गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ के पास बुलेरो कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव नया गांव मीरापुर निवासी राजू अपनी पत्नी नीशू के साथ गांव लौट रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ के पास उनकी बाइक में बुलेरो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में राजू की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने राजू के भाई अनित कुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चौधरी नरेश टिकैत का 59 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 59 वां जन्मदिन आज जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।मुजफ्फरनगर स्थित कच्ची सड़क पर भाकियू के मंडल सचिव शाहिद आलम के नेतृत्व में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जन्मदिन कार्यक्रम में चौधरी नरेश टिकैत के प्रिय मित्र कमल मित्तल,सहरावत खाप के चौधरी वरुण सहरावत, शाहिद आलम ,शक्ति सिंह, अग्रसेन उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल ने केक काटा। भाकियू के मंडल सचिव शाहिद आलम ने चौधरी नरेश टिकैत के परम मित्र कमल मित्तल को केक खिलाया। उपस्थित सभी भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की श्री प्रभु से कामना की।

इस अवसर पर अजय कुमार चेयरमैन गन्ना विकास परिषद मोरना, पीयूष पवार ,कुलदीप सिरोही ,मुन्ना मलिक, समद सिद्दीकी ,असद त्यागी, शोएब त्यागी ,शाहनवाज ,साहिल खान आदि उपस्थित रहे।

सहारनपुर कमिश्नर ने ली मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 49वी बोर्ड बैठक


 सहारनपुर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 49वी बोर्ड बैठक में सहारनपुर कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुई और वहां पर मुजफ्फरनगर के विकास के मुद्दों को लेकर अपने विचार रखें और उन कार्य को कराने पर जोर दिया जिससे आमजन को सुविधा हो। सहारनपुर मंडल आयुक्त एम लोकेश ने मीटिंग में मौजूद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव आदित्य प्रजापति, एमडीए के अधिकारियों, विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमोहन तायल, शरद शर्मा व अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।।

श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में प्राप्त किए सर्वोत्तम अंक

 


श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम मैनेजमेंट) के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

एम0एससी0 (होम मैनेजमेंट) के चतुर्थ सेमेस्टर में मुस्कुराना ने 86.65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। सलोनी ने 84.45 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और अंजली ने 84.45 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी0 होम मैनेजमेंट की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा षिक्षको के मार्गदर्षन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।

  श्रीराम गु्रप ऑफ कालिजेज् के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।

 श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रसंषा करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुषासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 

 इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिदीकी, सोफिया अंसारी, पायल पुंडीर, काजल और आयशा गौर ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

शारदेन के बोक्सेर्स को सीबीएसई जोनल मे गोल्ड और सिल्वर

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के छात्रों ने सीबीएससी के नार्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया । पूरे भारत में 4 जोन हैं हम प्रथम जोन में आते हैं । सीबीएससी नॉर्थ जोन में 180 स्कूलों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आयोजित की गई थी जिसमे शारदेन स्कूल के तीन बोक्सेर्स नेशनल स्तर पर चयनित हुए हैं ।शारदेंन स्कूल जिला मुजफ्फरनगर से एकमात्र स्कूल हैजिसके चार बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और चारों ने ही प्रतियोगिता में मेडल जीतकर स्कूल व जनपद को गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग कोच गौरव सांगवान ने बच्चों को अच्छी मेहनत कराई । बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण पदक , 2 सिल्वर, एक ब्रोंज मेडल जीतकर शारदेन स्कूल के छात्रों ने मुजफ्फरनगर शहर का गौरव बढ़ाया । शारदेन स्कूल के छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देहरादून गए थे ।बॉक्सिंग प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 'सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून' में आयोजित हुई । रिटायर्ड ब्रिगेडियर पीसी गुरूंग ने बच्चों को पुरस्कृत किया । इसमें कक्षा 12 के छात्र हार्दिक राजवंशी (64 kg) ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल में चयनित हुए हैं। इनके पिता शुगर मिल में डिप्टी मैनेजर हैं, मां गृहणी है । इनका लक्ष्य इंडियन फोर्स ऑफिसर बनना है। कक्षा 11 के छात्र अनिकेत सिंह ( 60 kg) पुत्र श्री नवीन कुमार मेरठ में इंजीनियर है,माता शिक्षिका है । यह देहरादून में सिल्वर मेडल जीत कर आए हैं। उनका सपना इंडियन फोर्स में ऑफिसर बनने का है । कक्षा 10 के विशवजीत चौधरी ( 80 + kg) पुत्र श्री हरेंद्र सिंह, इनके पिता एक किसान हैं, माता रंजू एक ग्रहणी है यह देहरादून से सिल्वर मेडल जीत कर आए हैं कक्षा 12 के यावर खान( 56kg ) पुत्र श्री फरहान खान इनका सैम्संग का सर्विस सेंटर है ,माता तरुनम खान शिक्षिका है ।यह ब्रोंज मेडल जीत कर काफी उत्साहित थे। आगे का लक्ष्य भी उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त करना है । प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन जी ने उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

दलित समाज का वोट बहन जी के साथ है और रहेगा- सतीश रवि बसपा जिलाध्यक्ष


मुजफ्फरनगर- बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को काजी अथर अपने कई साथियों के साथ पहुंचे, जिन्हें बसपा जिलाध्यक्ष सतीश रवि और मंडल कोऑर्डिनेटर प्रेमचंद गौतम व सत्य प्रकाश आदि ने फूल मालाएं पहनाकर बसपा में शामिल किया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने निकाय चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों को लड़ाने का दावा किया। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोर्डिनेटर सत्य प्रकाश, प्रेमचंद गौतम, जिलाध्यक्ष सतीश रवि, जिला महासचिव जीत सिंह बौद्ध, उपाध्यक्ष चांद कश्यप, नरेंद्र पवार एडवोकेट, ऋषि पाल गौतम, काजी अथर एवं उनके समर्थक मौजूद रहे।

प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल विशेष अदालत में हुए पेश



मुज़फ्फरनगर। कोतवाली के एक निषेधज्ञ उलंघन के मामले में आज प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल विशेष अदालत एमपी/एमलए कोर्ट में पेश हुए। वकीलों के नो वर्क के कारण सुनवाई 21 दिसंबर तक स्थगित हो गई। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराज त्यागी ने पैरवी की।।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...