गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

जयंत चौधरी ने सपा नेताओं से की मुलाकात


मुजफ्फरनगर। खतौली चुनाव में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या की जीत सुनिश्चित करने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।

जनपद के वरिष्ठ सपा नेताओं व महत्वपूर्ण पदाधिकारियो से वार्ता के लिए जयंत चौधरी सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। 

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व सांसद राजपाल सैनी,विधायक अनिल कुमार,विधायक चंदन चौहान,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, हाजी लियाकत अली,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष असद पाशा,विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता उमेश त्यागी, हारून अली,शमशेर मलिक, रोहन त्यागी,संदीप धनगर,यूसुफ अली गौर,डॉ नूर हसन सलमानी,सत्यवीर त्यागी,शिवम त्यागी, सुशील त्यागी,रूबी त्यागी,सागर कश्यप, वसीम राणा,शिवम त्रिपाठी से मुलाकात कर उनसे खतौली विधानसभा उपचुनाव के  सम्बन्ध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।

रालोद के राष्ट्रीय जयंत चौधरी के साथ रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक,मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

वैदिक पंचाग 

 🌤️ *दिनांक - 01 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 07:21 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 02 दिसम्बर प्रातः 05:44 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद* 

🌤️ *योग - हर्षण सुबह 09:34 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:50 से शाम 03:12 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:00*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- नवमी क्षय तिथि*

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *दीर्घायु और आरोग्य वृद्धि के लिए* 🌷

🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें, और हो सके तो घी की आहुति दें |*

🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*

💥 *विशेष - [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]*

🌷 *ॐ यमाय नम:*

🌷 *ॐ धर्मराजाय नम:*

🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*

🌷 *ॐ अन्तकाय नम:* 

🌷 *ॐ कालाय नम:* 

🙏🏻 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*

🙏🏻 *अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आज के गीता पाठ का पुण्य ये उनको पहुँचे | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय करके वो जल चढ़ा दे |*

🙏🏻 *और हो सके तो ....भगवान ने पैसा दिया हो थोडा बहुत तो उस अमावस्या को गरीब बच्चों – बच्चीयों को चार–पाँच बच्चों को खाना देकर आये सब्जी-रोटी थोडा कुछ मीठा हलवा बना ले थोडा-सा गरीब बच्चों को दे आये | सेवा भी हो जायेगी और जो गुजर गये है वो हम पर राजी हो जायेंगे |*

💥 *विशेष - 02 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।*

🙏🏻 *-

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक

29 नवम्बर 29 2022, मंगलवार को सायंकाल 07:51 से 04 दिसंबर 2022, रविवार को प्रात: 06:16 बजे तक


27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏एकादशी

03 दिसंबर 2022 शनिवार मोक्षदा, मौन एकादशी

19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी

प्रदोष

05 दिसंबर, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत.

पूजा मुहूर्त- शाम 05:24 बजे से रात 08:07 बजे तक.


21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.

पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप व्यवसाय में किसी नए प्रयोग करके अच्छा धन कमा सकते हैं और अपने करियर को बेहतर बनाएंगे। कारोबार कर रहे लोग आपके विश्वास से आगे बढ़ेंगे और अपने कामों में कोई संकोच नही करेंगे। यदि आपके कुछ महत्वपूर्ण काम है,तो आप उन्हें समय रहते पूरा करें। आपको किसी कानूनी मामले में भी सफलता मिलती दिख रही है। आपको निजी जीवन में चल रही समस्याओं में सुधार लाना होगा,नहीं तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको किसी पिछले उधार को भी चुकता करना होगा



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको शासन-सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है और आप किसी योजना को बनाकर खर्च करेंगे, तो आप अपने बढ़ते खर्चों पर काफी हद तक नियंत्रण पा सकेंगे। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं,तो उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोग यदि लंबे समय से व्यापार में आ रही मंदी के कारण परेशान थे,तो आज उसमें सुधार होगा। आपको अपने किसी प्रिय मित्र से मिलने का मौका मिलेगा,जिनकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने से बचना होगा। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों में भी आप सफल रहेंगे। धार्मिक व मनोरंजन के कार्य में आज आपकी गतिविधियां बढ़ेंगी और आप अपने किसी अधिकारी से अपनी बात को कहने में निसंकोच करेंगे,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। नौकरी में यदि कुछ समस्या चल रही है,तो आप उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपकी किसी महत्वपूर्ण व जिम्मेदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकती हैं

