सोमवार, 28 नवंबर 2022

श्रीमद्भागवत कथा के सार को जीवन में उतारें महिला शक्ति, अपने परिवार व समाज को भी धन्य करें‌: मनीष चौधरी

 


मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पंडित जितेन्द्र मिश्रा के श्रीमुख से बही भक्तिधारा 

मुजफ्फरनगर। मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज से शुभारंभ हो गया है। आज से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा आगामी चार नवंबर तक चलेगी और पांच नवंबर को भ़ंडारा होगा। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा का शुभारंभ किया। कथावाचक पंडित जितेन्द्र मिश्रा का माला व पटका पहनाकर स्वागत कर व्यास पीठ पर विराजमान कराया गया है। कथा के मुख्य यजमान रामकुमार गर्ग, उनकी पत्नी उमा गर्ग व माताजी राजबाला मित्तल ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व भारतवीर प्रधान का कथा में पहुंचने पर माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में महिला शक्ति का इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहना इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं ज्यादा धार्मिक होती हैं, लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि श्रीमद्भागवत कथा के सार को जीवन में उतारें और परिवार व समाज को भी धन्य करने का काम करें। कथा श्रवण करने से ही जीवन का उद्धार संभव है। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालु यहां से कथा सुनकर अपने परिवार में भी महत्वपूर्ण प्रसंगों पर चर्चा करें और परिवार कल्याण का काम करें। कथा प्रारम्भ होने से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी पर पहु़ंची। कलशयात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाए। कलशयात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा अपने सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण को लेकर चल रहे थे। कलशयात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ।

इससे पूर्व कथा के मुख्य यजमान रामकुमार गर्ग, उनकी पत्नी उमा गर्ग व माताजी राजबाला मित्तल ने कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा को पूजन के पश्चात व्यास पीठ पर विराजमान कराया। कथा में पंडित यश मिश्रा, मोहित मिश्रा, कमलेश पाठक, अरविंद मिश्रा, श्याम मिश्रा, उमा गर्ग आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी की कर्मभूमि गोरखपुर से कुश्ती जीतकर लौटे पहलवानों का श्रीराम भवन पर स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर से कुश्ती प्रतियोगिता में मैडल जीतकर लौटे युवा पहलवानों का श्रीराम भवन पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विगत 26 या 27 नवंबर में गोरखपुर में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के बालक एवं बालिकाओं के प्रदर्शन से जनपद के कुश्ती प्रेमी लोगों में खुशी की लहर है। 65 किलो भार वर्ग में नईम शरीफ ने स्वर्ण पदक जीता। वंश कुमार ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। मोहित तोमर 70 केजी में रजत पदक, मोहिनी 80 केजी, अजहर 85 के जी, उमेश ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में कुमारी गौरी 48 केजी, रिया चौधरी 56 केजी, तनु देशवाल 62 केजी, कुमारी नगमा 62 केजी, श्रद्धा चौधरी 68 केजी कांस्य पदक जीतने में सफल रही। टीम के साथ गए कुश्ती को जितेंद्र सिंह ने सभी पहलवानों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। टीम के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने राम भवन पर सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतवीर प्रधान, पंडित शेखर जोशी, सुमित मलिक, मेहंदी पहलवान, मनोज देशवाल, आदि ने पहलवानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी पहलवानों की हर संभव सहायता करने की घोषणा की। उन्होंने मैडल जीतकर लौटे युवा पहलवानों को अपना आशीर्वाद दिया और इसी तरह से आगे बढ़ते हुए देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विशेष पैकेज दिया जाए ताकि आगे बढ़ने में सहायता मिलती रहे।

13 वर्षिय लड़की के अपहरण के आरोपी को आठ वर्ष की सज़ा

 


