शनिवार, 17 दिसंबर 2022

सपा टिकट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक कर सकेंगे आवेदन-प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । नि०सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि नि०सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा पूरे जिले की नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पदों पर सपा प्रत्याशी बनाये जाने हेतुआवेदन कार्यसमिति के सदस्यों सपा नेता साजिद हसन,असद पाशा,सचिन अग्रवाल,प्रोफेसर रोहन त्यागी,शलभ गुप्ता एडवोकेट, डॉ नूरहसन सलमानी प्रत्येक दिन सपा कार्यालय पर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार सपा प्रत्याशी हेतु आवेदन नामाँकन प्रक्रिया शुरू होने तक लिए जाएंगे तथा आवेदन केवल पार्टी दिशा निर्देश अनुसार सपा के निर्धारित प्रारूप व नियम को पूरा करने वाले ही कर सकेंगे,उन्होंने कहा गठबंधन नेताओ की समन्वय समिति की मीटिंग पश्चात ही समस्त आवेदन पर पार्टी हाईकमान द्वारा निर्देशित जिले के नेताओ की निर्धारित चयन समिति पार्टी प्रत्याशियो पर विचार करेगी।

अभी तक नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व जिले की अन्य नगर पालिका परिषद खतौली तथा अन्य नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों पर सपा प्रत्याशी के लिए सैकड़ो आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के अनुसार सपा प्रत्याशी बनने के लिए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में भारी उत्साह है पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व सक्रियता से सभी स्थानों पर गठबंधन जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आज भी नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फ़रनगर, खतौली व अन्य नगर पंचायतो पर अध्यक्ष पद व सभासद के लिये अनेक आवेदन किये गए।

इस दौरान निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता सलीम मलिक,असद पाशा,प्रोफेसर रोहन त्यागी,डॉक्टर नूर हसन सलमानी, खतौली से अध्यक्ष पद के आवेदक प्रत्याशी काजी नबील अहमद, नगर अध्यक्ष खतौली जावेद सोल्जर, काजी फसीह अख्तर, इरशाद जाट मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद आवेदक शलभ गुप्ता एडवोकेट, सभासद आवेदक शहजाद चीकू,अन्नू कुरेशी सभासद,नदीम खान सभासद,जरताश पत्नी जीशान सिद्दीकी, इसरार अब्बासी,शिवम त्रिपाठी,दुर्गेश पाल, अंकित कुमार वाल्मीकि, शिवम त्रिपाठी सहित अनेक आवेदन हुए।

डॉ नरेश विश्वकर्मा, शौकत अंसारी,शमशाद अहमद,हाजी दिलशाद अंसारी,शशांक त्यागी, अरशद मलिक, डॉ इसरार अल्वी,रागिब कुरैशी, वीरेंद्र तेजियांन, जोनी अरोरा, फराज अंसारी, नवेद रंगरेज, रहीस मलिक सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेटे व पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले को पांच साल कैद


मुजफ्फरनगर । बेटे व पत्नी पर जानलेवा हमले में आरोपी   पिता को 5 वर्ष की सज़ा व  दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

गत 14 नवंबर 2020 को थाना तितावी के ग्राम  ढिंढावली में ज़मीन विवाद को लेकर कट्टे से हमला कर पत्नी व बेटे को घायल करने के मामले में आरोपी मनोज बालियान को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है  मामले की सुनवाई एड़ी जे 7 के ज़ज़ शक्ति सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी प्रवेंद्र कुमार व नीरज मालिक ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 14 नवंबर 2020 को थाना तितावी के ग्राम ढिंढावली में प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे वादी ऋषभ व उसकी माता सुनीता चौधरी पर कट्टे से फेयर कर जानलेवा किया। हमले में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मनोज बालियान के विरुद्ध धारा 307 504 व 323 के तहत मामला दर्ज किया था। ज़मीन बंटवारे को लेकर पत्नी बेटे के साथ पति मनोज का विवाद 5 वर्ष से चल रहा था। इस वजह से पत्नी बेटे के साथ अलग मेरठ में रह रही थी। 

