रविवार, 11 दिसंबर 2022

जानसठ के विकास की पुकार, चेयरमैन प्रवेन्द्र भड़ाना फिर से एक बार


 जानसठ । कम उम्र में 2017 में नगर पंचायत जानसठ का चुनाव जीत कर चेयरमैन बने प्रवेन्द्र भड़ाना ने राजनीति में काफी कम समय में बड़ी शोहरत पायी है। इन दिनों कस्बे की जनता के दिलों में राज कर रहे हैं। उ जनता के दिल राज करने का मुख्य कारण प्रवेन्द्र भड़ाना का जनता के प्रति सेवा भाव तथा सम्मान है उसके साथ ही उनके द्वारा कस्बे में निस्वार्थ भाव से विकास कार्यों को कराए जाना। जिस कारण नगर पंचायत चुनाव में कस्बे की जनता के बीच प्रवेन्द्र भड़ाना के नाम की चर्चाएं अब एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है धीरे-धीरे लोग उनके नाम की चर्चा उनके द्वारा किए गए विकास कार्य कस्बे में जंगल में लगी आग की तरह फैल रहे है हिंदू धर्म में गौ माता का मां के बराबर सम्मान है लेकिन कस्बे में दो गौशाला होने के बावजूद भी आए दिन गोधन सड़कों पर भूखा प्यासा फिरता रहता था ऐसे में उन्होंने जनता और सरकार के सहयोग से गोधन के लिए चारे की व्यवस्था की। ऐसे ही कुछ गरीब लोगों के घरों में बिजली तथा पानी की किल्लत के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था चेयरमैन भड़ाना ने कस्बे में दर्जनों खराब पड़े सरकारी नल जनता के सहयोग से ठीक कराएं। तथा गरीब तबके के लोगों के घरों में कनेक्शन की व्यवस्था भी कराई।

ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम की टीम ने जब कस्बे में लोगों से नगर पंचायत अध्यक्ष कौन होना चाहिए के बारे में जानकारी चाही जानसठ की जनता ने एक बार फिर से वर्तमान चेयरमैन प्रवेन्द्र भड़ाना का नाम प्रस्तुत किया लोगों का कहना है कि भड़ाना द्वारा बाकी प्रत्याशियों के मुकाबले कस्बे में राजनीति कम और सेवा भाव ज्यादा रखते हैं उनके दरवाजे गरीब आदमी के लिए हमेशा खुले रहते हैं पिछले लंबे समय से वह निस्वार्थ कस्बे के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं अब जनता को उनका हक दिलाने के लिए उनके साथ तन मन धन से खड़ी हुई है एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि पिछले 5 वर्षों में उनकी चेयरमैन बनने के बाद कस्बे के विकास में चार चांद लग गए है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकासशील पार्टी है गरीब और शोषित समाज को उठाने वाली पार्टी है। उसी भाव से चेयरमैन भड़ाना ने जनता के साथ परिवार जैसा व्यवहार किया है 

जिस तरह से चेयरमैन भड़ाना की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ती जा रही है उसी तरह प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों का मनोबल टूटता जा रहा है प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जनता के बीच जाने से भी कतरा रहे हैं, क्योंकि जनता के बीच जाने पर उन्हें केवल एक ही आवाज सुनाई देती है चेयरमैन भड़ाना जिंदाबाद,

शाहपुर की जनता चाहती है कि कमल के फूल के निशान पर चुनाव लड़े उमेश मित्तल

 


