रविवार, 4 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में सर्राफ अर्जुन सिंह ने सर्राफ़ व्यापरियों के दबाव में जहर खाकर की खुदकुशी,

 मुजफ्फरनगर। जिले में एक सर्राफ ने तनाव में आकर जहर खा कर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी ने कई व्यापारियों पर आरोप लगाया कि वे उसके पति की दुकान कब्जाने के लिए उस पर झूठा आरोप लगा रहे थे। जिससे तनाव में आकर उसके पति ने जहर खा लिया।


शहर कोतवाली क्षेत्र के कटेहरा मोचियान में सर्राफ की दुकान करने वाले अर्जुन सिंह (40 वर्षीय) कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। रविवार को अर्जुन सिंह ने अचानक जहर खाकर अपने साकेत स्थित आवास पर खुदकुशी कर ली। पत्नी मंजू सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी उसके पति से उसकी दुकान हथियाने का प्रयास कर रहे थे। बताया कि एक सर्राफ ने उसके पति से उसकी दुकान अपने नाम कराने को कहा था। बताया कि मना करने पर व्यापारी ने उसके पति पर आरोप लगाया कि गलाने के लिए उसे 550 ग्राम सोना दिया था। जो उसने नहीं लौटाया। मंजू सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पति को थाने में बुलाकर धमकाया गया था। इसके अलावा भी उसे कई दिनों से कुछ व्यापारी टार्चर कर रहे थे। जिससे उसके पति अर्जुन सिंह तनाव में आ गए। इसी कारण उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पत्नी मंजू सिंह ने थाना सिविल लाइन में दी तहरीर 

अर्जुन सिंह के जहर खाकर खुदकुशी करने के बाद उसकी पत्नी मंजू सिंह ने कुछ व्यापारियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के माध्यम से मंजू सिंह ने उसके पति पर अनर्गल दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की ग़ुहार लगाई है।





ये एक्सरे बता देगा कि अगले दस साल में आदमी को हार्ट अटैक का कितना खतरा है


नई दिल्ली। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ऐसे मॉडल को विकसित किया है, जो दिल के रोग को लेकर आगे आने वाले दस सालों का अनुमान लगा लेगा। वह अनुमान लगा लेगा कि किसी शख्स को अगले दस सालों में हार्ट अटैक या स्ट्रॉक आने की कितनी आशंका है। कमाल की बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीने के महज एक ही एक्स-रे से यह सारे अनुमान लगा लेगा। उसमें बार-बार एक्स-रे नहीं करना पड़ेगा। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तकनीक को CXR-CVD रिस्क कहा जा रहा है। इसकी खोज अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में हुई। एक विशेष ट्रायल के दौरान इसकी खोज भी हुई और इससे जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई। इंस्टीट्यूट ने इस तकनीक के लिए 11430 मरीजों का अध्ययन किया। इन सभी मरीजों के सीने का एक्स-रे हुआ था। इस एक्स-रे से वह स्टेटिन थैरेपी के लायक हो गए। इस थैरेपी से मरीजों का दिल के रोग का खतरा कम हो जाता है।

सिसौली किसान भवन पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिले प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज किसानों की राजधानी सिसौली के किसान भवन पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर बातचीत की। सिसौली के किसान भवन पर एक विवाह समारोह में शामिल होने गए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मनीष चौधरी ने चौधरी नरेश टिकैत से श्रीराम भवन पर आने का आग्रह किया, जिस पर नरेश टिकैत ने शीघ्र ही श्रीराम भवन पर आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाजसेवी टीम के सदस्य भारतवीर प्रधान व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

श्री राम इंजीनियरिंग में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ स्पर्धा-2022’ का शानदार आरम्भ


