मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वे खतौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 30.11.2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान नवीन मण्डी परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए आज दिनांक 28.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के नवीन मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी द्वारा परिसर में आने-जाने वाले रास्तों का तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया। वीवीआईपी हेतु चिन्हित स्थान , मीडिया हेतु गैलरी एवं पार्किंग एरिया को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सोमवार, 28 नवंबर 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर में
मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वे खतौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 30.11.2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान नवीन मण्डी परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए आज दिनांक 28.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के नवीन मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी द्वारा परिसर में आने-जाने वाले रास्तों का तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया। वीवीआईपी हेतु चिन्हित स्थान , मीडिया हेतु गैलरी एवं पार्किंग एरिया को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मदरसों में आठवीं तक छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022-23 से छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गए हैं पिछले वर्ष मदरसों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा तक के लगभग छह लाख छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को एक वर्ष में एक हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि छठवीं से आठवीं तक के लिए छात्रवृत्ति की राशि अलग-अलग है
दुल्हन की हुई घुडचढी तो दिखा अजब नजारा
मुजफ्फरनगर। आमतौर पर विवाह समारोह में चढ़त के समय दूल्हों की ही घुड़चढ़ी होती है लेकिन खतौली की जगत कालोनी में बेटी की घुड़चढ़ी कर मेहमान खूब थिरके। बैंड-बाजों के साथ दुल्हन बनने से पहले बेटी की घुड़चढ़ी कराई गई।
खतौली कस्बे की जगत कालोनी निवासी पिंटू अहलावत व पूनम अहलावत की इकलौती बेटी सिमरन है। माता-पिता ने बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाई। अब उसके हाथ पीले कर बाबुल के आंगन से ससुराल की दहलीज पर पहुंचने की रस्म अदा की जा रही हैं। सोमवार को सिमरन की शादी है। पिंटू बताते हैं कि उनकी बुआ की बेटी निधि एवं उनके पति अजय ने सिमरन की घुड़चढ़ी करने का मन बनाया। इसके बाद रविवार को हाथों में मेहंदी रचाए सिमरन की कालोनी में घुड़चढ़ी कराई गई। स्वजन ने बताया कि बेटी की शादी को यादगार और बेटा व बेटी में भेदभाव रखने वालों को संदेश देने के लिए मिसाल पेश की है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏼 *सभी सुखी रहे ,सभी रोग मुक्त रहे* 🙏🏼
🌞 *~ वैदिक हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 28 नवंबर 2022*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पंचमी 29 नवंबर रात्रि 01:35 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 10:29 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग - वृद्धि शाम 06:05 तक तत्पश्चात ध्रुव*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:20 से सुबह 09:42 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:58*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:54*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* 🌷
➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*
➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*
➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय* 🌷
🏡 *जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे*
🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार|*
*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *मुँह से बदबू* 🌷
👉🏻 *नमक और काली मिर्च मिलाके कभी – कभी मंजन करे तो मुँह की बदबू चली जायेगी |*
🙏🏻 *
📖 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻
पंचक
29 नवम्बर 29 2022, मंगलवार को सायंकाल 07:51 से 04 दिसंबर 2022, रविवार को प्रात: 06:16 बजे तक
27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक
एकादशी
03 दिसंबर 2022 शनिवार मोक्षदा, मौन एकादशी
19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी
प्रदोष
05 दिसंबर, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 05:24 बजे से रात 08:07 बजे तक.
