रविवार, 18 दिसंबर 2022

कलाल क्षत्रिय महासभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । आज रुड़की रोड पर कुटेसरा बस स्टैंड के सामने कलाल क्षत्रिय महासभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर कलाल क्षत्रिय महासभा के संयोजक विजय कर्णवाल ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया तथा कहा कि कलाल समाज के पूर्वज प्राचीन व मध्यवर्ती इतिहास में कुशल शासक एवं बहादुर योद्धा के रूप में जाने गए हैं तथा कलाल समाज का अतीत बहुत ही गौरवशाली एवं यश पूर्ण रहा है।

इस अवसर पर कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह कर्णवाल, महामंत्री ऋषिराज राही वालिया,उपाध्यक्ष संजय कर्णवाल, उपाध्यक्ष नानक चंद वालिया, उपाध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल, मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल जिला मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल तथा कर्ण कुमार कर्णवाल उपस्थित रहे।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने गरीबों को बांटे कंबल


मुजफ्फरनगर । आज वूमेन पावर संगठन द्वारा साईं धाम मंदिर रेलवे रोड पर ठंडे मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बेसहारा लोगों में कंबल का वितरण किया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल संगठन द्वारा फूलों की वर्षा कर  उनका स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष द्वारा सरिता पराशर एवं एसके बिट्टू की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। 

पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक संगठन वूमेन पावर द्वारा हर साल की भांति इस साल भी दिसंबर के महीने में कंबल का वितरण किया भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने आकर कंबल लिए और बदले में पूरे संगठन को दिल से दुआ दी मुख्य अतिथि के रूप मैं पहुंची अंजू अग्रवाल का संगठन के अध्यक्ष श्रीमती सरिता पाराशर द्वारा पटका पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया और फिर पूरे संगठन द्वारा उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई तत्पश्चात नई मंडी स्थित गूंगा देवी मुक्ता महिला आश्रम में भी कंबल का वितरण किया गया जाकर भी इस अवसर पर अंजू अग्रवाल जी संगठन की अध्यक्ष सरिता जी संयोजक एसके बिट्टू दिल्ली वूमेन पावर की अध्यक्ष संगीता गुप्ता गीता ठाकुर श्रीमती रोजी सिंह विनि गुलिस्ता परवीन साक्षी शर्मा कविता जी काव्या जी जीनत जरीन  बरखा पाटिल जी मीनाक्षी शर्मा नारी शक्ति से संगठन से विनीता त्यागी अफीफा जमाल ट्विंकल सिंह नजम अली सविनय पराशर आदि मौजूद रहे। 

अल्पसंख्यक छात्राओं को अधिकारों के लिए जागरूक किया


मुजफ्फरनगर । नवाब अजमत अली गर्ल्स कॉलेज में आज  अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री  रस्तोगी द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में स्थित छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और अल्पसंख्यक अधिकार के बारे में पूरी जानकारी दी गई मैत्री रस्तोगी द्वारा बताया गया कि जनपद में कई स्कूल कॉलेज व आईटीआई कॉलेज अल्पसंख्यक समाज के लिए बने हुए है और बनवाई जा रहे हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही अनेको योजनाओं जिनका लाभ छात्राओं और बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को दिया जा रहा है लगातार अल्पसंख्यक समाज कल्याण विभाग अल्पसंख्यक समाज के लिए कार्य कर रहा है और दिन रात मेहनत करके अल्पसंख्यक समाज को भी जागरूक करने का काम कर रहा है। अल्पसंख्यक छात्राओं को स्कॉलरशिप भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है वही कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी को नवाब अजमत अली गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल सेफिया बेगम द्वारा फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुस्लिम सिख जैन  ईसाई बौद्ध धर्म के मुवज्जिज लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में सिख समाज से सतनाम सिंह शहर काजी तनवीर आलम सरदार सुखविंदर सिंह जेंन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार अल्पसंख्यक कल्याण समाज को जागरूक करने के लिए वह उनके  अधिकारियों के लिए बताएं कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में छात्राएं शिक्षिकाएं मोजूद रही। 

दस लाख के गुड सहित एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ गुड़ गबन करने की घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशादेही पर 250 कुन्तल गुड़ (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद। ट्रक ड्राईवर द्वारा गुड़ व्यापारी व ट्रांसपोर्टर से की धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली क निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ गुड़ व्यापारी तथा ट्रांसपोर्टर के साथ 250 कुन्तल गुड़ के गबन की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को तिगाई पुलिया से रजवाहे की पटरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 250 कुन्टल गुड़(कीमत लगभग 10 लाख रुपये) , ट्रक की 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की  गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 मौ आसिफ द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा गुड़ का क्रय-विक्रय हेतु सोनू ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 01 ट्रक किराए पर लिया गया जिसमें लगभग 10 लाख रुपये कीमत का गुड़ भरवाया गया।  ट्रक ड्राईवर माल लदे ट्रक को लेकर गायब हो गया तथा गंतव्य स्थान पर माल को ना पहुंचाकर सम्पूर्ण माल का गबन करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामू उर्फ रामजीलाल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नीझर थाना शाहपुरा जनपद जयपुर राज्य राजस्थान।

