गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

प्रदेश के 48 जनपदो के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी


लखनऊ। नगर विकास विभाग ने आज प्रदेश के 48 जनपदों के निकायों केे वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया।

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया आज 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है। शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। जिन जनपदों के निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण जारी हुआ है, उनमें शाहजहांपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, बांदा, बागपत, बाराबंकी, भदोहीं, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, संभल, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल हैं।

सम्पर्क सूत्र- अखिलेशमणि त्रिपाठी

भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ  की बैठक का आयोजन

 


खतौली । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश सह संयोजक (स्वच्छ भारत अभियान विभाग) श्रीमोहन तायल,मंडल अध्यक्ष अमित जैन  ने  बड़े बाजार में व्यापारी वैभव जैन के प्रतिष्ठान पर,और व्यापारी अरविंद वर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकार की बागडोर

संभालते ही पूरे प्रदेश को दंगा मुक्त करते हुए बहन,बेटी, किसान और व्यापारी वर्ग सहित सभी वर्गो को सुरक्षा और सम्मान देने का काम किया प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया उन्होंने कहा की आज मोदी राम के रूप में और योगी छोटे भाई लक्ष्मण के रूप में जनकल्याण योजना चला रहे है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को बानर बंदर की संज्ञा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की चौधरी साहब बौखला गए है उन्हे याद होना चाहिए की रावण की लंका को भी एक बंदर रूपी श्री हनुमान जी ही जलाकर राख कर दिया था। 

भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने कहा की हमे समाज विरोधी लोगो को सत्ता नही सौंपनी चाहिए आज पूरा प्रदेश मोदी और योगी के गुण गा रहा है।

उन्होंने कहा की गुंडाराज ,अपहरण उद्योग,बहन बेटियों के साथ अत्याचार,राहजनी जैसी घटनाएं दोबारा न हो इसलिए 

साथ में मंडल अध्यक्ष अमित जैन,पूर्व चेयरमैन पारस जैन,दर्पण गुप्ता,वैभव जैन,भावेश गुप्ता,सुरेंद्र कुमार जैन,अरविंद वर्मा,उमेश कुमार केबल,मुकेश अग्रवाल, मुकेश तायल,प्रभात कुमार,रितेश गुप्ता समर्थ वर्मा आदि उपस्थित रहे।।

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम कॉलेज के कम्प्यूटर संकाय मे 14 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बी.सी.ए. के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुये उन्होने कहा कि हमारे छात्र सोफ्टवेयर में प्रवीणता हासिल किये हुये है। विश्वविद्यालय पाठयक्रम में हार्डवेयर शिक्षा का प्रावधान न होने के बावजूद छात्रो को इस क्षेत्र में शिक्षित करने के लिये कम्प्यूटर संकाय ने जो पहल की है उसके लिये श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अषोक कुमार ने कम्प्यूटर संकाय को बधाई दी, उन्होने कहा कि जैसे शरीर को क्रियाशील बनाये रखने के लिये शरीर के विभिन्न अंगो की देखभाल जरूरी है, वैसे ही कम्प्यूटर के सही संचालन के लिये हार्डवेयर को दुरूस्त रखना पड़ता है। हार्डवेयर के ज्ञान से कोई भी व्यक्ति अपने कम्प्यूटर को सही देखरेख कर सकता है। 

इस अवसर पर कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने छात्रो को संबोधित करते हुये कहा कि कम्प्यूटर संकाय ने हार्डवेयर शिक्षा की पहल कर विद्यार्थियो को पाठ्यक्रम से अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने का अनूठा प्रयोग किया है, इससे विद्यार्थियो को अपने कम्प्यूटर की संरचना को जानने मे सहायता मिलेगी। कम्प्यूटर में कोई खराबी आने पर विद्यार्थी स्वयं ही समस्या का समाधान कर सकते है। हार्डवेयर इन्जीनिरिंग के क्षेत्र में भी असीम सम्भावनायें है। रोजगार के अवसर कॉर्पोरेट जगत एवं स्वयं रोजगार के रूप में उपलब्ध है।

