शनिवार, 17 दिसंबर 2022

कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा के साथ पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया। कांग्रेस की यह यात्रा मुजफ्फरनगर के रोहाना से शुरू होकर रामपुर तिराहा, अहिल्याबाई चौक शिव चौक और मीनाक्षी चौक होते हुए आर्य समाज मंदिर में पहुंची। वहां उसका विधिवत समापन किया गया। अब यह यात्रा बिजनौर में पहुंचेगी। इस दौरान इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कुछ लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं अखंड भारत को विखंडित करना चाहते हैं। जाति और धर्म के नाम पर मंदिर और मस्जिद के नाम पर हम सब का सम्मान करते हैं। चाहे मंदिर हो या मस्जिद ना किसी जात का दीन धर्म का हो किसी धर्म का हो हम इंसान और इंसानियत की बहाली के लिए निकले हैं। बेरोजगारी के खिलाफ निकले हैं। हम किसानों के ऊपर जो जुर्म और जाजती हो रही है उसके खिलाफ निकले हैं। महंगाई के खिलाफ निकले हैं। महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए निकले हैं। राहुल जी ने जो 7 सितंबर को कन्या कुमारी से पदयात्रा शुरू की थी उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम लोगों ने 9 तारीख को पूरे प्रदेश में हर जिले में पदयात्रा चलाने का कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को राहुल गांधी की पदयात्रा उत्तर प्रदेश में आ रही है। हमारी यह पदयात्रा मुजफ्फरनगर से बिजनौर जाएगी और फिर बिजनौर से अमरोहा फिर संभल फिर मुरादाबाद और फिर रामपुर जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को प्रादेशिक पदयात्रा का समापन होगा और उसके बाद 3 जनवरी को जो राष्ट्रीय पदयात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में आ रही है जिसमें सोनिया जी और प्रियंका जी भी गई हैं। कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ साथ लाखों लोग चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 3 तारीख को उनका स्वागत किया जाएगा।

एडीएम और एसपी सिटी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । तहसील खतौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक नगर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील खतौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर लोगोंं की समस्याओं का निस्तारण किया गया।  संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में राजस्व, भूमि विवादॉ अवैध कब्जाॉ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु प्रेषित कर निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कहा गया कि भूमि विवाद जैसी गंभीर शिकायतों को पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रूप से निस्तारित करायी जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए।

उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय‚ तहसीलदार खतौली श्रीमति आरती यादव‚ खंड विकास अधिकारी खतौली शमा सिंह‚ सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लंगूर के कटआउट दिखा कर भागेंगे बंदर


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी में  लगातार बंदरों की समस्या के लिए सोसायटी की ओर से  लंगूर के कटआउट लगाए जा रहे हैं कई शहरों में इस तरह कट आउट लगाने से बंदर आना कम हुआ है इसी प्रयास के तहत लिए कटआउट बनवाए गए हैं। 

शलभ गुप्ता ने भी सपा से टिकट के लिए ठोंकी ताल


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज  के युवा नेता शलभ गुप्ता ने गठबंधन से चेयरमैन के लिए ताल ठोंक दी है।  

सदर बाज़ार स्थित शलभ गुप्ता के कार्यालय से सैकड़ों की संख्या मै सर्वसमाज के व्यक्तियों ने एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे।शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा सर्वसमाज के व्यक्तियों के साथ जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,  विधायक चंदन चौहान , जिलाध्यक्ष श्याम लाल बच्ची सैनी ,पूर्व नगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती की मौजूदगी में आवेदन पत्र सौंपा गया और सर्व समाज द्वारा अखिलेश यादव जी के नारे लगाते हुए शलभ गुप्ता के लिए शहर से चेयरमैन टिकट की मांग की।

मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्ष वैश्य राजवंश सभा,नरेंद्र गुप्ता संरक्षक राजवंश सभा,विपिन गुप्ता उपाध्यक्ष राजवंश सभा,राकेश गर्ग राजवंश सभा,प्रशांत एडवोकेट राजवंश सभा,अमित गुप्ता एडवोकेट राजवंश सभा,अश्वनी सिंघल राजवंश सभा,दीपक मित्तल सर्राफ,मयंक बंसल सर्राफ,जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद,परवीन तायल व्यापारी नेता,विजय बाटा,पवन अरोरा,अमित जैन,नरेंद्र ठाकुर,अमित शील ,महेक सिंह बाल्मीकि,दीपक गंभीर ,तरुण सौदे एड,परवीन उपाध्याय,मुकेश वशिष्ट,अक्षित अग्रवाल,देवेश गर्ग,अंकुर गोयल, शाहिद त्यागी,रवि अहलावत एड.,संजीव चौधरी,अनिरुद्ध बालियान,सैनी साहब,शशांक त्यागी,धीरज शर्मा,विनोद विश्वकर्मा,विनीत मेहरा,अभिमन्यु गर्ग आदि मौजूद रहे।

