सोमवार, 19 दिसंबर 2022

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर "लोटस " के द्वारा हुआ परिवारिक सभा का आयोजन



मुजफ्फरनगर । स्थानीय जानसठ रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब लोटस की मासिक सभा का आयोजन किया गया 

कार्यक्रम की शुरुआत पैटर्न लॉयन कमल गोयल के संबोधन से हुई .

मास्टर ऑफ सेरेमनी पीएमजेएफ लॉयन मुकेश अरोड़ा तथा एमजे ऍफ़ लॉयन लावण्या पुरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया.

नवीन मनोनीत अध्यक्षा डॉ अनुराधा वर्मा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया .

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ तथा जन्मदिन के उपहार भी वितरित किए गए 

अध्यक्षा लायन डॉ अनुराधा वर्मा ने अपने संबोधन में आने वाले लॉयन ईयर में क्लब के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया इसी क्रम में नव मनोनीत सचिव लॉयन अंकिता महंत ने भी अपना परिचय देते हुए नए सदस्यों से सदन का परिचय कराया .लॉयन रेनू गुप्ता ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा पलाश अग्रवाल तथा लॉयन विवेक वर्मा के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई .वही निहारिका के द्वारा सुंदर बांसुरी वादन भी किया गया .इस अवसर पर नव मनोनीत कोषाध्यक्ष लायन पंकज कक्कड़ भी उपस्थित रही .

कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रेसिडेंट प्रथम डॉ विवेक कुमार ने वोट ऑफ थैंक्स देते हुए सभी सदस्यों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस प्रेसिडेंट सेकंड लॉयन अजय भारती वाइस प्रेसिडेंट तृतीय लॉयन राजेश गर्ग ,लायनएड संध्या गर्ग ,लॉयन मिनी मुकेश अरोरा ,लॉयन नीरज पुरी ,लॉयऐड वीणा गोयल ,लॉयनएड डॉक्टर बलजीत कौर ,लॉयन तनु कपूर ,लॉयन शिवम कपूर टेल ट्विस्टर लायनएड इंदु किंडरा , लॉयन राजेंद्र किंडरा, लायन डॉ ए के विरमानी ,टेमर लॉयन मनीष गर्ग,सह सचिव लॉयन धर्मप्रीत सिंह बेदी ,लायनएड टीना बेदी ,सह सचिव लायन संदीप महेश्वरी ,लायनएड एकता महेश्वरी,सह कोषाध्यक्ष लायन हर्षित गर्ग ,लायनएड रिंकी गर्ग ,सह कोषाध्यक्ष लॉयन विवेक वर्मा ,पीआरओ लॉयन विनोद गुप्ता एडवोकेट ,लायनएड रेनू गुप्ता ,पीआरओ डॉ पराग कंबोज ,लायन सिकंदर लाल ,लायन विनोद गुप्ता ,लायन मुकेश धमीजा ,लायन शुभम बंसल ,लायन हरीश उतरेजा ,लायन सिद्धार्थ शर्मा ,लॉयन धर्मेंद्र कुमार ,लायन अरुण कुमार , लॉयन मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे .

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 19 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - एकादशी 20 दिसम्बर रात्रि 02:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 10:31 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - अतिगणड 20 दिसम्बर रात्रि 03:21 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:32 से सुबह 09:53 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:11*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:59*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- सफला एकादशी*

🔥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *सफला एकादशी* 🌷

➡️ *19 दिसम्बर 2022 सोमवार प्रातः 03:33 से 20 दिसम्बर, मंगलवार को रात्रि 02:32 तक (यानी 19 दिसंबर, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 19 दिसम्बर, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*

🙏🏻 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌷 *विघ्न-बाधाएँ दूर करने हेतु मंत्र* 🌷

👉🏻 *अगर साधना में विध्न आते हों तो ‘ॐ नमो सर्वार्थसाधिनि स्वाहा |’ इस मंत्र का जप करके हाथ में जल ले के अपने आसन के चारों ओर छोड़ते हुए घेरा बना लें |*

