चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 34 वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के 8 विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, माननीय कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के अलग-अलग संकायों के 30 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88.00 प्रतिशत), और एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना (86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एमपीएड पाठयक्रम की छात्रा कुमारी कुलजीत कौर ने (86.84 प्रतिशत) तथा एमएससी(बायोटैक्नोलॉी) की छात्रा जाहनवी दहिया ने (87.16 प्रतिशत) अंकों को प्राप्त कर 34वें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक संसाधन एवं कुशल शिक्षक एवं शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया।
एम0एस0सी(बायोटैक्नोलॉजी) की यूनिवर्सिटी टॉपर जाहनवी दहिया ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय की पुस्तकालय में विषय से संबंधित विषय के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव हो पाई है।
एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स की विश्वविद्यालय टॉपर आयुषी जैन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया।
एम0एफ0ए के ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के यूनिवर्सिटी टॉपर सादिका अरशद ने विभागों द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया।
एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय टॉपर शैली ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक वातावरण एवं गुरूजनों के प्रयासों को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) की यूनिवर्सिटी टॉपर मुस्कुराना ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षे़़त्र में अपना करियर बनाना चाहती है।
इसके अतिरिक्त अलग-अलग संकाय के 30 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया जिसमें मुख्यतः बीएफए के सोनी श्रीवास्तव, अनम खान ने क्रमशः द्वितीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एमएफए फैशन डिजाईनिंग की कु0 वर्षा ने द्वितीय, ऊर्वशी ने तृतीय, कु0 सोनिया ने चतुर्थ, तथा तानिया त्यागी ने पंचम, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिग की कु0 मीनाक्षी चौधरी ने द्वितीय, कु0 राधा जगदीश ने तृतीय, आकांक्षा शर्मा ने चतुर्थ तथा जयप्रकाश ने पंचम, एमएफए एप्लाईड आर्टस की अदिति चौधरी ने द्वितीय, शिखा ने तृतीय स्थान, नेहा गर्ग ने चतुर्थ, कु0 शिव्या सैनी ने पंचम, एमएफएम(टैक्सटाइल) की अंजु शर्मा ने द्वितीय, एमपीएड की भावना यादव ने द्वितीय, तरूण पॅवार ने तृतीय, नस्रीन जहेरा ने चतुर्थ तथा अभिषेक ने पंचम स्थान, एमएससी(होम मैनेजमेंट) की सलौनी ने द्वितीय, तथा अंजली ने तृतीय, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्र वंशिका ने द्वितीय स्थान , एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा दिव्या रघुवंशी ने तृतीय स्थान एमजेएमसी के मौ0 शहजाद गौड ने द्वितीय वही बीजेएमसी की जिया त्यागी ने चतुर्थ तथा बीपीईएस के छात्र पलक शर्मा द्वितीय और कु0 इकरा नाज ने पंचम वही बीवॉक(यौगिक साइंस) की छात्र इकरा खानम ने द्वितीय, वैशाली तायल ने तृतीय तथा रिया चौधरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34वंे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अलग-अलग संकायों की जारी सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से हमारे महाविद्यालय की बेटियां विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। अतः सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों के शिक्षक भी इस उपलब्धि को अर्जित करने में बधाई के हकदार हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सफलता का यह क्रम भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।
इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, आईक्यूएसी समन्वयक, डा0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 रवि गौतम, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 रूपल मलिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।