मंगलवार, 29 नवंबर 2022

सस्ती हो सकती है पीएनजी-सीएनजी


नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा पुराने क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस पर पांच साल के लिए मूल्य सीमा लागू की जा सकती है। किरीट पारेख की अगुआई में नियुक्त गैस मूल्य समीक्षा समिति ने इसकी सिफारिश की है। सीएनजी और पाइपलाइन से आने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी की कीमतों में नरमी लाने के लिए ऐसा किया जाएगा।

आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) और आयल इंडिया लिमिटेड (ओआइएल) को चार डालर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) के न्यूनतम मूल्य और 8.57 डालर की मौजूदा दर के मुकाबले अब अधिकतम 6.5 डालर का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, मुश्किल क्षेत्रों से निकलने वाली गैस के लिए मूल्य निर्धारण फार्मूले को बदला नहीं जाएगा। मूल्य निर्धारण की यह व्यवस्था रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के केजी-डी6 क्षेत्र और ब्रिटेन की इसकी भागीदार बीपी पीएलसी के मुश्किल क्षेत्रों पर लागू होती है। 

बता दें कि फ्लोर और सीलिंग प्राइस पांच साल के लिए लागू होगा, हालांकि शुरुआती विचार इसे तीन साल तक रखने के लिए था, उन्होंने कहा कि सीलिंग प्राइस को जोड़ने से सालाना एस्केलेशन क्लाज होगा। वृद्धि का सुझाव दिया जा रहा है कि पहले दो वर्षों के लिए कोई परिवर्तन मूल्य निर्धारण के साथ सालाना 0.5 अमेरिकी डालर प्रति एमएमबीटीयू या पांच वर्षों के लिए 0.25 अमेरिकी डालर प्रति एमएमबीटीयू वार्षिक वृद्धि है।

बता दें कि लीगेसी क्षेत्रों से गैस शहर के गैस वितरकों को बेची जाती है, जिन्हें सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस की दरों में 70 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करनी पड़ी, जब कीमतें मार्च तक 2.90 अमेरिकी डालर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़कर अप्रैल में 6.10 अमेरिकी डालर और आगे बढ़कर 8.57 अमेरिकी डालर हो गईं। सूत्रों ने कहा कि इनमें सिटी गैस को प्राथमिकता दी गई है, जो एपीएम गैस के नाम से भी जाना जाता है। इस सेक्टर को नो कट श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब हुआ कि अगर कभी उत्पादन पर असर पड़ता है तो इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को गैस सप्लाई होती रहेगी।

उपज जिला मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

 




मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल करन समीक्षा बैठक में रहे उपस्थित

मुजफ्फरनगर। उपज जिला मुजफ्फरनगर के कैम्प कार्यालय महावीर चौक पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज जिला मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी के संरक्षक ऋषिराज राही रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधेश्याम लाल कर्ण को बुके एवं गिफ्ट देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्षरत है और रहेगा किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों से कहा कि प्रत्येक पत्रकार साथी दो दो सदस्य को संगठन से जोड़ेगा। बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता करना अत्यंत कठिन हो गया है वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के लिए जो पेंशन योजना लागू की है वह काफी कठिन है उन्होंने उपज के प्रदेश महामंत्री से कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश सरकार से इस विषय पर बात करें और पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रयास करें। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पवार ने कहा कि कि हमारे संगठन ने समय-समय पर पत्रकार साथियों का साथ दिया है और आगे भी हमारा संगठन प्रत्येक पत्रकार साथी के साथ खड़ा है किसी पत्रकार साथी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा जो झूठे मुकदमे पत्रकार साथियों पर लिखे गए थे वह समाप्त करा दे और आगे भी किसी पत्रकार साथी के साथ कोई झूठा मुकदमा होता है तो उसके लिए संघर्ष करते हुए मुकदमा समाप्त कराया जाएगा।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में जो विश्वास मुझ पर किया है मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं उस पर सौ फीसद खरा उतरते हुए सभी साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा और जिला मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करूंगा।समीक्षा बैठक में वक्ताओं ने बोलते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को संगठन से जोड़ने का उपस्थित पत्रकार साथियों से आह्वान किया। समीक्षा बैठक में जाकिर,निक्की सिंघल, साक्षी शर्मा, शौकीन अली, आदि पत्रकार साथियों को उपज की सदस्यता ग्रहण कराई और सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का प्रदेश महामंत्री ने माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमल मित्तल ने की एवं सफल संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने किया। बैठक में जिला महामंत्रीअमरदीप वर्मा कोषाध्यक्ष,विजय गोस्वामी, जिला सचिव डॉ एम ए तोमर, खतौली तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता, जिला सचिव जुगनू शर्मा, जिला सचिव शरद शर्मा, सदर तहसील महामंत्री भारतवीर,जिला सचिव नेहा बेनीवाल, साक्षी शर्मा, निक्की सिंघल, संजीव मान, जिला सचिव अमजद रजा, शौकीन अली, रिंकू गुप्ता, हरिओम ठेकेदार, सुमित प्रजापति, रमेश बालियान, विनोद वत्स ,संदीप कटारिया, जाकिर, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