शाहपुर। राजनीति में काफी कम समय में बड़ी शोहरत पाने वाले उमेश मित्तल इन दिनों कस्बे की जनता के दिलों में राज कर रहे हैं राज करने का मुख्य कारण उमेश मित्तल का जनता के प्रति सेवा भाव तथा सम्मान है उसके साथ उमेश मित्तल कस्बे में निस्वार्थ भाव से विकास कार्यों में जुटे पड़े हैं जिस कारण नगर पंचायत चुनाव में कस्बे की जनता के बीच उमेश मित्तल के नाम की चर्चाएं अब जोर पकड़ने लगी है धीरे-धीरे लोग उमेश मित्तल के नाम की चर्चा उनके द्वारा किए गए विकास कार्य कस्बे में जंगल में लगी आग की तरह फैल रहे है हिंदू धर्म में गौ माता का मां के बराबर सम्मान है लेकिन कस्बे में दो गौशाला होने के बावजूद भी आए दिन गोधन सड़कों पर भूखा प्यासा फिरता रहता था ऐसे में उमेश मित्तल ने जनता के सहयोग से गोधन के लिए चारे की व्यवस्था की। ऐसे ही कुछ गरीब लोगों के घरों में बिजली तथा पानी की किल्लत के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था समाजसेवी उमेश मित्तल ने कस्बे में दर्जनों खराब पड़े सरकारी नल जनता के सहयोग से ठीक कराएं। तथा गरीब तबके के लोगों के घरों में कनेक्शन की व्यवस्था भी कराई। जब कस्बे में लोगों से नगर पंचायत अध्यक्ष कौन होना चाहिए के बारे में जानकारी के सर्वे  में वहाँ की जनता ने समाजसेवी उमेश मित्तल का नाम प्रस्तुत किया लोगों का कहना है कि उमेश मित्तल बाकी प्रत्याशियों के मुकाबले कस्बे में राजनीति कम और सेवा भाव ज्यादा रखते हैं उनके दरवाजे गरीब आदमी के लिए हमेशा खुले रहते हैं पिछले लंबे समय से वह निस्वार्थ कस्बे के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं अब जनता को उनका हक दिलाने के लिए उनके साथ तन मन धन से खड़ी हुई है एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि पिछले 5 वर्षों में सत्तारूढ़ पार्टी के नाम पर कस्बे का केवल शोषण ही हुआ है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकासशील पार्टी है गरीब और शोषित समाज को उठाने वाली पार्टी है कस्बे पिछले 5 वर्षों में गरीब और गरीब हुआ है कस्बे को विकास के नाम पर कुछ कुछ नहीं मिला,

भारतीय जनता पार्टी के कट्टर वोट बैंक कहे जाने वाले वैश्य समाज की बैठक में भी समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी प्रत्याशी उमेश मित्तल को ही भारतीय जनता पार्टी के सिंबल का प्रमुख दावेदार बताया,

जिस तरह से समाजसेवी उमेश मित्तल की लोकप्रियता जनता के बीच बढ़ती जा रही है उसी तरह प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों का मनोबल टूटता जा रहा है प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जनता के बीच जाने से भी कतरा रहे हैं, क्योंकि जनता के बीच जाने पर उन्हें केवल एक ही आवाज सुनाई देती है उमेश मित्तल जिंदाबाद,

'उपज संदेश’ का हुआ लोकार्पण 

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ;उपजद्ध द्वारा प्रकाशित ‘उपज संदेश’ का आज लोकार्पण किया गया। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, बिलाल किदवई, प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, प्रातीय कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, सह सम्पादक सईदा रिज़वी प्रकाशक मिलिंद द्विवेदी, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक नौरत्न, जिला महामंत्री लखनऊ फैजान अहमद, वरिष्ठ पत्रकार वीरेश तरार, सतीश अग्रवाल, जिला सचिव नीतू सिंह, पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष डा0 वीनोद सिंह, विकास श्रीवास्तव, फरहत खॉन बाराबंकी आदि बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। 

 प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार रायबरेली में लोकार्पण किया। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार व प्रधान उपस्थित रहे। आई.पीएस प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा किरन बहुउद्देशीय हाल में ‘उपज संदेश’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रायबरेली जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के विकास के लिए योग गुरु रामदेव से मिले - सत्यप्रकाश रेशू*



मुजफ्फरनगर । चहुंमुखी विकास के लिए पतंजलि योग पीठ के माध्यम से कई योजनाएं विचाराधीन है। जिन्हें सत्यप्रकाश रेशू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद से वास्तविक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे मुजफ्फरनगर का उद्योग, व्यापार, किसान, मजदूर एवं रोजगार बड़े स्तर पर बढ़ पाएगा।

इस अवसर पर विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने योग ग्राम में स्वदेश सेवा की शिक्षा दी। जिससे देश का धन देश में रहे व भारत देश गांव - गांव तक चहुंमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर योग गुरु ने "करो योग - रहो निरोग" के ज्ञान को जन-जन को पढ़ाया।

प्रसिद्ध विचारक एवं समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू भी स्वदेशी एवं योग से जुड़े विभिन्न विषयो पर वार्ता करने योग ग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने योग गुरु को चरण स्पर्श कर राम नाम का पटका सभी की ओर से पहनाया । इस अवसर पर योग गुरु ने सत्यप्रकाश रेशू का हाथ पकड़ कर आशीर्वाद दिया वह जन-जन की सेवा करने के लिए स्वदेशी एवं योग का जीवन में उपयोग बताएं।

स्वदेशी एवं योग सदैव स्वस्थ, मस्त एवं संपन्न रहने के रास्ते हैं जो हमें जन-जन की सेवा करने की प्रेरणा भी देते हैं। यही कारण है कि सत्यप्रकाश रेशू की तरह विश्व के करोड़ों लोग बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ से जुड़कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं। सत्यप्रकाश रेशू का अध्ययन है कि योग गुरु रामदेव ने विश्व के हर कोने से आमजन को जोड़कर बोलने, आयुर्वेद अपनाने, योग करने एवं स्वदेशी अपनाने का ज्ञान दिया है। जिसमें मुजफ्फरनगर का विकास भी छिपा है

मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा 

 



मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के गुप्ता रिसोर्ट में गत रात्रि मॉडलिंग , फैशन शो का आयोजन किया गया।जिसमें देश के कई राज्यों से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया । आयोजित मॉडलिंग एवं फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी राजेंद्र चौधरी व किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल रहे। सेलिब्रिटी के रूप में मुंबई से आए सार्थक चौधरी, पलक चौधरी ,राजीव बालियान ,आसिफ अली, माही शर्मा आदि ने निर्णायक मंडल की भूमिका का पारदर्शिता के साथ निर्वहन किया और मॉडलिंग एवं फैशन शो में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की प्रतिभा का आंकलन कर उनको प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया । मॉडलिंग एवं फैशन शो में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को आगे फिल्म और वेब सीरीज में काम करने का मौका दिया जाएगा ।इस कार्यक्रम की संचालक मुस्कान गुप्ता ,अनंत वशिष्ठ रहे। मॉडलिंग एवं फैशन शो का आयोजन फैशन डिजाइनर मोहित मैहन्दियान ,स्फूर्ति कोशिक , नैतिक मिश्रा,अंकुर मेनी ने किया।इस प्रोग्राम में कई राज्यों से आई सुपर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा ,जिसमें मानी गौतम स्तुति गौतम महिमा प्रजापति आदि प्रमुख रही।

विधायक चन्दन सिंह चौहान से नगर निकाय चुनाव जयंत चौधरी ने की चर्चा

 


दिल्ली। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी से आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दिल्ली ने दिल्ली में मुलाकात कर आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। दोनों नेताओं की मुलाकात में उपचुनाव के नतीजों को लेकर खुशी का इजहार किया। दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति तैय्यार की साथ ही नगर निकाय चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भी विचार विमर्श करा। इस दौरान उनके साथ मीरापुर विधायक चन्दन सिंह चौहान को मुख्य रूप से इस चर्चा में शामिल किया गया।

मीडिया की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे अपने विचार


मुजफ्फरनगर।  डीएवी डिग्री कॉलेज में आयोजित लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजिन किया गया। गोष्ठी का संचालन शांति सेना के संरक्षक मनेश गुप्ता ने किया। इस दौरान मनेश गुप्ता ने शांति सेना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीडिया की मुख्य भूमिका पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि आज मीडिया की उपयोगिता पहले से कही आधिक है। ओर चौथे स्तंभ के रूप में इसे प्रजातंत्रिक ठंग से चुने शासकों से जवाब देही, गलत व अनेती कार्यों पर निगाह रखनी चाहिए ओर अपने लेखों द्वारा सरकार को चेताया जाय। रविवार को डीएवी डिग्री कालेज में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान के संरक्षक कुमार प्रशांत ने कहा कि आज देश में जो हालात पैदा हो रहे है। प्रजातंत्र ओर संविधान को खतरा पैदा हो रहा है। उसमें चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया अपनी भूमिका सही ठंग से नहीं निभा पा रहे है। आज देश में गरीबी, महांगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर कोई चर्चा मीडिया में सही ठंग से नहीं आ रही है। जबकि मंदिर मस्जीद हिन्दू मुस्लमान और नेताओ द्वारा दिए गए धर्मिक उनमादों से भरपुर ब्यानों का मीडिया प्रमुख्ता से लिखता और छापता है। उन्होंने कहा कि देश को आज संविधान ओर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए मीडिया को निशपक्षता के साथ जनता की चेतना को जगाने का प्रयास करना चाहिए।  वरिष्ठ अधिवक्ता सुपर्मकोर्ट जेड के फैजान ने कहा कि देश में मीडिया को बढ़ती संप्रदायतका की लहर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रानिक मीडिया की भूमिका पर निराशा व्याक्त करते हुए इसे समाज में इसके द्वारा परोसी जाने वाली मांसिकता की निंदा की। अर्थसास्त्री प्रेरणा ने असा व्याक्त की कि देश का इलेक्ट्रेनिक व प्रिंट मीडिया प्रजातंत्र के चौथे स्थभ की भूमिका निभाएंगा। गोष्ठी में अलपान भारती, रोहित कौशीक आदि ने भी अपने विचार व्याक्ति किए। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष वसी अंसारी रहे। गोष्ठी में ग्रामिण अंचल की सैकडों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...