21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप लोगों का भरोसा जीत पाएंगे। शासन के कार्य में तेजी आएगी और आपको अपने सहयोगियों से सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी संपत्ति का सौदा किया है,तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। शेयर बाजार अथवा रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। कामकाज के मामले में आज का दिन थोड़ा धीमा रहेगा। आप अपने किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। करियर को लेकर आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। किसी परिवार में वरिष्ठ सदस्य की ओर से आपको कोई अच्छा मुकाम मिल सकता है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपको अपने किसी मित्र के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आस्था बढ़ेगी और किसी बात को बड़ों के सामने विनम्रता से रखें,तभी वह आपकी बात का मान रखेंगे और आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज आपको करियर को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें। कामकाज पर फोकस बनाए रखें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे,लेकिन आपको अपने किसी करीबी की बात का पूरा मान रखना होगा। बड़ों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको किसी काम के लिए एक अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा और बिजनेस कर रहे लोग अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में परिवार में किसी सदस्य पर भरोसा करना होगा। जीवनसाथी को आज आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा,लेकिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि से आप प्रसन्न रहेंगे और किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका कोई लेन-देन आज आपके लिए समस्या बनेगा,इसलिए अपनी आंख व कान दोनों खुले रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है और आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो सकती है। आपको आज लेनदेन पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आज आस्था बढ़ेगी। मेहनत व लगन से आप काम पर पूरा ध्यान देंगे और स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहेंगे। यदि कोई समस्या है,तो उसे नजरअंदाज करने से बचें,लेकिन आप अपनी सकारात्मक सोच से अपने सभी काम आसानी से पूरे कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगना होगा,तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी विभिन्न विषयों में रूचि बढ़ेगी और आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहेगा। आपके किसी आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है,तो उसमें आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आपको आज कोई निर्णय बुद्धि व विवेक से लेना होगा,नहीं तो वह लंबा टल सकता है। आप अपने लक्ष्य को यदि पकड़कर चलेंगे तभी वह पूरे हो सकेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और परिवार में भी किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने निजी विषयों में सहजता बनाए रखें। घर परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा और यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला चल रहा है,तो वह भी हल होगा। आपको किसी बात को लेकर अति उत्साहित होने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया,तो वह आपके लिए बाद में समस्या लेकर आएगा। आपको आज कोई धोखा दे सकता है,इसलिए सावधान रहें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आपको परिजनों का पूरा साथ मिलेगा और आप भाई बंधुओं के सहयोग से अपने कामों को बढ़ावा देंगे,लेकिन भाईचारा मजबूत होने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ व मांगलिक सूचना सुनने को मिल सकती है,जो आपके प्रसन्नता का कारण बनेगी। पारिवारिक परिस्थितियों में आज आप धैर्य बनाए रखें। आपको कोई लेन देन संबंधित काम में आज धैर्य धारण करके करना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आज आपकी वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी। धन-धान्य में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके कुछ आर्थिक मामलों को आज गति मिलेगी। यदि रक्त संबंधी रिश्तों में कुछ समस्या चल रही है,तो उनको आज मजबूती मिलेगी। जीवन स्तर में सुधार आएगा और आप किसी काम में यदि निसंकोच आगे बढ़ेंगे,तो उससे आज आपको परेशानी होगी। आपको आज परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला भावनाओं में बहकर नहीं लेना है,नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आज आप किसी काम को लेकर यदि परेशान थे,तो उसमें आपको जीत मिल सकती है और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। सभी क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज बातचीत को पूरा महत्व देंगे और आपको व्यर्थ में किसी की बातों में आने से बचना होगा। शासन व प्रशासन से संबंधित आज आपके काम बनेंगे और जीत का प्रतिशत भी अधिक रहेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान के आने से खुशियां बनी रहेंगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा और अपने पारिवारिक रिश्तों को आज तालमेल करके बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपको त्याग व सहयोग की भावना को बढ़ावा देना होगा। आप सभी की बातों का आज आप पूरा मान रखेंगे और किसी नीति नियम के अनुसार काम करके आज आप कुछ लोगों को भी जोड़ सकते हैं। यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है,तो वह आज फिर से बाहर आ सकता है,जिसमें आपको बड़ों की सलाह पर चलना होगा,नहीं तो बाद में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। एक से अधिक काम हाथ आने से आज आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। बिजनेस कर रहे लोग आज अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ नई तकनीकों को भी अपना सकते हैं। विद्यार्थी आज सफलता की सीढ़ी तेजी से चढ़ेंगे। आपको अपना कुछ रुका हुआ धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप आज घर परिवार में सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने डेली रूटीन में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं और अपने आवश्यक कार्यों की एक सूची बनाएंगे, तभी वह समय से पूरे हो पाएंगे
