रविवार, 11 दिसंबर 2022

दुबई में एयर इंडिया के विमान में मिला सांप

 


नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से शनिवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। केरल के कालीकट से रवाना हुई फ्लाइट में दुबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड में एक सांप मिला। विमानन नियामक डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला और हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी सूचित किया गया। यह ग्राउंड हैंडलिंग लैप्स है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और उपयुक्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।

भाकियू की पंचायत में पहुंचे अफसर पर नहीं हटेगा धरना


मुजफ्फरनगर । निमार्णाधीन पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा गांव में बन रहे बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों को साथ लेकर 10 दिन से चल रहे धरने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज महापंचायत का आयोजन किया गया।

भारतीय किसान यूनियन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा मांग न माने जाने पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी जिसे भांपते हुए आज आज एन एच आई अधिकारी व तहसीलदार जानसठ और अधिकृत अधिकारी सिखेड़ा कोतवाल के साथ सिखेड़ा बाईपास पर धरना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिकारियों से लगभग आधा घंटे वार्ता की गई। जिस पर अधिकृत अधिकारियों ने मांग को मानते हुए कहा कि ना तो खेतों में सिंचाई हेतु जल मार्ग बाधित किया जाएगा और एक अंडरपास भी बाईपास के नीचे से खेतों में जाने के लिए निकाला जाएगा उसके लिए 10 दिन का समय समाधान के लिए रखा गया निष्कर्ष यह हुआ कि 10 दिन धरना जारी रहेगा और यदि 10 दिन में समाधान ना हुआ तो यह धरना बाईपास से हटकर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जाएगा। इससे यातायात बाधित होगा और यह सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब आंदोलन में खेतों में अनाधिकृत रूप से चरने वाले छुट्टा पशुओं का मामला भी शामिल किया जाएगा और यदि समाधान ना हुआ तो छुट्टा पशुओं को संबंधित थानों में और सरकारी दफ्तरों में ले जाकर बांधा जाएगा। पंचायत का संचालन टीटू राठी ने किया व पंचायत में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री, उत्तराखंड कोषाध्यक्ष चौधरी शुक्रमपाल सिंह बेनीवाल, मेरठ जिला प्रभारी अशोक घटायन, जोगिंदर पहलवान, संजीव पंवार, जिला अध्यक्ष महिला विंग सोनिया सैनी, ताई सोहनवीरी, रूपा चौधरी, उषा चौधरी, देव अहलावत, विकास चौधरी, अमरजीत तोमर, गुलबहार  राव, मोनू चौहान, गुलाब चौधरी सहित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता व सिखेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

सपा कार्यालय पर विधायक मदन भैया का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित नवनिर्वाचित विधायक खतौली मदन भैया के स्वागत में दोपहर से ही सपा नेता कार्यकर्ता भारी तादाद में जुटे हुए थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आने से रोके जाने तथा लंबी जद्दोजहद के बाद देर शाम खतौली विधानसभा से सपा रालोद गठबंधन के निर्वाचित विधायक मदन भैया देर शाम सपा कार्यालय पर पहुंच गए।

 सपा कार्यालय पर मौजूद सपा नेताओं व पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को उसके जिले में आने से रोका जाना बेहद निंदनीय कदम है। नवनिर्वाचित खतौली विधायक मदन भैया ने सभी सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व खतौली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहां पहली बार मुजफ्फरनगर में सभी जातियों ने मिलकर नफरत की भाषा बोलने वाले लोगों को एकता के साथ मिलकर सही जवाब दिया है इस जनमत का पूरी तरह सम्मान कायम रखा जाएगा। नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने कहा की लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हो रहा है की भाजपा सरकार हार से बौखला कर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ही अपने क्षेत्र तथा गठबंधन दलों के कार्यालय पर आने से रोक रही है इसका जवाब जनता स्थानीय निकाय चुनाव में तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी सपा कार्यालय पर स्वागत करने वालों में मीरापुर विधायक चंदन चौहान पुरकाजी विधायक अनिल कुमार पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष इल्म सिंह गुर्जर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा नेता अब्दुल्ला राणा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा सपा नेता विनयपाल प्रमुख असद पाशा सोमपाल सिंह भाटी सलीम मलिक संदीप धनगर शौकत अंसारी रोहन त्यागी नरेंद्र बाल्मीकि डॉक्टर नूर हसन सलमानी डॉ इसरार अल्वी गोल्डी अहलावत फिरोज अंसारी डॉ अली शेर अंसारी हाजी दिलशाद अंसारी रागिब कुरैशी सुमित बारी पंकज सैनी अजय कुमार चौधरी शशांक त्यागी काजी सरफराज नवेद रंगरेज धर्मेंद्र सिंह फिरोज अख्तर हरेन्द्र पाल वीरेंद्र तेजियांन संजीव लाम्बा इसरार अब्बासी डॉक्टर हनीफ अंसारी इसरार बालियान नईम अंसारी सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हेतु संजय गर्ग ने जिला अध्यक्ष को सौंपा अपना आवेदन

