मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने उत्तराखंड में महामंडलेश्वर पंचदशनाम जूना अखाड़ा और प्रदेश अध्यक्ष से की भेंटवार्ता

 



मुजफ्फरनगर ।  वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने जीवनदीप आश्रम में परम पूज्य योगी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर पंचदशनाम जूना अखाड़ा जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया! एवं समस्त जनमानस कल्याण की कामनाएं की! पुनीत वशिष्ठ जी लंबे समय से मुजफ्फरनगर भाजपा में सक्रिय भूमिका में है और पार्टी में एक मुख्य ब्राह्मण चेहरे के रूप में उभरे हैं! इस बार नगर पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं!

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड  मदन कौशिक को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर उनके आवास पर शुभकामनाएं दी। 

शाहजहांपुर पहुँचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की निकाय प्रभारी होने के नाते बूथ समीक्षा

 


शाहजहाँपुर । निकाय चुनाव प्रभारी के रूप में शाहजहाँपुर पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपाईयों संग बैठक कर बूथ, वार्ड एवं शक्तिकेंद्र स्तर पर डोर टू डोर संपर्क कर डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

मुजफ्फरनगर शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शाहजहाँपुर के कोतवाली चौक स्थित होटल ग्रांट आर्क में आयोजित कार्यक्रम "उत्तर प्रदेश की बात शाहजहापुर से" में प्रतिभाग कर सरकार की आगामी योजनाएं, शिक्षानीति, फरवरी में होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व निकाय चुनाव आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा कर शाहजहाँपुर के वरिष्ठ उद्यमियों को सम्मानित किया।

विदित रहे, मंत्री कपिल देव अग्रवाल को जनपद शाहजहाँपुर के निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित वार्ड बैठक में पहुंच कर उन्होंने बूथ स्तर की तैयारियों पर जोर दिया और कहा कि हमें केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है।

शाकुंभरी विवि हॉकी का ट्रायल संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में  मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय हॉकी (पुरूष/महिला) टीम का ट्रायल संपन्न हुआ। 

श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय की हॉकी (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 विजय कुमार, डीएवी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ने किया। 

इस अवसर पर हॉकी (पुरूष/महिला) टीम में दून कॉलेज, सहारनपुर, जेवी जैन, सहारनपुर, गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, छोटू राम (पीजी) डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर  से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

हॉकी (पुरूष/महिला) के ट्रायल का शुभारभ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डा0 विजय कुमार, डीएवी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तथा मुख्य अतिथि डा0 अशोक कुमार, निदेशक, श्रीराम कॉलेज, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज, डा0 विनीत कुमार शर्मा, समन्वयक आईक्यएसी, निशांत कुमार राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा अमरदीप शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक द्वारा विधिवत रूप से किया गया। 

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा हॉकी (पुरूष/महिला)  अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय टीम के चयन हेतु आज हॉकी (पुरूष/महिला) टीम का ट्रायल मैच खेला गया। विश्वविद्यालय चयनकर्ताओं द्वारा सभी खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर हॉकी (पुरूष) टीम का चयन किया गया । जबकि हॉकी (महिला) वर्ग का केवल ट्रायल लिया गया।  इस ट्रायल में चयनित की गई महाविद्यालय की हॉकी (पुरूष) टीम मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये दिनांक 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर-2022 तक लवली प्रोफेसनल विश्वविद्यालय, जालंधर में आयोजिन होने वाली जोनल अंतरविश्वविद्यालय हॉकी (पुरूष) वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। 

श्रीराम कॅालेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कराते हुये कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों से आये हॉकी (पुरूष/महिला) खिलाडियों का प्रदर्शन काबिले तारिफ है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी हॉकी (पुरूष) खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी चयनित खिलाडियांे को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी। 

  इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि का योगदान रहा।

देश दुनिया दिन-भर



*1* 'हमारा एक भी जवान गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ', तवांग मुद्दे पर राजनाथ सिंह का बयान

*2* जब तक मोदी सरकार सत्ता में है तब तक भारत की एक इंच भी जमीन कोई नहीं हड़प सकता : अमित शाह.

