शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022
मुजफ्फरनगर के कई मांसाहारी होटलों पर जीएसटी टीम का छापा
मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही की मैनपुरी चुनाव ड्यूटी में मौत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी अर्चित शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कृष्णापुरी का चुनाव ड्यूटी पर मैनपुरी जाते समय एक्सीडेंट हो गया था , जिसके चलते उसे मेरठ के न्यूटीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गमगीन माहौल में नदी रोड शमशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया
हिंदू युवती का अपहरण कर जबरन निकाह व मां के कपडे फाडने वाले गिरफ्तार
फतेहपुर. जिले में एक और धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आठ माह पहले अगवा हुई हिंदू लड़की का धर्मांतरण करने के बाद उसका जबरन निकाह किया जा रहा था. मामले की भनक लगते ही लड़की की मां मौके पर पहुंच गई, जब लड़की की मां ने जबरन निकाह का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं बेखौफ आरोपियों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मौलवी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में लड़की की मां की तहरीर पर मौलवी कल्लू समेत 10 लोगो के खिलाफ अपहरण, धर्मांतरण, मारपीट, छेड़खानी, जान से मारने की धमकी और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना असोथर थाना क्षेत्र के सातोपीत गांव की है. बता दें, कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहरगंज की रहने वाली मानसी गुप्ता 8 मई 2022 को संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी. इस मामले में मां अंजुला गुप्ता ने कोतवाली में बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
श्री राम कालेज ने जीते चार गोल्ड, 2 सिल्वर व एक कांस्य पदक
मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बेस्ट फिजिक मैन, पॉवर लिफ्टिंग खिताब के साथ-साथ भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग मॉं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में 04 गोल्ड, 02 सिल्वर तथा 1 कांस्य पदक जीते।
श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के अंतर्गत चल रही अन्तर्महाविद्यालय भारोत्तोलन, पॉवर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतरमहाविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के साथ-’साथ 04 गोल्ड, 02 सिलव्र तथा 1 कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
श्रीराम कॉलेज की बीपीईएस द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ ने भारोत्तोलन (109 किलोग्राम) पुरूष वर्ग में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णपदक पर कब्जा किया तथा इसी प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने भारोत्तोलन (83 किलोग्राम) पुरूष वर्ग में सिल्वर पदक प्राप्त किया। वही दूसरी ओर बीपीएड द्वितीय वर्ष के छात्र निखिल कुमार ने पॉवर लिफ्टिंग (83 से 93 किलोग्राम) पुरूष वर्ग में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट स्ट्रोंग मैन ट्राफी पर कब्जा किया तथा बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र सत्यम ने पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के (60 से 65 किग्रा) में गोल्ड, वही बीपीईएस द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश ने पॉवर लिफ्टिंग (83 किलोग्राम वर्ग) में गोल्ड, बीपीईएस द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ कुमार ने पॉवर लिफ्टिंग (109 किग्रा) में कास्य पदक हासिल कर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। वही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र शोएब ने 50 किग्रा वर्ग भार में गोल्ड मेडल के साथ-साथ बेस्ट मस्कुलर मैन की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वही बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र सत्यम ने इसी प्रतियोगिता में 65 किग्रा वर्ग भार में सिल्वर मेडर प्राप्त किया। अंतरमहाविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता तथा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये टीम के मैनेजर प्रमोद कुमार तथा कोच प्रशांत कुमार ने बताया की प्रतियोगिता में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। भारोत्तोलन, पॉवर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता दिनांक 08 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2022 को इंद्रप्रस्थ इंस्ट्रीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी, ऊमाही कोटा, सहारनपुर में खेली गयी।
इस अवसर पर श्रीराम कॉेलेज कि निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी विजयी खिलाडियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