*बस, विघ्न गये और प्रभु का आनंद और प्रभु के दीवाने रहे !*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने ऑफिस में अपने बॉस की बातों में हां में हां मिलनी होगी, लेकिन यदि कोई बात गलत हो, तो आपको उसमें हां करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन बिजनेस में कोई उधारी का सौदा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा। आपको अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और आपका किसी महिला मित्र से वाद-विवाद हो सकता है, जो लंबा चल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी लापरवाही के चलते अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती हैं और यदि आपको कुछ जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तो वह वापस ले सकते हैं। यदि आपका कोई मित्र आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको निवेश करने से बचना होग

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। आज आपको अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना लाभ दे सकता है, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको किसी शारीरिक कष्ट को लेकर आज परेशानी बनी रहेगी, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपनी माताजी से बातचीत भी कर सकते हैं। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण भागदौड़ करनी होगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कुछ बातों को गोपनीय रखें नहीं तो कोई इसका फायदा उठा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपका दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको पढ़ाई में मन मुताबिक सफलता ना मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको आज सतर्क रहना होगा नहीं तो यदि आपने किसी व्यक्ति के ऊपर अति विश्वास किया, तो वह आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। वर्तमान में कार्यरत लोगों को आज इधर उधर बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है, अपने टारगेट पर ध्यान लगाएं, तभी वह उसे पूरा कर पाएंगे, नहीं तो आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको आज अत्यधिक तले भुने भोजन से कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिससे पेट दर्द, गैस, अपच आदि जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। आज आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नौकरी कर रहे लोग आज किसी साथी से लड़ाई झगड़े में ना पड़ें, नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है और उनकी तरक्की में बाधा आ सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, जिससे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी और आप भविष्य के लिए भी कुछ प्लानिंग कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अचानक से धन लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने में समर्थ रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपकी चुगली भी लगा सकती है। आपको किसी कार्य के संपन्न होने से आज परिवार में किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा और व्यापार कर रहे लोग आज निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप दिन का कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने मे भी व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन मे यदि लंबे समय से अनबन चल रही थी, तो आप उसे मिल बैठकर समाप्त करेंगे और विद्यार्थियों को बौद्धिक मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। व्यवसाय को लेकर आपको कुछ यात्रा करने का मौका मिलेगा, जिनमें आपको किसी से अपने मन की बात शेयर नहीं करनी है, नहीं तो समस्या हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धन का निवेश कर रहे लोगों को लालची व ठगी लोगों का शिकार होने से बचना होगा। लोगों को पहचाने, तभी अपने धन का निवेश करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन छोटे व्यापारियों के लिए उत्तम लेने वाला है। बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सुचना सुनने को मिलेगी, लेकिन उन्हें अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो उनकी कोई बात परिवार के सदस्यों को बुरी लग सकती है। आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसका आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। आपको आज जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा और बिजनेस कर रहे लोगों को प्रबल धन लाभ के योग भी बनते दिख रहे हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मदद मिलेगी और आप खुला खर्चा करेंगे। आपको सेहत के मामले में लापरवाही नहीं करनी है। यदि कोई चोट लगी थी, तो वह फिर से उभर सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन दुखी रहेगा। आपको किसी काम को साझेदारी में करना बेहतर रहेगा। आपको आज अपने मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो आपके काम बिगड़ते चले जाएंगे। आपको किसी पुरानी बात के लिए वरिष्ठ सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।