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इंजीनियरिंग के संकाय में रंगारंग प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2022’ का शानदार आरम्भ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रंगारंग क्रार्यक्रम का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ बड़ी धूम-धाम से किया गया जिसका शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम ग्रुप आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता और डीन डाॅ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरम्भ विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रुप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर किया गया। इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग के छात्र राहुल और अंशिका पुण्डीर ने सदाबहार गीतों को गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 की छात्राओं के ग्रुप डांस ने अपने नृत्य द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया। इसके बाद बी0टेक0 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद इलैक्ट्राॅनिक्स के छात्रों द्वारा कॉलेज थीम पर ग्रुप ड्रामा कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एंव विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इलैक्ट्रीकल की छात्रा हर्षिता द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व छात्र मौ0 महारुफ ने हास्य कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया। इसी श्रृंखला में मैकेनिकल इंजी0 के छात्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैपिंक का तड़का लगा प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिये। कम्प्यूटर सांइस के प्रथम वर्ष के छात्र लकी द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद क्रार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए काॅमेड़ी ने समा बांध दिया। इसके बाद खुशी और तनिष्का द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। 

रंगारंग प्रतियोगिता की समाप्ति पर छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट किये गये जिसमें प्रतियोगिता की पहली श्रंखला में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इलैक्ट्राॅनिक्स के छात्र राहुल, द्वितीय स्थान पर अंशिका पुण्डीर एवं तृतीय स्थान पर शैलेश चैधरी रहे। द्वितीय श्रृंखला के अन्तर्गत सोलो नृत्य में कम्प्यूटर सांइस की छात्रा वंशिका प्रथम स्थान, इलैक्ट्राॅनिक्स की छात्रा साक्षी द्वितीय स्थान तथा कम्प्यूटर सांइस की छात्रा गार्गी तृतीय स्थान पर रहीं। अगली श्रृंखला युगल नृत्य में प्रथम स्थान कम्प्यूटर सांइस की खुशी व तनिष्का, मानसी और प्रिंसी को और तृतीय स्थान इलैक्ट्राॅनिक्स की दीक्षा और अंजली को प्राप्त हुआ। अगली श्रृंखला ग्रुप नृत्य में इलैक्ट्राॅनिक्स ने प्रथम स्थान और कम्प्यूटर सांइस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एंकरिंग प्रतियोगिता में आलिम और विशु ने प्रथम स्थान, जिगर और साफिया ने द्वितीय स्थान और वीरसन और साहबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में कुछ सांत्वना पुरस्ककार भी प्रदान किये गये।


कार्यक्रम के अंत में श्रीराम ग्रप आफ कॉलेजेज के संस्थापक डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम हमारी संस्कृति की नीव को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में उत्साहवर्धन होता है उन्हांेने बताया कि हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे जिससे इंजीनियंिरंग व अन्य संकांयांे को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं से कार्यक्रम का समापन किया।

खबर एक नजर



*1* G20: 'दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे पीएम मोदी', फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

*2* मुझे पीएम मोदी पर पूरा भरोसा.., बाइडेन के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति ने की तारीफ.

*3* भारत जोड़ो यात्रा: आपके 'लूट-तंत्र' के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज है भारत जोड़ो यात्रा... राहुल गांधी का सरकार पर हमला

*4* स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस का एलान- 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की होगी शुरुआत, प्रियंका को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

*5* संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, प्रभारी अपनी जिम्मेदारी तय करें', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान

*6* अब मिशन 144 पर फोकस, गुजरात चुनाव के बाद 2024 की तैयारी में जुटेगी BJP; दो दिवसीय बैठक में PM मोदी भी लेंगे हिस्सा

*7* राजस्थान में एक दिन में 50KM तक चलेंगे राहुल, आज MP बॉर्डर क्रॉस कर पहुंचेंगे;वसुंधरा राजे के गढ़ से शुरू होगी आगे की यात्रा

*8* राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले गहलोत और पायलट गुट में पोस्टर वॉर, कांग्रेस की एकजुटता की खुली पोल

*9* सचिन पायलट का BJP पर पलटवार, कहा-भाजपा में कम से कम एक दर्जन सीएम उम्मीदवार;हम एकजुट

*10* सीकर हत्याकांड: राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलवाएंगे

*11* राजस्थानः रोड पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो बीजेपी नेता ने कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज

*12* दिल्ली में नगर निगम के लिए मतदान जारी, आप-बीजेपी के बीच है टक्कर, 1336 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य

*13* MCD चुनाव में 'धांधली' पर दिल्ली की सियासत गरम, चुनाव आयोग के पास पहुंची बीजेपी और AAP

*14* गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्‍म, 93 सीटों पर कल होगी वोटिंग

*15* हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ सरकार बनाने का गुणा गणित, कांग्रेस क्यों कर रही अपने बागियों को फोन?

