मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

शिखरजी तीर्थ पर झारखंड सरकार की मंशा नही पूरी होने देंगे - गौरव जैन

 



मन में आक्रोश के साथ सम्पन्न हुआ आज का कार्यक्रम व आगे भी आंदोलन में और ज्यादा तेजी लायेंगे - जैन एकता मंच


गौरतलब है कि शिखरजी तीर्थ को लेकर चल रहे आंदोलन की श्रंखला में आज 20 दिसम्बर को जैन एकता मंच का काली पट्टी बांध कर दिनचर्या पूरी करने का आह्वाहन था जिसका जबर्दस्त प्रभाव समाज में दिखा अनेको स्थानों पर छात्र स्कूल जाते हुए काली पट्टी बांधे हुए दिखे व्यापारी बड़ी संख्या में काली पट्टी बांध कर पूरा दिन कार्य करते रहे व जैन समाज ने बड़ी संख्या में काली पट्टी बांधे रखी व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय व झारखण्ड के मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया व मांग रखी कि शिखरजी को पर्यटक क्षेत्र बनाये जाने का निर्णय वापस लिया जाये साथ ही जैन एकता मंच ने निर्णय लिया कि तीन वर्षों से समाज की आवाज को अनसुना कर रही सरकार को सुनाने हेतु आंदोलन में और ज्यादा तेजी लायी जायेगी

जैन एकता मंच"युवा शाखा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज की झारखंड सरकार सिर्फ लाभ पहुचाने हेतु जैन धर्मावलंबियों की आस्था को भी दरकिनार कर रही है लेकिन जैन समाज अहिंसक जरूर है लेकिन कायर नही है झारखंड सरकार की यह मंशा किसी कीमत भी पूरी नही होने दी जायेगी गौरव जैन ने एक सामान्य आह्वाहन पर इतनी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी निभाने पर सभी का आभार व्यक्त किया व विश्वास जताया कि इसी एकजुटता के दम पर हम सभी एक दिन सरकार को अपना निर्णय वापस लेने पर मजबूर कर दें

मुजफ्फरनगर में भी शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध, फूंका पोस्टर


 मुज़फ्फरनगर । फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से ही देशभर के विभिन्न हिस्सों में पठान फिल्म का विरोध होना शुरू हुआ। जनपद मुजफ्फरनगर में भी हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों में फिल्म पठान के प्रति काफी रोष देखने को मिला, जिसके चलते अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता लोकेश सैनी के नेतृत्व में दर्जनों हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर फिल्म पठान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया और उसके बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टारगेट बनाते हुए उसके पोस्टर पर जमकर जूते बरसाए गए और जैसे ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पठान के पोस्टर पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद थाना नगर कोतवाली के पुलिसकर्मी उस पोस्टर को हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के हाथ से छीन ले गए। इस दौरान लोकेश सैनी ने कहा कि जिस तरह से पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा वस्त्र पहनाकर हिंदू संस्कृति का अपमान करने का प्रयास किया गया हिंदू महासभा उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जाकर ऐसी फिल्में बन रही है जिसमें हिंदू संस्कृति को टारगेट किया जाता है और बदनाम करने का प्रयास किया जाता है उन्होंने दीपिका पादुकोण पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पैसे की खातिर कुछ हिंदू कलाकार कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं जो वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राकेश टिकैत कल सिखेडा में किसानो के धरने पर बैठे geny

 मुजफ्फरनगर। गांव सिखेडा


में चल रहे किसानों के धरने में कल किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। भाकियू ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से धरनास्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने अपील जारी कर कहा कि सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि ब्लॉक जानसठ के गांव सिखेड़ा में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में किसानों द्वारा अंडर पास की मांग को लेकर 30 नवंबर से धरना चल रहा है। 

कल धरनास्थल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत स्वयं उपस्थित होंगे। इसलिए सभी प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लॉक और तहसील के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ अधिक से अधिक संख्या में किसानों को साथ लेकर सिखेड़ा बाईपास पर पहुंचे।

लूट डकैती के आरोपी को 5 साल की सजा और ₹5000 जुर्माना

 

