शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 09 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 11:34 तक द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - शुभ 10 दिसम्बर रात्रि 03:44 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:09 से दोपहर 12:31 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:05*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:56*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कर्ज हो तो* 🌷

💰 *किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फूल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :*

🌷 *ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |*

🌹 *और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फूल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहते हुए पानी में (नदी में) बहा दे |*

🙏🏻 *- ऋ‍ण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।

दूसरा उपाय शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *पौष मास* 🌷

🙏🏻 *पौष हिन्दू धर्म का दसवाँ महीना है। इस वर्ष 09 दिसम्बर 2022 (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से पौष का आरम्भ हो गया है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अभी मार्गशीर्ष मास है।) पौष मास की पूर्णिमा को अधिकांशतः चंद्र पुष्य नक्षत्र में होते हैं। तैत्तिरीय संहिता में पौष का नाम सहस्य बताया गया है। यह मास दक्षिणायनांत है। पौष मास में अधिकांशतः सूर्य धनु राशि में होते हैं। पौष मास को खर मास बहुत से लोग मानते हैं और इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते विशेषतः जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएँ।*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व* *अध्याय 106 के अनुसार “पौषमासं तु कौन्तेय भक्तेनैकेन यः क्षिपेत्। सुभगो दर्शनीयश्च यशोभागी च जायते।।” जो पौष मास को एक वक्त भोजन करके बिताता है वह सौभाग्यशाली, दर्शनीय और यश का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौषमास में पूरे महिनेभर जितेन्द्रिय और निराहार रहकर द्विज प्रात:कालसे मध्यांन्ह कालतक वेदमाता गायत्रीका जप करें | तत्पश्चात रातको सोने के समयतक पंचाक्षर आदि मन्त्रों का जप करें | ऐसा करनेवाला ब्राह्मण ज्ञान पाकर शरीर छूटने के बाद मोक्ष प्राप्त कर लेता हैं |* 

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पौष मास में नमक के दान से षडरस भोजन की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *पौषमास में शतभिषा नक्षत्र के आने पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए*

🌷 *महाभारत अनुशासन पर्व में ब्रह्मा जी कहते हैं*

*पौषमासस्य शुक्ले वै यदा युज्येत रोहिणी। तेन नक्षत्रयोगेन आकाशशयनो भवेत्॥*

*एकवस्त्रः शुचिः स्नातः श्रद्दधानः समाहितः। सोमस्य रश्मयः पीत्वा महायज्ञफलं लभेत्॥*

🙏🏻 *पौषमास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन रोहिणी नक्षत्र का योग हो, उस दिन की रात में मनुष्य स्नान आदि से शुद्ध हो एक वस्त्र धारण करके श्रद्धा और एकाग्रता के साथ खुले मैदान में आकाश के नीचे शयन करे और चन्द्रमा की किरणों का ही पान करता रहे । ऐसा करने से उसको महान यज्ञ का फल मिलता है।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड के अनुसार चैत्र, पौष तथा भाद्रपद मास के पवित्र मंगलवार को भगवान विष्णु ने भक्ति पूर्वक तीनों लोकों में लक्ष्मी पूजा का महोत्सव चालू किया। वर्ष के अन्त में पौष की संक्रान्ति के दिन मनु ने अपने प्रांगण में इनकी प्रतिमा का आवाहन करके इनकी पूजा की। तत्पश्चात तीनों लोकों में वह पूजा प्रचलित हो गयी।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार धनु की संक्रांति से युक्त पौषमास में उष:काल में शिव आदि समस्त देवताओं का पूजन क्रमश: समस्त सिद्धियों की प्राप्ति करानेवाला होता हैं | इस पूजन में अगहनी के चावल से तैयार किये गये हविष्य का नैवेद्य उत्तम बताया जाता हैं | पौषमास में नाना प्रकार के अन्नका नैवेद्य विशेष महत्त्व रखता हैं |*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक


27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक


एकादशी


19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी

प्रदोष


21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.

पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचना होगा। आप यदि किसी परिवार के सदस्य के विवाह को लेकर चिंतित थे,तो आपकी वह चिंता समाप्त होगी। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप उसे खरीद सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और किसी काम को करने में पूरे रुचि दिखाएंगे। आप सोच विचारकर कोई निर्णय लें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार में आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं,जो बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी नये घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय में किसी पुरानी गलती से सबक लेंगे और किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें,नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी को लेकर आप शॉपिंग पर जा सकते हैं। आपको आज नौकरी से संबंधित कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है। आपको कुछ समय अपने माता-पिता की सेवा में भी लगाना होगा 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य के सेहत की चिंता सता रही थी,तो वह भी आज पूरे होंगी। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। आय में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे,जिन पर आपको लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी। यदि आपने अपनी माताजी से कोई वादा किया था,तो आपको उसे पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी, जिसमें आपको किसी भी वाद विवाद में चुप रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे और जिसके कारण आपको तनाव बना रहेगा। परिवार में आप अपनी बात लोगों के सामने आसानी से रख पाएंगे। आपको किसी लेनदेन के मामले को निपटाने के लिए अपने भाइयों से मदद की आवश्यकता होगी। किसी काम के लिए आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और कोई बड़ा लाभ हाथ लगने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे और आप अपने साथी के साथ रूमानी दिन व्यतीत करेंगे,लेकिन शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। परिवार में यदि कोई अनबन आपको लंबे समय से परेशान कर रही है,तो उसके कारण आपको तनाव बना रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं। आपको घर परिवार में किसी की कोई बात बुरी लगेगी,तो भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा,नहीं तो कोई उनके साथ धोखा कर सकता है। आपको किसी बड़े निवेश से पहले सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में आज वृद्धि होगी। काम अत्यधिक काम होने के कारण आपको थकान का अनुभव रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में सलाह मशवरा करना होगा, तभी आगे बढ़ना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने किसी मित्र द्वारा कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा और परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आप संतान के व्यवहार को लेकर कुछ समस्या हो सकती है,जिसके लिए आप उनसे बातचीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

बिजनेस कर रहे लोग यदि लंबे समय से किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे,तो उन्हें आज उससे छुटकारा मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप फूले नहीं समाएंगे और अपने माता-पिता के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन हो सकता है और कार्यक्षेत्र में आपको दिए गए सुझावों का स्वागत होगा,जिससे अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो उसके लिए आप अपने परिजनों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा,नहीं तो आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है,लेकिन उन्हें पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को अपनाना होगा, तभी वह लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी काम की चिंता बनी रहेगी और आपके कुछ विरोधी भी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर की चिंता सता सकती हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह आज आप उसकी वसूली कर सकते हैं। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में धन बहुत ही सोच विचारकर लगाना होगा,नहीं तो धन फंस सकता है। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम सफलता दिलाने वाला रहेगा और परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने किसी शारीरिक कष्ट को शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है,नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आप से पहले कोई गलती हुई थी,तो आपको उसका भय सताएगा और यदि आपको किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले,नहीं तो कोई आपको गलत सलाह दे सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर पहले सपना और अब राजकुमारी को हरा ले गई भाजपा के मै की राजनीति


 मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा में विक्रम सैनी को सजा होने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा के कई बड़े नेताओं की प्राण प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। जो आज चकनाचूर हो गई। इसमें केंद्र सरकार के राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक पश्चिम प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं दोनों उपमुख्यमंत्रीयों के दौरे के बाद भी क्षेत्र की जनता ने विक्रम सैनी और उसका परिवार को एक सिरे से नकारते हुए मदन भैया के पक्ष में वोटिंग की जिसका नतीजा यह रहा कि मदर भैया ने 22165 वोटों से जीत हासिल कर भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को लोहे के चने चबा दिए। मतगणना स्थल से 22 राउंड के बाद प्रत्याशी राजकुमारी सैनी अपने समर्थकों के साथ हार मान कर बाहर निकल आई। 27 वे राउण्ड के बाद जब रिजल्ट की घोषणा की गई तो केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का चेहरा मायूसी से लटक गया और वह इधर-उधर बगले झांकने लगे। डॉक्टर संजीव बालियान को पहले भी 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चरथावल विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय विजय कश्यप की पत्नी भारी मतों से हार प्राप्त हुई थी ऐसा ही आलम आज खतौली विधानसभा में देखने को मिला जहां पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को केंद्र और प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने खतौली विधान सभा को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी थी, परंतु नतीजा चरथावल विधानसभा जैसा ही रहा। जाट बाहुल्य क्षेत्रों में डॉक्टर संजीव बालियान को एक सिरे से नकारा गया, जयंत चौधरी का का नशा युवाओं सहित बुजुर्गों के सिर चढ़कर बोला वहीं दूसरी ओर दलित बाहुल्य क्षेत्रों में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का नशा भी दलितों और पिछड़ों के सिर चढ़कर बोला। मुस्लिम क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के नाम पर मदन भैया को एकतरफा वोट की गई। जिसका नतीजा यह रहा कि क्षेत्रीय विधायक रहे विक्रम सैनी द्वारा क्षेत्र में लोगों के साथ की गई बदतमीजीयों से ऊबकर लोगों ने बाहरी प्रत्याशी की तरफ अपना रुख कर उसे भारी मतों से विजई बनाएं।

लायंस क्लब दिव्य ने छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किये

 


मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर ‘दिव्य’ की ओर से नई मंडी पटेलनगर स्थित जैन कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किये गये। यह सेवा कार्य क्लब द्वारा अपनी जारी सेवाओं के क्रम में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन रजनीश गोयल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं पीएमजेएफ लायन विनय कुमार मित्तल पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लायन्स क्लब ‘दिव्य’ के मुख्य पैटर्न एमजेएफ लायन गिरीश अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि क्लब द्वारा लगभग 600 छात्राओं को स्वेटर एवं जूतों का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार जैन ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सचिव लायन सुलेख कुमार मित्तल एवं ट्रेजरार लायन अमित गोयल ने कहा कि यह सेवा कार्य भविष्य में और तेजी से करने के लिये क्लब के सदस्यों को कहा है। इस अवसर पर लायन्स क्लब उन्नति से लायन अजय अग्रवाल, लायन अनिल कुमार बिन्दल, लायन रजनीश अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन अजय गर्ग, लायन अंकित बिन्दल, लायन श्रवण गर्ग, लायन पवन अग्रवाल, लायन रामकुमार त्यागी, लायन नन्द गोपाल लायन अंकित अग्रवाल, लायन संदीप सिंघल, लायन तरूण गुप्ता, लायन रजत जैन, लायन अनुज अग्रवाल, लायन श्याम गुप्ता, लायन अनिल अग्रवाल, लायन विभूति गुप्ता, लायन सत्य प्रकाश गोयल एवं सभी लायन उपस्थित रहे। इस अवसर पर लायन प्रदीप जैन डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। लायनेड श्रीमती कल्पना जैन द्वारा प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन प्रभा का स्वागत किया गया।

मदन भैय्या की जीत पर मना जश्न

 


मुजफ्फरनगर । मदन भैय्या की जीत पर रालोद और सपा कार्यालय पर जश्न मनाया गया। लड्डू बांटकर व ढोल पर डांस तथा पटाखे फोड़कर युवा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने इसे चौधरी जयंत, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। इस मौके पर विधायक अनिल कुमार व पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौजूद थे। मतगणना स्थल से बाहर आकर मदन भैया ने खतौली की जनता का आभार व्यक्त किया। 