*16* पहला वनडे-भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य, शाकिब ने झटके 5 विकेट

*17* शेयर बाजार आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी और विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल। 

चिकन सेंटर में आग से तीन झुलसे


मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित एक चिकन सेंटर पर 3 लोगों से अधिक आग की चपेट में आने से झुलस गए। 

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मीनाक्षी चौक पर मेरठ पॉइंट सेंटर पर यह हादसा हो गया। मेरठ चिकन पॉइंट की रसोई घर में खाना बनाने वाले 3 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया सूत्रों की माने तो आग कॉफी भयंकर थी, जिसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,आपको बता दें आग में झुलसे सभी लोगों को उपचार के लिए भिजवा दिया गया है।

निर्भीक होकर कराएं मतदान के निर्देश के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना


 मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से विधानसभा खतौली उप निर्वाचन 2022 मतदान हेतु मंडी समिति मुजफ्फरनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य सभी मतदान कर्मी निष्पक्ष रहेे और पारदर्शी ढंग से मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रो पर पंहुचकर किसी प्रत्याशी अथवा किसी दल का आतिथ्य स्वीकार न करे । उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अभी से ही भ्रमणशील हो जाये और अपने पोलिंग पार्टी के गन्तव्य पर पंहुचनें के बाद अपने जोनल मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना उपलब्ध कराये कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग  पार्टियां सकुशल अपने गन्तव्य स्थान पर पंहुच गयी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी अपनी नजर रखे। उन्हेाने कहा कि समय पर मतदान का प्रारम्भ कराये। उन्होने समस्त पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री सहित पुलिस फोर्स के साथ निर्धारित बसोे मेे बैठाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि निर्भीक रहे और बिना किसी दबाव के अपने कार्य को अंजाम दे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज खतौली विधानसभा  उप निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कूकडा मण्डी सदर, खतौली  विधानसभा उप निर्वाचन के स्थलों से पोलिंग पार्टी रवानगी का निरीक्षण किया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बसों में पुलिस कर्मी साथ जायेगे और मतदान सम्पन्न कराने के बाद मत पेटियों को सुरक्षित स्ट्रॉग रूम में जमा करा कर ही वापस जायेगे। उन्होने बताया कि खतौली विधानसभा   उपनिर्वाचन 2022 में मतदान केन्द्रो की संख्या 171 तथा कुल मतदान स्थल 369  है। उन्हेाने बताया कि खतौली विधानसभा  के कुल मतदाता 312446 है जिसमे पुरुष मतदाता 167079 है, महिला कुल मतदाता 145348 है खतौली विधानसभा  उप निर्वाचन 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होने कहा कि हर बूथ पर पर्याप्त फोर्स की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे छुपाये नही बल्कि उच्चाधिकारियोें की जानकारी में लाये।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे। उन्हेाने कहा कि किसी के दबाव में न आये और निर्भिक हेाकर चुनाव सम्पन्न करायेगे। मतदाताओं से शालीनता के साथ पेश आये। उन्हेाने बताया कि चुनाव के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम को भी सूचित करते रहे। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चत किया जाये कि मतदेय स्थल पर मोबाइल, पान, गुटखा, बीडी, सिगरेट अथवा ज्वलनशील पदार्थ व तरल पदार्थ आदि लेकर न जाये और उन्होने कहा कि सभी अधिकारी समय से मतदान केन्द्रो पर पहुंचे तथा टीम भावना के साथ काम करें। उन्होने कहा कि मतदान केा निष्पक्ष व शातिपूर्ण कराने के उददेश्य से प्रत्येक मतदान केन्द्र के गेट पर ही सघन तलाशी ली जायेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया उप जिला  निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, सिटी एसपी सदर अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम', सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित निर्वाचन कार्यो से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...