बुधवार, 7 दिसंबर 2022

क्या-क्या बोले सितारे: पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 07 दिसम्बर    2022*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 08:01 तक पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 10:25 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - सिद्ध 08 दिसम्बर रात्रि 02:55 तक तत्पश्चात  साध्य*

🌤️  *राहुकाल - दोपहर 12:30 से दोपहर 13:52 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:04*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- व्रत पूर्णिमा*

🔥 *विशेष - चतुर्दशी,पूर्णिमा  और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कर्ज से मुक्ति* 🌷

🙏🏻 *कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें | इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी | और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*

 🙏🏻 हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कारोबार में बरकत पाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *जिनकी अपनी दुकान है, फैक्ट्री या कारोबार है वे लोग रोज नही तो हर बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलायें तो उन्हें लाभ होगा ओर गौ सेवा भी होगी ।*

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारीरिक कमजोरी* 🌷

💪🏻 *10 ग्राम काले तिल चबा लो, और ठंडा पानी पियो; 2 घंटे तक कुछ खाओ पियो नहीं l इससे शरीर की कमजोरी मिटकर शरीर मजबूत होगा l दांत व मसूड़े मज़बूत होंगे, मस्तक मज़बूत होगा ।*

💥 *विशेष - रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।*

🙏🏻 *

📖 *

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸💐🍁🙏🏻

💥 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।


किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी श्रेष्ठ कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका कुछ खर्च बढ़ सकता है। आप रक्त संबंधी रिश्तों पर पूरा जोर देंगे और अपने करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी की किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं,जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होगा। आप अपने व्यवहार से कार्यक्षेत्र में सभी का दिल आसानी से जीतने में कामयाब रहेंगे। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और व्यक्तित्व में सौम्यता बनाएं रखें। पारिवारिक मामलों में आप रुचि बनाए रखें। आपको आज संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको अपने बजट को अहमियत देनी होगी। यदि आप बजट से हटकर चले,तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आप छोटों की कुछ गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा। दान धर्म में आप पूरी रुचि दिखाएंगे और कुछ काम आप हड़बड़ी व जल्दबाजी में कर सकते हैं,जो आपको बाद में समस्या देंगे। आपकी अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता बनी रहेगी। आप अपने नीति व नियमों का पूरा पालन करेंगे। रिश्तों को निभाने का आप पूरा प्रयास करेंगे और किसी मित्र के सेहत की आपको चिंता सता सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते गति दें,नहीं तो समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नई उपलब्धियां मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप कार्य विस्तार पर भी पूरा जोर देंगे। आप कुछ प्रभावशाली परिणामों से उत्साहित रहेंगे और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आप किसी नौकरी को लेकर यदि परेशान चल रहे थे,तो आपकी समस्या भी आज सुलझेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मुलाकात करने जाना पड़े,तो अवश्य जाएं और आपके व्यक्तित्व में भी सुधार होगा। करियर को लेकर यदि आप कुछ परेशान चल रहे हैं,तो आपकी वह परेशानी भी समाप्त होगी। आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी रुके हुए काम को समय रहते पूरा करें,नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा और किसी कानूनी मामले में आपको अपने मन में चल रही बातें किसी से भी शेयर नहीं करनी है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आप धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और परोपकार के कार्यों के प्रति आपकी आस्था में विश्वास और बढ़ेगा। आप अपनी सूझबूझ दिखाते हुए काम और अपने लक्ष्य को पूरा करें। आध्यात्मिक कार्य को बल मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने पर भी कुछ धन व्यय करेंगे,जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकती है और आपके सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको अपनों के सहयोग से किसी नए कार्य को करने का मौका मिलेगा और आप अपनी वाणी या व्यवहार में मधुरता बनाए रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कुछ मामलों में सहज गति से आगे बढ़ेंगे। विनम्रता से आज आपको कोई काम करना होगा,तभी वह पूरा हो सकेगा। आपको अपने किसी मित्र की बातों में आने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। परिवार में आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य को निपटाने के लिए रहेगा,जो लोग अपने घर का निर्माण शुरू करना चाहते हैं,तो वह आज कर सकते हैं,उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आप अपने व्यापार रुटीन को बनाए रखें,तभी आप सकारात्मक लाभ उठा पाएंगे। आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ने से आप उनसे घबराएंगे नहीं व उन्हें बखूबी निभाएंगे और साझेदारी में किए गए प्रयासों से आज आपको लाभ होगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। नेतृत्व क्षमता को भी आज संवारेंगे। आपको सोच विचार कर आज कोई निर्णय लेना होगा। माताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी परिचित से धन उधार लेने से बचना होगा। आप किसी काम के नियम व कानूनों को पूरा जानना होगा तभी आप उसमें आगे बढ़ेगे। आपको अपने किसी काम में लापरवाही दिखाने से बचना होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको लाभ मिलेगा। आप मेहनत और लगन से काम करके सभी को हैरान करेंगे। पारिवारिक रिश्तों में आज सम्मान बना रहेगा। आप यदि एक बजट बना कर चलेंगे,तो आप कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों से किसी भी बहसबाजी में ना पड़े और बिजनेस कर रहे लोगों को यदि किसी से सलाह की आवश्यकता हो,तो अनुभवी व्यक्ति से ले तो बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और आप किसी काम में निश्चिंत होकर आगे बढ़ेंगे और आपके लाभ का प्रतिशत भी ऊंचा रहेगा। आपको अक्समात अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने का मौका मिलेगा,जो प्रसन्नता का कारण बनेगा। विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके अपने अपने घर परिवार के सदस्य व गुरुजनों को आश्चर्यचकित कर देंगे। आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्य आपको कोई सलाह दे,तो आपको उसे मानना होगा। परिजनों के साथ आप किसी मागंलिक उत्सव में सम्मलित हो सकते हैं। आपको किसी पैतृक संपत्ति के बंटवारे में चुप रहना होगा। करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी,तो वह भी आज सुधरेगी। परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला आप भावेश में आकर ना ले। आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति होती दिख रही है।



मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है वह अपने आलस्य को त्याग करके आगे बढ़ेंगे। आपको व्यक्तिगत चर्चा में सम्मिलित होने से बचना होगा। पारिवारिक मामलों में धैर्य बनाए रखें,नहीं तो कोई व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। आपका कोई निर्णय गलत साबित हो  सकता है। आपको अनुभव और योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आप आज किसी मामले में संकोच ना करें,प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे,जिससे उनका प्रेम और गहरा होगा। आपको किसी पुराने लेन-देन को आज निपटाना होगा

एसिडिटी में कारगर हैं ये उपाय

 *एसिडिटी* 


मंदाग्नि से 103 प्रकार के रोग होते है, जिसमे पहले स्थान पर एसिडिटी और एक सौ तीन स्थान पर कैंसर को रखा गया है।

ये सूची यहाँ देने का प्रयास कर रहे हैं।

1. हाइपर एसिडिटी

2. जल्दी-जल्दी भूख लगना

3. भोजन के 4 घंटे बाद या खाली पेट जलन

4. अत्यधिक प्यास

5. हर समय मुँह सुखना

6. मसूढ़ो में संवेदनशीलता

7. लार का खट्टा होना

8. दाँतो में ढीलापन

9. होठों के किनारे फटना

10. दाँतो में ठंडा गर्म लगना

11. दाँतो का फटना या टुकड़ो में निकलना

12. दाँतो की नसों में दर्द

13. गले या टॉन्सिल का बार बार संक्रमण

14. अम्ल का मुँह में आना

15. अल्सर

16. खट्टी डकार

17. उदर के ऊपरी भाग में दर्द

18. बहुत ज्यादा गर्मी लगना या जलन होना

19. थकान, हाथ पैरो में भारीपन, मानसिक शक्ति का ह्रास

20. शरीर छूने से बुखार की अनुभूति

21. प्रसन्नता व उत्साह की कमी

22. अवसादित होने की प्रवृति

23. बिना कारण घबराहट, व्याकुलता, तेज शोरगुल में चिड़चिड़ाहट

24. अत्यधिक रक्तहीन चेहरा

25. सिरदर्द

26. आसानी से बातो बातो में आँसू आजाना

27. आँखों में सूजन, लाली, दर्द, जलन, गड़न

28. पलको एवं कोर्निया में प्रदाह

29. बालो का घुँघराले होना

30. नाख़ून पतले होना, जल्दी टूट जाना

31. रूखी त्वचा

32. बाल घुँघराले, बेजान, झड़ते

33. शरीर पर पसीने से खुजली

34. पित्ती उछलना

35. पिण्डलियों में बायटे आना, ऐंठन

36. झाईयां

37. कान में दर्द

38. आवाज़ में बदलाव

39. बैचैनी

40. कब्ज

41. ऑस्टियो ऑर्थोरिटिस

42. यूरिक एसिड बढ़ना

43. CRP बढ़ना

44. मासपेशियो में ऐंठन

45. पैर के बाहरी भाग में दर्द

46. अमाशय या अन्न नली में दर्द या घाव

47. बवासीर

48. भगन्दर

49. फिशर

50. गैस्ट्रिक

(वायु बनकर शरीर में घूमने से)

51. पेट में जलन

