गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश में होंगे परिषदीय शिक्षकों के तबादले


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक अंत:जनपदीय तबादले शीतकालीन और ग्रीष्मावकाश में किए जाएंगे। शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शैक्षिक सत्र में कभी भी आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने परिषदीय शिक्षकों के अंत:जनपदीय और परस्पर स्थानांतरण के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जिला स्तर पर डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए और बीएसए दफ्तर के वित्त एवं लेखाधिकारी को सदस्य नियुक्त किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों के प्राथमिक अनुभाग में तैनात शिक्षकों का विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है लिहाजा प्राथमिक विद्यालयों में पारस्परिक स्थानांतरण में शिक्षकों की भाषा, विषय और गणित की बाध्यता नहीं रहेगी। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की विषयवार तैनाती की जाती है इसलिए पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन दोनों शिक्षकों के विषय और पद समान होने पर ही स्वीकार किए जाएंगे। एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दूसरे प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तबादला किया जा सकेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक का दूसरे उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर स्थानांतरण हो सकेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का तबादला दूसरे उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर होगा। लेकिन संविलियन वाले विद्यालयों में यह मानक लागू नहीं होंगे। आवेदन पत्र जमा कराने के बाद उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर संशोधन या परिवर्तन का मौका नहीं दिया जाएगा। 

ग्रामीण सेवा संवर्ग के शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण एक गांव से दूसरे गांव और नगर सेवा संवर्ग के शिक्षकों का पारस्परिक तबादला शहर के भीतर ही एक से दूसरे स्कूल में हो सकेगा। 

पारस्परिक स्थानांतरण का कार्यक्रम

- शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक शैक्षिक सत्र के दौरान कभी भी आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

- शिक्षकों को आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि से 15 दिन की अवधि में उसका प्रिंट आउट संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।

- उसके बाद बीएसए की ओर से 15 दिन की अवधि में आवेदन की पात्रता और अपात्रता का परीक्षण संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से कराया जाएगा।

- आवेदन का सत्यापन होने के बाद  बीएसए की ओर से एक महीने की अवधि में जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर आवेदन पर निर्णय लिया जाएगा। 

- पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति 15 दिन की अवधि में जिला स्तरीय समिति के समक्ष पेश की जा सकेगी।

- स्थानांतरण आदेश ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश में जारी किए

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा बार कोड और मोनोग्राम


 प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान कॉपियों में अब किसी भी तरह के हेरफेर की कोई आशंका नहीं रह जाएगी। यूपी बोर्ड ने पहली बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की कॉपियों पर बार कोड और मोनोग्राम लगाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं बड़ी राहत मिलेगी। बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए गवर्नमेंट प्रेस को तीन करोड़ से अधिक कॉपियां छापने का आॅर्डर दिया है। जनवरी तक सभी जिलों को कॉपियां भेज दी जाएंगी और हर कॉपी पर बार कोड एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम भी होगा। 

यूपी बोर्ड की 2023 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 3113485 और इंटरमीडिएट में 2750913 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कॉपियों पर बार कोड लगाए जाने के बाद अगर उन्हें बदला जाता है तो यह गड़बड़ी आसानी से पकड़ में आ जाएगी। इसी क्रम में यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा में पहली बार सिलाई वाली कॉपियां तैयार कराई जा रहीं हैं। 

पहले कॉपियों पर स्टेपल किया जाता था। अक्सर शिकायतें आती थीं कि स्टेपल की पिन निकाल कर कॉपियां बदल दी गईं हैं। हालांकि, इन शिकायतों के बाद यह साबित करना मुश्किल होता था कि कॉपियां बदली गईं हैं, लेकिन बार कोड लगाए जाने के बाद अब किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रह जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 08 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:37 तक प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी दोपहर 12:33 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - साध्य 09 दिसम्बर रात्रि 03:12 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:52 से शाम 03:14 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:04*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- मार्गशीर्ष पूर्णिमा*

🔥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कपूर मिश्रित जल* 🌷

👉🏻 *गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कपूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *बलवर्धक* 🌷

➡ *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुबह उठते वक्त* 🌷

🌞 *सुबह उठकर जो " ॐ ब्रह्मणे नमः " " ॐ ब्रह्मणे नमः" गुरु साक्षात् ब्रह्म स्वरुप है | गुरु का स्मरण करते हुए " ॐ ब्रह्मणे नमः " ऐसा जो मन में बोलता है, और वंदन करता है वो समस्त तीर्थो में स्नान करने और समस्त यज्ञो में भाग लेने का पुण्य प्राप्त करता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक


27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक


एकादशी


19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी

प्रदोष


21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.

पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

* जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। पारिवारिक कार्यों में आप तेजी बनाए रखें,यदि कुछ समस्या चल रही है,तो उसका निपटारा बहुत ही सावधानी से करें नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी सूचना के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवन स्तर में सुधार बना रहेगा। आपको अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई परिचित आपके घर दावत पर आ सकता है,जिससे आपका कुछ धन भी व्यय होगा। यदि पिताजी को कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही है,तो आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी और परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। आपको आज अपने कुछ लंबे पड़े हुए रिश्तों की सुध बुध लेनी होगी। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिले,तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाने से बचना होगा और कुछ दीर्घ कालीन योजनाओं को गति मिलने से आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियों से झड़प हो सकती है,जिसमें आपको अपनी बात उनके सामने रखनी होगी,नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से कार्य करने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे,जिनके लिए आप कोई बजट बनाकर चल सकते हैं। आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा और रिश्तेदारों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा। आपको अक्समात किसी विपरीत परिस्थिति के कारण यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी परिजन के मिलने से आप अपने काफी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे और यदि आपको कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है,तो वह भी आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी कार्य को करने के लिए रहेगा। आप किसी साथी की सलाह से प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं,जो आपके लिए बेहतर रहेगी। आपको बिजनेस में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे और आप अपने किसी बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने को मिल सकता है। वरिष्ठ सदस्य से आप किसी पिछली गलती के लिए माफी मांग सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है,उन्हें कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती है,जो उनके लिए प्रसन्नता का कारण बनेगी। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे और आपके पद और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपको अपने कामों में सक्रियता बनाए रखनी होगी और कामों को लेकर निसंकोच आगे बढ़े। आपको लगन व मेहनत से काम करने होंगे,तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आपकी वृद्धि होती दिख रही है। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। विधार्थियों का उच्च शिक्षा पर पूरा जोर रहेगा और जो लोग कामकाज की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलने से अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं,जहां आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। आपको अपने कार्यों में तेजी बरतनी होगी,नहीं तो समस्या हो सकती है और आय में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आप अपने कार्यक्षेत्र पर पूरा ध्यान लगाएं,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने किसी काम में लापरवाही बरती,तो आपको बाद में इसके लिए परेशान होना होगा। आप अपने करीबियों के कहने में आकर जोखिम बिल्कुल ना उठाए,नहीं तो समस्या हो सकती है और व्यवसाय कर रहे लोग अपने अधिकारियों की बात मानकर चलेंगे,तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है,जो आपकी लिए समस्या लेकर आएगी। आपको किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको नेतृत्व क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और आपको अपने आवश्यक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,लेकिन आप उन्हें पहचानकर उन पर अमल करेंगे तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने रिश्तों को सूझबूझ दिखाते भी निभाना होगा,नहीं तो उनमें समस्या सकती है। साझेदारी में यदि आपने किसी काम को किया हुआ है,तो वह आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों पर भरोसा ना करें,नहीं तो वह आपके इस भरोसे को तोड़ सकते हैं और आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा और छात्र को अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखें,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखेंगे। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है,जो आपके लिए समस्या लेकर आयेगा। आप अपने कुछ करीबियों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे और विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे,तभी उन्हें जीत मिलती दिख रही है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को आसानी से माफ कर पाएंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आप किसी अहम निर्णय को अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही ले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी की योजना बना सकते हैं। आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व साथ भरपूर मात्रा में मिलेगा और जो लोग करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं,वह किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको अपने कार्य में धैर्य व साहस बनाए रखना होगा। घर परिवार में आप सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपको जरूरतों की लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी मनवांछित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है और आप घरेलू मामलों में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आप अपने आवश्यक कार्य मे सूची बनाकर चलेंगे,तभी उन्हें समय रहते पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कोई पुराना लेनदेन आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है। सरकारी काम से जुड़े लोग आज अच्छा नाम कमाएंगे। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने का प्रयास करेंगे और आपको यदि कोई सूचना सुनने को मिलेंगी,तो आप उसे तुरंत ही अपने परिजनों को देंगे। आप किसी भव्य आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी जिम्मेदार व्यक्ति से सलाह लेना बेहतर रहेगा और आप कुछ गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। व्यापार कर रहे लोग अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

