बुधवार, 30 नवंबर 2022

होटल रेडिएंट में शादी में नकदी गहने चुराने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पार्टियों/शादी समारोह में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भोपा रोड के एक होटल रेडिएंट से चोरी किये 01,44,030/- रूपये नगद व लगभग 09 लाख रुपये के पीली एवं सफेद धातु के आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी की है।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 29.11.2022 को पार्टियों/शादी समारोह में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्ता व 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0-673/22 धारा-379 भादवि का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से शादियों/पार्टियों से चोरी किये गये 01,44,030 रुपये नगद व 09 लाख रुपये कीमत के पीली एवं सफेद धातु के आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई।

 वादी रुपक कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदयाल वर्मा निवासी 72/303 अग्रसेन बिहार थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर द्वारा थाना नई मण्डी को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 26.11.2022 को  थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित होटल रेडिएन्ट भोपा रोड में सगाई समारोह के दौरान 02 अज्ञात महिलाओ ने वर पक्ष द्वारा दुल्हन के लिए लाये गये सोने व चांदी के जेवरात व नगदी रखा एक हाथ का पर्स चोरी कर लिया है । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0- 673/2022 धारा- 379 भादवि0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में उक्त घटना के सफल अनावरण व चोरी के माल की बरामदगी हेतु 02 टीमों का गठन किया गया।  दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में चोरी हुए बैग में एक पीली धातु का हार, एक सफेद धातु का नारियल कँवर व 12000 रुपये नगद थे । दिनांक 29.11.2022 को थाना नई मण्डी पर गठित दोनों टीमों के कठिन परिश्रम व सर्विलांस टीम की मदद से सासी (भातु) जाति के गैंग को ए टू जेड रोड सूजडु की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। यह संगीन किस्म का गिरोह है जोकि मूलतः मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के निवासी है । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर (जिसमें 04 अभियुक्ता व 01अभियुक्त शामिल है) थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा चोरी किये 01 हार पीली धातु, 01 नारियल कवर सफेद धातु व 12000 रु0 नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 673/2022 धारा 380/34/411भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर व 06 कंगन पीली धातु, 02 हार पीली धातु, 02 जोडी कान के झुमके पीली धातु, 01 माथे का टीका पीली धातु, 01 नाक की नथ पीली धातु, 01 हाथ की अंगुठी तीन छल्ले वाली पीली धातु, 03 जोडी कान के टोपस लटकन वाले पीली धातु, 02 जोडी कान की बाली पीली धातु, 01 बाली नाक की पीली धातु, 02 मोती नाक के पीली धातु, 01 जोडी हाथ के फूल सफेद धातु व 01 लाख 32 हजार 30 रुपये नगद बरामद किये गये। 

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बडे-बडे शहरों में बडे-बडे होटल/मैरिज होम को निशाना बनाते हैं। हम देखते है कि कहां पर अच्छे पैसे वाले/रहीस लोगो की शादी है वहाँ पर हम उनके पहनावे के अनुसार अच्छे-अच्छे कपडे पहनते है व मेकअप करते है तथा शादियों/पार्टियों में घुल मिल जाते है तथा दुल्हन की माता व दुल्हे के पिता व मेहमानों को निशाना बनाते है उनके पास बैठकर खाते-पीते है व मौका पाकर उनका बैग/पर्स जिसमें पैसे/कीमती जेवरात होते है को चोरी कर वहाँ से बाहर निकलकर कोई भी साधन पकडकर अपने अन्य साथियों के पास जोकि होटल के आस-पास ही कुछ दूरी पर अपनी गाडी में खडे होकर हमारा इंतजार कर रहे होते है उनके पास जाकर तुरन्त उस स्थान/जिले को छोड देते है तथा वहाँ से करीब 100 या 200 किमी दूर अन्य शहर की तरफ दुसरी घटना करने के लिए चले जाते है तथा वहाँ इसी प्रकार से अन्य घटनाओं को अन्जाम देते है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम संगीता पत्नी एस कुमार निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश। हीना पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश। शबाना पत्नी ब्रजेश निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश। रंजना पुत्री बीरु निवासी कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश। एस कुमार पुत्र धर्म सिहं निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश हैं। 

आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोगः-*

*1.* मु0अ0स0- 673/22 धारा 380/34//411 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर। 

