बुधवार, 21 दिसंबर 2022

किसान पंचायत का नही निकला कोई हल बदस्तूर रहेगा किसान आंदोलन


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिखेड़ा बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर बैठे आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे अंतराष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत और मौके पर पहुंचे एसडीएम जानसठ तहसीलदार जानसठ एन एच आई के अधिकृत अधिकारियों के साथ वार्ता की आपको बता दें कि 30 नवंबर 2022 से निर्माणाधीन पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास की मांग को लेकर किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और हाईवे का काम रोक दिया गया किसान नेता राकेश टिकैत व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में भी आज कोई निष्कर्ष नहीं निकला और चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों को अंडरपास और उनकी सुविधा के अनुसार समाधान नहीं मिलेगा तब तक सिखेड़ा बाईपास पर निर्माण कार्य नहीं होगा आज हुई इस पंचायत में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान पर अपनी अपनी बात कही और पंचायत का संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया वह अध्यक्षता चौधरी कल्याण सिंह ने की व मुख्य रूप से सिखेड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नवीन राठी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी जोगिंदर पहलवान योगेश बालियान मराठी मोहब्बत अली मुनाजिर पहलवान प्रमोद गुलिया नौमान अली पीयूष पवार समीर खान शाहिद अंसारी अमित चौधरी सत्येंद्र चौधरी चौधरी हरेंद्र सिंह चौधरी हवा सिंह सतवीर सिंह बिट्टू ठाकुर हैप्पी बालियन राहुल अहलावत प्रदीप शर्मा अंकुश प्रधान अंकित राठी विकास चौधरी देव रावत बिट्टू राठी निश्चल बलिया जितेंद्र चौधरी आदि के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे

शिखरजी मुद्दे पर झूठ बोल जैन समाज को धोखा दे रही हैं भाजपा सरकार - गौरव जैन

 


जैन समाज के आंदोलन से बैकफुट पर आते हुए भाजपा सरकार लगातार झूठ बोल रही है यहाँ तक कि लोकसभा सदन की वायरल हो रही वीडियो में भी भाजपा के केंद्रीय वन एवं अभयारण मंत्री झूठ बोलते नजर आ रहे है 

गौरतलब है कि जब से भाजपा सरकार ने सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थस्थल को वन्य अभयारण क्षेत्र, (पर्यटक क्षेत्र) घोषित किया है तब से ही जैन समाज में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है व लगातार पूरे देश में इस निर्णय के विरुद्ध आन्दोलन चल रहे है परंतु भाजपा सरकार इस मुद्दे पर गंभीर दिखाई नही दे रही है समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी व निवर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता लोहिया वाहिनी गौरव जैन ने कहा कि सरकार ने शिखरजी को वन्य अभयारण क्षेत्र घोषित कर जैन धर्म पर सीधा हमला किया है व जैन इसे लेकर आक्रोशित व आंदोलनरत है और अपनी मांग जोर शोर से उठा रहा है शिखरजी ऐसा क्षेत्र है जहां से बीस तीर्थंकर भगवान मोक्ष गये है अतः यह धार्मिक नजरिये से अति महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है व जैन समाज का मानना है कि पर्यटक क्षेत्र बन जाने से पर्वतराज की शुद्धता भंग हो सकती है इसी बीच देशव्यापी आंदोलनों से सहमी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में शर्मनाक तरीके से झूठ बोलते जैन समाज को धोखा दिया है व बयान दिया है कि यह निर्णय केंद्र सरकार का नही है जबकि यह सर्वविदित है कि 2 अगस्त 2019 को झारखण्ड में रघुबर दास के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा की प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था जिसे मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर तुरन्त गजट भी जारी कर दिया था जो कि सोशल मीडिया में भी लगातर वायरल है जब स्थिति साफ है तो भाजपा की जैन विरोधी मानसिकता इसमे उजागर हो रही है व सम्भव है कि अगर शिखरजी का निर्णय वापस न लिया गया तो चुनाव में भी भाजपा को बहिष्कार का सामना करना पड़ सकता है