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि मेरे द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर गुड़ व्यापारी को ट्रक का फर्जी नम्बर नोट कराया गया था। माल लोड करके गुड़ मालिक के चले जाने के पश्चात वह रात्रि में ट्रक लेकर चला गया तथा सारा माल बाद में बेचने के उद्देश्य से छिपा दिया था। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

जनवरी या फिर अप्रैल में होंगे चुनाव, जानिए भाजपा किस पर लगाएगी दांव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर टिके हैं। बीस दिसंबर को फैसला पक्ष में आया तो जनवरी में चुनाव हो सकते हैं। अन्यथा अप्रैल और मई  2023 तक चुनाव टल सकते हैं। सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए प्रस्तुत याचिकाओं की 20 दिसंबर को सुनवाई की तिथि तय की गई है तथा आने वाले आदेश का पालन करने के लिए नगर विकास विभाग को समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ कोर्ट का फैसला विपरीत आने पर नगर निकाय के चुनाव को अप्रैल - मई माह में कराने के निर्देश जारी करने की तैयारी की जा रही है। खंडपीठ के सूत्रों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा अभी भी अधूरी है, वहीं सूत्रों के अनुसार आगामी फरवरी 2023 में स्नातक विधान परिषद के चुनाव के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में अधिसूचना जारी होगी। दूसरी तरफ  विधान परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद फरवरी माह के चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 27 मार्च तक चलने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद ही नगर निकाय के चुनाव को अमलीजामा पहनाया जाएगा। तब तक के लिए नगर निकायों में प्रशासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।

बीजेपी प्रत्याशियों में शहर से गौरव स्वरूप व राहुल गोयल, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग कुश पुरी अशोक बाठला पुनीत वशिष्ठ श्रीभगवान शर्मा, शाहपुर से उमेश मित्तल या प्रमेश सैनी, सिसौली से ओमेंद्र सिंह, खतौली से पारस जैन, जानसठ से प्रवेन्द्र भड़ाना व यनेश तंवर आदि प्रत्याशियों के नाम प्रमुख रूप से लिए जा रहे हैं। पुरकाजी, बुढ़ाना, चरथावल, भोकारेहड़ी पर नामों पर विचार किया जा रहा है।

शलभ कौशिक ने भी भाजपा टिकट के लिए ठोंकी दावेदारी


मुजफ्फरनगर । टैक्स बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष शलभ कौशिक द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अशोक कंसल पूर्व विधायक, नगर निकाय जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष भाजपा विजेंद्र पाल को दिया तथा मजबूती से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की,वरिष्ठ अधिवक्ता एन के अरोड़ा, आर के शर्मा, भुवनेश गुप्ता, मनोज अरोड़ा, जगरोशन गोयल, राजीव गर्ग, नितिन गुप्ता,संदीप मित्तल, अतुल्य कौशिक, मुनीश शर्मा, गौरव शर्मा,संजीव संगम, अमृत पाल, डागर पालीवाल,अभिलाष गुप्ता, नीरज पाल, विकास वत्स, आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

किसानों के मुद्दे पर बेंगलुरु में सम्मेलन में शामिल होंगे अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर । कंसोर्टियम ऑफ़ इंडियन फार्मर्स एसोसिएशन (सिफ़ा) कर्नाटका की ओर से दिनांक 19-20 दिसम्बर 2022 को बंगलौर में आगामी दस वर्षों के लिए कृषि केंद्रित एजेंडा तैयार करने के लिए किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान बंगलौर जा रहे है।    

इस सम्मेलन में सिफ़ा के अध्यक्ष श्री रघुनाथ दादा पाटिल, कन्वेनर श्री शंकर नारायण रेड्डी व मुख्य सलाहकार श्री पी चेंगल रेड्डी सहित देशभर के किसान नेता भाग लेंगे। देश में कृषि में सुधार के लिए मोदी सरकार ने जो तीन कृषि क़ानून बनाये थे वे किसान हित के क़ानून थे, जिन्हें संयुक्त किसान मोर्चा ने वापिस लेने के लिए किसानों को गुमराह कर आंदोलन चलाया था। और दुर्भाग्य से देश हित में प्रधानमन्त्री ने उनको वापिस ले लिया था। 

 पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन व  कंसोर्टियम ऑफ़ इंडियन फार्मर्स एसोसिएशन (सिफ़ा) मिलकर कृषि में सुधार के लिए कार्य कर रहे है।ताकि भारत का किसान समृद्ध हो सके।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...