  मुज़फ्फरनगर ।  प्रकरण थाना झिंझाना


का है, वर्ष 2016 में लक्सर हरिद्वार निवासी अमित रात 8:40 बजे गगोर गाँव से बल्ला बाजरा कार से जा रहा था रास्ते में 4 बदमाशों ने रोक लिया और तमंचा दिखाकर उसकी कार लैपटॉप और एटीएम और रुपए लूटकर फरार हो गए, झिंझाना निवासी बल्लू जैन पंसारी के यहां भी  बदमाशो ने घर से ₹50000 लूटकर बदमाश फरार हो गए, पुलिस ने बाद में 4 मुलजीमान को पकड़ा और लूट के रुपए और कार सब बरामद कर ली दोनों घटनाओं का अनावरण किया प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना श्री अवनीश गौतम द्वारा चार अभियुक्त गण जुल्फान पुत्र युसूफ निवासी तीतरबाड़ा थाना कैराना शामली,भूरा उर्फ वाजिद पुत्र निजामु व मेहताब पुत्र मंजुरा निवासी गण ऑलकला थाना कैराना,अब्दुल करीम उर्फ मुल्ला पुत्र नूर हसन निवासी अफगाना थाना तितरो सहारनपुर को भी गिरफ्तार करके इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में चालान किया भूरा उर्फ वाजिद,अब्दुल करीम उर्फ मुल्ला को पहले ही सजा हो चुकी है जबकि जुल्फान को आज गैंगस्टर जज श्री अशोक कुमार द्वारा 5 साल की सजा और ₹5000 जुर्माने से दंडित किया जबकि अभियुक्त महताब के विरुद्ध विचारण जारी है.

 - अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने पैरवी की

लखनऊ में भाजपा के नए नवले नेता अभिषेक चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 




 
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मैं भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक चौधरी ने आज भाजपा प्रदेश  अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर से मुलाकात के बाद अभिषेक चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी  मुलाकात की। इस दौरान सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री, अभिषेक चौधरी गुर्जर, यशवीर सिंह,भोपाल सिंह गुर्जर,नेहा सिरोही,संजय जाटव मौजूद रहे। 

शारदेन के छात्रों ने ऑल इंडिया कराटे टूर्नामेंट में गोल्ड पर किया कब्जा'


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के दो छात्रों ने 'सुकाई कप 2022 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।

उत्तर प्रदेश ,हरियाणा राजस्थान ,उत्तराखंड, दिल्ली ,बिहार और पंजाब के 200 खिलाड़ियों में से शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के दो छात्रों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करना बहुत ही गर्व की बात है।

18 दिसंबर 2022 लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में 'सुकाई कप 2022 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप' आयोजित की गई , जिसमें उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली ,बिहार और पंजाब से लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, पूरा शारदेन परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि हमारे विद्यालय के दो छात्र प्रज्ञान पंवार और विवान ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया ।

छात्रों ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करके अन्य छात्रों का संदेश दिया कि सेल्फ डिफेंस हमें अनुशासन सिखाता है और हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग आत्म विश्वास जगाती हैं ,एकाग्र और सतर्क रहना सिखाती है और इन सब के साथ यह आपको स्वस्थ रखती है।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सिकंदर यादव ,विशेष अतिथि अनिल कौशिक, ऑनर अतिथि सोनू बग्गा, यतेंद्र नागर ,प्रदीप वर्मा , लक्ष्मी वर्मा और यतेंद्र शर्मा थे। प्रधानाचार्य 'श्रीमती धारा रतन जी' ने छात्रों को स्वर्ण पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं दी।स्कूल प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

कराटे में श्रीराम कॉलेज की टिम का शानदार प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रो ने किया अन्तर्महाविद्यालयी कराटे तथा बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। 

चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की अंतरमहाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन अमर सिंह कॉलेज, लखोटी में किया गया जिसमें श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस पाठयक्रम तृतीय वर्ष के छात्र मौहम्मद आसिम ने 75 किग्रा भार वर्ग में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक पर कब्जा किया। इसके साथ ही बीपीईएस पाठयक्रम के तृतीय वर्ष के छात्र मौ0 आमिर चौधरी ने 60-65 किग्रा भार वर्ग में बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता अमर सिंह कॉलेज, लखोटी में खेली गई तथा बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में खेली गई। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये कराटे प्रतियोगिता के 75 भार वर्ग में सिल्वर तथा बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता में 60-75 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किये। 


महाविद्यालय आगमन पर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने विजयी विद्यार्थियों को अंतरमहाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता तथा बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी सफलताओं के नित नये आयामों पर पहुॅच रहे है। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सुर्खिया बटोरी है। उम्मीद है कि सफलता का यह सिलसिला आगामी प्रतियोगिताओं में भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी छात्र-छात्रों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा  प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण  आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...