भाकियू टिकैत का बड़ा नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियान को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। खुद राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी। भाकियू ने चक्का जाम की चेतावनी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। 

राकेश टिकैत ने लिखा भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियान को मेरे साथ प्रतिनिधिमंडल में नेपाल दौरे पर जाते वक्त दिल्ली में एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान अर्जुन पर दर्ज किए गए मुकदमे में सरकार की ओर से एनओसी न होने की वजह से उन्हें यात्रा की परमिशन नहीं है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जबकि केंद्र व राज्य सरकारों ने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की घोषणा ही नहीं की थी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसी भी तरह की कार्रवाई न होने का आश्वासन भी दिया था।

राकेश टिकैत ने लिखा कि कार्यालय प्रभारी के साथ ऐसी बदसलूकी भरी कार्रवाई घोर निंदनीय है। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर भी ऊपर से आए आदेश के बाद की जाने वाली कार्रवाई बता कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ रहे हैं। केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर रही है। किसान संयुक्त मोर्चा और भाकियू आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों के आधार पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।

राकेश टिकैत ने लिखा कि केंद्र व राज्य सरकारों से पत्र लिख इसका जवाब मांगा जाएगा और जरूरत पड़ी तो एसकेएम दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाकियू कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं डरते लेकिन वादाखिलाफी कर झूठे मुकदमों में इस तरह की कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाकियू केंद्र सरकार के गृहमंत्री, दिल्ली के एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ राज्य सरकारों से मांग करती है कि कार्यालय प्रभारी की तुरंत रिहाई हो और अन्य कार्यकर्ताओं का भी भविष्य में इस तरह से किया जा रहा मानसिक उत्पीड़न तत्काल बंद हो।

भाजपा के ब्राह्मण समाज में युवा चेहरे के रूप में उभरे पुनीत वशिष्ट

 


मुज़फ्फरनगर । उप चुनाव के बाद नगर पालिका के प्रस्तावित आरक्षण की घोषणा होते है सभी उमीदवार अपनी अपनी उमीदवारी की जुगत मे लगे है सामान्य सीट से सबसे अधिक दावेदारी भाजपा से ब्रह्मण, वैशय, ठाकुर की मानी जा रही है!

नगर पालिका मुज़फ्फरनगर की बात करें तो दो योजनाओं से कांग्रेस के ही नगर पालिका अध्यक्ष बरकरार है पिछली बार भाजपा ने अरविन्द राज शर्मा को मैदान मै उतरा था परन्तु कांग्रेस की अंजू अग्रवाल से बहुत कम अंतर से वह हार गए!सूत्रों की माने तो इस बार भी ब्रह्मण एवं वैशय उमीदवार की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है ब्रह्मण चेहरे के रूप मे भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, उद्योगपति पुनीत वशिष्ठ और जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा भी प्रबल दावेदार माने जा रहे है। पुनीत वशिष्ठ लम्बे समय से राजनीती मे सक्रिय है। भाजपा के अरविन्द राज शर्मा के चुनाव मे ब्राह्मण चेहरे के रूप मे नजर आये एवं समय समय पर सामाजिक कार्यों मे भी अहम भूमिका रही विधानसभा चुनाव मे सदर सीट पर कपिल देव अग्रवाल के पक्ष मे ब्रह्मण वोटो को एक तरफ भाजपा के पक्ष मे करने मे अहम भूमिका निभाई एवं शिक्षक विद्यानपरिषद के चुनाव मे भी श्री चंद शर्मा के साथ रहे तथा लोकसभा चुनाव मे भी डॉ संजीव बालियान के पक्ष मे ब्राह्मण वोटरों को लामबंद करते नजर आये!पार्टी के अनेको कार्यक्रम मे प्रदेश स्तर के भाजपा पदाधिकारी मे अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है!अपनी सामाजिक छवि के कारण सभी बिरादरी मे इनकी अलग पहचान है इसके आलावा अन्य ब्रह्मण चेहरे भी अपनी जुगत मे लगे है नये परिसीमन के बाद नगर पालिका मे ब्राह्मण वोटरों की संख्या भी बढ़ गई है जिसके चलते भाजपा के साथ साथ अन्य पार्टी भी अध्यक्ष पद हेतु भाजपा का मजबूत चेहरे पर दाव लगा सकती है! ब्यूरो