*3* चीन से नेहरू के प्यार के चलते UNSC में कुर्बान हो गई भारत की सीट; संसद में खूब बरसे अमित शाह

*4* राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से ल‍िया पैसा, नेहरू के चीन प्रेम के चलते भारत को हुआ बड़ा नुकसान- संसद के बाहर बोले अम‍ित शाह

*5* तवांग में झड़प पर अरुणाचल MP ने दी ताजा जानकारी, बोले- हमारे जवान एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे

*6* ‘जवाब दो...', चीन से झड़प पर संसद में हंगामा, खरगे ने याद दिलाया गलवान, अधीर रंजन बोले- नहीं कर सकते रक्षा तो कुर्सी छोड़ें अमित शाह

*7* भारत जोड़ो यात्रा का टेंट जलाने की कोशिश, कार्यकर्ता की सूझबूझ से चार आरोपी पकड़ाए

*8* संसद हमले की 21 वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

*9* दिल्ली एयरपोर्ट पर होगा बड़ा सुधार, सिंधिया के सरप्राइज दौरे के बाद नई गाइडलाइन

*10* हिमाचल के सभी विधायकों को राहुल ने बुलाया, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

*11* मध्यप्रदेश:पूर्व मंत्री राजा पटेरिया हिरासत में, पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

*12* मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजा पटेरिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस, तीन दिनों के भीतर माँगा जवाब

*13* महाराष्ट्र: NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार से किया गया फोन,फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदी भाषा में बात करते हुए कहा कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा.

*14* जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट:अब तक 22 लोगों की मौत, 32 लोग अभी लड़ रहे जिंदगी की जंग

*15* नीतीश कुमार बोले- PM या CM बनने की इच्छा नहीं, तेजस्वी को आगे बढ़ाना, BJP को हराना मकसद

*16* मौसम का हाल: बस कुछ दिन और... फिर शुरू हो जाएगा 'शीतलहर' का सितम, रिकॉर्ड बना सकती है इस बार की सर्दी

*17* सेंसेक्‍स में 400 अंकों की बढ़त, निफ्टी में 0.60 फीसदी की तेजी; Yes Bank में 3 दिन में 27 फीसदी तेजी

*==============================*

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

आगामी नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत डीएवी इण्टर कॉलेज एवं चौधरी छोटूराम इण्टर कॉलेज स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ0 रवि शंकर , थाना प्रभारी सिविल लाईन सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों के आसपास असामाजिक तत्वों पर निगरानी, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए निर्देशित किया । 

दंगों में पिता की हत्या हुई और मुफ्त में जोगेंद्र सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा


मुजफ्फरनगर । 2013 के दंगों में अपने पिता को खोने वाले नामजद बीजेपी वरिष्ठ नेता व भोकरहेड़ी नगर पंचायत के दावेदार जोगेंद्र सिंह आज कोर्ट में दंगो की पेशी पर पहुंचे। 

 उन्होंने बताया कि 2013 की सितम्बर की पंचायत के बाद मेरे पिताजी ट्रेक्टर ट्रॉली से घर लौट रहे थे नहर पर दंगाइयों ने उनकी ओर अन्य 2 की हत्या कर दी थी। लेकिन उल्टे सपा सरकार ने उन पर ही फर्जी  मुकदमे दर्ज कर दिए थे जिनकी सजा आज 9 साल से लगातार तारीखों पर आकर भुगत रहे है माननीय न्यायालय पर विश्वास है कि हम बाइज्जत बरी होंगे आज तारीख थी अब अगली तारीख मिली है जोगेंद्र सिंह के साथ अन्य कई भी दंगो की तारीख पर कोर्ट में पेशी पर आए थे। 

अंजू अग्रवाल की कुर्सी 6 जनवरी तक सुरक्षित


मुजफ्फरनगर । प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा नए शासनादेश 12 दिसंबर 2022 के अनुसार बोर्ड का कार्यकाल बोर्ड की प्रथम मीटिंग से ही गिना जाएगा। इस हिसाब से 6 जनवरी 2023 तक मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल रहेगा। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...