मासूम बालक के हत्यारे को पांच साल की सजा


मुजफ्फरनगर । नाबालिग की हत्या के अपराध में गैंगेस्टर कोर्ट से अभियुक्त को पाँच साल की सजा और पाँच हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। 

मामला थाना तितावी का हैं। दिसंबर 2014में ग्राम मुकन्दपुर थाना तितावी निवासी वादी अरुण ने थाने तहरीर देकर बताया की उसके सात वर्षीय भतीजे कुलवंश की अज्ञात लोगों ने गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने दो अभियुक्तों मुकन्दपुर निवासी रामवीर पुत्र ओम सिंह और खानपुर खतौली निवासी मोनी उर्फ़ मोनित पुत्र ज्योति प्रसाद को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया, था। इन दोनों पर गेंगेस्टर एक्ट में भी चालान किया। दोनों अभियुक्तों को हत्या के वाद में आजीवन कारावास हों चुका था। मोनित की जेल में बीमारी के कारण वर्ष 16में मौत हों गयी थी। सुनवाई उपरान्त गैंगेस्टर जज अशोक कुमार ने अभियुक्त रामवीर को पाँच साल की सजा और पाँच हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। संदीप सिंह, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने पैरवी की। 

प्रो आर एम तिवारी को स्पिक मैके का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मिला


मुज़फ्फरनगर।  देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) के मुज़फ्फरनगर चैप्टर के संयोजक व डी ए वी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ आर एम तिवारी को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित किया गया है।यह निर्णय स्पिक मैके संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा हैदराबाद में आयोजित अपनी वार्षिक मीटिंग में लिया है । इसी क्रम में डी ए वी कॉलेज इस अवसर पर 18 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तिवारी जी का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है ।

डॉ तिवारी वर्षों से स्पिक मैके मुज़फ्फरनगर चैप्टर के संयोजक व सक्रिय कार्यकर्ता हैं तथा नगर की शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के मध्य अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। 

स्पिक मैके संस्था देशभर में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम वा कार्यशालाओं के लिए जानी जाती है जिसके माध्यम से लाखों छात्र व युवा भारतीय शास्त्रीय संगीत , नृत्य आदि से परिचित हो पाते हैं।

स्पिक मैके मुज़फ्फरनगर चैप्टर के लिए तिवारी जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि व बड़ी जिम्मेदारी का विषय है। मुज़फ्फरनगर चैप्टर के कार्यकर्ता संस्था के इस निर्णय से हर्षित व उत्साहित हैं।

स्पा सेंटर की आड में थाईलैंड की युवतियों से कराया जाता था ये काम


नई दिल्ली। पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके ऋषभ विहार में स्पा सेंटर की आड़ में थाईलैंड की लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान स्पा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं लड़कियों के बारे में थाईलैंड एंबेसी को सूचित कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम को ऋषभ विहार में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा था। नकली ग्राहक को 5000 रुपये की राशि दी गई। फर्जी ग्राहक को एक नंबर पर मिस कॉल देने का निर्देश भी दिया गया। इसके बाद रैकेट पकड़ा गया। सात लडकियां वहां पकडी गई।

आखिर जयंत के कार्यक्रम को मिली प्रशासन की मंजूरी


मुजफ्फरनगर । कल 18 दिसंबर  को गठबंधन के नेता राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम 11:00 बजे नवीन मंडी स्थल खतौली में प्रस्तावित है । कार्यक्रम के संबंध में व्यवहार शून्यता के कारण प्रशासन एवं गठबंधन के पदाधिकारियों में कार्यक्रम को लेकर असमज़स की स्थिति आ गई थी लेकिन जनपद के प्रशासन के जिम्मेदार व्यक्तियों तथा गठबंधन के नेताओ की आपसी सूझ बूझ  से कार्यक्रम यथावत रहेगा और चौधरी साहब निश्चित समय पर कार्यक्रम में आएंगे

रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा है कि हमें विश्वास है कि गठबंधन के सभी साथी कार्यकर्ता नवीन मंडी खतौली की आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों में कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे तथा जनपद की शांति एवं भाईचारा बनाने के लिए रैली का आयोजन हो रहा है उस को बरकरार रखा जाएगा।  

बीबीए के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिससे विद्यार्थियों मे बहुत हर्ष और उत्साह दिखाई दिया। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री रूडकी में भ्रमण के दौराण विद्यार्थियों ने जाना कि कैसे उन्होनंे अपनी यात्रा को 1995 से शुरू करने से आज तक भारत की दूसरे नम्बर की ग्लास इंडस्ट्री बनने का गौरव प्राप्त किया और आज वो कैसे भारत मे ग्लास मैनूफेक्चर का 30 प्रतिशत होल्ड करते है और यह भी जाना कि ग्लास कैसे बनाया जाता है।

वहाँ बताया गया कि गोल्ड प्लस कम्पनी मे 2उउ और 12उउ के बीच अलग अलग मौटाई के स्पष्ट ग्लास 22 प्रकार के मूल्य वर्धित ग्लास और 11 प्रकार के संसाधित ग्लास उत्पाद शामिल है और विद्यार्थियों ने जाना कि कैसे गोल्ड प्लस कम्पनी मे बने ग्लास उत्पाद आवासीय और वाणिज्यिक भवनों के बाहरी और आंतरिक स्थानों, फर्नीचर बुनियादी ढंाचा प्रयोजनो विंडशील्ड सन रूप और व्हाईट गुडस जैसे विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के साथ निर्माण मोटर वाहन और औद्योगिक क्षेत्रों सहित अंतिम उपयोग उद्योगों की एक श्रंखला को पूरा करते है।

 विभिन्न विभागों मे भ्रमण के दौरान जाना कि कैसे मानव संसाधन विभाग नये लोगों को चयनित करता है और चयन की प्रक्रिया को भी जाना, उसके बाद वेयर हाउस की प्रक्रिया को भी जाना कि कैसे पुरानें काँच को पुनः तैयार किया जाता है और वेस्ट मैटेरियल का किस तरह से भंडारन किया जाता है।

अंत मे प्लांट हैड उत्तम अग्रवाल ने बताया कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही करते है और ग्राहक की संतोषपूर्ण प्रतिपुष्टि की उम्मीद रखते है और ग्राहक की संतुष्टि ही हमारे लिये सर्वोपरि है। इसके बाद मार्किटिंग विभाग ने बताया कि कैसे हम अपने संतोषपूर्ण कार्य और प्रोडक्ट से लोगो के पास पहुँचे है, फिर वित्त विभाग ने बताया कि कैसे हम अपनी कम्पनी के लिए वित्त प्रबंध करते है।

श्री राम समूह के चैयरमेन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार की प्रयोगात्मक क्रियाविधियों के द्वारा विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता हैं। इस प्रकार के आयोजन के लिए उन्होनें सभी शिक्षकों व विद्याथियों को बधाई दी तथा भविष्य मे भी औद्योगिक यात्राओं का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रबंधन खंड के डीन डॉ सौरभ मित्तल ने भी अध्यापकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किताबी ज्ञान का वास्तविक प्रदर्शन विद्यार्थियों मे एक नई ऊर्जा का संचार करता हैं और औद्योगिक भ्रमण व्यापारिक प्रबंधन विभाग के लिए एक उत्तम योजना है। इस दौरान विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया और बताया कि औद्योगिक भ्रमण व्यापारिक प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक अहम भूमिका निभाते है और आगे भी ऐसे भ्रमण होते रहेंगे ये आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्रवक्ता पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, निशी ठाकुर, निवेदिता पाण्डेय, प्राक्षी त्यागी, अमिषा गर्ग, पूजा पाल, हंशिका जैन, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा और विकास कुमार का सहयोग रहा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...