मुजफ्फरनगर में हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम


 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में एक युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 बताया गया कि गांव खाईखेड़ी निवासी 22 वर्षीय सुमित कुमार ने अपना ट्रैक्टर-ट्रॉला उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में गन्ना ढोने के लिए लगा रखा था। जिसे वह स्वयं चलाता था। वहीं मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे वह शेरपुर खादर गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में ले जा रहा था। जब वह धमात गंग नहर पुल के पास पहुंचा तो ट्रॉले में लदा कुछ गन्ना उसके ऊपर गिर गया। इस दौरान वह गन्ने के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।

मेरठ के 100 मुस्लिमों ने मुजफ्फरनगर में अपनाया हिंदू धर्म


मुजफ्फरनगर । बघरा स्थित एक आश्रम में मेरठ के 100 मुस्लिमों ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। हिंदू धर्म स्वीकारने से पहले गंगाजल आचमन और यज्ञ में आहुति डाली।

बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में 15 से अधिक परिवारों के 100 सदस्यों के इस्लाम धर्म त्याग फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने का दावा किया है। आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व मेरठ के रहने वाले बंजारा जाति के करीब 100 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था।

इन परिवारों के 100 लोगों को मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में बुलाया गया। इन सभी से स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई। इसके बाद आश्रम में हवन यज्ञ में आहुती देकर और गायत्री मंत्र का जाप कर इन सब की पुन: हिंदु धर्म में वापसी करवाई गई।



योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में मंगलवार को सुबह परिवार के सभी 100 लोग पहुंच गए थे। आश्रम पहुंचकर इन सभी को पहले गंगाजल आचमन कराया गया। उसके बाद सनातन विधि से यज्ञ करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करवाया गया। इसके बाद पुरूषों को मंत्रोचार करते हुए जनेऊ धारण कराया। सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद सनातन धर्म की शपथ दिलाई गई।

स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि सनातन धर्म से इस्लाम धर्म में गए सभी लोग उनके संपर्क में आए। जिसके बाद मुस्लिम से हिंदू बन गए। ब्रह्मचारी भृगेंद्र ने हिंदू से मुस्लिम बने लोगों को संकल्प कराया कि अब वे पूरे जीवन हिंदू धर्म में रहेंगे।

हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों ने दावा किया कि इस्लाम धर्म से संबंधित बातें बताकर उनका धर्मांतरण कराया गया था। उनसे नमाज पढ़वाई जाती थी। अब उन्होंने हिंदू बनने का फैसला किया और आश्रम में आकर अपना धर्म परिवर्तन किया।

शबाना-सरला, इस्लाम-सनातन, साजिद-सोहनवीर, इमरान-जितेंद्र, नाजिया-नीलम, नाजिम-विकास, इकरार- कुलदीप, अशफाक- विवेक, नाहिद – नंद कुमार, रूखसाना-रेखा, सज्जाद-सुधीर, अबरार-अनिल, अब्बास- अरविंद, जावेद-जगबीर, तौफीक-जयभगवान, नाजिम-नीरज, नावेद-निरंजन ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...