इस कार्यशाला को मौखिक एवं प्रयोगात्मक भागो में विभाजित किया गया। व्याख्यान का संचालन करते हुये हंस कुमार ने कम्प्यूटर हार्डवेयर का परिचय कराया। प्रयोगात्मक का संचालन मनोज पुण्डीर व दिनेष यादव ने किया। विषय विशेषज्ञ हंस कुमार ने आन्तरिक पार्टस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी पार्टस की कार्यप्रणाली को समझाते हुये एक सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम बनाना सिखाया उन्होने जोर देकर कहा कि सिर्फ नवीनतम तकनीक के उपकरण लगवाने मात्र से ही एक प्रभावी कम्प्यूटर नही बनता है, बल्कि सभी पार्टस का समरूप होना अत्यावश्यक है। एक सेलरॉन सिस्टम भी डयूएल-कोर अथवा कोर-टू-डूओ से बेहतर गति से कार्य कर सकता, अगर उसके सभी उपकरणों मे समरूपता हो। 

कार्यशाला में विद्यार्थियो ने बढचढ कर भाग लिया और अपनी सभी संकाओ के निवारण कराया। सभी विद्यार्थियो ने वर्कशॉप को सराहाते हुये भविष्य में भी इसी तरह की वर्कशॉप एवं सेमिनार करने की प्रार्थना की। विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी ने सुझाव को सहर्ष स्वीकार किया। 

कार्यशाला में नीतू सिंह, रिषु जैन, श्रीला पारिक, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, प्रमोद कुमार, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, गुरमीत सैनी, अंकुर रोहेला, राहुल गौतम, नवनीत चौहान, अनुपमा मिश्रा, षिखा, मनोज पुंडीर, दिनेष यादव ने उपस्थित रहकर प्रतिभागिता जताई।

भाजपा को कवाल याद है दिल्ली के मरते किसान नहीं: केसी त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर  आयोजित प्रेसवार्ता में जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद  के.सी.त्यागी ने कहा कि भाजपा शासन में सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन पर लोगों मे असंतोष है। उन्होने कहा कि हालत इतनी बदतर है कि सुप्रीम कोर्ट तक ने अनेक मामलो मे टिप्पणियंा की है। उन्होने कहा कि भाजपा वाले कवाल काण्ड का जिक्र करते हैं। लेकिन जब दिल्ली मे किसान मर रहे थे तब भाजपा वाले कहंा थे। उन्होने आरोप लगाया कि देश के लोकतंात्रिक शासन में जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इससे भाजपा का अहंकार खत्म करने मे मदद मिलेगी। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व संासद हरेन्द्र मलिक, सचिन पटाखा, रोहण त्यागी, डा.इसरार अल्वी, साजिद हसन,पूर्व मंत्री महेश बंसल आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।

जिला कारागार में गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तके कैदियों के ज्ञान वर्धन हेतू सौपी

 


मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब विशाल की ओर से आज जिला कारागार में गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तके कैदियों के ज्ञान वर्धन हेतु पढ़ने के लिए सौंपी गई।

आज गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तके क्लब अध्यक्ष रो0 पवन कुमार गोयल व क्लब सचिव रो0 मनोज गर्ग और बोर्ड सदस्य रो0 योगेंद्र नारंग ने जिला कारागार जाकर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को लगभग 250 विभिन्न विषय पर आधारित धार्मिक पुस्तके सौंपी गई और उनसे रिक्वेस्ट की गई कि आप इन पुस्तको को कैदियों को पढ़ने के लिए दिलवाए और जब कैदी की रिहाई हो तो उसको पढ़ने और पढ़वाने के लिए भी दे। सीताराम शर्मा ने क्लब सदस्यो का इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया और पुस्तके पढ़वाने के सहर्ष स्वीकृति दी ।

