शनिवार, 10 दिसंबर 2022

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने चार स्वर्ण, एक रजत तथा एक कास्य पदक जीते


मुजफ्फरनगर। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दून कॉलेज, सहारनपुर में किया गया जिसमें श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस पाठयक्रम के छात्र हर्ष ने 75-80 किग्रा भार वर्ग, प्रवेश ओहल्यान ने 54-57 किग्रा भार वर्ग, रितिक मलिक ने 86-92 किग्रा भार वर्ग तथा बीपीईएस के ही छात्र विनय परमार ने 67-72 किग्रा भार वर्ग में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णपदक पर कब्जा किया। इसके साथ ही बीपीईएस पाठयक्रम के विद्यार्थी शिवम देव ने 48-51 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक तथा बीपीईएस के छात्र महावीर कोशिश ने 63-67 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि दून कॉलेज, सहारनपुर में खेली गई मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये मुक्केबाजी प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किये। 

महाविद्यालय आगमन पर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने विजयी विद्यार्थियों को अंतरमहाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कास्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी सफलताओं के नित नये आयामों पर पहुॅच रहे है। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सुर्खिया बटोरी है। उम्मीद है कि सफलता का यह सिलसिला आगामी प्रतियोगिताओं में भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। डॉ0 अशोक ने टीम के कोच संदीप कुमार तथा मैनेजर प्रशान्त कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग को भी बधाई दी।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी छात्र-छात्रों को उनके कामयाबी पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत कुमार, तरूण आदि उपस्थित रहे।

तिब्बत को आजाद कराने का संकल्प


मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच मुजफ्फरनगर द्वारा मानव अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में लाला जगदीश प्रसाद स्कूल में गोष्टी का आयोजन किया गया जहां प्रमोद जी भाई साहब ने मानवाधिकार के के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और विजय वर्मा  व उनकी टीम ने संकल्प लिया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच मानवाधिकार के लिए खासकर उनका पड़ोसी देश तिब्बत जो कि छोटे भाई की तरह है, के मानवाधिकार के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ने का मन बनाया और तिब्बत को किसी भी हालात में आजाद कराने का भी संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में श्रीमान पायल वरिष्ठ भाजपा नेता,रेणुका शर्मा प्रांतीय मंत्री, विष्णु स्वरूप महामंत्री, लाला जगदीश प्रसाद स्कूल के अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेंद्र, अरुण खंडेलवाल कपिल पाल उपाध्यक्ष, दिनेश पुंडीर उपाध्यक्ष, ईश्वर पाल, केंद्र पाल, ऋषभ पाल, अश्वनी वर्मा  आदि लोग उपस्थित थे। 

सरकारी भर्तियों के लिए फर्जी कागजात तैयार करने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्वावेज तैयार कर लोगों से पैसे ठगने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी मोहर, मोबाईल आदि बरामद किए हैं। 

 जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नवीन भाटी थाना भौराकलां के नेतृत्व में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 157/22 धारा 406,420,467,468,471,506 भादवि में वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम जीदरान थाना को0सदर जनपद रोहतक, हरियाणा को भाज्जू नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मुहर Border Security Force New Delhi, 01 मुहर Raj Rif Center New Delhi, 01 मुहर Center Railway New Delhi, 01 मुहर Raj Rif Center New Delhi,  01 मुहर Jat Center Army Baraeilly, 01 अदद मोबाईल फोन ओपो कम्पनी, सरकारी नौकरियों के फर्जी विज्ञापन व सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, 03 स्टाम्प पैड काली, लाल, नीली, 04 पैन हरा,लाल, नीला , काला बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथी कैलाश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मनपुरा पोस्ट झखोरा झुंझुनू, राजस्थान व सरिता निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा पढे लिखे लडकों को नौकरी लगवाने के लिए रूपये लेकर मेरे व कैलाश के द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर मुहर लगाकर दे देते हैं, और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त का नाम व पता रोबिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम जीदरान थाना को0सदर जनपद रोहतक, हरियाणा बताया गया है।

मदन भैया को पुलिस ने खतौली से वापस लौटाया




मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आज मुजफ्फरनगर आ रहे विधायक मदन भैया को भंगेला चैक पोस्ट से वापस लौटा दिया। नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था। उन्हें शनिवार को मुजफ्फरनगर रालोद कार्यालय पहुंचना था। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था जिसके चलते भंगेला चेक पोस्ट पर स्वागत के लिए एक तरफ राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वहीं पुलिस प्रशासन का भी जबरदस्त जमावडा भंगेला चेक पोस्ट पर लग गया। जैसे ही विधायक मदन भैया मुजफ्फरनगर में आना चाहते थे तो जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया घंटों हंगामे और नारेबाजी के बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने मदन भैया को मुजफ्फरनगर में नहीं आने दिया जिसके बाद विधायक मदन भैया ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को एक केंद्रीय मंत्री के इशारे पर रोका जा रहा है।

पंजाब में थाने पर राकेट लांचर से हमला


तरनतारन। पंजाब में आतंकियों ने शुक्रवार आधी रात तरनतारन के सरहाली थाने को निशाना बनाते हुए राकेट लांचर से हमला किया है। हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार पंजाब के डीजीपी गौरव यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।

पुलिस थाने पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है। बता दें कि रात करीब एक बजे दागा गया राकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में बने सांझ केंद्र में गिरा। इससे भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

लखनऊ में तहलका मचाएगी प्रियंका


लखनऊ । शहर की राजनीति में इस बार किन्नर भी ताल ठोकेंगे। 

लखनऊ शहर की प्रियंका सिंह किन्नर ने इस बार लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में चुनावी राजनीति में उतरेंगी और मेयर पद हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनका नाम आने के बाद खलबली मची हुई है।

प्रियंका सिंह एक सोशल वर्कर एक्टिविस्ट और अभिनेत्री मॉडल है और उत्तर प्रदेश के स्तर पर किन्नर समाज को प्रदर्शित करती हैं।

लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के दो मामलों में लाखों रुपये हड़पने के मुकदमे शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किए है। एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमे दर्ज किए गए है। पुलिस ने जांच शुरू की हैं।

मेरठ के मोदीपुरम निवासी सुधीर सैनी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका मोदीपुरम बाइपास पर गन्ने के रस से उत्पाद बनाने का काम है। मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी राम कुमार धीमान, सचिन कुमार व नीरज कुमार गोशाला नदी रोड माइक्रोटेक इंजीनियर्स के नाम से कंपनी चलाते है। आरोपियों से उन्होंने मशीन खरीदना तय किया था। आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में छह लाख 42 हजार भुगतान किया। इसके बाद भी उन्हें मशीन नहीं दी गई। इससे वह मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो चुका है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा खांजापुर बुढ़ाना रोड निवासी संजीव कुमार ने लिखाया कि उनकी स्वागत एंटर प्राइजेज के नाम से लोहा, सीमेंट, कंक्रीट बेचने की फर्म है। पड़ोस में रहने वाले मोनू की पत्नी प्रीति का उनके घर आना जाना था। प्रीति ने बताया कि उसका पति मोनू टीहरी सरिया मिल और जेठ सोनू बाबा सरिया मिल में काम करते है। वह सस्ते दाम पर सरिया दिला सकते है। विश्वास कर 30 लाख रुपये दे दिए गए। मगर, इस परिवार ने सरिया नहीं दिलाया। रुपये वापस मांगने पर दस दस लाख के तीन चेक दिए, जो भुगतान के वक्त बाउंस हो गए। अब आरोपी परिवार धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों व उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...