महाविद्यालय आगमन पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, ने सभी विजयी खिलाडियों को प्रतियोगिता में पदक जीतने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट की और कहा कि श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ खेलो में भी अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह बडे गर्व की बात है। उन्होंने ने आशा व्यक्त कि सफलता का यह सिलसिला आगामी प्रतियोगिताओं में भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक, डा0 विनीत कुमार शर्मा ने सभी विजयी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को निरतंर बढ़चढ़कर इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहना चाहिए। ताकि उनके निकट भविष्य में खेल के उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने में सहायता मिलेगी। इससे उनके ज्ञान एंव कौशल में भी निरंतर विकास होगा।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी खिलाडियों को सम्मानित किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत कुमार, तरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।
नगर निकाय चुनाव का खाका तैयार, बस डेट का इंतजार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दावेदारों को चुनाव का अभी और इंतजार करना होगा। निर्वाचन आयोग के 14 दिसंबर के बाद चुनाव का ऐलान करने की उम्मीद है। पहले यह उम्मीद थी कि तीन सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के अगले दिन 9 दिसंबर को चुनाव का ऐलान हो सकता है,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,क्योंकि नगर निकाय चुनाव का आरक्षण काफी देरी से जारी किया गया है।जिससे चुनाव का ऐलान भी देरी से होगा।
उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम के मेयर 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष चेयरमैन का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था।आरक्षण की आपत्तियों को 12 दिसंबर की शाम तक शासन ने मांगा है। 12 दिसंबर को आरक्षण की आपत्ति आने के बाद 13 और 14 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण होगा। जिससे नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 14 दिसंबर के बाद ही लगने की उम्मीद है। इससे चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह से 15 जनवरी तक संपन्न होने की उम्मीद है।बता दें कि इस दौरान कड़ाके की ठंड और कोहरा होता है।मतदाताओं को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मतदान करना होगा।नगर निकाय चुनाव का कार्यकाल अधिकांश निकाय में 5 जनवरी और कुछ में 8 जनवरी तक है।
ऐसे बढा मदन भैय्या का ग्राफ
क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 मदन भैया राष्ट्रीय लोक दल 97071 68 97139 54.04
2 राजकुमारी भारतीय जनता पार्टी 74906 90 74996 41.72
3 यशपाल सिंह मजदूर किसान यूनियन पार्टी 477 1 478 0.27
4 रमेश भागीदारी पार्टी(पी) 1847 2 1849 1.03
5 निर्मल प्रताप सिंह निर्दलीय 522 1 523 0.29
6 प्रदीप कुमार निर्दलीय 108 1 109 0.06
7 प्रमोद आर्य निर्दलीय 1803 0 1803 1
8 यजपाल सिंह राठी निर्दलीय 123 0 123 0.07
9 मौ0 युसुफ निर्दलीय 164 0 164 0.09
10 वकार अजहर निर्दलीय 147 0 147 0.08
11 सन्तोष निर्दलीय 712 1 713 0.4
12 सुदेश निर्दलीय 240 0 240 0.13
13 सुरेशवती निर्दलीय 145 0 145 0.08
14 संजीवकुमार निर्दलीय 478 3 481 0.27
15 इनमे से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 838 0 838 0.47
Total 179581 167 179748
कश्यप चौक पर हुआ भूमि पूजन व भंडारा
महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा भी स्थापित कराई जाए-मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि नगर के किसी भी चौराहे पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा नहीं है, इसलिए काली नदी चौक पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। काली नदी चौक पर आज महर्षि कश्यप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूजन व भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर पूजन के पश्चात स्वर्गीय बाबू जयपाल कश्यप पूर्व सांसद भारत सरकार की पुण्यतिथि पर भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि काली नदी चौक पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा स्थापित कराई जाए और लखनऊ के गोमतीनगर की तरह ही काली नदी के किनारे सौंदर्यकरण कर पिकनिक स्पॉट बनाया जाए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतवीर प्रधान, योगेन्द्र मुन्ना, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, पंकज कश्यप एडवोकेट, जलसिंह फौजी, सुरेंद्र कश्यप, अशोक कश्यप ठेकेदार, सुखपाल कश्यप कानूनगो, रामकुमार कश्यप, हरगोपाल कश्यप एडवोकेट, युवराज सक्षम चौधरी आदि मौजूद रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...