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और आपको किसी जोखिम भरे काम को कल पर टालना बेहतर रहेगा। आपको आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आप समय पर कोई निर्णय लेकर कोई गलती करने से बचा सकते हैं। अपने आवश्यक कार्यों की आप कोई सूची बनाकर काम करेंगे,तो काफी कामों को आसानी से निपटा पाएंगे। माता-पिता से चल रही अनबन आप माफी मांगकर समाप्त करेंगे। आपकी वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। लेकिन आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन सुखमय रहेगा। क्योंकि उन्हें अपने जीवनसाथी के करियर की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी। आप सभी बड़ों का आदर व सम्मान करेंगे और कुछ आवश्यक कार्यों को काफी हद तक निपटाएंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप किसी भूमि-भवन से संबंधित मामले में सक्रियता बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके करीबियों के सहयोग से आज आपका कोई लंबे समय से चल रहा वाद विवाद समाप्त हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप लेन-देन के मामलों में फोकस बनाएं तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा और किसी से धन उधार लेने से बचें और किसी काम को सूझबूझ दिखाते हुए काम करेंगे,तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। किसी काम में नीति व नियमों का पूरा पालन करें। वाणिज्यिक संबंधों को आप पूरा महत्व देंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ अप्रिय लोगों से दूरी बनाकर रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने कुछ परिजनों से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कला व कौशल को बल मिलेगा और आपके कुछ काम आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आप अपनों से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान ना दें,यह आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी अधिकारी से बहसबाजी में पड़े,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। भाई-बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप घर परिवार में चल रही अनबन को जल्दबाजी में निपटाने से बचें,नहीं तो समस्या हो सकती है। करियर को लेकर अपनी किसी समस्या का समाधान आपको अपने भाइयों द्वारा मिल सकता है,लेकिन आपकी साख चारों ओर फैलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको परिवार में किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आपको परिवार में किसी सदस्य से अपनी बात मनवाने के लिए जिद नहीं दिखानी है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको सामाजिक कार्यों में तेजी लानी होगी और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपको आपके माता-पिता कोई जिम्मेदारी सौंपे,तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को अपने आलस्य को त्यागकर परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने संस्कारों व परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम में आप सम्मिलित हो सकते हैं,लेकिन यदि आपने नौकरी में अपने किसी साथी से अपने मन की किसी बात को साझा किया,तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। आपको आज किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आप अपनी बातों से वातावरण को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके अपने अधिकारियों से वाहवाही लूटेंगे। आपके घर किसी अतिथि आगमन के होने से व्यस्तता बनी रहेगी व खर्चा भी अधिक होंगे। यदि आप किसी योजना में धन लगाएंगे,तो उससे आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे और संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी देंगे,तो वह आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। रचनात्मक कार्य में आप पूरे रुचि दिखाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर नियंत्रण रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में आप सामाजस्य बनाएंगे और कामकाज को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही है,तो वह भी आज सुधरेगी। आप एक बजट बनाकर चलेंगे,तो आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें,यदि कुछ समस्या चल रही है,तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकते है। आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,जिससे आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का मौका मिलेगा

बुधवार, 30 नवंबर 2022

कुश पुरी के नेतृत्व में सैकड़ों उद्यमियों, व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं का काफिला पहुँचा मुख्यमंत्री की जनसभा में


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री , योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी के नेतृत्व में सैकड़ों उद्यमियों, व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कुश पुरी का काफिला रैली में पहुंचा। 

प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने बताया कि  मुख्यमंत्री  के खतौली आगमन से मुजफ्फरनगर में भी भारी उत्साह है और आज उनके साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय उद्यमी एवं कार्यकर्ताओं ने खतौली मंडी समिति में हुई जनसभा में भाग लिया। प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर स्वागत का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय फाउंडेशन के अध्यक्ष  नितिन चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खतौली पहुंचने पर उन्होंने अपने साथियों सहित एवं वहलना प्रधान  गुलाब सिंह  के साथ काफिले का स्वागत किया।  कुश पुरी ने अपने साथ आए कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया और आवाह्न किया कि खतौली चुनाव में हम सभी को मिलकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है और आगामी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम मुजफ्फरनगर की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में लहराना है।