52. गले में जलन

53. छाती में जलन जैसे heart attack हो

54. सिर दर्द या भारीपन

55. चक्कर

56. कान में घंटियाँ बजना

57. हाई बी पी

58. सिर में भ्रम की स्थिति, समझ न आना

59. बालों का झड़ना

60. बालों का सफ़ेद होना या पकना

61. पीठ दर्द

62. धड़कन बढ़ना

63. पायरिया

64. मुँह में दुर्गन्ध

65. भूख न लगना

66. प्यास न लगना

67. खट्टी / कच्ची डकार

68. मितली होना

69. मल में गंध

70. पेट में भारीपन

71. अफारा

72. शुगर

73. ढीले मसूड़े

74. मसूढ़ो के किनारे सफ़ेद या हरी परत

75. मल थोड़ा पतला, लेकिन मुश्किल से निकले

76. उल्टी होने, करने के बाद हल्का महसूस होना

77. अनिद्रा 

78. कोलेस्ट्रॉल बढ़ना

79. बॉडी का फूल जाना मोटा हो जाना

80. पैरो में चलने पर दर्द

81. मसूढ़ों से खून आना

(कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से होने वाले रोग)

82. रक्त वाहिनियों में अवरोध

83. हृदयाघात

84. रक्त वाहिनियों का का संकरा होना

85. धमनियों में थक्के जमना

86. अत्यधिक बलगम

87. साँस लेने में कठिनाई

88. सीने में भारीपन

89. धमनियों में कड़कपन

90. किडनी से जुडी हुई बीमारियाँ

91. मस्तिष्क में ब्लड सप्लाई अवरोध होने से भूलने की समस्या

92. शरीर में जगह जगह गाँठे

93. हर्निया

94. गर्भाशय का स्थान से नीचे लटक जाना

95. हाथ पैर पतले होना

96. आंतरिक या बाहरी रक्त स्त्राव

97. आँखों का कमजोर होना

98. आँखों के सामने कुछ उड़ता प्रतीत होना

99. मुँह में कफ़ ज्यादा आना

100. पसीने में बदबू

101. मल मूत्र ज्यादा होना, मल लेसदार होना

102. हाथ पैरो में फड़कन

103. शरीर में होने वाला कैंसर

*अजवाइन*

🙏🙏🙏🙏🙏

 *अजवाइन सेंधा नमक और मुलेठी की चाय सुबह खाली पेट पीने से खट्टी डकार आना पित्त का बनाना गैस बनना रामबाण अद्भुत लाभ मिलता है🙏🙏* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

अजवाइन के उपयोग

सर्दियों के मौसम में सर्द से बचने के लिए अजवायन एक सफल औषधि है यह एक उत्कृष्ट एंटी-ऑक्सिडेंट है अजवायन मोटापे को कम करने में भी मदद करती है जंगली अजवायन की पत्ती का तेल श्रेष्ट माना गया है प्रतिरक्षा प्रणाली को दृढ़ करता है ये श्वसन किर्या को दुरुस्त करता है जोड़ों और मांसपेशियों का लचीलापन बढाता है और त्वचा को संक्रमण से बचाता है अजवायन का उपयोग औषधि के रूप में मुख्यत: उदर एवं पाचन से समबन्धित विकारों तथा वात व्याधियों को दूर करने में किया जाता है 