भाजपा ने बिलावल भुटटो के खिलाफ किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुटटो द्वारा विश्व के लोकप्रिय, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

इसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को घेरने में असफल रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुटटो द्वारा न्यूयार्क में एक प्रेस कांफ्रेस में सारी हदे पार कर दी एवं भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  पर बदतमीजी भरी निंदनीय टिप्पणी की है, जिसमें यहाँ तक गंदे शब्दो का इस्तेमाल करते हुए गुजरात का "कसाई अभी जिंदा है" इस बयान कि जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है यह भारत का अपमान है। भारत के सबसे बड़े सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी अमर्यादित टिप्पणी की है जो कि निंदनीय है।


पाकिस्तान कई दशको से आतंकवाद व आतंकवादी संगठनो को लगातार शरण देता रहा एवं प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है। पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा एंव वित्तीय हालत बद से बदतर होती जा रही है एवं भयंकर अन्तर कलह एवं सिर फुटव्वल की स्थिति है। 135 करोड़ देशवासियो को देश के यशस्वी श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर गर्व है जो निरंतर भारत की समृद्धि, संपन्न एंव शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व के पटल पर रखने का काम कर रहे है।

विश्व भर के अनेको राष्ट्राध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन मोदी जी की नीतियां, योजनाएं एवं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूलमंत्र का भुरि भूरि प्रशंसा कर रहै है। भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी है तथा आर्थिक प्रबंधन संकटो के बावजूद सर्वश्रेष्ठ है ।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, फ्रांस, यूएई, बांग्लादेश, नेपाल एवं ईत्यादि देशो में अद्धभूत रूप से देखनो को मिला है।

बिलावल भुटटो पाकिस्तान विदेश मंत्री का इस प्रकार से निंदनीय, बदतमीजी, आपत्तिजनक, बौखलाहट भरे बयान के कारण सभी देशवासी में रोष में है एवं कडे शब्दो में प्रतिकार एवं भर्त्सना करते है। ज्ञापन जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसोदिया, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा दिया गया। 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विक्रम सैनी, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, सतपाल पाल, यशपाल पंवार, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, जगदीश पांचाल, सुखदर्शन बेदी, सपना कश्यप, प्रदीप शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ0 पुरूषोत्तम, राजीव गर्ग, गौरव स्वरूप, श्रीमोहन तायल, राहुल गोयल, कुशपुरी, अशोक बाटला, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, नितिन मलिक, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह, रोहताश पाल, राकेश आड़वाणी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, यशवीर सिंह, आशुतोष शर्मा, बबलू धनकर, सचिन सैनी, रक्षित नामदेव, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, वीरपाल सहरावत, अशोक धीमान, सचिन ठाकुर, प्रेमी छाबडा, कविता सैनी, गीता जैन, दुलारी मित्तल, तुलसी भारद्वाज, शालिनी शर्मा, सुनीता मलिक, बोबी सिंह, अंजना शर्मा, सीमा शर्मा, रजत त्यागी, विपुल शर्मा, अमित रावल, सुन्दरपाल, तरूण त्यागी, मनोज पांचाल, रविकांत शर्मा, सागर वाल्मीकि, नवनीत कुच्छल, नवनीत गुप्ता, अखिलेश शर्मा, हरपाल सिंह महार, डॉ० विपिन त्यागी, नरेश कोरी, मौ0 सलीम, राजकुमार सिद्धार्थ, कार्तिक काकरान, मुल्कराज उपाध्याय, सचिन करानिया, विपुल भटनागर, योगेश मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, सुनील तायल, सुनील सिंघल, बलवेन्द्र सिंह, तरूण पाल, हिमांशु सैनी, भारत भूषण खुल्लर, उमेश मित्तल, हररािम सक्सैना, विक्रांत खटीक, सन्नी वर्मा, आदि पदाधिकारी एवं हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के जुआरी रुड़की में गिरफ्तार, निकाला जुलूस


रुड़की । पुलिस के छापे में पकड़े गए बड़ी संख्या में जुआरियों में अधिकतर मुज़फ़रनगर के निकले।  सीओ पल्लवी त्यागी के नेतृव में कार्यवाही से हडकंप मच गया। बाद में जुआरियों की बारात निकाली गई तो देखने वालों का लगा तांता लग गया। 

एसएसपी को मिली लीड पर बड़ी कार्यवाही में जुइ खेलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 27 व्यापारी धरे।जुआ सामग्री व करीब 12.30 लाख की नगदी बरामद की गई। एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह को मिली लीड के आधार पर रुड़की में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चैकिग पर दिनांक 16.12.2022 को सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आँल सीजन में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को मय नगदी व ताश कि गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित दबोचा गया। 

