रविवार, 18 दिसंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 18 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी 19 दिसम्बर प्रातः 03:32 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त सुबह 10:18 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - शोभन 19 दिसम्बर प्रातः 05:24 तक तत्पश्चात अतिगणड*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:39 से शाम 06:01 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:11*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:59*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - रविवार के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞सूर्य ग्रह से जीवन में आने लगती हैं ये परेशानियां:


साथ ही, व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस, राजनीति, आदि किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती। सूर्य कमजोर होने पर सूर्य ग्रह का दोष लगता है। मतलब सूर्य अगर कुंडली में राहु- केतु के साथ स्थित हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है। इससे व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता है।

सूर्य को मजबूत करने के उपाय


जरूरतमंदों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाएं


किसी भी नए काम पर जाने से पहले कुछ मीठा खाकर निकलें।


*शुक्ल पक्ष के रविवार से 800 ग्राम गेहूं और 800 ग्राम गुड़ मंदिर में चढ़ाएं। ये लगातार 8 रविवार करें।

*पिता और बड़े भाई की आज्ञा का पालन करें।

*लाल रंग की गाय की सेवा करें

*बहते हुए पानी में गुड़ बहाएं।

 

*दान या तोहफे के रूप में चांदी या सफेद वस्तु न लें।

*मंदिर या किसी धार्मिक स्थान में चावल, चांदी और दूध आदि सफेद वस्तुओं का दान दें।

*चितकबरे रंग की गाय को मीठी रोटी खिलाएं।

*घर में रखे पीतल और चांदी के बर्तनों में चावल भरकर रखें और उन्हें खाली न रहने दें।

*आप जिस बेड पर सोते हैं या जिस चारपाई पर सोते हैं, उसके पायों में तांबे की कील लगाएं।

*तांबे के बर्तन भी घर में रहना चाहिए।

 

*नीला और काला कपड़ा कम पहनें।

*बहते पानी में तांबे का सिक्का डालें।

*गाय की सेवा करें। 

सफेद या शरबती रंग की पगड़ी या टोपी पहनें।

*महिला हैं, तो सिर ढककर रहें। धार्मिक स्थान पर हैंडपंप या प्याऊ लगाएं। 

*अपना भेद किसी को न दें।

*शनिवार की रात में 5 मूलियां सिरहाने रखकर सोएं और अगले दिन सुबह धार्मिक स्थल पर दान में दे दें।


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *19 दिसम्बर 2022 सोमवार प्रातः 03:33 से 20 दिसम्बर, मंगलवार को रात्रि 02:32 तक (यानी 19 दिसंबर, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 19 दिसम्बर, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।* 

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें.......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

🙏 🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और बधाई

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि कार्यक्षेत्र में आपने अपनी जिम्मेदारियों की ओर ध्यान नहीं लगाया तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप घर परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने की सोचे, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी, लेकिन आपको किसी नए काम की शुरुआत वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके करना बेहतर रहेगा। आप अपने माता पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। आपको अपने कुछ पिछले कर्ज को भी उतारना होगा, नहीं तो वह आपसे वापस मांगने आ सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको इन उलझनों का कारण समझ में नहीं आएगा कि किस काम को पहले किया जाए और किसे बाद में। यदि आपके रुके हुए काम है, तो उन्हें समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता होगी। यदि आप किसी वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ अपरिचित लोगों से सावधान रहना होगा। यदि आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। आपको कीमती वस्तुओं को संभालकर रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी व्यक्ति के कहने में आकर धन का निवेश नहीं करना है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें किसी बात को लेकर घमंड आदि नहीं करना है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आप उसकी बकाला बकाया वसूली भी कर सकते हैं। आपको कुछ व्यवसाय संबंधी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगी। आपको किसी निवेश संबंधी योजना को बहुत ही सोच समझ कर निवेश करना होगा। आपको कार्यक्षेत्र मे शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नही होने देना है, आपको उनसे सावधान रहना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और रोजगार में भी वृद्धि होगी। बिजनेस कर रहे लोगों को आज लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वालों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा। आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको थकान व कमजोरी बनी रहेगी। कानूनी मामले में आज आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है और आपको धन प्राप्ति के सुगम मार्ग प्राप्त होंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा। यदि आप किसी वाहन अथवा मशीनरी का प्रयोग करें, तो उसे सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन कुछ कठिनाई भरा रहेगा और उनका अपने साथी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप किसी काम में हड़बड़ी बिल्कुल ना करें, नहीं तो गलती हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई बात लोगों को बुरी लग सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि किसी कानूनी मामले में कोई अड़चने थी, तो वह भी आज दूर होंगी। आपको व्यापार में धन हानि के योग बनते दिख रहे हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपके घर का माहौल प्रसन्नता भरा रहेगा और आप अपने व्यवहार से लोगों का दिल भी आसानी से जीत पाएंगे। आपको किसी संतान की समस्या को जीवनसाथी की सलाह से सुलझाना होगा। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी काम में बहुत ही सोच समझ कर हाथ डाले, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपके सुख साधनों में आज वृद्धि होगी, लेकिन आप उसमें अपना काफी धन व्यय कर देंगे। आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं, जिसमें आप आंख मूंदकर किसी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है। स्वास्थ्य में यदि कोई गिरावट चल रही थी, तो आज वह दूर होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको किसी निराशाजनक सूचना को सुनकर अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी बात को लेकर चिंता व भय अथवा तनाव बना रहेगा। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें भी आपको समस्या हो सकती है।  