अजवायन ही एक ऐसी चीज या औषधि है जो अकेली ही सौ प्रकार के खाद्य पदार्थों को पचाने वाली होती है अनेक प्रकार के गुणों से भरपूर अजवायन पाचक रूचि कारक,तीक्ष्ण, कढवी, अग्नि प्रदीप्त करने वाली, पित्तकारक तथा शूल, वात, कफ, उदर आनाह, प्लीहा, तथा क्रमि इनका नाश करने वाली होती है

अजवायन की पत्ती में एंटी बैक्टीरियल गुण है जो कि संक्रमण से लड़ने में मदद करता है अजवायन में लाल मिर्च की तेजी+राई की कटुता तथा हींग और लहसुन की वातनाशक गुण एक साथ मिलते है  इस लिए यह गुणों का भंङार है यह उदर शूल, गैस, वायुशोला, पेट फूलना, वात प्रकोप आदि को दूर करता है इसी कारण इसे घर पर छुपा हुआ वैध्य भी कहा गया है अति गर्म प्रकृति वालों के लिए यह हानिकारक होती है-

आइये जाने इसके क्या प्रयोग है - 

1गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अजवाइन जरुर खानी चाहिए क्युकि इससे ना सिर्फ खून साफ रहता है बल्कि यह पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह को संचालित भी करता है-

2यदि अधिक शराब पी लेने से अगर व्यक्ति को उल्टियाँ आ रहीं हो तो उसे अजवाईन खिलाना बेहतर होगा इससे उसको आराम मिलेगा और भूंख भी अच्‍छी तरह से लगेगी-

3कान में दर्द होने पर अजवाइन के तेल की कुछ बूंदे कान में डालने से आराम मिलता है-

4गुड़ और पिसी हुई कच्ची अजवाइन समान मात्रा में मिलाकर एक-एक चम्मच रोजाना 4 बार खायें। इससे गुर्दे का दर्द भी ठीक हो जाता है-

5शरीर में दाने हो जाएं या फिर दाद-खा़ज हो जाए तो अजवाइन को पानी में गाढ़ा पीसकर दिन में दो बार लेप करने से फायदा होता है- घाव और जले हुए स्थानों पर भी इस लेप को लगाने से आराम मिलता है और निशान भी दूर हो जाते हैं-

6गठिया के रोगी को अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेंकने से रोगी को दर्द में आराम पहुंचता है- अजवाइन का रस आधा कप में पानी मिलाकर आधा चम्मच पिसी सोंठ लेकर ऊपर से इसे पीलें इससे गठिया का रोग ठीक हो जाता है-

7जिन बच्चे को रात में पेशाब करने की आदत होती है उन्हें रात में लगभग आधा ग्राम अजवाइन खिलायें-

8दो चम्मच अजवाइन को 4 चम्मच दही में पीसकर रात में सोते समय पूरे चेहरे पर मलकर लगाएं और सुबह गर्म पानी से साफ कर लें चेहरा साफ़ होता जाएगा और मुहांसे से भी निजात मिलेगी-

9अजवाइन, सेंधानमक, सेंचर नमक, यवाक्षार, हींग और सूखे आंवले का चूर्ण आदि को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीसकर चूर्ण बना लें इस चूर्ण को 1 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम शहद के साथ चाटने से खट्टी डकारें आना बंद हो जाती हैं-

10मासिक धर्म के समय पीड़ा होती हो तो 15 से 30 दिनों तक भोजन के बाद या बीच में गुनगुने पानी के साथ अजवायन लेने से दर्द मिट जाता है- मासिक अधिक आता हो, गर्मी अधिक हो तो यह प्रयोग न करें-सुबह खाली पेट 2-4 गिलास पानी पीने से अनियमित मासिक स्राव में लाभ होता है-

11जुकाम के साथ हल्का बुखार हो तो देशी अजवाइन 5 ग्राम, सतगिलोए 1 ग्राम को रात में 150 मिलीलीटर पानी में भिगोकर, सुबह मसल-छान लें फिर इसमें नमक मिलाकर दिन में 3 बार पिलाने से लाभ मिलता है-अजवाइन का रस आधा कप इसमें इतना ही पानी मिलाकर दोनों समय (सुबह और शाम) भोजन के बाद लेने से दमा का रोग नष्ट हो जाता है-

