बुधवार, 14 दिसंबर 2022

अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी , 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री फैक्ट्री गई है । 03 शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। 

अवगत कराना है कि जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी जानसठ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह थाना मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.2022 की रात्रि को ग्राम सिकन्दर पुर स्थित अभियुक्त साउद की दुकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 04 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त साउद अपनी ग्राम सिकन्दर स्थित लोहे की दुकान में लुहार का कार्य करता है। अभियुक्तगण इसी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर तथा आसपास बेचकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरणः-*

1. साउद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 

2. मनव्वर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 

3. इकराम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 


बरामदगी का विवरणः-04 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, अवैध तमंचा बनाने के उपकरणों का विवरण-* 01 ग्रेन्डर मशीन, 01 ग्रेन्डर ब्लेड, 05 छेनी छोटी-बडी, 05 सुर्बा छोटी बडी, 06 नाल छोटी - बडी, 04 हथौडा छोटे व बडे,  01 पल्टा भट्टी वाला, 01 प्लास, 02 कैंची स्प्रिम काटने की, 01 लोहा काटने की आरी, 06 लोहा काटने की आरी के ब्लेड, 04 रेती छोटी बडी, 04 सन्डासी, 01 लोहे की राड, 01 बिजली का भट्टी पंखा, 02 पेंच कस, 04 स्प्रिंग छोटी बडी, 04 तमंचे के ट्रेगर -05, 04 तमंचे के हैमर, 01 तमंचे की फायरिंग पिन, 02 तमंचे की फायरिंग पिन कवर, 04 तमंचे की बॉडी पत्ती, 20 तमंचे की रिपिट छोटी बडी, 01 लोहे का एन्गल T.TEARS, 01 सिंकजा लकड़ी के तखते में लगा हुआ, 04 तमचे में रिपिट लगाने हेतु बोल्ट छोटे-बडे, 05 चाबी बोल्ट खोलने व लगाने वाली आदि।

भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने किया वार्डों का भ्रमण, ठोंकी पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी

 


मुजफ्फरनगर । भ्रमण के दौरान मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के कूकड़ा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने वरिष्ठ नेता सुशील गोयल के आवास भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर नगर निकाय चुनाव हेतू चर्चा कर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया साथ ही आगामी नगरपालिका परिषद के चुनाव में एकजुट होने की अपील की।

श्रीमोहन तायल ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार लगातार निकायों किए विकास कार्यो की समीक्षा कर रही है। मुजफ्फरनगर पालिका क्षेत्र और नए विस्तारित क्षेत्र में अभी विकास के पंख लगाना बाकी है। शुद्ध पेय जल,पानी निकासी,कूड़ा प्रबंधन,ऑनलाइन शिकायत प्रकोष्ठ बनाना,अच्छी और सुंदर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था,और सड़कों और गलियों का सुदृढ़ीकरण आदि बहुत कुछ जनता से सीधे जुड़े कार्यों की अपेक्षा पालिका से की जाती है जो अभी पूर्ण रूप से करना बाकी है।

इसलिए हम सबको मिलकर काम करना है। उनके द्वारा किए जा रहे लगातार भ्रमण के बाद जनता में एक आज की उम्मीद नजर आ रही है। कई लोगों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि श्रीमोहन तायल एक विकास पुरुष के रूप में नगरपालिका के लिए अमृत वरदान का काम करेंगे। 

इस अवसर पर सुशील गोयल, सागर बाल्मिकी, प्रभात राठी,प्रशांत गौतम,मोनू पाल, मनोज लेमन,विजय शर्मा,संजय गांधी, रामपाल सैन,प्रमोद कुमार,अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 14 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:42 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा 15 दिसम्बर प्रातः 05:16 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - विष्कम्भ पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 01:55 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:08*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:57*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~

🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷

 *“ॐ गं गणपतये नमः”*

🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* *

🌷 *इलायची* 🌷

➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*

➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*

👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*

👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*

👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*

👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*

👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*

👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*

💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

* जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके बिजनेस की कुछ योजनाओं को बल मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपने किसी रुके हुए काम के कारण समस्या हो सकती हैं। किसी कानूनी मामले में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा तभी आप उसमें आगे बढ़े,नहीं तो समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि नौकरी के साथ-साथ आप किसी पार्ट टाइम कार्य की योजना बना रहे हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस में आप उतार-चढ़ाव के बावजूद भी अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको कोई काम करने से पहले किसी व्यक्ति से इसका जिक्र नहीं करना है और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको क्रोध करने से बचना होगा। आपको आज लोगों के नजरिए को जानकर ही आगे बढ़ना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी,तो वह भी आज दूर होगी और सेहत में सुधार होगा। आपको अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाना होगा। आपके घर आपका कोई परिजन दावत पर आ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है,क्योंकि वह साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके प्यार में डूबे नजर आएंगे। वह इधर-उधर के लोगों की भी कोई परवाह नहीं करेंगे। आपको बिजनेस में कुछ खास जानकारी प्राप्त हो सकती है,जिसे आपको लोगों के सामने उजागर नहीं करना है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं,जिसे देखकर आपके कुछ परिवार के सदस्य ही आपसे ईष्या कर सकते हैं। आप माताजी के सेहत के प्रति सचेत रहें,नहीं तो कोई समस्या हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी कला को निखारने का एक और मौका मिलेगा,इसलिए आपको अंदर छिपे हुए टैलेन्ट को निकालना होगा और व्यापार कर रहे लोग कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कुछ जिम्मेदारियां ली है,तो उन्हे समय रहते पूरा करें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका परिवार में किसी वाद विवाद को लेकर आपका मन परेशान रहेगा और आपको अपने किसी काम के लिए आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मदद लेनी पड़ सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन छोटे व्यापारी आज मन मुताबिक लाभ कमाएंगे,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा और परोपकार के कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में यदि कोई बदलाव करेंगे,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है और बिजनेस कर रहे लोग अपना ध्यान एक ही योजना पर केंद्रित करें,तभी वह उसे पूरी कर पाएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आप कार्यक्षेत्र में किसी परिवर्तन को कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप अपने दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं,जिसमें सभी सदस्यों से बातचीत करके जाए,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको घर परिवार में लोगों को किसी बात को समझाने में कामयाब रहेंगे। आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आप अच्छा महसूस करेंगे और परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ उपहार भी लेकर आ सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा और किसी विपरीत परिस्थति में आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं और आप परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई मनपसंद वस्तु लेकर आ सकता है। आपको आज किसी कानूनी मुद्दे को जल्दी निपटाने की कोशिश करनी होगी,नहीं तो वह लंबा खींच सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी आज कोई पुरानी गलती आपके लिए समस्या बनेगी। यदि आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से दुश्मनी चल रही है,तो आप उससे सावधान रहें। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता सता सकती है,क्योंकि आपका कुछ धन फंस सकता है,जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आपको किसी निवेश संबंधी मामले में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करना बेहतर रहेगा और आप अपने किसी निर्णय को बातचीत करके ले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आप अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से व्यस्त रहेंगे और आपको अपने किसी परिजन के साथ तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। आपको आज कुछ रोमांचक व्यक्तियों से मिलने का मौका मिल सकता है। बिजनेस में अपने मन की बात किसी के साझा ना करें,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। संतान के लिए आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। माता-पिता से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाले है,क्योंकि उन्हें उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और वह अपने पुराने कर्ज को भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे,लेकिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी,नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,यदि वह उसमें बदलाव चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मिला जुला रहने वाला है। आप कुछ नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं,जिससे आपको प्रसन्नता होगी और आप किसी गलत निवेश को करने से बचे नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने कार्य फोकस करना होगा और दूसरों के मामलों में ज्यादा ना बोले, नहीं तो वह आपको कुछ भला बुरा बोल सकते हैं। आपके सुख साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने दिन का कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में भी लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी

प्रमेश सैनी ने पांच साल में बदल दिया शाहपुर का नक्शा


शाहपुर। चेयरमैन के रूप में प्रमेश सैनी के पांच वर्षों के कार्यकाल में करोड़ों की लागत के प्रमुख विकास कार्य  नगर पंचायत शाहपुर में कराए गए हैं। इसमें नगर के सौंदर्यकरण और सड़कों के निर्माण से लेकर सफाई आदि के लिए कराए गए कामों से नगर के लोगों ने काफी राहत महसूस की है। 