बच्चों को जरूर पढाएं: जाकिर राणा
मुजफ्फरनगर । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माइनॉरिटी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी बच्चो को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता राणा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ज़ाकिर अली राणा व संचालन असद पाशा और सरफ़राज़ आलम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की शुरुआत हाफिज़ दानिश की तिलावत ए कलाम से हुई उसके बाद मशहूर शायर अहमद मुज़फ्फर नगरी ने क़ोमी तराना पढ़ा। समारोह में माइनोरिटी के जिन बच्चो ने हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में 75% या उससे अधिक अंक लेने वाले लगभग 350 बच्चो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुवे ज़ाकिर अली राणा ने शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि सभी माता पिता की जिम्मेदारी हैं कि वो अपने बच्चो को ज़रूर पढ़ाये चाहे इसके लिए उनको कितनी भी क़ुरबानी देनी पड़े उन्होंने कहा कि माइनोरिटी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हमेशा ग़रीब बच्चो के साथ खड़ा है अगर उनकी पढ़ाई में कोई अड़चन हैं तो हम उनके साथ सदैव खड़े हैं।
मुख्य अतिथि ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी कुमारी मैत्री रस्तौगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा विभाग अल्पसंख्यको के कल्याण व विकास के काम करता है जिसमे बहुत सारी योजनाएं हैं कोई भी व्यक्ति हमसे कार्यालय समय मे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या का समाधान करा सकता हैं।
विशिष्ठ अतिथि बार संघ मुज़फ्फरनगर अध्यक्ष एडवोकेट मोहहमद वसी अंसारी ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही एक रास्ता है जिसके द्वारा हम किसी भी मक़ाम पर पहुंच सकते हैं इसलिए अपनी ज़िंदगी में शिक्षा को बढ़ावा दे।
अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम के अध्यक्ष एडवोकेट अमजद व खालसा के ज़िला प्रधान संत पाल सिंह हंसपाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे बच्चो में आगे पढ़ने के लिए उत्साह रहता हैं और अन्य बच्चो में भी ऊर्जा भरती हैं
अंत में संस्था के अध्यक्ष जफरयाब खान ने सोसाइटी का रिपोर्ट कार्ड पढ़ा तथा आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सभी बच्चो को एक लक्ष्य रखकर पढ़ना चाहिये जिससे उन्हें अपना भविष्य तय करने में आसानी रहे।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व सरफ़राज़ आलम ने बताया कि वे जल्द ही एक कैरियर कॉउंसलिंग शुरू करने जा रहे हैं।
शिक्षा के विशेष योगदान देने के लिए ज़ाकिर अली राणा ने राणा ग्रुप ऑफ ई इंडस्ट्रीज की और से एडवोकेट लख्ते हसनैन ज़ैदी, शाने आलम, यूसुफ खान, क़ाज़ी शादाब, अब्दुल सलाम, मौहम्मद आसिफ, ज़ीशान अहमद, रईस अहमद, शहज़ाद अली गौर, याक़ूब सभासद, ऐजाज़ अहमद, सरफ़राज़ आलम और असद पाशा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनेक सामाजिक हस्ती मौजूद रही जिनमे, मशहूर शायर मास्टर अल्ताफ खान, समाजसेवी इम्तियाज़ खान, हाजी क़मर आलम, समाजसेवी इम्तियाज़ खान, सेक्युलर फ्रंट से गौहर सिद्दीकी, मास्टर इसरार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर मलिक, कांग्रेस पार्टी के नगर सचिव अरशद सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश उर्दू डेवेलपमेंट , तहसीन अली, शमीम क़स्सार, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन से रईसुद्दीन राणा, सद्दाम राणा, आस मौहम्मद आशु, ज़ुबैर नवाब, इर्तज़ा गौर, आदि मौजूद रहे।
रविवार, 27 नवंबर 2022
चीन में लाखों सूअरों को मारने के लिए बनाया 26 मंजिला अपार्टमेंट
बीजिंग. चीन से लगातार हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. मध्य चीन के हुबेई प्रांत के शहर इझोउ के दक्षिणी बाहरी इलाके में चीनी कंपनी हुबेई झोंगक्सिन काईवेई मॉडर्न फॉर्मिंग द्वारा 26 मंजिला अपार्टमेंट तैयार किया गया है, जिसमें लाखों सूअर पाले जाएंगे. इस दौरान हर साल 1.2 मिलियन सूअरों को मारकर उनके मांस को बेचा जाएगा. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-बिल्डिंग पिग फार्म है.
कुत्ते की लाश के साथ क्रूरता, वैन के पीछे बांधकर घसीटा, गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड पर एक कुत्ता कई दिन पूर्व मर गया था। एक व्यक्ति मृत कुत्ते को वैन के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी हामिद के घर समारोह की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को उसके आवास के पास एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई थी। घंटों कुत्ता मौके पर ही पड़ा रहा। इसके बाद कुत्ते को मौके से हटाने के लिए हामिद ने उसे वैन के पीछे बांध दिया। इसके बाद वह कुत्ते को वैन के पीछे बांधकर घसीटते हुए काफी दूर ले गया और उसे दबा दिया।
इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। शनिवार को वीडियो वायरल कर दिया। आलाधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड का निकला। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि आरोपित हामिद को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा वह जिस वैन से कुत्ते को घसीटकर ले जा रहा था उसे भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। वैन के पीछे कुत्ते को बांधकर घसीटने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूछताछ में हामिद ने बताया कि उसके घर पर समारोह का आयोजन होना था। मृत कुत्ता उसके आवास के पास पड़ा था। उसने कुत्ते को ले जाने के लिए पालिकाकर्मी को सूचना दी, लेकिन घंटों तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद वह कुत्ते को ले गया और गड्ढा खोदकर दबा दिया। उधर, इस संबंध में इओ नगरपालिका हेमराज सिंह ने जानकारी होने से इन्कार किया है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...