शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में इस पूर्व चेयरमैन ने ली भाजपा की सदस्यता


मुजफ्फरनगर । पूर्व चेयरमैन भोकरहेड़ी कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली है। 

निकाय चुनाव पूर्व कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। 

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करायी। कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह सन 2012 से 2017 तक नगर के चेयरमैन रहे हैं, इसके अलावा 2006 में उनकी पत्नी ने अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ा था तथा कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह की माता 1995 से 2000 तक चेयरमैन रही हैं।

कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह ने भाजपा के चुनाव चिन्ह के लिये अपना आवेदन भी प्रस्तुत किया है।

विजय दिवस भारतीय सेना के नायकों की वीरता और शौर्य का प्रतीक - कपिल देव

 


मुजफ्फरनगर । 16 दिसंबर 1971 को भारत में विजय दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। 1971 के युद्ध में भारत ने जीत दर्ज की थी और पाकिस्तान के जवानों को हथियार डालने पर मजबूर किया था।

भारतीय सेना के प्रतीक पर्व 'विजय दिवस' के अवसर पर आर्य समाज रोड स्थित डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान के बारे में विस्तार से बताया तथा मातृभूमि से प्रेम करने की प्रेरणा दी।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि अब चुनौती का सामना करने के लिए सेना आपरेशनल तैयारियों, आधुनिक हथियारों, उपकरणों, संचार यंत्रों, बेहतर बुनियादी ढांचे और अत्याधुनिक ड्रोन आदि से मजबूत हुई है। सरकार ने आगे बढ़ने की ताक में बैठे दुश्मन को पीछे धकेलने के लिए सेना को खुली छूट दे रखी है। सुरक्षा ग्रिड को पुख्ता बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना का जवानों का मनोबल ऊंचा है।

इस अवसर पर डॉ. कर्नल सुधीर, सुधीर खटीक, रजनीश गौतम, विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित रहे।

गीता जैन ने सौंपा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद मुज़फ़्फ़र नगर के अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ भाजपा नेत्री गीता जैन ने निकाय चुनाव प्रभारी एवं मंत्री उ॰प्र॰ सरकार कुँवर बृजेश सिंह जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को अपना अपना आवेदन सौंपा। 

डीएम चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व वसूली एवं विकास कार्याे की समीक्षा बैठक हुई संपन्न 



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने स्टाम्प देय, वाणिज्य देय, आबकारी देय, विद्युत देय, परिवहन देय, कृषि विपणन, वन विभाग, खनन, सिचांई, भू-राजस्व इत्यादि एवं बकायादारो की राजस्व वसूली पर जानकारी लेत हुए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये जनपद में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तालाबों पर अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही सख्ती से करें। साथ ही ऑनलाईन खसरा फीडिंग‚ स्वामित्व योजना‚ भू–मानचित्रों का डिजाईटेशन पर निरन्तर कार्य करें। जिलाधिकारी ने नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त मतदान केन्द्रोें का निरीक्षण करने तथा जिन स्थानों से मतदान पार्टिया की रवानगी, स्ट्रांग रुम एवं मतगणना का कार्य किया जाना वहां शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा‚ सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे अनुदान/छूट खाद बीज की उपलब्धता‚ किसान सम्मान निधि योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड धारको को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों आदि के बारे में भी जागरूक किया जाए। बैठक में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के सापेक्ष आधार सीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति आदि से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने मीटिंग में अनुपस्थित अधिकारीयों के वेतन रोके जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जो क्षेत्र परिसीमन पश्चात नगरीय क्षेत्रों में सम्मिलित हुए उनका सर्वे करते हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दियें तथा जिन लाभार्थियों को आवास आंवटित किये जा चुके है उनकी ई–बुकलेट तैयार कर उपलब्ध करायें।

 समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना नहरों की सफाई सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्याे की गहन समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिये कि सभी अधिकारीगण वित्तिय नियमावली के अन्तर्गत ही नियमानुसार कार्य कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्याे, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके। साथ ही जिलाधिकारी ने गन्ना केन्द्रों पर घटतौली के संबंध में प्राप्त हो शिकायतों का संज्ञान ग्रहण करते हुए समस्त धर्मकांटा पर जांच कराये जाने के निर्देश दियें।

  जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, स्वरोजगार योजना, हर घर जल योजना, गौशालाओं का निर्माण, अमृत सरोवर तालाब, ग्राम पंचायत में बनाए गए सचिवालय रोस्टर के हिसाब जिला पंचायत अधिकारी सचिवालय स्वयं जाकर देखने के निर्देश।

 इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह ने ली अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक

 


मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी न्यायालयों में काफी संख्या में मुकदमे लंबित हैं जिनको चिंहित कर त्वरित निस्तारण कराऐ जाने हेतु सम्बन्धित अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही कहा कि प्रत्येक अभियोजन अधिकारी प्रत्येक माह 15 से 20 मुकदमों की पैरवी कर सजा दिलाने का कार्य करें। मारपीट, धमकी‚ भूमि कब्जा‚ महिला उत्पीडन इत्यादि अति महत्वपूर्ण पुराने मुकदमों की लिस्ट तैयार करें। हर महीने इनकी पैरवी कर निस्तारण कराएं। ऐसे मुकदमों की अलग सूची बनाई जाए, जिसमें वादी या प्रतिवादी की मृत्यु हो चुकी है। इन मुकदमों का भी निस्तारण कराया जाये।

उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार एवं समस्त अभियोजन अधिकारी गण उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के आठ विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक

 





चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 34 वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के 8 विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, माननीय कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के अलग-अलग संकायों के 30 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88.00 प्रतिशत), और एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना (86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एमपीएड पाठयक्रम की छात्रा कुमारी कुलजीत कौर ने (86.84 प्रतिशत) तथा एमएससी(बायोटैक्नोलॉी) की छात्रा जाहनवी दहिया ने (87.16 प्रतिशत) अंकों को प्राप्त कर 34वें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक संसाधन एवं कुशल शिक्षक एवं शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। 

एम0एस0सी(बायोटैक्नोलॉजी) की यूनिवर्सिटी टॉपर जाहनवी दहिया ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय की पुस्तकालय में विषय से संबंधित विषय के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव हो पाई है। 

 एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स की विश्वविद्यालय टॉपर आयुषी जैन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया।  

 एम0एफ0ए के ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के यूनिवर्सिटी टॉपर सादिका अरशद ने विभागों द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया। 

 एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय टॉपर शैली ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक वातावरण एवं गुरूजनों के प्रयासों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

 एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) की यूनिवर्सिटी टॉपर मुस्कुराना ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षे़़त्र में अपना करियर बनाना चाहती है। 

इसके अतिरिक्त अलग-अलग संकाय के 30 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया जिसमें मुख्यतः बीएफए के सोनी श्रीवास्तव, अनम खान ने क्रमशः द्वितीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एमएफए फैशन डिजाईनिंग की कु0 वर्षा ने द्वितीय, ऊर्वशी ने तृतीय, कु0 सोनिया ने चतुर्थ, तथा तानिया त्यागी ने पंचम, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिग की कु0 मीनाक्षी चौधरी ने द्वितीय, कु0 राधा जगदीश ने तृतीय, आकांक्षा शर्मा ने चतुर्थ तथा जयप्रकाश ने पंचम, एमएफए एप्लाईड आर्टस की अदिति चौधरी ने द्वितीय, शिखा ने तृतीय स्थान, नेहा गर्ग ने चतुर्थ, कु0 शिव्या सैनी ने पंचम, एमएफएम(टैक्सटाइल) की अंजु शर्मा ने द्वितीय, एमपीएड की भावना यादव ने द्वितीय, तरूण पॅवार ने तृतीय, नस्रीन जहेरा ने चतुर्थ तथा अभिषेक ने पंचम स्थान, एमएससी(होम मैनेजमेंट) की सलौनी ने द्वितीय, तथा अंजली ने तृतीय, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्र वंशिका ने द्वितीय स्थान , एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा दिव्या रघुवंशी ने तृतीय स्थान एमजेएमसी के मौ0 शहजाद गौड ने द्वितीय वही बीजेएमसी की जिया त्यागी ने चतुर्थ तथा बीपीईएस के छात्र पलक शर्मा द्वितीय और कु0 इकरा नाज ने पंचम वही बीवॉक(यौगिक साइंस) की छात्र इकरा खानम ने द्वितीय, वैशाली तायल ने तृतीय तथा रिया चौधरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34वंे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अलग-अलग संकायों की जारी सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से हमारे महाविद्यालय की बेटियां विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। अतः सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों के शिक्षक भी इस उपलब्धि को अर्जित करने में बधाई के हकदार हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सफलता का यह क्रम भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा। 

 इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।

 इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, आईक्यूएसी समन्वयक, डा0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 रवि गौतम, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 रूपल मलिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक



मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया ।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार  कु० ब्रिजेश सिंह जी रहे।

सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री उoप्रo एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी श्री बृजेश सिंह जी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव संयोजक अशोक कंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद उटवाल, वंदना वर्मा मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रभारी बृजेश सिंह  नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की और बताया कि सभी निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट प्राप्त कर निकाय में आने वाले सभी मण्डलो पर निरिक्षण हेतु भेजने का कार्य करें। बूथ की वोटर लिस्ट प्रत्येक पेज पर एक प्रमुख बनाना है जिसमें 90-100 मतदाता होंगे वोटर लिस्ट के प्रत्येक पेज के लिए 5 व्यक्तियो की समिति बनानी है और मु0नगर की दोनों नगर पालिका, 8 नगर पंचायतो पर भाजपा अपना परचम लहराएगी।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जी-20 का अध्यक्ष बनाया गया है यह भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है पूरे देश में 56 कार्यक्रम होंगे जिसमें से 4 कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में होगे उन्होने बताया कि विश्व कुल जीडीपी 85 प्रतिशत व जनसंख्या 65 प्रतिशत जी-20 देशो की है जिसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान, फ्रांस, रूस, यूके, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कैनाडा, जमर्नी, इटली जैसे बड़े देश शामिल है

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी उपस्थित सभी मण्डल एवं प्रभारी अपने-अपने मण्डलो बैठक करें व निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथो की बैठक तय करें और जनपद की सभी निकायो को जीताने के कार्य में जुट जाये और माह के अंतिम रविवार को मोदी जी के मन की बात आवश्यक सुने ।

इस अवसर पर श्रीमोहन तायल, पुनीत वशिष्ट, जोगेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह, रोहताश पाल, संजय गर्ग, राकेश आडवाणी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, सभी निकाय संयोजक व निकाय प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...