रविवार, 11 दिसंबर 2022

जनपद जाट महासभा ने किया छात्र और छात्राओं को सम्मानित


 मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जनपद जाट महासभा की और से समाज के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, खेल प्रतियोगिता एवं अन्य क्षेत्र मे समाज को गौरवान्वित करने वालों को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी जनपद जाट महासभा के तत्वाधान मे आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में समाज की अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

जनपद जाट महासभा के कार्यक्रम में मौजूद प्रवेन्द्र दहिया, सभासद के दावेदार रजनीश देव तोमर आदि

  जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चैधरी उर्फ मुन्नू नेन जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जाट महासभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मान समारोह के दौरान मंच द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों में श्रीमति वन्दना वर्मा एमएलसी, अतिविशिष्ट अतिथि डा.राममोहन चेयरमैन सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी, अति विशिष्ठ अतिथि डा.नरेश कुमार मलिक प्राचार्य चै.छोटूराम पी.जी.काॅलेज, मुजफ्फरनगर, अतिविशिष्ठ अतिथि इन्जि.संजीव कुमार आदि मौजूद हरे। कार्यक्रम के दौरान सीबीएससी 10 वी छात्रा तनिष्का को 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। तनिष्का गोल्डल बैल्स एकेडमी ढिंढावली की छात्रा है। प्रज्ञा अहलावत को 98.85 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। प्रज्ञा अहलावत सन्त थाॅमस स्कूल खतौली की छात्रा है। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्र नक्षत्र ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई 12 वीं के छात्र शौर्य पंवार को 98.80 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। शौर्य पंवार भोपा रोड स्थित एस.डी.पब्लिक के छात्र है। जी.डी.गोयनका की छात्रा आकंाक्षा को 98 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। शारदेन स्कूल की छात्रा अनिष्का को 96. 83 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की छात्रा अविका चैधरी ने 90.65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। चै.चरण सिंह जनहित इंटर काॅलेज मीरापुर दलपत की छात्रा वंशिका चैधरी ने 90.50 अंक प्राप्त किए है। छात्रा वंशिका को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज की छात्रा डिम्पी चैधरी को 89.65 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड इण्टर मीडिएट की छात्रा काजल को 83.80 अंक लाने पर सम्मानित किया गया। कन्या वैदिक इण्टर काॅलेज ढिंढावली की छात्रा नेहा को 82.80 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। जनता इंटर काॅलेज भोपा के छात्र अभिजीत को 80.90 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा वाशवी मलिक को बी.ए आॅनर्स संस्कृत मे 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। वासवी मलिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। नैतिक चैधरी वल्र्ड चैम्पियन ब्रोनोबैन इंटरनेशनल कम्पीटिशन मे 27 देशो की इस वल्र्ड चैम्पियनशिप में वल्र्ड चैम्पियन बनने पर व देश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजनन समिति द्वारा सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व समाज के गणमान्य लोगों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महासचिव ओमकार सिंह अहलावत ने किया। बैठक में धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष, सुन्दरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, यशपाल सिंह विश्वबंधु, कोषाध्यक्ष, प्रेस प्रवक्ता अनिल चैधरी मुन्नू, डा.जीत सिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, देव सिंह सिम्भालका, देवेन्द्र सिंह तोमर एड., मनोज राठी, महकार सिंह, प्रवेंद्र धैया,नगर पालिका के वार्ड 41 सभासद पद के दावेदार रजनीश देव तोमर, कैप्टन प्रवीन, श्रीमति रेनू तोमर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, कुलदीप सिवाच,ब्रजेश चैधरी, अरविन्द मलिक, प्रो.अमित मलिक, प्रवेन्द्र कुमार, भोपाल सिंह बालियान, ओमवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह बालियान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

गांधी कॉलोनी में चार साल के मासूम की ऐसे हुई दुखद मौत


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर 4 साल के मासूम युवराज की मौत हो गई। जाल डालने के लिए छोड़ी गई खाली जगह पर फाइबर डालकर छोड़ा गया था। मासूम का पैर पड़ते ही फाइबर टूट गया और मासूम नीचे जा गिरा। मृतक पूर्व मंत्री का बहन का पोता है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री योगराज सिंह की बड़ी बहन कुसुम अपने परिवार के साथ गांधी कॉलोनी में देहरादून पब्लिक स्कूल के पास रहती है। उनके पड़ोस में मकान का निर्माण चल रहा है। पड़ोसी के कहने पर कुसुम मकान देखने पहुंच गई। इस दौरान पीछे-पीछे उनका पोता युवराज भी चला गया। तीसरी मंजिल पर पहुंचकर मकान देख ही रहे थे कि युवराज ने फाइबर पर पैर रख दिया। पैर रखते ही फाइबर टूट गया और मासूम तीसरे मंजिल से मकान के सबसे निचले हिस्से पर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गम का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवराज के पिता वरुण सिंह सहकारी समिति तिसंग में एमडी हैं। 