दोनों मंत्रियों से टिकट की आस चेले जल्द ही होंगे निराश

 मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी में उठापटक का माहौल चल रहा है। पार्टी के दोनों मंत्रियों द्वारा अपने-अपने समर्थकों को नगर पंचायत, नगर पालिका और सभासदों के टिकट का आश्वासन दिया हुआ है। जिसको लेकर दोनों मंत्रियों के आवास पर उनके समर्थक और चेले मधुमक्खी के छत्ते की तरह भिनभिना रहे हैं। दोनों मंत्रियों के कई चाहने वाले टिकटों मांग कर चुके हैं वही दोनों मंत्रियों ने अपने समर्थकों को पूरा आश्वासन दिया हुआ है कि टिकट तो तुम्हारा ही होगा। इसी आस के चलते मंत्रियों के आवास पर मधुमक्खी का छत्ता समझकर उनके चेले और समर्थक शहद की तलाश में भिनभिना रहे हैं, परंतु प्रदेश स्तर के फैसले के बाद सभी चेले और समर्थकों का मंत्रियों के आवास से गायब होना निश्चित है। शहर में ही दर्जनों दावेदार मंत्री के आशीर्वाद का दावा कर रहे हैं लेकिन टिकट तो एक को मिलना है। मौजूदा चेयरमैन को तो राजनीति के चलते जिस तरह ठिकाने लगाया गया है वह जग जाहिर है। अब टिकट से वंचित रहने वाले नेताओं की बगावत भी पार्टी के कर्ताधर्ताओं को झेलनी पडेगी। ऐसे में पांच विधानसभा हारने के बाद चेयरमैनी भी हार गये तो ये कर्ताधर्ता मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। यह डर पार्टी के समर्थकों को सता रहा है। दो बार चेयरमैनी हारने के बाद हार की हैट-ट्रिक स


त्ता की मलाई चाट रहे नेताओं की सियासत पर पूर्ण विराम लगा देगी।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

कार्यवाहक मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने की अधिकारियों के साथ वी सी के जरिए बैठक 

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश शासन के कार्यवाहक मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में समस्त मंडल आयुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था, गौशालाओं का रखरखाव, शिकायतों का निस्तारण एवं शेल्टर होम का सुचारू रूप से संचालन तथा कंबल वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में कार्यवाहक मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रदेश में शीतकालीन प्रभाव के दृष्टिगत जनपदों में शेल्टर होम को सुचारू रूप से संचालन कराया जाए जिसमें अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा रात्रि विश्राम हेतु उपयुक्त स्थान, कंबल, पाने के पानी एवं शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरण की कार्यवाही तत्काल आरंभ कर दी जाए तथा रात्रि के समय चिन्हित स्थानों पर नगर निकाय द्वारा अलाव की व्यवस्था भी कराई जाए। 

उन्होंने निर्देश दिए आवारा पशु किसी भी दशा में सड़कों पर घूमते ना पाए जाएं यदि आवारा पशुओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई करते हुए उनको गौशाला में संरक्षित किया जाए तथा आवश्यक चारे इत्यादि के साथ ठंड से बचाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने कहा की प्राय देखने में आ रहा है कि अधिकारीगण जन समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिस कारण आईजीआरएस शिकायत पोर्टल पर आम जनमानस की शिकायतें निर्धारित समय उपरांत भी लंबित रह जाती हैं जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई है अतः सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों के संबंध में अधीनस्थों के साथ बैठक कर तत्काल रुप से आम- जनमानस की शिकायतों का निस्तारण कर राहत पहुंचाने का कार्य करें, शिकायत निस्तारण में पिछड़ने वाले जनपद के अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र एवं जनपदों में निर्धारित रूप से पैदल गस्त करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें । आगामी नव वर्ष के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बनाए रखें तथा शरारती तत्वों पर यथा समय कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही अपने अधीनस्थों को विशेष रूप से सचेत करें की अनावश्यक रूप से किसी भी आमजन को परेशान ना किया जाए तथा आमजन एवं समाजसेवियों से समन्वय स्थापित करते हुए समाज एवं व्यापारी गण को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं।

उक्त समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुजफ्फरनगर में इस समुदाय के व्यापारियों ने की भाजपा से व्यापारी नेता को चेयरमैन प्रत्याशी बनाने की मांग 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बघरा तांगा स्टैंड इकाई के अध्यक्ष मो भूरा कुरैशी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे,बैठक को संबोधित करते हुए मो भूरा कुरैशी ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता,जमीन से जुड़े,जुझारू,संघर्षशील,व्यापारियों के साथ साथ हर वर्ग की किसी भी समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कृष्ण गोपाल मित्तल को भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद हेतु प्रत्याशी बनाया जाए,समाज के हर एक वर्ग के साथ- साथ गरीब,कमजोर वर्ग का भी इनके साथ जुड़ाव है