12एसिडिटी की तकलीफ है तो थोड़ा-थोड़ा अजवाइन और जीरा को एक साथ भून लें फिर इसे पानी में उबाल कर छान लें इस छने हुए पानी में चीनी मिलाकर पिएं-एसिडिटी से राहत मिलेगी-

अजवाइन+अदरक(सोंठ) पाउडर और काला नमक 2-2 और 1 के अनुपात में मिलाएं भोजन करने के बाद एक चम्मच चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें तो पेट दर्द व गैस की समस्या में आराम मिलेगा-अशुद्ध वायु का बनना व सर में चढ़ना ख़त्म होगा-

14अजवाइन को भून व पीसकर मंजन बना लें-इससे मंजन करने से मसूढ़ों के रोग मिट जाते हैं-अजवायन के तेल की कुछ बूंदें गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन कम होती है-

15अजवायन, सौंफ, सोंठ और काला नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर देसी घी के साथ दिन में तीन बार खाएं तो भूख लगने लगेगी-

16शाम को अजवायन को एक गिलास पानी में भिगोएं सुबह छानकर सिर्फ उस पानी में शहद डालकर पीने से मोटापे को कम करने में मदद होती है-

17खांसी-जुकाम में चुटकी भर काला नमक, आधा चम्मच अजवायन,और दो लौंग इन सब को पिस कर गुनगुने पानी के साथ दिन में कई बार पीने से अदभुत लाभ मिलता है यह एक रामबाण दवा है-

18आधा कप पानी में आधा चम्मच अजवायन और थोड़ी सी हल्दी पाउडर डालकर उबाले और ठंडा करें और इसमें एक चम्मच शहद डालकर पीएं और गर्म पानी में अजवायन डालकर इसका भाप लें-इस से छाती में जमा कफ निकल जाता है-

19शीत-पित्ती की बीमारी के लिए अजवायन के फूल को गुड के साथ मिला कर पानी से लेने से पित्ती ठीक होती है-अजवायन का चूर्ण गेरु में मिलाकर शरीर पर मलने से पित्ती में तुरन्त लाभ होता है-

20बेर के पत्तों और अजवायन को पानी में उबालकर, छानकर उस पानी से गरारे करने पर खांसी में लाभ होता है-

21जोड़ों के दर्द में सरसों के तेल में अजवायन डालकर अच्छे से गर्म करें व छान ले और इससे जोड़ों की मालिश करे इससे आराम होगा-

22अजवायन एक प्रबल कीटनाशक है आँतों में कीड़े होने पर अजवायन के साथ काले नमक का सेवन करने पर पेट के कीड़े बाहर निकल जाते हैं-अजवायन का चूर्ण और गुड समान मात्रा में मिलकर गोली बनाकर दिन में दो तीन बार खिलाने से भी पेट के सभी प्रकार के कीडे नष्ट हो जाते है-सुबह दस-पन्द्रह ग्राम गुड खाकर दस-पन्द्रह मिनट बाद एक से दो ग्राम अजवायन का चुर्ण बासी पानी के साथ ले-इससे भी आंतों में मौजूद सब प्रकार के कीडे मर कर मल के साथ बहार निकल जायेंगे।

23अजवायन के फूल (सफ़ेद दाने के रूप में बाज़ार में उपलब्ध) का चूर्ण पानी में मिलाकर उस घोल से घाव, दाद, खुजली, फुंसियाँ आदि धोने पर ये चर्मरोग नष्ट होते हैं-

24अजवायन का प्रसव के बाद अग्नि की प्रदिप्त करने और भोजन को पचाने, वायु एवं गर्भाशय को शुद्ध करने के लिए सभी परम्परागत भारतीय परिवारों में लड्डू बना कर खिलाया जाने की परंपरा है यह चमत्कारी लाभ देता है प्रसूति स्त्रियों को अजवायन व गुड मिलाकर देने से भूख बढ़ती है प्रसव के बाद अजवायन के प्रयोग से गर्भाशय शुद्ध होता है-गर्भाशय पूर्वास्थिती में आ जाता है और दूध ज्यादा बनता है-बुखार व कमर का दर्द ठीक करता है इससे खराब मासिक चक्र ठीक भी हो जाता है।