*2.* मु0अ0सं0- 1117/2022 धारा 380 भादवि0 थाना बरादरी जनपद बरेली।

होटल रेडियन्ट थाना क्षेत्र नई मण्डी से चोरी का शत प्रतिशत बरामद माल का विवरण सम्बन्धित मु0अ0सं0 673/2022 धारा 380/34/411 भादवि0

➡️ 01 हार पीली धातु

➡️ 01 नारियल कवर सफेद धातु

➡️ 12000 रुपये नगद

➡️ चोरी किया गया 01 हाथ का बैंग


*B.* *थाना बारादरी जनपद बरेली से चोरी का बरामद माल का विवरण सम्बन्धित मु0अ0सं0 1117/2022 धारा 380/411 भादवि0*

➡️ 02 हार पीली धातु

➡️ 06 कंगन पीली धातु

➡️ 02 जोडी कान के झुमके पीली धातु

➡️ 01 माथे का टीका पीली धातु

➡️ 01 नांक की नथ पीली धातु

➡️ 01 हाथ की अंगुठी तीन छल्ले वाली पीली धातु

➡️    03 जोडी कान के टोपस लटकन वाले पीली धातु

➡️ 02 जोडी कान की बाली पीली धातु

➡️ 01 बाली नांक की पीली धातु

➡️ 02 मोती नांक के पीली धातु

➡️ 01 जोडी हाथ के फुल सफेद धातु 

➡️ 01 लाख 32 हजार 30 रुपये नगद

➡️ घटना में प्रयुक्त 01 सीज शुदा कार स्वीफ्ट वीडीआई रंग ग्रे न0 MH 05 AS 5242

➡️ घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अभियुक्तगण से थाना मण्डी, मुजफ्फरनगर एवं थाना बारादरी, बरेली पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

विधायक नाहिद हसन को मिली जमानत


 प्रयागराज। चित्रकूट की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के लिए बुधवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया है। उच्च न्यायालय ने गैंगस्टर मामले में नाहिद हसन की जमानत को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की वर्ष 2022 की 29 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के सिलसिले में आज हाईकोर्ट की ओर से भारी राहत हासिल हुई है। गैंगस्टर के मामले में प्रयागराज हाई कोर्ट में दाखिल की गई नाहिद हसन की जमानत याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा मंजूर कर लिया गया है। हाईकोर्ट द्वारा सपा एमएलए नाहिद हसन को गैंगस्टर के मामले में जमानत की मंजूरी दे दी गई है। वर्ष 2022 की 29 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर के कारागार में बंद रहे समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन फिलहाल चित्रकूट की जिला जेल में बंद है।


नमाज के बाद फटा बम, 15 लोगों की मौत


काबुल । अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार की दोपहर जाहदिया मदरसे में नमाज के बाद बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए। धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ।अफगानिस्तान के एक प्रमुख मीडिया समूह ने प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से रिपोर्ट दी।

तीसरे दिन भी गांवों में घूमे जयंत चौधरी


 मुजफ्फरनगर । खतौली उप चुनाव में तीसरे दिन गांव नोना में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन मे आयोजित  नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि भाजपा की किसान और गांव विरोधी नीतियों का जवाब देना है। 

गांव सोनटा में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन मे आयोजित  नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने यह जानकारी दी। 

बैंक खाते से उड़ा लिए एक लाख से अधिक रुपये


मुजफ्फरनगर । धोखाधडी कर 04 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकाले गये 01,05,577/- रुपये साइबर सैल ने वापस करा दिये। साइबर सैल मुजफ्फरनगर द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांरित करायी गयी थी। नितिन कुमार पुत्र सतीश चन्द निवासी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मोबिक्विक से माध्यम से ऑनलाईन फ्राड कर उनसे धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 19,751 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये। विरेन्द्र कुमार पुत्र ताराचन्द निवासी बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा ओटीपी से माध्यम से धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 61,999 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आर के गुप्ता निवासी वसुन्धरा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा कनेक्शन काटने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 8827 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये। राहत खान पुत्र युनूस निवासी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 15,000 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये।

साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अंजू अग्रवाल ने फिर संभाली कुर्सी


