सोमवार, 19 दिसंबर 2022

यूपी में 23 आईपीएस अधिकारी ईधर से उधर

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम प्रदेश के पुलिस महकमे में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। यूपी प्रशासन द्वारा 23 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।

जारी किए गए आदेशों के मुताबिक सर्वानंद यादव एसपी ट्रैफिक निदेशालय, रमेश गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, राजेश यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, बबिता साहू एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर बनीं,लाल साहब यादव एसपी EOW लखनऊ बनाया गया। ओम प्रकाश यादव सेनानायक एसएसएफ लखनऊ, महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ, बीपी अशोक एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, अरविंद मिश्रा एसपी इंटेलिजेंस कानपुर नगर,अनिल कुमार सिंह सेनानायक 28वीं वाहिनी PAC इटावा, श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, हफीजुर्रहमान एसपी EOW कानपुर नगर, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया एसपी EOW लखनऊ बनाए गए। प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ, गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, शैलेंद्र कुमार राय एसपी एलआईयू आजमगढ़, शिवाजी पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट, आदित्य शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ, प्रेमचंद्र एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ, चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी कोऑपरेटिव लखनऊ और दयाराम एसपी भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बनाया गया है।



श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा


 मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीएड- सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बी0एड0 सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी0एड0 सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष में सृष्टि ने 65.5 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, रैना बालियान ने 64.75 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान तथा विदिशा ने 64.00 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और परिजनों की शुभकामनाओं को दिया। 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये बीएड 2020-22 द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिये महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण, सुविधाओं व पुस्तकालय तथा शिक्षकों द्वारा दिये गये उचित मार्गदर्शन को बताया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आशीर्वाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिये क्योकि सही दिशा और कडी मेहनत तथा योजना बद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा में अवश्य ही सफलता दिलाती है। 

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आशीवार्द देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता डोली ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की।

 इस अवसर पर विभाग की डीन डा0 प्रेरणा मित्तल, भानूप्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, डोली तथा रीतु गर्ग आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।

मुजफ्फरनगर में विवाहिता ने घर के बाहर दिया धरना, समाजसेवी संगठन भी मौके पर मौजूद

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में वकील रोड पर स्थित एक घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। तीन साल पहले दूसरे समुदाय की युवती को धर्म परिवर्तन कर दुल्हन बनाकर लाने वाले युवक ने आज अपनी मां के साथ मिलकर घर से बाहर निकाल दिया और विरोध करने पर मारपीट कर हाथ भी तोड दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी टीम के साथ ही महिला संगठन की नेता व भाकियू कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और महिला को घर के अंदर भेजने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला को घर में वापस नहीं लिया गया, तो महिला घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। बताया जा रहा है कि मल्हूपुरा कच्ची सड़क निवासी रुखसार ने तीन साल पहले मंडी में वकील रोड निवासी एक युवक से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी और अपना नाम बदलकर माही गर्ग कर लिया था।


लो जी इनके हिसाब से गड्ढा मुक्त हो गया शहर


मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी के रूप में सहायक निदेशक श्रीमती शालिनी तोमर व श्री सतीश रावत सहायक अभियंता के द्वारा नगर पालिका के  सुरेंद्र पाल सिंह अवर अभियंता व निर्माण लिपिक संदीप अग्रवाल के साथ नगर में भ्रमण कर नगर पालिका द्वारा गड्ढा मुक्त के रूप में कराई गई सड़कों का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा  गड्ढा मुक्त कार्यसंतोषजनक पाया। 

कृषि केंद्रित एजेंडा तैयार करने के लिए जुटी यह संस्था


मुजफ्फरनगर । कंसोर्टियम ऑफ़ इंडियन फार्मर्स एसोसिएशन (सिफ़ा) कर्नाटका की ओर से दिनांक 19-20 दिसम्बर 2022 को बंगलौर में आगामी दस वर्षों के लिए कृषि केंद्रित एजेंडा तैयार करने के लिए हुई है। जिसमें पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान व भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, सिफ़ा के अध्यक्ष श्री रघुनाथ दादा पाटिल, कन्वेनर श्री शंकर नारायण रेड्डी व मुख्य सलाहकार श्री पी चेंगल रेड्डी, शमशेर सिंह दहिया सहित देशभर के किसान नेताओं ने भाग लिया और कृषि केंद्रित एजेंडा पर विचार रखे।

