रविवार, 4 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


मुजफ्फरनगर । विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद शाम को राजनीति गरमा गई। गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। जिसमें कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि पूर्ण होने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान गाड़ियों का काफिला लेकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 

मामले को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम खतौली का घेराव कर हंगामा किया। चेतावनी दी, कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में काम किया तो विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान 150 गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहे हैं। मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। शुक्रवार देर रात उनकी गाड़ी जंधेड़ी गांव में देखी गई थी। उसके बाद दोनों लोग अपने काफिले के साथ अगले गांव में भी गए हैं।

गठबंधन के प्रत्याशी का आरोप है कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी यह लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर घूम रहे हैं। मामले में उन्होंने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पूर्व राज्य सभा सदस्य हरेंद्र मलिक, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री डा. कुलदीप उज्जवल, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संजय राठी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जानसठ तिराहे पर जीत सिंह राय का घेराव कर हंगामा किया।

कहा कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में काम किया तो जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ेगा। गठबंधन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव का पक्षधर है। लेकिन भाजपा के लोग चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

उधर, देर रात मामले को लेकर रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयन्त चौधरी ने भी अपने प्रत्याशी मदन भैया के द्वारा दी गई शिकायत को निर्वाचन आयोग को ट्वीट किया है।

इनका कहना है

रालोद के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी है। जिसकी सचल दल से जांच कराई जा रही है। मामले में सच्चाई मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। - जीत सिंह राय, उप निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम, खतौली

भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में अभिषेक गुज्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज की पंचायत हुई संपन्न


 खतौली । विधानसभा के गांव बुआडॉ कला में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में गुर्जर समाज की एक पंचायत संपन्न हुई पंचायत की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह एवं संचालन रमेश भाटी ने किया

 बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जेवर से लेकर सहारनपुर तक गुर्जर समाज गत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करते हुए आ रहा है 


 बैठक को संबोधित करते हुए नंदकिशोर गुर्जर विधायक ने कहा की मदन भैया से लोनी के आम नागरिक परेशान हैं और लगातार तीन बार हराने का काम लोनी ने उन्हें किया है खतौली के लोग भले लोग हैं अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को देने का काम करें और ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को यहां से वापस लौटाने का काम करें 

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और मुझे नकुड विधानसभा में सैनी समाज के साथ सर्व समाज ने मजबूती से वोट देने का काम किया है तभी जाकर मैं आज विधायक हूं भारतीय जनता पार्टी के राज में आम आदमी सुरक्षित है

 बैठक को संबोधित करते हुए गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने कहा मान्य मुख्यमंत्री योगी जी के राज में आज गुंडे बदमाश उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं बहन बेटियां सुरक्षित हैं देर रात कोई कोई भी कहीं भी जा सकता है असुरक्षा की भावना नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है राष्ट्रीय लोक दल आम कार्यकर्ताओं को नेता नहीं बताना चाहती है सिर्फ और सिर्फ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करना जानती है हम सभी को भारतीय जनता पार्टी को के प्रत्याशी बहन राजकुमारी देवी को जिताना है

 बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ प्रमोद नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरोहा ललित नागर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भाजपा नेता भोपाल सिंह गुर्जर भाजपा नेता श्री राजपाल सिंह संतर पाल प्रधान ताजपुर सतपाल प्रधान पाल ऋषि पाल भाटी चेयरमैन राजवीर सिंह एडवोकेट दिग्विजय प्रधान राजकुमार प्रधान बबलू प्रधान पुष्पेंद्र प्रधान करणवीर प्रधान शोबीर प्रधान तुलसीपुर मिंटू प्रधान,आदेश मोतला ओर ओम सिंह मोतला आदि ने संबोधित किया

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए उपचुनाव में लगे पुलिस बल को दिशा निर्देश


 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा खतौली विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी/कर्मचारीगणो को ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 03.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा खतौली विधानसभा उप-निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह,कम्पनी कमान्डेन्ट आईटीबीपी सहित ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल व सीएपीएफ के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । साथ ही बताया कि मतदान स्थल/पोलिंग बूथ पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । मतदान डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल को गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि खतौली विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ व पर्याप्त संख्या में पीएसी की ड्यूटी लगायी गई है । इसके अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों/पोलिंग बूथों व उनके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु कई टीमो को लगाया गया है । तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटी/रिजर्व टीम का गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी । साथ ही जनपदीय मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए । ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि मतदान के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि *मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाएगा* तथा मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए । यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये । मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे, सभी को सेक्टर , विशेष परिस्थितियों से निपटने हेतु लगाये जाने वाले मोबाईल पार्टी, QRT आदि को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । इसके साथ ही चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस बल व सीएपीएफ को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम. /मतपेटिकाओं को स्ट्रॉग रूम में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे ।