नगर पंचायत शाहपुर में प्रमेश सैनी ने चेयरमैन के रूप में कराए गए कार्यों से नगर का स्वरूप ही बदल गया है। कस्बे में हाईटेक आईपी और नम्बर प्लेट रीडर कैमरों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की निगरानी के चलते नगर शाहपुर में असामाजिक तत्वों पर तीसरी आंख की निगरानी से अपराधों पर अंकुश लगा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मुजफ्फरनगर बुढ़ाना रोड पुलिस चौकी के पास चौधरी चरण सिंह मूर्ति स्थापित कर चौराहे का सौन्दर्यकरण कराया गया। कस्बे के मौहल्ला गडरियान में गरीब व्यक्तियों के लिये एक सामुदायिक बरातघर का निर्माण कराया। कस्तूरबा गांधी स्कूल, प्राईमरी पाठशाला न.-1 व प्राईमरी पाठशाला न.-2 तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में टाईल्स के फर्श और शौचालय बनवाये। कस्बे में स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए 550 फुट पर छह ट्यूबवैल बोरिंग कराये तथा 05 साल मे 800 से अधिक पानी कनेक्शन दिये। कस्बे में जगह-जगह पानी की पाईपलाईन डलवायी गई। कस्बा शाहपुर के बसी रोड पर मिडिल स्कूल तक सड़क किनारे आरसीसी के नाले बनवाये गए। डपिंग ग्राउण्ड की बाउन्ड्रीवाल और एक एमआरएफ सैन्टर की स्थापना कराई। 100 से ज्यादा सड़कें, नाले व नालियां बनवाई गई। शाहपुर के विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखवाये एवं 7000 हजार से अधिक सूखा व गीला कूड़ा हेतु घर-घर दो डस्टबिन दिये गये। गलियों मे कूड़ा उठाने हेतु दो टैÑक्टर, तीन ट्राली, एक टाटा मैक्स तथा कस्बे में पानी आपूर्ति हेतु दो पानी टैंकर लिये गये तथा कस्बे में कई जगह सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय बनाये गये। कसबे में पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए आधा दर्जन हाईमास्क सहित सैकडों जगह सोलर लाईट व एलईडी लाईट लगाई गई। सभी धर्मों के त्यौहारों एवं राष्ट्रीय पर्वों पर बेहतरीन साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की गई। कावड़ यात्रा में ऐतिहासिक एवं भव्य व्यवस्थाओं के साथ महिला कावडियों के लिए अलग से स्नान घर बनवाये गये। कस्बे में पुराने श्मशान घाट मे निर्माण कार्य व सौन्दर्यकरण का कार्य कराये गये और भी कस्बे मे सडकें नाले नालियों आदि सैकडों विकास कार्य जनहित में किये गये हंै। 

इसके अलावा कान्हा पशु आश्रय स्थल गौशाला, पिछड़ी व दलित जाति की कन्याओं के विवाह हेतु सामुदायिक बारात घर का निर्माण,  अमृत सरोवर तालाब लोगों के घूमने की व्यवस्था, मेन बाजार स्थित प्राचीन कुएं का सौन्दर्यकरण,  नगर में विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर की स्थापना,  मेन बाजार की सड़क का आरसीसी निर्माण, कई अन्य सड़कों का इन्टर लॉकिंग निर्माण, श्री जहारवीर गोगा जी के माढ़ी स्थित मैदान का सौन्दर्यकरण, नगर के मुुख्य चौराहे पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, पूरे नगर में हाई टेक सीसीटीवी कैमरे स्थापित हुए, मुख्य मार्ग डिवाइडर पर प्रकाश की आकर्षक व्यवस्था, विभिन्न चौराहों, मौहल्लों में सोलर लाईटों की स्थापना,  श्री आदर्श रामलीला के मुख्य द्वार के निर्माण में सहयोग किया, जिससे कस्बे की सुन्दरता बढ़ी व ऐतिहासिक कार्य हुआ और नगर के मुख्य चौराहे का सौन्दर्यकरण कराया गया। इससे पांच साल के भीतर कस्बे का नक्शा ही बदला हुआ नजर आने लगा है। इसके साथ ही नगर में केेंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान और विधायक रहते समय उमेश मलिक के सहयोग से मुजफ्फरनगर बड़ौत मार्ग के निर्माण से कस्बे के लोगोें को आवागमन की सुविधा भाजपा की ट्रिपल इंजन व्यवस्था की बड़ी उपलब्यिों में शामिल है।