 पीजेंट के चेयरमैन ने कहा कि सभी मुख्य फसलों, मुख्य फल-सब्जी, दूध व शहद आदि को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में लाया जाना चाहिए। व बाजार हस्तक्षेप योजना को प्रभावी बनाया जाये। औसत बाजार भाव और लक्षित भाव के बीच जो अंतर हो वो राशि; यानि बाजार में हानि का भुगतान (मार्केट लॉस पेमेंट) किसानों को डीबीडी के माध्यम से किया जाए।

        भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर भारतीय कृषि सेवा का एक केंद्रीय कैडर बनाया जाना चाहिए।

      कृषि को संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में शामिल किया जाये।

     किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान को चार वर्ष तक केवल ब्याज जमा करने की सुविधा और पांचवे वर्ष में एक बार मूलधन व् ब्याज दोनों जमा करने की सुविधा दी जाये व किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की भी लिमिट को बढ़ाया जाए। किसान को इकाई मानते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले किसानों को फसल बीमा कार्यक्रम के तहत सब्सिडी में वृद्धि की जाए। 

      देश में प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की भूमिका बढ़ाई जाये व् एग्री एक्सपोर्ट सेंटर खोलने व् क्लस्टर सुविधा इकाई का जनपद स्तर पर गठन किया जाये।

      केंद्र सरकार ने जिस तरह आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 की उप धारा (2) के खंड (ग) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चीनी मूल्य (नियंत्रण) आदेश, 2018 अधिसूचित कर चीनी का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय किया था, उसी तरह कोल्हुओं व् क्रेशरों पर बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय किया जाये।

        भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में सब्सिडी को डब्ल्यूटीओ मानकों के अनुकूल बढाया जाये। कृषि क्षेत्र में, यूरोपीय संघ और अमेरिका भारी मात्रा में सब्सिडी प्रदान करते हैं, लेकिन चतुराई से उन्हें उन मदों में दिखाते हैं, जो डब्ल्यूटीओ मानकों के अनुकूल हैं। तथा कृषि यंत्रीकरण योजना का बजट बढाया जाये, ताकि अधिक संख्या में किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर मिल सके।  

      ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए कृषि आधारित उद्योग व लघु उद्योग की स्थापना के साथ इनके उत्पादों को संरक्षण दिया जाये अर्थात वे संरक्षित उत्पाद इन्ही उद्योगों में बने।

     संशोधन के साथ संविदा कृषि कानून लाने पर पुन: विचार किया जाए। क्योकि अनुबंधित खेती से हमारे कृषि परिदृश्य को व्यापक रूप से प्रोत्साहन प्राप्त हो सकता है।

     किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) योजना को प्रभावी व सरल बनाया जाये तथा एफपीओ के माध्यम से कृषि उपज बिक्री को पुरे देश में मंडी शुल्क से मुक्त किया जाये । क्योकि एफपीओ माडल अगली पीढ़ी और निवेश को आकर्षति करने में सक्षम होगा। और इससे उच्च मूल्य वाली फसलों में विविधता लाने की ताकत और साहस मिलेगा

 कृषि कारोबार से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को किसान की फसल उपजाने, उसकी खरीद, सप्लाई चेन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग समेत कृषि की पूरी वैल्यू चेन में जोडा जाये।भारत के किसानों को भी अमेरिका और यूरोप की तर्ज़ पर सुनिश्चित मासिक आय उपलब्ध कराई जाए। व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशी को कम से कम दोगुना बढाया जाए।उपरोक्त विषयों पर पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन, भाकियू (अ) व सिफ़ा मिलकर कार्य कर रहे हैं। 

पुनीत वशिष्ठ के आवास पर पहुंचे शाकुंभरी पीठ के शंकराचार्य


मुजफ्फरनगर। आज वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के मुजफ्फरनगर में गांधीनगर स्थित आवास पर महामंडलेश्वर श्री शंकराचार्य आश्रम मां शाकुंभरी सिद्ध पीठ श्रीमहंत सहजानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति एवं अध्यक्ष श्री शाकुंभरी संस्कृत विद्यालय का आगमन हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने परिवार सहित पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया! पूज्य महाराज जी ने समस्त जनमानस कल्याण की कामना की। 

हेल्थ एटीएम से तुरंत मिलेगी खून की जांच रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर । आज  जिला चिकित्सालय में  हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी  हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है जिसमें 30 से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं जिनमें से मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि है इसके अलावा  इस मशीन के द्वारा वजन ,लंबाई  ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग  इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी  इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है।
  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ योगेंद्र तिरखा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डॉ शमशेर आलम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा ,चीफ फार्मेसिस्ट अनिल कुमार, लेखाकार देवेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन कामेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...