नगर निकाय अध्यक्ष चुनाव की आरक्षण सूची टली, कई सीटों पर फंसा पेंच



लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्षों के आरक्षण की आज जारी होने वाली सूची फिलहाल टल गई है, बताया जाता है कि कुछ सीटों पर आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है और कुछ जिलों में वार्ड को लेकर भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके चलते आज मंत्री अरविंद शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी स्थगित कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया है। 

प्रदेश में कल निकाय चुनाव के लिए वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई थी, आज अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी करने के लिए सूचना दी गई थी। बताया गया था कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा अध्यक्ष पद की आरक्षण सूची जारी करेंगे लेकिन आज अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है, कारण अपरिहार्य बताया गया है। बताया जाता है कि कुछ जिलों में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है, जिसके कारण फिलहाल यह घोषणा टल गयी है ,बताया जाता है कि नगर विकास मंत्री ऊर्जा मंत्री भी है और वे अभी मध्यांचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के मामले में बिजी है, वहां से फ्री होकर ही नगर निकाय की सूचना जारी करेंगे। अब ये सूची कब जारी की जाएगी इसकी सूचना नहीं दी गई है। लेकिन ये बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस आज नहीं होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया एसटीपी प्लांट का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थित संबंधित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में कूड़ा जमा होने हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं कूड़े की गाड़ी एसटीपी प्लांट तक जाते समय पूरी तरह से ढकी जाए जिससे रास्ते में कूड़ा ने बिखरे एवं एसटीपी प्लांट को व्यवस्थित रूप से चलाया जाए। 

उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं ईवीएम प्राप्त करने हेतु स्थल का  निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । विधानसभा खतौली उपचुनाव के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं ईवीएम प्राप्त करने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। 


 खतौली विधानसभा 15 उपचुनाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा नवीन मंडी स्थल में पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु एवं ईवीएम प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखने हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। 

उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में वर्तमान सभासद मनोज वर्मा पर लगा आरोप, पैसे देकर कराया वार्ड को ओबीसी, युवक की आत्महत्या की चेतावनी


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वार्ड आरक्षण की सूची जारी होने पर एक युवक ने रोते हुए अपना वीडियो वायरल किया है और भारतीय जनता पार्टी पर बनिया,ब्राह्मण,ठाकुर,पंजाबी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

शहर के वार्ड 49 से जुड़े प्रिंस पानी वाले ने एख वीडियो वायरल कर एक आरोप लगाया है कि उस वार्ड के वर्तमान सभासद मनोज वर्मा ने किसी को दो लाख रुपये रिश्वत देकर अपने वार्ड को पिछड़ा वर्ग में आरक्षित करवा लिया है। जिससे उसी को टिकट मिल सके। प्रिंस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के राज में बनिया,ब्राह्मण,ठाकुर,पंजाबी की कोई सुनवाई नहीं होती है। केवल ओबीसी और दलित की ही बात की जाती है। प्रिंस का कहना है कि यदि यह टिकट मनोज वर्मा को दिया गया तो वह आत्मदाह करके अपनी जान गवां देगा। भगवान खाटू श्याम की कसम लेते हुए प्रिंस ने यह भी कहा कि यदि उसे कुछ हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें।

बताया जाता है कि प्रिंस इस वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उसी उम्मीद थी कि यह वार्ड सामान्य रहेगा लेकिन वर्तमान सभासद मनोज वर्मा ने इस वार्ड को पिछड़ा वर्ग में आरक्षित करवा लिया है। मनोज वर्मा नगर पालिका की चैयरमैन अंजू अग्रवाल के खिलाफ शिकायत करने वाले दो सभासदों में शामिल है और मनोज वर्मा की शिकायत पर ही अंजू अग्रवाल को अध्यक्ष पद से हटाया गया था। मनोज वर्मा को मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बहुत करीबी माना जाता है। युवक के इस वीडियो वायरल होने शहर में सनसनी फैल गई है। और यह भी सवाल उठ रहे है कि क्या राजनीतिक लोगों ने अपने स्वार्थ में अपने वार्ड आरक्षित करवाएं है। भारतीय जनता पार्टी पर सवर्ण समाज की उपेक्षा का आरोप लगाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है।   

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...