क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया की गीता प्रेस की पुस्तके शीघ्र ही स्कूल व मंदिर में भी रखवाने की योजना बनाई जा रही हे और इसी कड़ी में भगवती कन्या स्कूल नई मंडी में भी 6 दिसंबर में रखवाई जा रही हे।

खतौली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का विरोध बना भाजपा के गले की फांस


 मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा में चल रहे हो चुनाव के चलते भाजपा खतौली विधान सभा की सीट को हारने के डर से अपने सभी मंत्रियों एवं नेताओं को चुनाव प्रचार में झोंक रही है। जिसके चलते खतौली में लगातार भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है घंटाघर इंद्रा मूर्ति के निकट स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर मंत्रियों नेताओं की गाड़ियों के जमावड़े के चलते भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। 

क्षेत्र में जनता द्वारा विक्रम सैनी एवं प्रत्याशी का भारी विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते भाजपा ने अपनी पूरी ताकत और मंत्रियों का पूरा खेमा खतौली विधानसभा नाक के सवाल बनाते हुए झोंक रखा है। खतौली विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की नाक का सवाल बनने के बाद उप मुख्यमंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक यहां तक कि विधान परिषद के सदस्य और कई अन्य बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत जातिवार वोटरों को रिझाने के लिए लगा दी है। इस बीच अहमदगढ़ के बाद आज मंसूरपुर में भी भाजपा नेताओं की नो एंट्री का बोर्ड ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। उनका कहना है कि भाजपा के नेता चाहे इसमें उसके मंत्री हों यहां तक कि वर्तमान में विधायक रहे विक्रम सैनी ने क्षेत्र में आकर ना तो जनता की तरफ देखा और ना ही कोई विकास कार्य कराया है।

खालापार में फक्करशाह टंकी चौक पर हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन 

 


हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा, यह तभी संभव है, सभी साथ मिलकर रहें-मनीष चौधरी 

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि हमारा देश हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा, लेकिन यह तभी संभव है, हम सभी मिलकर प्रेम से रहेंगे और सभी धर्मों का सम्मान करेंगे। श्री चौधरी खालापार में टंकी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हुए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

संयुक्त समाजसेवी टीम द्वारा लगभग पिछले डेढ़ सालों से लगातार अपने राष्ट्रीय ध्वज एवं फौजियों के सम्मान में हर माह की 1 तारीख को शहर को मुख्य चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान किया जाता है, इसी श्रंखला में आज सामूहिक राष्ट्रगान खालापार फकरशाह चौक टंकी पर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय अध्यक्ष फेजू रहमान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे और पूरे जोश के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारों के साथ सारा माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारे देश की यही सबसे बड़ी खूबसूरती है कि सभी धर्मों के लोग मिलकर साथ रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े होकर विभिन्न मौकों पर एकजुटता का परिचय देते हैं। यही कारण है कि मुजफ्फरनगर को मौहब्बतनगर कहा जाता है। आज के कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुरहमान ने कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम से हम सभी में देशभक्ति की भावना का संचार होता है। उन्होंने बताया कि अगला सामूहिक राष्ट्रगान एक जनवरी को क़िदवई नगर में राणा की कोठी के पास स्थित चौराहे पर होगा। इस मौके पर हाजी जियाउर्रहमान भटटे वाले ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द बढता है और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, हाजी जियाउर्रहमान भटटे वाले, भारतवीर प्रधान, दिलशाद पहलवान, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, नवीन कश्यप, सुमित मलिक, मुन्नू कश्यप, सतपाल सिंह, जयदेव पंवार, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी, डा. नजमुल हसन जैदी, डा. अबरार इलाही, डा. अब्दुल खालिक, आसिफ अंसारी, वकार अहमद, इरफान, अमजद कुरैशी, जिया भाई के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...