रैली में मुख्य रूप से विकास कुमार, वीरिन कुमार भट्ठे वाले, सुश्रतवीर, गौरव खतियान,प्रवीण खेड़ा,सचिन सैनी,मोंटी सैनी आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उपज के प्रांतीय महासचिव राधे श्याम लाल कर्ण ने तीर्थ नगरी शुक्रताल यात्रा की


 मुजफ्फरनगर । उपज के प्रांतीय महासचिव राधेश्याम लाल करण जी का आज 3 दिवसीय दौरा सुख तीर्थ की यात्रा के बाद संपन्न हो गया है। पत्रकारों के रजिस्टर्ड संगठन उपज के प्रांतीय महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण 3 दिन से दौरे पर 28 नवंबर को जनपद में जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने जनपद के संगठन की कोर कमेटी की बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की तथा संगठन को प्रभावी बनाने के लिए ओर क्या प्रयास किए जाएं इस पर जनपद के पदाधिकारियों के विचार लिए 29 नवंबर को संगठन के जिला कैंप कार्यालय महावीर चौक पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्याओं को लिखित में एकत्र कर लखनऊ गृह सचिव एवं प्रदेश के सूचना निदेशक से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया गया इस दौरान सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई और प्रत्येक पत्रकार साथी को संगठन में अन्य साथियों को भी जोड़ने का आह्वान प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया आज तीसरे दिन प्रातः प्रदेश महामंत्री के साथ में जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पवार व अन्य साथी धर्मनगरी शुकतीर्थ पहुंचे इससे पूर्व उनका मोरना उपज के पदाधिकारियों द्वारा काजी अमजद अली के नेतृत्व में जिला पंचायत के सभागार में स्वागत किया गया जहां पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गोठिय मठ आश्रम में वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद हनुमंत धाम में ब्रह्मचारी केशवानंद  महाराज द्वारा प्रांतीय महामंत्री जी का भव्य सम्मान किया गया प्रांतीय महामंत्री  ने इसके बाद गोठिय मठ, हनुमत धाम के अलावा स्वामी कल्याण देव जी के शिष्य ओमानंद ब्रह्मचारी जी से भी आशीर्वाद लिया बाद में उन्होंने गंगा में नाव में बैठकर चारों ओर परिक्रमा की इस दौरान प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि जनपद की इकाई पूरी तरह से सक्रिय हैं और वह अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रही है उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ धर्मनगरी एवं ऐतिहासिकता से भरी है। यहां पर हजारो वर्षों पुराना बरगद का वृक्ष इस बात का सबूत है कि यह धर्म नगरी जिस तरह से धार्मिक ग्रंथों में जिक्र आता है वह आज भी प्रासंगिक है उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर जहां शुगर बाउल के नाम से मशहूर है वही अपने आप में अनेक धरोहर समेटे हुए हैं जिनमें शुकतीर्थ भी एक है यदि कोई पावन नगरी हरिद्वार के नाम से विख्यात है तो दूसरी धर्म नगरी शुकतीर्थ है उन्होंने संतों का आशीर्वाद पाकर कहा कि वे धन्य हो गए हैं प्रदेश महामंत्री का स्वागत करने वालों में गफूर मलिक विपिन पंवार शहजाद साबरी राजकुमार अमजद डॉक्टर एम ए तोमर अमजद रजा संजीव मान आदि पत्रकार उपस्थित रहे देर शाम शुकतीर्थ से लौटने के बाद प्रदेश महासचिव रायबरेली के लिए प्रस्थान कर गए जहा उनका अभिनंदन जिलाध्यक्ष राजीव गोयल, जिलामहामंत्री अमरदीप ने किया

श्रीराम कॉलेज ने जीता मॉं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय कबड्डी खिताब



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज ने एस.डी.कॉलेज को हराकर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता जीती। चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज में आयोजित मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों की दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें श्रीराम कॉलेज ने लीग मैचों के आधार पर सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त कर एसडी कॉलेज को हराते हुए खि़ताब पर कब्ज़ा किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज हमेशा से ही खेलों में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है, उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थी खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली संस्थाओं में अग्रणी संस्था है। जिसके फलस्वरूप हमारे कॉलेज के विद्यार्थी खेलों में राष्ट्रीय टीमों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं जो कि अपने आप में हमारे ज़िले और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।


इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षा में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। खिलाडी को खेलों के दौरान सदैव अनुशासन में रहना चाहिये। जो खिलाडी खेलों के दौरान अनुशासन में रहते हैं वें सदैव सफल होते हैं।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने महाविद्यालय की कबड्डी टीम को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम कॉलेज के खिलाडी हर वर्ष विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में खिताब हासिल करते है। उन्होंने खिलाडियों से आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन बनाये रखने तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहने के कामना की। 

इस अवसर पर संपन्न हुई मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं खेल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 16 महाविद्यालयों की कबड्डी टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें श्रीराम कॉलेज के कुल 04 मुक़ाबले हुए जिसमें पहले मुकाबले में बाई मिली जबकि दूसरा मुकाबला एसडी कॉलेज की टीम के साथ खेला गया जो कि प्रतियोगिता के कड़े मुकाबलों में से एक था जिसमें श्रीराम कॉलेज की टीम ने अंतिम क्षणों में एसडी कॉलेज की टीम को 37 के मुकाबले 39 अंको प्राप्त कर 3 अंकों से यह मुकाबला जीत लिया। श्रीराम कॉलेज का तीसरा मुकाबला कैराना के बी एस पी कॉलेज से हुआ जिसमें कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैराना की टीम को एकतरफा मात देते हुए 21 के मुकाबले 41 अंक प्राप्त कर 20 अंकों से बडी जीत दर्ज की।

 चौथा मुकाबला प्रतियोगिता की मज़बूत टीमों में से एक चौधरी छोटू राम कॉलेज की टीम से हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 के मुकाबले 37 से मात देकर मुकाबला जीत लिया। श्रीराम कालेज के खेल अधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी की टीम को प्रतियोगिता में सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त हुए जिसके आधार पर श्रीराम कॉलेज की कबड्डी टीम को इस वर्ष के मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय की कबड्डी टीम से नवाज़ा गया।

  इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की कबड्डी टीम के कोच संदीप कुमार एवं टीम मैनेजर भूपेंद्र के अतिरिक्त विभाग के प्रवक्ता अमरदीप शर्मा, तरुण कुमार आदि उपस्थित रहंे।

मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा से मुख्यमंत्री योगी के ओजस्वी विचारो को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुँचे भाजपाई

 









मुजफ्फरनगर । खतौली में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में जिले के विभिन्न मंडलों से जनसभा को सुनने के लिए भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा भी बसों की व्यवस्था कराकर अपने समर्थकों को मुख्यमंत्री की जनसभा के स्थल तक पहुंचाया गया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचारों को सुना। वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सुनने के लिए पहुंचे, वही भाजपा नेता कुलदीप गोयल और सभासद नवनीत कुच्छ्ल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। दूसरी ओर नई मंडी मंडल से अध्यक्ष राजेश पाराशर एवं युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने खतौली पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को सुना।

जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व सैंकड़ों लोगों का काफिला पहुँचा मुख्यमंत्री योगी को सुनने के लिए


 मुजफ्फरनगर। खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवीन मंडी समिति स्थल पर एक जनसभा को सम्बोधित किया है। जनसभा में शामिल होने के लिए जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा अपने बचन सिंह कालोनी स्थित आवास से एक बस व दर्जनों कारों के काफिले के साथ सैकड़ों लोगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में शामिल होने के लिए खतौली पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित श्रीभगवान शर्मा, पंडित ऋषभ देव शर्मा, नरेंद्र सिंह उपाध्याय, बालेंद्र वर्मा, दिनेश गिरि, सेठपाल उपाध्याय सेठी, लक्ष्मी चंद सैनी, रमेश ठाकुर, रामकुमार उपाध्याय, जगपाल उपाध्याय, नरेश उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, राकेश वशिष्ठ, चंद्र पाल उपाध्याय, किरतपाल उपाध्याय, धर्मवीर प्रजापति, सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, प्रतीक शर्मा, ब्रह्म पाल उपाध्याय, सतीश शर्मा, भादोराम उपाध्याय, श्याम लाल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...