एक गिलास पानी से जो बिजली बनेगी, वह एक घर के लिए एक साल तक पर्याप्त होगी


नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लैबोरेटरी की नेशनल इग्निशन फैसिलिटी (NIF) में 5 दिसंबर की रात पहली बार फ्यूजन का ऐसा प्रयोग किया गया जिसमें ‘नेट एनर्जी गेन’ हुआ। अर्थात फ्यूजन कराने के लिए जितनी ऊर्जा लगाई गई, फ्यूजन के बाद उससे अधिक ऊर्जा मिली। इस प्रक्रिया में 2.1 मेगाजूल ऊर्जा खर्च हुई, जबकि मिली 2.5 मेगाजूल ऊर्जा।


इस रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिक डॉ. रॉबी स्कॉट ने कहा है कि फ्यूजन लगभग अंतहीन, सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत है। सूर्य अथवा अन्य तारे फ्यूजन के कारण ही अरबों वर्षों से ‘ऊर्जावान’ हैं। सूर्य में हर सेकंड सैकड़ों टन हाइड्रोजन का फ्यूजन होता रहता है।

वैज्ञानिक दशकों से फ्यूजन पर काम कर रहे हैं क्योंकि इस प्रक्रिया में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस नहीं निकलती। कोई रेडियोएक्टिव कचरा भी नहीं निकलता है। फ्यूजन के लिए हाइड्रोजन के दो रूपों (आइसोटोप) का इस्तेमाल किया जाता है- ड्यूटेरियम और ट्राइटियम। वैज्ञानिकों का आकलन है कि एक गिलास पानी से निकलने वाले ड्यूटेरियम और थोड़ी मात्रा में ट्राइटियम से जो बिजली बनेगी, वह एक घर के लिए एक साल तक पर्याप्त होगी।

होटल में छापा: स्कूल ड्रेस में मिलीं छात्राएं और युगल


 मेरठ। मंगलवार को पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। वहीं छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल मालिक और एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। इनके अलावा स्कूल की ड्रेस में दो छात्राएं भी मिलीं हैं। इससे वहां हड़कंप मच गया। बताया गया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने मंगलवार को लालकुर्ती स्थित ज्योति पैलेस में छापा मारा। वहीं पुलिस की छापामारी से होटल में हड़कंप मच गया।

वहीं होटल में छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल मालिक और एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया। इनके अलावा दो छात्राएं भी मिली हैं। इस दौरान पुलिस ने होटल में रखे रजिस्टर चेक किए तो प्रेमी युगल की कोई एंट्री नहीं पाई गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल में छापामारी कर एक प्रेमी जोड़े समेत दो छात्राओं को पकड़ा है। इनमें दो छात्राएं स्कूल ड्रेस में मिली हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो होटल के रजिस्टर में प्रेमी जोड़ों की कोई एंट्री नहीं मिली। इस पर पुलिस ने मालिक ऊषा कांत और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मास्टर विजय सिंह को दिल्ली में मिला " भीम योद्धा अवार्ड "


 मुजफ्फरनगर :-जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष स्वर्गीय प्रोफेसर स्वर्गीय भीम सिंह की स्मृति में " भीम योद्धा अवार्ड " प्रारंभ किया गया है सबसे पहला पुरस्कार  27 साल से  दुनिया के सबसे लंबे धरने पर धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह को पूर्व जज ओ पी सपरा  व भीम ब्रिगेड के संरक्षक सुशील खन्ना व  अध्यक्ष राजीव खोसला के द्वारा दिल्ली में गांधीनगर के एसएसएस स्टूडियो में  दिया गया । यह पुरस्कार गरीब जनता के लिए जो व्यक्ति न्याय व अधिकार की की लड़ाई लड़ता उसे दिया जाता है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...