होटल के बाहर खडे वाहनों को गाड़ी संबंधी कागज न होने पर MV act में सीज किया गया।

सीज किए गए वाहन--

XUV महिन्द्रा संख्या 

UP 12 BE 5342,

स्वीप्ट डिजायर

UP12AL3044

ERTIGA 

UP12J 4673

स्वीप्ट डिजायर

UK17A6990 


बरामदगी-

1- नगदी रुपयें 12,53,700/- 

2- 02 गड्डी ताश 52-52 पत्ते 

3- एक केल्कुलेटर 

4- दो डायरी व दो पैन बरामद

5- XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342 

6- स्वीप्ट डिजायर संख्या UP12AL3044,  

7- ERTIGA संख्या UP12J 4673

8- स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990


पकड़े गए अभियुक्त--

1- ऐजाज S/O मुनसफ R/O मखियाली PS नई मण्डी मु0नगर 

2- आबाद S/O यासिन R/O ग्राम टिगरी PS नई मण्डी मु0नगर 

3-बालेन्द्र S/O साधुराम R/O मौ0 नाजिरपुरा PS देहात को0 जिला सहारनपुर 

4- आदाब S/O सुखा पहलवान R/O खेड़ी PS ककरोली मु0नगर

5- शहजाद S/O जहिद हसन R/O मौ0 बडजहुलहक देवबन्द सहारनपुर 

6- मूल चन्द S/O रमेश कुमार R/O अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरि0

7- शहजाद S/O शेरद्वीन R/O रायपुर PS मिर्जापुर जिला सहारनपुर

8- आसीफ S/O जाऊल R/O सुजडु PS शहर को0 जिला मु0नगर

9- सलमान S/O मुगनीश R/O सुजडु PS शहर को0 मु0नगर

10- अर्पित S/O सुशील R/O रायपुर PS मिर्जापुर सहारनपुर

11- इरफान S/O यामिन R/O बेलडा PS भोपा मु0नगर 

12- मेहताब S/O जबरद्वीन R/O मखियाली PS नई मण्डी मु0नगर

13- आशीष कोहली S/O कुलभूषण कोहली R/O न्यू सिदार्थ एन्क्लेव PS गंगनहर, हरि0

14- सचिन कपूर S/O भारत कपूर R/O कानूनगोयान सती मोहल्ल, PS को0 रुड़की,हरिद्वार

15- साजिद S/O हसन R/O सुजडू PS नगर कोतवाली, जिला मु0नगर 

16- निशाद S/O शहीद R/O सुजडू PS नगर को0 जिला मु0नगर

17- कामिलS/O कासिमR/O कमेडा PS ककरोली मु0नगर

18- विशाल आहूजा S/O वेदप्रकाश R/O आवास विकास PS गंगनहर हरिद्वार

19-  राशीद S/O असगर R/O मलकपुरा PS मंगलौर हरिद्वार

20- इमरान S/O मेहरबान R/O झबिरन PS देवबन्द सहारनपुर 

21- शहजाद S/O नजीर R/O बडजाहुलहक कस्बा देवबन्द सहारनपुर

22- शाहरुख S/O इस्तकार हली R/O कमेडा जिला मु0नगर  PS ककरोली

23-  अमजद S/O अख्तर R/O मौ0 पठानपुरा  PS देवबन्द सहारनपुर

24- कामिल S/O अकरम R/O ग्राम झबिरन PS देवबन्द जिला सहारनपुर 

25- विकास S/O जगदीश प्रसाद R/O सिविल लाईन जामून रोड रुड़की हरिद्वार 

26- राजेश कुमार S/O रामेश्वर प्रसाद R/O प्रदीप विहार कर्नल एन्कलेव को0 रुड़की हरिद्वार

27- अमित S/O ओमप्रकाश R/O लालकुर्ती  को0 रुड़की हरिद्वार

कोचिंग सेंटरों पर डंडा, 90 को नोटिस


मुजफ्फरनगर। कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन का डंडा सख्त हो गया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने करीब 90 कोचिंग सेंटर संचालकों के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें पंजीकृत और अपंजीकृत कोचिंग सेंटर अब से विद्यालय के समय पर विद्यार्थियों को क्लास नहीं देने के निर्देश दिए गए है। साथ ही पंजीकृत से अधिक छात्र मिले तो दो लाख रुपये का जुर्माना भरने की भी जानकारी दी गई है।

डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक के लिए निर्धारित विद्यालय के समय सुबह आठ बजकर 50 मिनट से शाम तीन बजे के बीच कोचिंग सेंटरों का संचालन पर पाबंदी लगाई गई है। हिदायत दी है कि अगर इस नियम का उल्लघंन करते हुए कोई भी कोचिंग सेंटर का संचालक पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर सेंटर पर निर्धारित छात्रों की संख्या से अधिक छात्र पाए जाते है तो उस पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही जब से सेंटर चलाया जा रहा है, अब तक पूरा राजस्व वसूला जाएगा।

डीआईओएस ने कहा कि यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 47 कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन है, जो पूरी तरह से सक्रिय है। इससे पहले 137 कोचिंग सेंटर थे, इनमें से 90 को नोटिस भी जारी किया गया है। ताकि वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...