हम भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण आश्वस्त करते हैं कि इनके प्रत्याशी बनाए जाने से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के चुनाव में पिछली दो योजनाओं से हार का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर होगी,बैठक में हाजी यूनुस,हाजी हबीबुल्लाह,मोहम्मद इस्लाम, इसराइल,मकसूद कुरेशी,विजय पाल,इंतजार मिर्जा,वसीम मिर्जा,शहजाद मंसूरी,संजीव वशिष्ट, मोहम्मद फजल्क,मोहम्मद शहाबुद्दीन, गोगी पहलवान,रईस अंसारी,अखिल वर्मा,दानिश पठान,जुल्फिकार,सोहेल सिद्धकी,मोहम्मद रईस,निशांत,हनीफ, मोहम्मद गयूर,मोहम्मद रहमान सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे,बैठक के पश्चात नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल ज्योति को प्रदीप्त कर तथा झंडारोहण एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के पांच तत्व अग्नि, वायु ,नीर, अंतरिक्ष एवं पृथ्वी में विभाजित बच्चों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई तथा उनका जीवन कैसा हो इस विषय पर अपने विचार रखे पांचों तत्वों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट के अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभा सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया प्री प्राइमरी के बच्चों ने सेव एनवायरनमेंट, पीक ए बू आई फाउंड यू, लेसिंग बीड्स, सेम पिंच आदि रेस में पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया नन्हे मुन्ने को दौड़ते देखकर उनके अभिभावक, अतिथि तथा अन्य दर्शक भी उत्साह से भरे थे तथा सभी ने करतल ध्वनि के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

 सभी बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी वार्म अप एक्टिविटी में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सेव सोइल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।

 इसके पश्चात योगिक क्रियाओं एवं मुद्राओं की संगीत में प्रस्तुति कर बच्चों ने सभी को सम्मोहित कर लिया तथा कक्षा 2 के छात्र छात्राओं ने जुंबा डांस की प्रस्तुति से सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया विभिन्न दोड़ो में धावकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए। दादा दादी के लिए विशेष हेल्थ इज वेल्थ नामक दौड़ में बच्चों के दादा-दादी ने मनोयोग से सहभागिता की तथा माताओं ने स्कूल लेमन रेस में प्रतिभाग करके ट्रॉफी अपने नाम की।

इस अवसर पर अनिल आर्य , संदीप मलिक, शिव कुमार, नीरज बालियान, रविंद्र दहिया, आनंद सिंगल, अनुज राठी , एवं मोहम्मद इश्तियाक ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सोनिका आर्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

खतौली का चुनाव हमेशा याद रहेगा : जयंत


 मुजफ्फरनगर । खतौली भाईचारा सम्मेलन में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने का भाव खोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि खतौली की जनता ने जो शुरुआत की है उसे जारी रखा जाएगा। 

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि यह चुनाव वह हमेशा याद रखेंगे। तीन गांव में तो वह हर घर तक गए। खतौली से सीख लेकर तय किया है कि यह कारवां रुकेगा नहीं। रालोद ने अब समरसता अभियान चलाने का फैसला किया है। नए साल के बाद समरसता अभियान चलेगा। खतौली में गठबंधन की रैली में उन्होंने कहा कि 2023 में वह खुद 15 सौ गांव में जाएंगे। गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई है। किसान परिवार की मासिक आय सिर्फ आठ हजार है, एक परिवार में कई-कई सदस्य होते हैं। सरकार के दलाल किसानों को परेशान करते हैं, लेकिन किसानों की चिंता नहीं करते। चीन का दखल बढ़ रहा है, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व सांसद राजपाल सैनी,  प्रदेश संगठन मंत्री अजित राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह शामिल रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...