सपा को नमस्ते कर, फिर से भाजपा में शामिल होंगे पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी



सहारनपुर । नकुड विधानसभा से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी को अलविदा बोल कर कल फिर से होंगे भाजपा में शामिल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल खतौली में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी फिर से भाजपा की सदस्यता लगे।

ज्ञात हो विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को बहुत ही मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के बाद से राजनीतिक पंडित द्वारा पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को लेकर लगातार कयास लगा रहे थे कि मंत्री जी कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं निश्चित ही कल राजनीतिक पंडितों की बात को अमलीजामा पहनाने का कार्य पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी करेंगे। ख़बर सूत्रों के हवाले से

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार मकान में घुसी, युवक की मौत

 




मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार कार मकान में घुस गई जिसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कार से निकाल कर उन्हें जानसठ प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव टनहेड़ा में तेज रफ्तार से आ रही कार घर में घुस गई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को कार में से निकाला। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को परीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक का नाम राहुल पुत्र हरेंद्र 

निवासी टनहेड़ा बताया गया है।

श्रीमोहन तायल ने योगी की रैली के लिए किया जनसंपर्क

 


खतौली । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आगमन की एवं उनके उद्बोधन को सुनने के लिए तैयारी बैठक बूथ अध्यक्ष विजय शर्मा के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने बताया कि खतौली विधानसभा उपचुनाव की विजय सुनिश्चित करने हेतू और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक बढ़ाने हेतू प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  खतौली की नवीन मंडी स्थल पर कल 10 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और हम सभी को भारी संख्या में पहुंचकर उनके विचारों को सुनकर जनता को अवगत कराना है 

 भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता रामपुरी से 2 बस और अपने वाहनों से भारी संख्या में पहुचेंगे ।। इस संकल्प के बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, बूथ अध्यक्ष विजय शर्मा ,सेक्टर संयोजक नरेंद्र प्रजापति,भाजपा नेता और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मनोज लेमन,भाजपा नेता श्रीमती अंजू शर्मा, पूर्व सभासद अशोक वर्मा, बूथ अध्यक्ष श्रवण मित्तल,बूथ अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल,बूथ प्रभारी सतेंद्र ठाकुर,भाजपा नेता जयनारायण त्यागी,भाजपा नेता नरेंद्र चौधरी,भाजपा नेता आदेश शर्मा,भाजपा नेता रामपाल सैन डॉ जयवीर उपाध्याय, प्रदीप वर्मा,भाजपा नेता प्रमोद पाल टैंट वाले,अमित गोयल,सुनील सोलंकी, डॉ संजीव त्यागी,सोनू वर्मा,नवीन धीमान,अनमोल सिंघल आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया योगी की सभा स्थल का निरीक्षण


 खतौली । सीएम योगी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने खतौली मुजफ्फरनगर 29 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली की नवीन मंडी स्थल पर उत्तर प्रदेश के कर्म योगी, यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित भ्रमण स्थल का आज उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रशासनिक लाव लश्कर के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए उपचुनाव के संबंध में कल दिनांक 30/11/2022 को होने वाली विशाल जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय विधायक मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए , प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ,जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया , जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल , जिला महामंत्री विनीत कात्यान , पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य पाल पाल, रवि कांत शर्मा , प्रवीण जैन , सुखदर्शन सिंह बेदी, मदन खुराना , वरिष्ठ भाजपा नेता खतौली राजकुमार छाबड़ा, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुंदर सिंह पाल  आदि भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल की रैली ऐतिहासिक होगी एवं निर्णायक होगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारी का जायजा लिया

 


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

 आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 30.11.2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री जी इस दौरान नवीन मण्डी परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए आज दिनांक 29.11.2022 को श्रीमान जिलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थानाक्षेत्र खतौली स्थित नवीन मण्डी परिसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, मंच, पण्डाल, वाहनो की पार्किंग, झाड़ियो की साफ-सफाई, साउण्ड, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में महिलाओं, वी वी आई पी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने वाले रास्तों का तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपरजिलाधिकारी(प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी खतौली श्री जीत राय, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...