25पान में अजवायन को डाल कर खाने से पुरानी खांसी ठीक होती है तथा दोपहर को भोजन के बाद पिसी 2 - 3 ग्राम अजवायन लेने से खाना आसानी से हजम होता है-।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*आयुर्वेद से एसीडिटी का इलाज* 

1.  आंवला चूर्ण को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आपको एसीडिटी की शिकायत होने पर सुबह- शाम आंवले का चूर्ण लेना चाहिए।

 2. अदरक के सेवन से एसीडिटी से निजात मिल सकती हैं, इसके लिए आपको अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर गर्म पानी में उबालना चाहिए और फिर उसका पानी अदरक की चाय भी ले सकते हैं। 

 3. मुलैठी का चूर्ण या फिर इसका काढ़ा भी आपको एसीडिटी से निजात दिलाएगा इतना ही नहीं गले की जलन भी इस काढ़े से ठीक हो सकती है। 

 4. नीम की छाल को पीसकर उसका चूर्ण बनाकर पानी से लेने से एसीडिटी से निजात मिलती है। 

 5. इतना ही नहीं यदि आप चूर्ण का सेवन नहीं करना चाहते तो रात को पानी में नीम की छाल भिगो दें और सुबह इसका पानी पीएं आपको इससे निजात मिलेगी।

  6. मुनक्का या गुलकंद के सेवन से भी एसीडिटी से निजात पा सकते हैं, इसके लिए आप मुनक्का को दूध में उबालकर ले सकते हैं या फिर आप गुलकंद के बजाय मुनक्का भी दूध के साथ ले सकते हैं। 

 7.  अधिक मात्रा में पानी पीने, दोपहर के खाने से पहले पानी में नींबू और मिश्री का मिश्रण, नियमित रूप से व्यायाम और दोपहर और रात के खाने के बीच सही अंतराल आदि सावधानियों से एसिडिटी की समस्या से बचा जायू सकता है।

" *खाली पेट दो बेलपत्र का सेवन करें शुगर बीपी को नियंत्रण में ले 25 ग्राम लहसुन 25 ग्राम अदरक 25 ग्राम अर्जुन की छाल को पानी में उबालकर एक नींबू निचोड़ कर प्रतिदिन पिए हृदय रोग से मुक्त रहेंगे"* 

*_आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 8:00 से1 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:009455831300,9670108000*pin.c.224123*

गैंगस्टर्स एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में एक केस होने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की वैधता को चुनौती दी गई है।

इसके अलावा याचिका में आरोपी की 60 दिन की पुलिस रिमांड देने के प्रावधान को चुनौती दी गई है। साथ ही आरोपी की संपत्ति को अधिग्रहण करने के पुलिस के अधिकार को भी चुनौती दी गई है।याचिका में कहा गया है कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत लोगो की प्रॉपर्टी जब्त करना भी सविधान के मूल अधिकारों के खिलाफ है। साथ ही यूपी गैंगस्टर एक्ट के अधिनियम अनुच्छेद 14 की कसौटी पर खरे नही उतरते। यह कानून के शासन के खिलाफ है। याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस इसका प्रयोग मनमाने ढंग  करती है। पुलिस जिसपर चाहे उसके ऊपर लगा देते है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि जिस व्यक्ति ने अपराध किया है उसके खिलाफ पहले ही उस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है, उसके खिलाफ इस अधिनियम के तहत फिर से FIR दर्ज कर दिया जाता है जो कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 20 (2) का उल्लंघन है।

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर के इस बड़े वकील का निधन, बुधवार को नोवर्क

 


मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ के अधिवक्ता चंद्र मोहन स्वरूप भटनागर का आज हृदय गति अवरुद्ध हो जाने के कारण निधन हो गया। शोक सभा दिनांक 07-12-22 को दिन में 12-00 बजे फैंथम हॉल में होगी , तत्पश्चात कोई भी अधिवक्ता न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगें तथा न ही न्यायालय कोई प्रतिकूल आदेश पारित करेगी।

खतौली उपचुनाव रालोद ने की बैठाया ईवीएम की निगरानी  के लिए पहरा

 


मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबकी नजरें मतगणना पर लगी हैं। रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कूकडा मंडी में मतगणना स्थल की निगरानी शुरु कर दी है।आज दोपहर रालोद नेता व कार्यकर्ता कूकडा मंडी में मतगणना स्थल पर पहुंचे। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी करेंगे। 