मुजफ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज अंजू अग्रवाल ने फिर से मुजफ्फरनगर नगर पालिका चेयरमैन का पद संभाल लिया। अंजू अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका भवन पहुंची और उन्होंने अपनी कुर्सी संभाल ली। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उन्होंने बैठक की तथा पत्रकारों के साथ बातचीत की। प्रदेश शासन द्वारा बर्खास्तगी के निर्णय के विरुद्ध अंजू अग्रवाल ने हाई कोर्ट में अपील की थी और हाई कोर्ट ने अपने आदेश में शासन के आदेश को रद्द करते हुए अंजू अग्रवाल को फिर से चेयरमैन का पदभार संभालने के लिए कहा था। हाईकोर्ट ने शासन में प्रशासन को यह भी निर्देश दिए थे कि वह उनके कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना करें। अंजू अग्रवाल ने हाई कोर्ट का यह आदेश डीएम व प्रशासन को दिया और उसके बाद नगर पालिका पहुंची और अपने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

सपा के तालिबान राज में जब हजारों हिंदुओं को जेल भेजा गया तब लोकदल नेता कहां थे: योगी आदित्यनाथ


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोजित सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कवाल का बवाल हो रहा था महीनों कर्फ्यू लगा रहा था, तब लोकदल के नेता कहां थे। जब हजारों हिंदुओं को जेल भेज दिया गया। तब ये पूछने नहीं आए थे। सपा का शासन तालिबान जैसा था। हमने कानून का राज स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गुंडे और माफिया फिर से राजनीति में हावी हो गए तो व्यापारी और आम आदमी का जीना हराम कर देंगे। 

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा और आरएलडी पर कटाक्ष किया और कहा कि यहां सपा और आरएलडी गुंडा टैक्स प्लान कर रहे हैं। आपको संभलना है। विकास को लेकर भाजपा की नियत साफ है। सपा के शासन की तानाशाही आपको याद ही होगी। हजारों हिंदुओं को जेल भेजा गया। चौधरी साहब के नाम पर यहां आरएलडी राजनीति कर रही है। बाकी सपा का शासन तो तालिबानियों की तरह था। जब आप पर अत्याचार हो रहा था, उस वक्त सपा और आरएलडी के नेता कहां थे? उन्होंने कहा- सपा के शासन में अन्नदाता अपने खेत नहीं जा पाते थे। पहले सत्ता प्रयोजित अपराध थे। कवाल के बवाल सपा का कलंक था। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी। अब ये आपको सोचना है कि वही माहौल चाहिए। या राजकुमारी सैनी चाहिए। 

हमारी सरकारी हर गरीब के लिए काम कर रही है। भाजपा के शासन में ही आप सुरक्षित है। खतौली तो क्रांतिकारियों की धरती है। बाकी आप लोग हिम्मत से काम लीजिए, जो बचा होगा कि हमारा बुलडोजर पूरा कर देगा। जो बची हुई गर्मी है, वो उतार दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पनपने नहीं देना है। विकास के बैरियर को हर हाल में हटाना है। व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी देनी है। राजकुमारी सैनी को इसलिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है। उन्होंने कहा कि हमने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को कायम किया है। पहले राहगीरों की हत्या कर दी जाती थी। किसान खेत में जाने से डरते थे, बहनें और बेटियां खरीदारी के लिए नहीं जा पाती है।स्कूल कॉलेज जाने से डरती थी। अब बेटियां निडर हैं। लोग पलायन नहीं कर रहे। जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में उसे समझाएंगे। डबल इंजन की सरकार जितना विकास कर रही है, उतना पचास साल में भी नहीं हुआ। हमारा संकल्प है सबका साथ, सबका विकास लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं।

सीएम योगी ने चौधरी चरणसिंह का जिक्र करते हुए कहा कि चौधरी साहब हमेशा गलत के खिलाफ खड़े रहे। कहा कि पहले गुंडा टैक्स की वसूली की जाती थी, अब कोई सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं कर सकता। अब शामली से पलायन नहीं होता। उन्होंने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी देवी को वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। कहा कि राजकुमारी देवी प्रधान पति के जेल में होने के बावजूद कवाल कांड के दौरान अपने मूल्यों को बरकार रखते हुए डटी रहीं। उन्होंने कांवड यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि गंग नहर पटरी पर दोनों ओर सड़क बनाई जाएगी। 

कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां और खतौली उपचुनाव में प्रत्याशी सुरेश देवी और प्रदीप ठाकुर ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। खतौली उपचुनाव की सभा के मंच पर पहुंचकर गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने समर्थन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गौरतलब है कि रविंद्र सिंह ने भाजपा का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने अभिषेक चौधरी का भी उल्लेख किया। 

जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी लेकिन एन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...