 


मुजफ्फरनगर । नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां भाजपा से टिकट लेने वालों की कतार बहुत लंबी है वही आज उसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग ने भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष अपना आवेदन दिया जिसमें उन्होंने मजबूती से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पेश की तथा उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता देश बंधु तोमर जितेंद्र कुछल योगेश मित्तल प्रवीण शर्मा विपिन चौहान दिनेश पाल बबलू धनगर शलभ गर्ग नवीन गोयल संजय मित्तल दीपक मित्तल व अन्य ने आवेदन पेश करवाया

भारतीय जैन महांसघ ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन द्वारा भारतीय जैन महांसघ रजि. शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को महासंघ द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया l  श्री सम्मेद शिखर जी जिला गिरिडह , झारखण्ड में है। यह भूमि जैनीयों की सिद्ध क्षेत्र भूमि है। इस भूमि से २० तीर्थंकर तथा अन्तानत भगवान मोक्ष गये lइस भूमि 30 जैन मन्दिर है इनमें भगवान के चरण बने हुये तथा प्रतिवर्ष लाखो की सख्या .में  तीर्थ  यात्री दर्शन हेतू आते  है l पहाड की वन्दना के लिये  यात्री सुबह 2 बजे शुद्व वस्त्र पहनकर नंगे पैर दर्शन के लिये जाते है तथा शाम 4 बजे वापस आते है। इस बीच कुछ खाते पीते नही है। मन्दिर में सिर्फ भगवान की भक्ति होती हेै। झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल बनाना चाहते है। जिसके कारण अशुद्धता होगी तथा गुण्डागर्दी भी होगी l लड़के लडकिया घूमेगें, खान पीना होगा l जैन समाज इसका विरोध करती है।सकल जैन समाज एवं भारतीय जैन महासंघ (रजिo)  ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमत्री के विनती तथा अनुरोध कर पत्र लिखा , आज भारतीय जैनमहासंघ के नेतृत्व  में विशाल रैली कर डीएम को ज्ञापन दिया गया l रैली में अशोक जैन, अखलेश जैन, प्रमोद जैन, नवनीत जैन, सुनील जैन, सुधीर जैन,  जितेन्द्र जैन, मनोज जैन, राहुल  जैन, आयुष जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन, आशीष जैन, अकुरं जैन, पवित्र जैन  , मनीष कुमार, आदि ग्णमान्य व्याक्ति मौजूद  रहे ।

निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कसी


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किए गए RO/ARO एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण कराया गया।

 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त निकायों हेतु नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अध्यक्ष एवं सदस्य को निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत उनके द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी समय स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की जा सकती है जिसके तत्पश्चात जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी तथा नगर निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं समस्त निर्वाचन संबंधित कार्यों को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसमें जनपद के  निकायों हेतु नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा जिस निकाय हेतु उन्हें नियुक्त किया गया है, वहां सकुशल मतदान संपन्न कराना उनका दायित्व है। सभी निर्वाचन प्रक्रिया का गंभीरता से अवलोकन करते हुए स्थानीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मदन भैया ने चौधरी नरेश टिकैत का लिया आशीर्वाद


मुजफ्फरनगर । खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने सिसौली पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया और बुके भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। 

उन्होंने स्व: चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा जलाई गई अखंड किसान ज्योत में घी डाला। सुबह जिला प्रशासन ने उन्हें मुजफ्फरनगर में नहीं घुसने दिया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...