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और लेनदेन से संबंधित कोई भी काम आप आंख व कान दोनों खुले रखकर करें, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। कारोबार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा

कई चीजों पर जीएसटी घटा, 2 करोड़ तक जीएसटी चोरी पर आपराधिक मामला नहीं


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी परिषद कुछ अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने पर सहमत हुई है। किसी भी वस्तु पर कोई टैक्स वृद्धि नहीं की गई है। वहीं बायो फ्यूल यानी जैव ईंधन पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। दालों के छिलकों पर जीएसटी अब शून्य किया गया है। अब दो करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले आपराधिक श्रेणी के नहीं मानने जाएंगे। इन मामलों को कोर्ट में नहीं ले जाया जाएगा। जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसिनो पर जीएसटी पर फैसला टाल दिया। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि बैठक में ऑनलाइ गेमिंग, कैसिनों, हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। इसपर काफी समय से चर्चा हो रही थी। लेकिन कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ था। मौजूदा समय में ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जिसे 28 फीसदी करने का सुझाव दिया गया था। इसी को देखते हुए जीएसटी परिषद की बैठक से पहले गेमिंग इंडस्ट्री ने अब अपनी मांग रखी थी। गेमिंग इंडस्ट्री के मुताबिक, उसे जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह कर एंट्री फीस की जगह ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू पर लगाया जाना चाहिए। ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े पक्षों का कहना है कि अगर प्रतिस्पर्द्धा प्रवेश राशि पर 28 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर लगाने का फैसला जीएसटी परिषद की बैठक  में लिया जाता है तो 2.2 अरब डॉलर के आकार वाले इस उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर जीएसटी पर चर्चा नहीं की गई है। इसकी वजह है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही सौंपी थी। इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परिषद समय की कमी के कारण एजेंडा के 15 मदों में से केवल 8 पर ही निर्णय ले सकी है। पान मसाला और गुटखा व्यवसायों में कर चोरी को रोकने का मुद्दा भी नहीं उठाया जा सका। वहीं कोई नया टैक्स भी नहीं लाया गया है। 

ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर जीएसटी दरों पर निर्णय लेने के लिए परिषद द्वारा गठित मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) ने पिछले महीने अपनी चर्चा पूरी की थी। इसके बाद समूह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में जीओएम ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश की थी। बता दें कि आज की जीएसटी परिषद की बैठक लगभग छह महीने के अंतराल के बाद वर्चुअली आयोजित की गई थी। इसके पहले जून में हुई 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में निर्देश दिया गया था कि कैसीनो, रेस कोर्स और ऑनलाइन गेमिंग पर मंत्रियों का समूह राज्यों से आगे के इनपुट के आधार पर अपने संदर्भ की शर्तों में मुद्दों का पुनर्मूल्यांकन करे। 