निष्ठा व समीकरण होगा सपा प्रत्याशियो के चयन का पैमाना- प्रमोद त्यागी

 


*एकजुटता से लड़ा जाएगा निकाय चुनाव- अलीम सिद्दीकी*

*सपा गठबंधन की जीत का सिलसिला जारी रहेगा-साजिद हसन*

मुजफ्फरनगर

सपा कार्यालय पर सपा प्रत्याशी के लिए आवेदन कर रहे कार्यकर्ताओ व उनके साथ पहुंच रहे समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रत्याशी चयन समिति के सभी नेता मिलकर पार्टी के प्रति निष्ठा व मजबूत समीकरण रखने वाले कार्यकर्ता ही चयन का पैमाना होंगे।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्ड जीत के रूप में मोहल्लों में सपा सपा गठबंधन की सरकार लाने के लिए तैयार रहे।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि सपा गठबंधन ने विधानसभा व खतौली उपचुनाव में जीत हासिल करके निकाय चुनाव को भी जितने का सिलसिला जारी रखने का संकल्प लिया है।

सभासद पद पर आवेदन के रूप में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 32 पर शर्मिष्ठा पाल पत्नी राम पाल सिंह पाल वार्ड 34 पर शहनाज पत्नी बल्लू खान वार्ड 22 गुलशाना पत्नी शाह फैसल खतौली नगर पालिका परिषद के वार्ड 6 पर फरमान पुत्र मोहम्मद हनीफ व वार्ड 17 पर शहजाद राणा पुत्र अली मोहम्मद व अन्य कई आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान सपा आवेदन कार्यसमिति के पदाधिकारी सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, प्रोफेसर रोहन त्यागी, डॉक्टर नूर हसन सलमानी,शमशाद अहमद, दिलशाद अंसारी, व सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व प्रमुख विनय पाल सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, रागिब कुरैशी, सपा युवजनसभा नगर अध्यक्ष पवन पाल, हाजी लियाकत अंसारी,वसीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

भ्रमित न हों, श्री सम्मेद शिखर जी का आंदोलन जारी रहेगा - प्रदीप जैन



मुजफ्फरनगर। जैसा की विधिद है की पुरे देश में सकल जैन समाज में सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी की पवित्रता भंग होने से रोष है। सरकारों द्वारा हमें भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री जी का नोटिफिकेशन वापस लेना, यह एक हर्ष का विषय है की राज्य सरकार ने जैन समाज के भावनाओं की कदर की है लेकिन अफ़सोस इस बात का है की कहीं पर भी केंद्र सरकार द्वारा कोई ब्यान नहीं आया है। भ्रमित होने का कारन है की यह एक केंद्र सरकार का गैज़ेटेड नोटिफिकेशन है जिसको केंद्र सरकार द्वारा ही रद्द किया जा सकता है। उस नोटिफिकेशन को कुछ समय तक रोक देने का अधिकार राज्य सरकार का हो सकता हैं लेकिन वह उस नोटिफिकेशन को रद्द नहीं कर सकती। झारखण्ड राज्य सरकार ने सम्मेद शिखर जी को अभ्यारण एको फ्रेंडली क्षेत्र का नोटिफिकेशन वापस भी लिया है तोह भी यह आंदोलन जारी रहेगा। उसके केंद्र सरकार द्वारा रद्द होने तक जैन समाज न तोह ख़ुशी मनाये या चैन से सोये। मेरा सभी जैन समाज के बंधुओं से आह्वान है की अपना आंदोलन जारी रखें और अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का प्रयास करें । 