व्यापारियों ने जीएसटी की छापेमारी के विरोध में रणनीति बनाई



मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजारों में की जा रही छापामारी और व्यापारियों के अनुचित तरीके से किए जा रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई । 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक मत से कहां गया कि जी एस टी विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुचित व मनमाने ढंग से प्रदेश में व्यापारियों पर अधिकारियों द्वारा जो छापामार कार्यवाही की जा रही है इस उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को बंद कराया जाएगा,अगर किसी की कोई शिकायत अधिकारियों के पास है या अन रजिस्टर्ड व्यापारी को रजिस्टर्ड कराने की बात है तो उसको नोटिस जारी करें एवं जवाब मांगे,इस तरह से प्रदेश भर के बाजारों में अफरा-तफरी एवं भय का माहौल पैदा करना गलत है 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि अधिकारियों के इस नकारात्मक रवैया का असर सीधा सीधा प्रदेश सरकार पर पड़ रहा है इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बाजारों मैं एक भय का माहोल व अफरा तफरी का माहौल पैदा किया जा रहा हैं किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होगा तो हम सब इकट्ठे होकर उसका विरोध करेंगे, जीएसटी विभाग का जो भी प्लान है वह व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर बताएं,संयोजक राकेश त्यागी द्वारा युवा व्यापारियों की टीम बनाकर जहां कहीं भी व्यापारियों का उत्पीड़न अधिकारियों द्वारा होगा उनका घेराव किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा,बैठक में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,सयोजक सतपाल सिंह मान, सुनील ग्रोवर,बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,विकी चावला शलभ गुप्ता,रवि,रमन, सुखबीर, रोहित, मनीष, निशांत, सुरेंद्र मित्तल, मौजूद रहे।

आध्यात्मिकता से ही मिलेगी तनाव से मुक्ति : संजय द्विवेदी



मुजफ्फरनगर। ब्रह्माकुमारीज  दिव्य अनुभूति धाम, बामनहेडी (रामपुर तिराहा) में समाधान मूलक पत्रकारिता से स्वर्णिम भारत की ओर विषय के अंतर्गत मीडिया कर्मियों  के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने  अपने ऑनलाइन  वक्तव्य में वर्तमान परिस्थितियों में  समाधानमूलक  पत्रकारिता को  अपनाने पर जोर दिया। पत्रकार एवं मीडियाकर्मी तनावग्रस्त रहते हैं, जिसका प्रभाव उनके तन और मन पर पड़ता है।

दिल्ली से पधारे ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशांत कुमार ने कहा कि आध्यात्मिक  ज्ञान को जीवन में लाने से सकारात्मकता, आत्मविश्वास, धैर्यता तथा निर्भयता का गुण  सहजता से प्राप्त होता है।  राजयोग का अभ्यास हमें मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और यथार्थ रूप से समाधानमूलक  पत्रकारिता से व्यक्तिगत,  पारिवारिक और सामाजिक परिवर्तन संभव है।

 मोहननगर गाजियाबाद से आई ब्रह्मा कुमारी लवली दीदी ने आध्यात्मिक ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं की पहचान, परमात्मा की पहचान तथा कर्मों की  गुह्य गति का ज्ञान होना आवश्यक है।  राजयोग का अभ्यास हमें मन से सशक्त, बुद्धि से जागृत तथा संस्कारों को परिवर्तन  कर दैवीय बनाता है। 

 मीडिया प्रभाग की दिल्ली एनसीआर की क्षेत्रीय संयोजिका राजयोगिनी सुनीता दीदी ने अपने आशीर्वचन में सभी के संपूर्ण स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाधानमूलक पत्रकारिता से सामाजिक परिवर्तन की कामना की। दिव्य अनुभूति धाम की निर्देशिका राजयोगिनी  जयंती दीदी ने गहन राजयोग की अनुभूति कराई और सबका धन्यवाद किया।ब्रह्माकुमार रमेश भाई ने भारतीय वायु सेना में सेवा करते हुए आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग से खुशनुमा जीवन के अनुभव को साझा किया।