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में किसी भी वस्तु पर कोई टैक्स वृद्धि नहीं की गई है। वहीं बायो फ्यूल यानी जैव ईंधन पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। दालों के छिलकों पर जीएसटी अब शून्य किया गया है। अब दो करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले आपराधिक श्रेणी के नहीं मानने जाएंगे। इन मामलों को कोर्ट में नहीं ले जाया जाएगा।

जीएसटी चोरी में व्यापारी को पांच साल की सजा


हरिद्वार। जीएसटी चोरी के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हरिद्वार की कोर्ट ने दोषी व्यापारी सुरेंद्र सिंह को पांच साल के कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है।  जीएसटी चोरी में अदालत से दोषी को सजा होने का देश में पहला मामला है।

राज्य कर विभाग की सीआईयू टीम ने अप्रैल 2022 में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर निवासी सुरेंद्र सिंह की छह फर्मों पर कार्रवाई की थी। जांच में विभाग ने पाया कि आरोपी ने फर्जी बिल कर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लिया था। इसमें लगभग 17 करोड़ का फर्जी क्लेम लिया। मामले में सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को सीजेएम हरिद्वार मुकेश चंद आर्य की कोर्ट ने सुरेंद्र सिंह को दोषी करार सजा सुनाई है। जुर्माना जमा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

विभाग की जांच में पाया गया कि सुरेंद्र सिंह ने जीएसटी पंजीकरण में मुख्य व्यापार मैनपावर सप्लाई का दिखाया, लेकिन दिल्ली व हरियाणा की फर्मों से आयरन, फ्लाईवुड, फर्नीचर की फर्जी खरीद दिखाकर आईटीसी का क्लेम लिया जा रहा था। फर्जी बिलों में जिन फर्मों से खरीद दिखाई गई वे दिल्ली व हरियाणा में नहीं थीं। आरोपी को राजेश डूडानी फर्जी बिल बनाकर देता था। माल खरीद किए बिना ही फर्जी बिलों से आईटीसी का लाभ लिया जा रहा था। 

जीएसटी चोरी मामले की जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह चौहान, विनय पांडेय ने पाया कि आरोपी ने ई-वे बिल में माल ढुलाई के लिए जिन वाहनों को दर्शाया है, वे दोपहिया वाहन निकले। साथ ही किसी भी वाहन ने टोल प्लाजा क्रॉस ही नहीं किया गया। ई-वे बिल बनाने के लिए एक ही मोबाइल नंबर व ई-मेल का प्रयोग किया गया।  

आरोपी सुरेंद्र सिंह ने छह अलग-अलग फर्मों को जीएसटी में पंजीकृत किया था। इसमें मैसर्स पीएस इंटरप्राइजेज, एसएसएस इंटरप्राइजेज, सुरीत मेटल, पीएसडी पैकेजिंग, एसएसएस इंटरप्राइजेज, दीपक इंटरप्राइजेज शामिल हैं। विभाग की जांच में मौके पर मैसर्स पीएस इंटरप्राइजेज के अलावा अन्य कोई फर्मे नहीं चल रही थी।

गुंडों पर सख्त होगी पुलिस, एडीजी ने दिए आदेश



मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल की अध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन की तैयारियो के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में समीक्षा गोष्ठी का किया गया आयोजन। पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। 

आवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन  राजीव सभरवाल द्वारा नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर नगर निकाय निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर श्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन पूर्ण किया जाए, क्षेत्र में हुए पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर लें तथा क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक पैदल गस्त की जाए, थानाक्षेत्रों के पीस कमेटी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाए, हिस्ट्रीशीटरों/ असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाए, इसके साथ ही गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो। 

अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके, तथा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जारी शस्त्रों के सापेक्ष अब तक दुकानों तथा थानों में जमा शस्त्रों का सूची से मिलान करने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा अन्य जनपदों से प्राप्त होने वाले पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का चिन्हीकरण कर पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहने की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शान्तिपूर्वक तरीके से निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