संविधान को देश में सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है-मनीष चौधरी

 


भारत रतन भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया शत् शत् नमन

मुजफ्फरनगर। भारत रतन व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें शत् शत् नमन करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कचहरी गेट पर स्थित डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने संविधान लिखकर देश के हर वर्ग के उत्थान का काम किया है, जिससे हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। दबे कुचले वर्ग को अपना जीवन स्तर सुधारने का मौका मिला है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश में संविधान के नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि सभी संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक हो सके। समाजसेवी मनीष चौधरी ने डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश व समाज हित में किये गये उनके कार्य को याद किया। इस अवसर पर दो बालिका पहलवानों गौरी ठाकुर व तनु देशवाल को कुश्ती कॉस्टयूम व ड्राई फ्रूट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतवीर प्रधान, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, योगेन्द्र मुन्ना, नवीन कश्यप, फैजुरहमान, युवराज सक्षम चौधरी, विपिन कुमार एडवोकेट, अंशुल सरोहा, हिमांशु कौशिक, श्रीकांत खेडाजट, संजीत बुडीना, मोतीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

क्या भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी का मायका जीता पाएगा उपचुनाव?


 मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के मायके खलवाड़ा गांव के मतदाताओं ने सबसे अधिक 79.63 प्रतिशत मतदान किया है। भूड़ गांव में गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल के कक्ष संख्या सात में सिर्फ 34.73 प्रतिशत मतदान ही हुआ। यह बूथ सबसे फिसड्डी रहा। 

खलवाड़ा गांव में मतदान को लेकर हमेशा ही उत्साह रहता है। उत्साहित मतदाताओं ने एक बार फिर लोकतंत्र की इबारत लिखी। प्राथमिक विद्यालय कक्ष संख्या एक में 648 मतदाताओं में से 516 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा में यह बूथ सबसे अधिक मतदान करने वाला है। कमरा नंबर दो के मतदाता भी पीछे नहीं रहे और 74.05 प्रतिशत मतदान किया। कुल 555 मतदाताओं में से 411 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्राथमिक विद्यालय अभिपुरा के मतदाताओं ने 78.05 प्रतिशत मतदान किया। यहां कुल 779 मतदाताओं में से 608 ने वोट डाले। प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा खुर्द 77.58 मतदान हुआ। गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल कक्ष-7 भूड़ में सिर्फ 34.73, प्राइमरी पाठशाला कक्ष संख्या तीन खतौली मिल में 36.49, साहनी जूनियर हाईस्कूल कक्ष-दो खतौली में 37.02 और उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-5 चित्तौड़ा में 38.40 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया।

इन बूथों पर मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

मतदेय स्थल मतदान

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 खलवाड़ा 79.63

प्राथमिक विद्यालय अभिपुरा 78.05

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा खुर्द 77.58

प्राथमिक विद्यालय टबिट्टा 75.07

प्राथमिक विद्यालय भायंगी दक्षिणी भाग 74.74

प्राथमिक विद्यालय खेड़ा चौंगावा 73.64

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदीपुर राजू 73.47

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा 73.11

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-तीन पुट्ठा 72.46

उच्च प्राथमिक विद्यालय मंतौड़ी 72.36

उच्च प्राथमिक विद्यालय निठारी 69.59

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-एक दाहखेड़ी 66.95


उप चुनाव के मतदान में पिछड़ गए यह मतदेय स्थल

मतदेय स्थल मतदान

गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल कक्ष-7 भूड़ 34.73

प्राइमरी पाठशाला कक्ष-तीन खतौली मिल 36.49

साहनी जूनियर हाईस्कूल कक्ष-दो खतौली 37.02

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-5 चित्तौड़ा 38.40    

प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर कक्ष-तीन 38.07

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-6 चित्तौड़ा 39.67

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बेहड़ा अस्सा 40.53

प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर कक्ष-एक 40.59

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-4 तालड़ा 43.97

भीमराव अंबेडकर भवन कक्ष-1 घासीपुरा 43.79

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नावला कक्ष दो 43.05

सतीश कुमार विद्यालय कक्षा-दो फुलत 42.83

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...