मुज़फ्फरनगर। गत 23 जुलाई 2018 को थाना जानसठ के एक गांव से बेहलाफ़सलकर एक 13 वर्षिय लड़की का अपहरण करने के मामले में आरोपी वांटेश पुत्र रामविवास को आठ वर्ष की सज़ा व 16 हज़ार रुपये का जुर्माना कियागया है जुर्माने की रकम से 10 हज़ार रुपये पीड़ित को मिलेगें मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 23 जुलाई 2018 को थाना जानसठ के एक गांव से 13 वर्षीय लड़की को बहलाफ़सलकर अपहरण कर लेगया था पीड़ित के पिता ने मामला दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपी वान्टेश के विरुद्ध धारा 363,366,आई पी सी व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था एम रहमान

हाजी याक़ूब का बेटा वसुंधरा से गिरफ्तार


 मेरठ। पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी का फरार गैंगस्टर बेटा आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है। गिरफ्तार किया गया हाजी याकूब का बेटा गाजियाबाद के वसुंधरा के एक निजी आवास में छुपा हुआ था। सोमवार को जनपद मेरठ की एसओजी तथा थाना खरखौदा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत फरार चल रहे हाजी याकूब कुरैशी के गैंगस्टर बेटे फिरोज को तलाशबीन करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के हाथ लगा मीट कारोबारी का गैंगस्टर बेटा जनपद गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी स्थित एक निजी मकान में छिपा हुआ था। फिरोज के ऊपर 25000 रूपए का इनाम डिक्लेअर था। बताया जा रहा है कि पुलिस को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके दूसरे बेटे इमरान कुरेशी के संबंध में भी जानकारी हाथ लग गई है।दबिश देकर गिरफ्तार किए गए 25000 रूपए के इनामी गैंगस्टर फिरोज के ऊपर अवैध रूप से मीट प्लांट चलाने का आरोप लगा है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और खरखौदा पुलिस द्वारा गाजियाबाद के पाश एरिया वसुंधरा से गैंगस्टर की गिरफ्तारी की गई है।

मुजफ्फरनगर में किस विभाग में हुए तबादले


मुजफ्फरनगर । एसएसपी विनीत जायसवाल ने 8 आरक्षियो के तबादले किये 

अवैध संबंधों के विरोध पर हत्या, महिला को उम्रकैद व जुर्माना

 


मुजफ्फरनगर । बिशम्बर सिंह हत्याकांड में आरोपी गुलिस्ता को उम्र कैद और 25 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया है। दो आरोपियों की सुनवाई के दौरान  मौत हो गई थी। 

गत 15 जून 2008 को थाना खतौली के  ग्राम भगेला में बिशम्बर सिंह के धारदार हथियार से हत्या के मामले में आरोपी महिला गुलिस्ता को उम्र कैद व 25 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। सुनवाई के दौरान दो आरोपी विकास व शिवराज की मौत हो गई। मामले की सुनवाई ए डी जे 10 हेमलता त्यागी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से ऐडीजीसी कुलदीप कुमार ने 9 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 15 जून 2008 को थाना खतौली के ग्राम भंगेला में आरोपी महिला म्रतक के मकान में किराए पर रहती थी। जिसका  आरोपी विकास से अवैध संबंध होने को लेकर महिला को मकान खाली करने का दबाव दे रहा था। इस पर विकास उसके मित्र शिवराज व प्रेमिका गुलिस्ता ने षड्यंत्र जे तहत  धारदार हथियार से हत्या कर शव को शमशान के पास डाल दिया। इस मामले में म्रतक के बेटे  विपिन कुमार ने अज्ञात में मामला दर्ज कराया। बाद में आरोपी विकास, शिवराज व  गुलिस्ता के नाम प्रकाश में आने पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  सुनवाई के चलते मुख्य आरोपी विकास व उसके साथी शिवराज की मौत हो गई।

जयंत चौधरी ने चुनाव प्रचार करते हुए बाँटी मतदाता पर्ची

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रालोद कार्यकर्ताओं के साथ आज क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए और मतदाता पर्ची बांटी। जयंत चौधरी ने कई गांव में आज चुनाव प्रचार किया और क्षेत्र में ग्राम वासियों को चुनाव पर्ची बांटी। वहां लगातार जयन्त चौधरी का जबरदस्त ढोल नगाड़ो से स्वागत सत्कार गांव वासियों ने किया और जयंत ने लोकदल प्रत्याशी मदन भैया को वोट देने की अपील की।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...