उद्यमियों का उत्पीड़न सहन नह


मुजफ्फरनगर । डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगों को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगों की : डीएम स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगों की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेंगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। उन्होने विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करायें ताकि जिले में औद्योगिक वातावरण मजबूत हो सके। उन्होने कहा कि उद्योगो की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी समय रहते निस्तारित करें। बैठक में अवगत कराया गया कि जानसठ रोड, भोपा रोड, जौली रोड पर पेडो की समस्या से अवगत कराया गया जिससे वन विभाग द्वारा बताया गया कि पेडो का कटान का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। हिन्डन नदी की स्वच्छ अविरल प्रवाह एवं उद्योगिक प्रदूषण उत्प्रवाह की रोकथाम की परिचर्चा करके प्रदूषण नियन्त्रण विभाग के अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा आई0आई0ए, इण्डस्ट्रियल डवलपमेन्ट फोरम, फैडरेशन ऑफ मु0 नगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, मै0 स्वास्तिक पेस्टी साइड लिमिटेड, फैडरेशन ऑफ मु0 नगर के उद्यमियो ने जिलाधिकारी को समस्याओ से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओ का निराकरण करने के निर्देश दिये।   

उन्होने कहा कि उद्यमियों का उत्पीडन न हेाने पाये सभी विधि संगत कार्य प्राथमिकता पर करने सुनिश्चित किये जाये। उन्होंने कहा कि उद्यमियों का उत्पीडन बर्दाशत नहीं किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो जिससे उद्योगो का विकास हो। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान प्राथमिकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, आर्थिक स्वावलम्बन, प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि पर कोरपोरेट शोसल रिस्पोन्सबिलिटी (सी0एस0आर0) के अन्तर्गत कम्पनी सामाजिक दायित्व एव सामान्य प्रबन्धन पर  परिचर्चा की गई। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग परंहस मोर्य जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमि मौजूद रहे।

विधायक अनिल कुमार को कोर्ट ने सुनाई ये सजा


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी से सपा-रालोद गठबंधन विधायक अनिल कुमार को अदालत ने गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दोषी करार दिया है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने अनिल कुमार पर दोषी ठहराते हुए 15 दिन की सजा और 100 रुपये का जुर्माना भी ठोका है। विधायक अनिल कुमार 2017 के आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज कोर्ट में पेश हुए थे।
इस बीच कोर्ट ने निर्णय के विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए 20,20 हज़ार की दो जमानती दाखिल किए जाने पर एक माह की जमानत पर रिहा कर दिया है। अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 16 मई 2017 को नामांकन दाखिल करने आए अनिल कुमार के विरुद्ध साथ मे भीड़ लाने व निषेधाज्ञा का उल्लंघन पर तत्कालीन एस आई बाबूराम की सूचना पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद नईम ने निजी वाद कोर्ट में दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के चलते विशेष अदालत में चार गवाहों के बयान हए इन मे एस आई बाबूराम, सिटी मजिस्ट्रेट के तत्कालीन पेशकार नरेंद्र कुमार, एस आई सर्वेश कुमार के बयान दर्ज हुए। तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद नईम की मृत्यु हो चुकी है। इस कारण से उनके बयान नहीं हो सके।

विधानसभा चुनाव 2017 में रालोद नेता और पुरकाजी से मौजूदा विधायक अनिल कुमार ने नामांकन किया था। नामांकन के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि अनिल कुमार ने अपने समर्थकों संग ढोल नगाड़ो के साथ पहुंचकर नामांकन किया था। इस मामले में पुलिस ने विवेचना कर विधायक के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

निकाय चुनाव का फैसला एक और दिन टला


लखनऊ । नगर निकाय आरक्षण के मामले को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ मे आज सुनवाई और स्टे को 22-12-2022 तक बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तारीख लगा दी गई है। वही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण को लेकर दाखिलयाचिका पर आज अलग से सुनवाई हुई, पुरकाजी नगर निकाय के आरक्षण  को लेकर दाखिल याचिका को भी कनेक्ट कर दिया गया है। पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर से परवेज आलम एडवोकेट आदि द्वारा दाखिल की गई याचिका पर अगली सुनवाई 23-12- 2022 को होगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...