोलन व बहिष्कार के लिए तैयार रहे। बैठक में यह प्रस्ताव भी पास हुआ कि अगर सरकार जल्द इसमे कोई निर्णय नही लेती है तो इस ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात एक बड़ी पंचायत कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी तथा जैन समाज नोटिफिकेशन वापसी व शिखरजी को पूर्ण शाकाहारी क्षेत्र घोषित किये जाने से कम किसी बात पर तैयार नहीं है।  जो लोग झूठी खबर फैला कर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रच रहे है वो कानूनी कार्यवाही के लिये भी तैयार रहें। 

बैठक को संबोधित करते हुए गौरव जैन ने सबसे पहले तो प्रस्तावित ज्ञापन में लिखी गयी मांगो को पढ़ कर सुनाया व मौके पर मौजूद सभी लोगो की सहमति ली। तत्पश्चात गौरव जैन ने कहा कि आज जैन समाज की अस्मिता से सरकार खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है व आंदोलन को भी कमजोर करना चाहती है लेकिन जैन समाज "न मारेगा-न मानेगा की तर्ज पर काम करते हुए गांधीवादी तरीके से अपना आन्दोलन सकारात्मक निर्णय आने तक चलायेगा। उन्होंने 25 दिसम्बर के कार्यक्रम में सभी से बड़ी संख्या में जुटने आह्वाहन भी किया व आश्वासन दिया अगर सरकार यही नही मानी तो एक बड़े व लम्बे आंदोलन की रणनीति तैयार है। 

सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि जैन समाज का इतिहास लाखों साल पुराना है व आज भी देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जैन समाज की है। ऐसे में सरकारों को अल्पसंखयक समाज के मामलों में निर्णय लेते समय विचार करना चाहिये सम्मेद शिखरजी के मामले में सरकार ने जैन समाज के साथ अन्याय किया है व हम जैन आखिरी दम तक लड़ेगें व निश्चित ही सरकार को यह निर्णय वापस लेना पड़ेगा। बैठक को पंकज जैन, राजेश जैन गर्ग, कीमती लाल जैन, जितेंद्र जी 'टोनी' , विप्लव जैन, रोहित जैन, रविन्द्र जैन, प्रवीण जैन, प्रदीप जैन, मनोज जैन आदि ने भी संबोधित किया।

निकाय चुनाव मामले पर सुनवाई अब शनिवार को


लखनऊ । निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में विचाराधीन याचिका पर अब शनिवार को सुनवाई होगी। खंडपीठ ने यह आदेश रायबरेली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वैभव पांडेय व अन्य की जनहित याचिकाओं पर दिया। 

इस मामले में बीते बुधवार को सुनवाई के दौरान याचियों की ओर से दलील दी गई थी कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एक प्रकार का राजनीतिक आरक्षण है। इसका सामाजिक, आर्थिक अथवा शैक्षिक पिछड़ेपन से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में ओबीसी आरक्षण तय किए जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत डेडिकेटेड कमेटी द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराना अनिवार्य है। राज्य सरकार ने दाखिल किए गए अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव मामले में 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को आरक्षण का आधार माना जाए। सरकार ने कहा है कि इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। कहा है कि ट्रांसजेंडर्स को चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि किन प्रावधानों के तहत निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है? इस पर सरकार ने कहा कि 5 दिसंबर 2011 के हाईकोर्ट के फैसले के तहत इसका प्रावधान है।

जनहित याचिकाओं में निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का उचित लाभ दिए जाने व सीटों के रोटेशन के मुद्दे उठाए गए हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...