आइडियल किड्स में वार्षिक क्रीडा दिवस धूमधाम से मनाया गया




मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में *एनुअल स्पोर्ट्स डे* के भव्य कार्यक्रम का शुभांरभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा(उ०प्र०) के सह संयोजक *श्रीमोहन तायल* के साथ समाजसेवी *पंकज जैन*,गांधीटेंट हाउस,युवाउद्यमी *सत्यप्रकाश* रेशुएडवरटाइजिंग ने दीप प्रज्वलन करके किया।

    *प्ले एवम नर्सरी* के नन्हे मुन्ने की प्रस्तुति मार्च पास्ट,योगा, बैलेंसिंग,पी टी एवं ड्रिल ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही *एलकेजी एवम् यूकेजी* के नन्हे-मुन्ने द्वारा बनाए गए पिरामिड की भी करतल ध्वनि के साथ सराहना की गई। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों ने विभिन्न दौड़ो में भाग लेकर भी अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया।

       इस अवसर पर *श्री मोहन तायल* ने कहा कि योगा आदि के साथ-साथ अनेक प्रकार की दौड़ एवम् जो अनेक कार्यक्रम इन नन्हे बच्चों ने प्रदर्शित किए हैं सभी से इन नन्हे-मुन्ने बच्चों का विकास होता है एवं इस प्रकार की शिक्षा देने के लिए आइडियल किड्स के निदेशक,इंचार्ज एवं शिक्षिकाये सभी बधाई के पात्र हैं। इस पुनीत अवसर पर श्री जैन जी को पुनः साधुवाद देना चाहूंगा कि जिन्होंने स्कूल के माध्यम से एक ऐसी नर्सरी का निर्माण किया जिसमें बच्चा कुम्हार के चाक पर बने घड़े के समान होता है और उसको थोड़ा सा पीटकर, थोड़ा सा समझाकर, थोड़ा प्यार से कामयाब करना होता है। 

         कार्यक्रम की मुख्य अतिथि *श्रीमती आकांक्षा सिंह धर्मपत्नी श्री अनूप कुमार,नगर मजिस्ट्रेट* रही जिन्होंने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया एवं कहा कि बच्चे तो कच्ची मिट्टी की तरह से हैं उन्हें जो संस्कार बचपन में मिल जाते हैं वही जीवन में काम आते हैं मुझे खुशी है कि यह स्कूल इन बच्चों को संस्कारित करने में एहम् भूमिका निभा रहा है।

        *निर्णायक* की भूमिका डा० नूपुर पुरी, श्रीमती मनप्रीत सिंह बेदी, श्रीमती अमीषी एवम् तनमन जैन ने निभाई।

      विभिन्न दोडों में *प्रथम स्थान* प्ले क्लास के विहान पाल व भाग्यश्री, ने नर्सरी के मिवान अरोरा,आदि जैन अनमय वर्मा,उन्नति सिंह, रियांश व उन्नति, क्रियाँश अग्रवाल ने एलकेजी से वृत्ति श्रृंगी, अधिराज गौतम, रिद्धिमा जैन ने यूकेजी से मिशिका जैन एवं अवि बंसल ने प्राप्त किया। *द्वितीय स्थान* प्ले क्लास के इतविक जैन व विराज धमीजा ने नर्सरी के रियांश जैन, आरना पाल, अपेक्षा नेहरा, वाणी चौधरी, मिशिका एवं मानव तायल, कुंज कुमार, हिताक्षी श्रृंगी, एलकेजी से ईशानी अरोरा, आरक्ष तोमर , यूकेजी से आयुषी शर्मा एवं अरहम जैन ने प्राप्त किया। *तृतीय स्थान* प्ले क्लास से मने हुरया अथर्व शर्मा ने नर्सरी से अने सिंह, आरवी सिंह,विहान सिंगल, अद्वैत सचदेवा,अलेक्स एवं अद्विक, नित्या चौधरी ने एलकेजी से निरवी जैन ने एलकेजी से मोहम्मद जुहेन, अविका मित्तल ने यूकेजी से आरोही गर्ग एवं गौरांश गोयल ने प्राप्त किया।

       आइडियल किडस के निदेशक पी.के.जैन ने कहा कि इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का चहूं मुखी विकास करना ही स्कूल का एकमात्र ध्येय है।