रालोद सपा गठबंधन की बड़ी जीत के रूप में मदन भैय्या की सफलता से सपा कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सुबह से ही संभावित जीत के प्रति आश्वस्त सपा नेता कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे थे गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या की लगातार बढ़त से उत्साहित कार्यक्रताओं का जमावडा लगातार बढ़ता गया।


सपा कार्यालय पर मौजूद जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,साजिद हसन,सलीम मलिक, सचिन अग्रवाल,शलभ गुप्ता एडवोकेट, सत्यवीर त्यागी,प्रवीण मलिक,असद पाशा,डॉ इसरार अल्वी,डॉ नुर हसन सलमानी,खतौली चेयरमैन पुत्र काज़ी नबील अहमद,जावेद सोल्जर, इमलाक प्रधान, इरशाद चौहान,फिरोज अंसारी,शमशेर मलिक, शिवम त्यागी,सलमान त्यागी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या व डिम्पल यादव की रिकार्ड मतों से जीत पर  "अखिलेश यादव जिंदाबाद" "जयंत चौधरी जिंदाबाद" "चन्द्रशेखर रावण जिंदाबाद" के नारों के साथ जीत की खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे वही युवा कार्यकर्ताओ ने ढोल की थाप पर डांस कर पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की विनाशकारी नीतियों व लोकतंत्र से खिलवाड़ पर  जनता में भारी गुस्सा है इसलिये ही जनता ने मैनपुरी व खतौली में गठबंधन को रिकार्ड मतों से जिताकर भाजपा के प्रति अपने गुस्से का इज़हार किया है उन्होंने कहा कि रामपुर में भाजपा की जीत नही बल्कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।

खतौली उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया की 22000 वोटों से जीत

 मुजफ्फरनगर । रा


ष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मदन भैया की 22165 मतों से हुई जीत राष्ट्रीय लोक दल व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर औपचारिक घोषणा होनी हुई बाकीहोना बाकी

खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का विक्रम सैनी का परिवार को टिकट देना सबसे बड़ी भूल, क्षेत्र की जनता ने कहा नहीं चाहिए कमल का फूल

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर में 4 सीटों पर हार के बाद सबक न लेकर फिर से वही गलती 2022 के खतौली विधानसभा के उपचुनाव में दोहराई गई थी। जिसका खामियाजा आज भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े नेताओं के प्रचार प्रसार के बाद भी भुगतने के लिए तैयार बैठी हुई है। खतौली विधान सभा को बाहरी प्रत्याशी ज्यादा ही पसंद है। जिसको लेकर खतौली विधानसभा की जनता ने जमकर नलका चलाया, वही जनता का कहना है कि "विक्रम सैनी के परिवार को टिकट की भूल, हमें नहीं चाहिए कमल का फूल" यह वाक्य आज मतगणना स्थल पर पूर्ण होता नजर आ रहा है साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी बीच में ही मतगणना को छोड़कर मतगणना स्थल से बाहर चली गई। भाजपा के खेमे में मायूसी नजर आ रही है। 

खतौली विधानसभा के उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल स्थानीय होने के नाते भी वोटरों को नहीं जा पाए, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों का जखीरा भी भाजपा का कमल खिलाने में असफल रहा, वहीं दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का जादू दलितों पर चढ़कर बोला। जिससे दलितों ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया विक्रम सैनी के उल्टे सीधे बोल और गाली गलौज करें वार्ता से नाराज लोगों ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया।

खतौली विधान सभा मतगणना बीच में छोडकर निकली राजकुमारी सैनी, देखे विडियो

 


मुज़फ्फरनगर।कहते हैं कि हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और आखिर तक लड़ना चाहिए लेकिन यहां तो कुछ और ही देखा जा रहा है अभी रिजल्ट आने में बहूत समय हैं लेकिन कुछ राउंड होने के बाद ही खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी राजकुमार सैनी मतगणना स्थल से बाहर निकलकर जा रही हैं और वही एक पत्रकार आवाज देकर सकल दिखाने की बात भी बोल रहा हैं!

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...