दिल्ली से आए ब्रह्माकुमार गणेश भाई ने मंच संचालन कुशलतापूर्वक किया तथा बीके केतन कर्णवाल ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाषचन्द्र शर्मा, रवि गौतम समेत जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एडवोकेट टीसी रावत, बीके आदेश, बीके कपिल, बीके तारा, बीके उर्मिल, बीके मंजू बहन आदि का सहयोग रहा।

गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा


मुजफ्फरनगर । रविवार को बजरंग दल के हजारो कार्यकर्ताओ ने शहर में शौर्य यात्रा निकाली । यात्रा का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठन करने के उदेश्य के साथ यह संदेश देना था कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल हिन्दू धर्म, मठ मंदिर, गौ वंश, बहन बेटियों की सुरक्षा आदि के लिए दृढ़ संकल्पित है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री कोटेश्वर जी रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि बजरंग दल का ध्येय सशक्त समर्थ व दोष मुक्त हिन्दू समाज का निर्माण करना है। बजरंग दल का ये शौर्य संचलन हिन्दू समाज में भरोसा व आत्मविश्वास जगाने का काम करेगा।

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं मे उनके ओजस्वी संबोधन से जोश भर गया। सम्पूर्ण वातावरण भारत माता व जय श्री राम के नारो से गूँज उठा। संबोधन के पश्चात यात्रा SD इंटर कॉलेज से शुरू होकर प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, हनुमान चौक, बकरा मार्केट, नावलटी चौक, झाँसी की रानी से होते हुए वापस SD कॉलेज पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान 10 वाहिनीओ मे बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा पताका लेकर आगे बढ़ रहे थे।

समाज के विभिन्न संगठन व हिन्दू जनमानस ने दर्जन भर स्थानों पर पुष्प वर्षा व देश भक्ति गीतों से यात्रा का स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निधिश राज गर्ग रहे । संचालन जिला सह संयोजक पंकज दीप ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री अनूप कुमार, प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख शिवम चौधरी, जिला मंत्री सोहनवीर सिंह, जिला छात्र प्रमुख प्रतीक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मोहित बंसल, जिला सह सेवा प्रमुख अजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नितिन तायल, एबीवीपी जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर संयोजक युगांतर पुनडीर, राहुल राणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हितेश सिंह, आशीष सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी में चेयरमैन प्रत्याशी बनने हेतु हुए अनेक आवेदन



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर में जिले की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद एवं सभासद पद पर सपा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा घोषित कार्यसमिति सदस्य साजिद हसन नि०जिला मीडिया प्रभारी सपा,असद पाशा नि०जिला उपाध्यक्ष सपा, सचिन अग्रवाल नि० जिला कोषाध्यक्ष सपा, शलभ गुप्ता एडवोकेट नि० नगर महासचिव सपा,प्रोफेसर रोहन त्यागी नि० राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, डॉ नूरहसन सलमानी नि०जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा ने मौजूद रहकर सपा से प्रत्याशी के इछुक कार्यकर्ताओ से आवेदन प्राप्त किये।

सपा कार्यालय पर पहले दिन ही जनपद भर की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पदों व सभासद पद पर सपा से प्रत्याशी बनने हेतु अनेक सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आवेदन प्राप्त किये।

मौजूद कार्यसमिति के सपा पदाधिकारियो ने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनो पर सपा हाईकमान के निर्देशानुसार सपा की चुनाव चयन समिति पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के सम्बंध में विचार कर अंतिम निर्णय लेगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


   *दिनांक - 11 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया शाम 04:14 तक चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - ब्रह्म 12 दिसम्बर प्रातः 05:15 तत्पश्चात इंद्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:36 से शाम 05:58 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:06*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:56*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय :रात्रि 0835), रविपुष्यामृत योग (रात्रि 8:36 से 12 दिसंबर सूर्योदय तक)*

🔥 *विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...राहु का मंत्र है ...राहु भी खुश हो जायेंगे ।*

🙏🏻

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग 


🌷 *गोझारण* 🌷

👉🏻 *सर्दियों में कभी कभी गोझारण पी लिया करें| इअसे किडनी,लीवर बढ़िया रहेगा| खांशी की तकलीफ में फायदा होगा |*

👉🏻 *बालों में रूशी हो तो बाल शेम्पू की जगह पे गोझारण से धो लें | शेम्पू भी इतनी सफाई नहीं करता जीतनी गोझारण से हो जाती है| सारी रुसी साफ| नहाने के समय बाल में गोझारण लगाकर १-२ मिनट के बाद धो दें , रुसी साफ |*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है आप उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।


दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आपका घर के उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि हो सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे,लेकिन फिर भी आपके सभी काम समय से पूरे होंगे। यदि परिवार में बड़े लोग आपको किसी काम के लिए सलाह दें,तो आपको उसे मानना होगा। कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। किसी पुराने गलती के लिए आपको डांट खानी पड़ सकती है। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी,तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और व्यवसाय कर रहे लोग किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन उसका समाधान वह अपने किसी मित्र की मदद से कर सकते हैं। यदि साझेदारी में किसी व्यवसाय को कर रहे हैं,तो उसमें आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। आपको अपने पुराने लेन-देन के प्रति सावधान रहना होगा। व्यवसाय में समय रहते काम करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। यदि जीवनसाथी से आपकी कुछ अनबन चल रही थी,तो वह परिवार में बड़े सदस्यों की मदद से दूर होगी और आपको किसी प्रतियोगिता में यदि भाग लेना है,तो उसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा। आपको इधर उधर की बातों में ध्यान लगाने से अच्छा है कि अपने काम पर ध्यान लगाएं। कार्यक्षेत्र में आज कोई आपके ऊपर कोई गलत आरोप लगा सकता है,जिसमें आपको अपनी बात अधिकारियों के सामने रखनी होगी,नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है। शासन व सत्ता का सहयोग मिलने से आप पूरे जोश में रहेंगे और रोजगार की तलाश कर रहे लोग किसी बेहतर अवसर को पाकर प्रसन्न होंगे। रुका हुआ धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने कामों को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन फिर भी वह कम लाभ में ही अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे और किसी कार्य के संपन्न होने से आपको प्रसन्नता और खुशी बनी रहेगी। राजनीतिक कार्यों में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं और उन्हें कोई बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आपको व्यवसाय संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रूमानी दिन व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा,जिसके कारण आप किसी भी कार्य को करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और आप किसी सरकारी योजना में भी धन लगा सकते हैं। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे,जिनसे आपको प्रसन्नता होगी। घर परिवार में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे व वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। भाई बहनों के करियर को लेकर आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। यदि आपकी किसी मित्र से अनबन चल रही है,तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग अपने कुछ कामों को लेकर उलझन में रहेंगे,जिसके लिए उन्हें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी महिला अधिकारी के सहयोग से प्रमोशन मिलता दिख रहा है। आप किसी काम को अपने जूनियर पर टालने से बचें,नहीं तो वह कोई गलती कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है,तो उसे नजरअंदाज ना करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुडकर कार्य करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आप यदि करियर को लेकर परेशान चल रहे थे,तो आपकी चिंता भी समाप्त होगी और धर्म-कर्म के कार्यों आप काफी रूचि बढ़ेगी और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी से अपने मन की बात करने से बचें,नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उसमें आज उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप किसी से उधार लेने से बचें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं वे आज अपने साथियों से किसी बात पर ना उलझें। आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं,लेकिन वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी बात को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी,तो आज वह भी समाप्त होगी। आपको यदि संतान को कुछ जिम्मेदारी सौपी जायेगी,तो वह भी समय रहते पूरा करेंगे। रचनात्मक कामों के लिए किए गए प्रयास आपके फलीभूत होंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए मान सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और अधिकारी भी आपको अच्छे कामों के लिए शाबाशी देंगे और आपको कोई उपहार भी प्राप्त हो सकता है। दांपत्य जीवन में यदि कुछ अनबन चल रही हो,तो उससे आज मुक्ति मिलेगी और आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते है। आज आपके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। पारिवारिक रिश्तों में आप तालमेल बैठाने में कामयाब रहेंगे

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। आपको भाग्य के दृष्टिकोण से कुछ सुखद सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे,तो वह पूरा हो सकता हैं,लेकिन आपको व्यर्थ की भागदौड़ करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपना काफी समय उसी में ही लगा देंगे और आपके कुछ आवश्यक कार्य को कल पर टाल सकते हैं,जो बाद में आपके लिए समस्या बनेंगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी,जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आप बिना सोच विचार किए अपनी शान शौकत की वस्तुओं के लिए काफी धन व्यय कर करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी यदि वह किसी प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर रहे थे,तो उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। आप संतान के दायित्व की पूर्ति करके प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...