इस अवसर पर श्रीमती त्रिशला जैन, महाकाल लंगर सेवा करने वाले श्री महेशबाटला, सी०ए०राजकुमार, आदि ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्कूल की इंचार्ज नीता अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का बहुमूल्य योगदान रहा।

उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट ने लगाया डाइटीशियन कैम्प।

 


मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट ने राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक शिक्षकाओ व छात्र छत्राओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु डाइटीशियन कैम्प का आयोजन किया गया चिकित्सा कैम्प का उदघाटन मुख्यातिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्यागी व उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार पंवार व डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल ने कैम्प का विधिवत फीता कर किया। उपज के जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया । चिकित्सा शिविर में मुख्यातिथि प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि आज के व्यस्त समय मे प्रत्येक व्यक्ति का खान पान गड़बड़ा रहा है जिसकारण तरह तरह की बीमारियों के साथ फिटनेस में भी कमियां आ रही है। उपज के द्वारा जो लगातार शिक्षकों व छात्र छत्राओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूर्व में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर , नेत्र शिविर व आज डाइटीशियन कैम्प लगाया है वह तारीफे काबिल है विद्यालय परिवार इस के लिये तमाम उपज परिवार का आभार व्यक्त करता है। उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार ने कहा कि छात्र छत्राओ का जीवन बड़ा ही कठिन होता जा रहा है पढ़ाई का जोर व कॉम्पिटिशन के चलते लगातार बच्चो के स्वाथ्य में गिरावट देखी जा रही है पत्रकार एक लेखक ही नही बल्कि समाज सेवक का भी कार्य करता है आज विशेष रूप से डाइट का सही प्रकार से लेना व खान पान पर नियंत्रण रखना बहूत आवश्यक है ऐसे में वे डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल का भी आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने उपज परिवार के कहने पर शिविर में आना स्वीकार किया साथ ही विद्यालय परिवार का भी आभार करते है विशेष रूप से प्रधानाचार्य का की उन्होंने तीसरी बार चिकित्सा शिविर की अनुमति प्रदान की व जनपद इकाई को ऐसे कार्यक्रम के लिये धन्यवाद करते है ऐसे कार्यक्रम से मोटिवेट होने का अवसर मिलता है डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल ने कहा कि उपज परिवार द्वारा उन्हें चिकित्सा शिविर में बुलाकर जो सम्मान दिया गया उसके लिये वे आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि आज के समय मे बच्चे अधिकतम जंक फूड का सेवन कर रहे है जिससे उनके अंदर तरह तरह की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है क्योंकि हमें क्या डाइट लेनी चाहिए क्या नही इसके लिये जागरूकता का अभाव है ऐसे में डाइट चार्ट व डाइटीशियन का सलाह लेना ज्यादा अनिवार्य हो जाता है डाइटीशियन के अनुसार डाइट लेने से जहा बीमारियों से रोकथाम होती है साथ ही स्वास्थ्य भी बिल्कुल फिट रहता है विशेष रूप से विद्यालय की छात्राओं को डाइट का पालन करना चाहिए। शिविर को विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता नितिन कुमार, सुचित्रा सैनी, डॉ सोहनपाल, विपिन त्यागी, राकेश मलिक, भूपेंद्र आर्य, गीता रानी, नेहा गोयल, अनिल कुमार, रजित यादव, हरबीर सिंह, रितेश, वंदना कादियान उपज परिवार के विनोद वत्स, संजीव मान, शौकीन अली, अमजद रजा, डॉ एम ए तोमर, सदर तहसील अध्यक्ष अभिषेक वालिया सुशील कुमार, भरतवीर,वि द्यालय के छात्र इशू, अभिषेक, प्रिंस, कृष, तरुण, दानिश, रोहित, शेरा,निशांत, संदीप आदि का मुख्य योगदान रहा कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री की बद जुबानी ना काबिले बर्दाश्त : पुनीत वशिष्ठ

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पुनीत वशिष्ठ ने कहा है कि जिस प्रकार से पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने भारतीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है वह ना काबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि भारत को हर मंच पर विरोध करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चीन पर दिए गए बयान को लेकर उनके आरोप में करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत की सेना के प्रति शर्मनाक रूप से अपने बयान दिए हैं। उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...